You are currently viewing सबसे सस्ता और अच्छा होस्टिंग कहा से ख़रीदे
Cheap WordPress Hosting

सबसे सस्ता और अच्छा होस्टिंग कहा से ख़रीदे

Rate this post

यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते है या फिर अपने वेबसाइट को होस्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी आज के समय में होस्टिंग खोजना कोई बड़ी बात नहीं है इंटनेट पर आपको बहुत सारे वेब होस्टिंग प्रोवाइडर देखने को मिल जायेंगे जो अच्छी सर्विस देते है। लेकिन यदि आपको अपने बजट में होस्टिंग खरीदना चाहते है जो आपको अच्छी सर्विस के साथ साथ अच्छा सपोर्ट और आपके बजट में हो तो इसके लिए यह आर्टिकल (Cheap WordPress Hosting) आपके लिए अच्छा होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल (Cheap WordPress Hosting) में हम आपको सबसे सस्ते और अच्छी सर्विस देने वाले वेब होस्टिंग प्रोवाइडर के बारे में बात करेंगे।

मै एक ब्लॉगर हु ,मेरे पास के कुछ सफल ब्लॉग है और मै पिछले कई सालो से ब्लॉगिंग कर रहा हु और अपने ब्लॉगिंग कॅरियर में मैंने अनेक निस पर आर्टिकल लिखा है और जैसे की प्रोडक्ट रिव्यु , होस्टिंग , डोमेन , टेक्निकल , जनरल नॉलेज इत्यादि । और अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को टेक्निकल सपोर्ट और रिव्यु आर्टिकल पोस्ट करता रहता हु।

यदि आपको वेब होस्टिंग, डोमेन और टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है तो और आप वेब होस्टिंग खरीदना चाहते तो इंटरनेट में एक अच्छी होस्टिंग को समझने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है जो आपको अच्छी सर्विस और आपके बजट में हो। इस आर्टिकल (Cheap WordPress Hosting in Hindi) में हमने अपने टेक्निकल नॉलेज और एक्सपीरियंस के आधार पर आपको मार्किट में उपलब्ध सबसे सस्ते और अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर के बारे में बताने वाले है।

इस आर्टिकल (Cheap WordPress Hosting in Hindi) में हमने सबसे सस्ती होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम की लिस्ट तैयार किया है और प्रत्येक होस्टिंग के फीचर जैसे की प्लान , यूजर रिव्यु, कस्टमर  सपोर्ट , परफॉरमेंस , प्राइस इत्यादि के बारे में चर्चा किया है जिससे आपको एक अच्छी और सस्ती वेब होस्टिंग का चुनाव करने में आसानी हो।

आपको एक बात अच्छे से समझने की जरुरत है की किसी भी होस्टिंग को खरीदने से पहले उसके परफॉरमेंस   को समझना  बहुत जरुरी है क्योकि किसी भी वेबसाइट को टॉप में रैंक करने  के लिए होस्टिंग की स्पीड सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है  यदि सर्विस और परफॉरमेंस सही है तो हम थोड़ो अधिक प्राइस को भी एक्सेप्ट कर सकते है। 

HostCheapest Plan# of SitesDisk Space / BandwidthUser Rating
Bluehost$2.75150 GB / unmetered4.01 / 5
Hostinger$1.99130 GB / 100 GB3.96 / 5
Namecheap$1.58320 GB / unmetered4.17 / 5
DreamHost$2.59150 GB / unmetered3.98 / 5
SiteGround$3.99110 GB / ~10,000 visits4.19 / 5
GoDaddy$2.99130 GB / ~25,000 visits3.68 / 5
InMotion$2.29110 GB / unmetered4.00 / 5
iPage$1.991unmetered / unmetered3.50 / 5
HostGator$2.751unmetered / unmetered3.96 / 5
A2 Hosting$2.991100 GB / unmetered3.93 / 5

Bluehost

यदि आप एक ब्लॉगर है और अपने वेबसाइट को वर्डप्रेस में होस्ट करना चाहते है तो ब्लूहोस्ट  आपके लिए बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर हो सकता है क्योकि आज के समय में ब्लूहोस्ट वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनी  मानी जाती है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की इसको आप सिर्फ वर्डप्रेस के लिए अच्छा  मान सकते है इसके होस्टिंग प्लान में आप अपने अनुसार किसी भी तरह की वेबसाइट को होस्ट कर सकते है।ब्लूहोस्ट  आपको होस्टिंग को सेटअप करने के लिए कस्टम पैनल देता है जहा से आप वर्डप्रेस को आसानी से इनस्टॉल और मैनेज कर सकते है। एक सर्वे के अनुसार ब्लूहोस्ट  कंपनी को होस्टिंग के लिए सबसे अधिक पॉपुलर होस्टिंग कंपनी माना गया है । यदि आप इस होस्टिंग के साथ अपनी डील करना चाहेंगे तो यह आपके प्लान के साथ फ्री डोमेन , साइट बिल्डर , एक क्लिक में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने जैसे कई  फीचर आपको देता है।

Support options: ब्लू होस्ट अपने कस्टमर को 24/7 टेक्निकल सपोर्ट देता है यह आपको टेक्निकल सपोर्ट के साथ साथ होस्टिंग से सम्बंधित सलाह और सुझाव भी देता है जो वेबसाइट को रैंक करने में मदद करता है।

Load times av. of last 30 days:

जर्मनी: 2.13s
सिएटल, यूएसए: 1.66s
टोरंटो, कनाडा: 1.79s
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: 2.25s

Pricing

Basic ($2.75 per month) Basic ($2.75 per month) ब्लूहोस्ट के इस प्लान में आपको सिंगल वेबसाइट मिलेगी जिसमे 50 GB SSD एक फ्री डोमेन ,फ्री SSL , CDN मिलेगा जैसे अन्य बहुत सारे फीचर मिलेंगे।

Plus ($5.45 per month ) इस होस्टिंग प्लान में आपको अनलिमिटेड वेबसाइट , अनलिमिटेड स्टोरेज , अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट एंड ईमेल स्टोरेज , फ्री डोमेन और एक महीने का ऑफिस 365 जैसे अनेक सुविधाएं मिलेंगी।

Choice Plus ($5.45 per month): इसमें वो सभी सर्विसस मिलेंगी जो प्लस प्लान में है इसके आलावा इसमें आपको फ्री डोमेन प्राइवेसी और आटोमेटिक बैकअप मिलेगा।

bluehost

यदि आप ब्लूहोस्ट के होस्टिंग प्लान के साथ जाना चाहेंगे तो यह एक बेस्ट चॉइस हो सकती है क्योकि अभी तक मार्किट में इसकी सर्विस अच्छी मानी जा रही है।

A2hosting

यदि आप अपने वेबसाइट को फ्यूचर में स्पीड से सम्बंधित किसी तरह के समस्या में नहीं डालना चाहते है तो A2hosting आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाले है। इसका होस्टिंग प्लान अन्य के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है लेकिन वेबसाइट की स्पीड ,सर्विस , सपोर्ट से तुलना करेंगे तो यह वेबसाइट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

A2hosting : आपको फ्री सॉलिड स्टेट ड्राइव , फ्री SSL सर्टिफिकेट और अनलिमिटेड होस्टिंग ऐसे फीचर देता है जो एक ब्लॉगर के लिए आवश्यक होता है।यदि आपकी पहले से कोई वेबसाइट है और आप उसे A2hosting में माइग्रेट करना चाहते है तो यह आपको फ्री में माइग्रेट करने की सुविधा देता है।

अगर इस होस्टिंग प्रोवाइडर के मनी बैक गॅरंटी की बात करे तो सभी होस्टिंग कंपनी 30 दिन की मनी बैक गॅरंटी देते है लेकिन A2hosting आपको कभी भी  मनी बैक गॅरंटी  देता है मतलब की यदि अपने एक साल के लिए होस्टिंग किया और 4 महीने के बाद आपको होस्टिंग की जरुरत नहीं है तो यह आपको बचे हुए 8 महीने के पैसा   वापस ले सकते है ।

Load times av. of last 30 days:

जर्मनी: 1.37s
सिएटल, यूएसए: 0.95s
टोरंटो, कनाडा: 0.61s
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: 2.10s

Support options: A2 Hosting के टेक्निकल सपोर्ट की बात किया जाये तो यह आपको 24/7/365 चैट , मेल , फ़ोन कॉल के माध्यम से टेक्निकल सपोर्ट देता है। A2 Hosting में आपको एक्सपर्ट टेक्निकल सपोर्ट मिलेंगे।

Pricing 

Startup : इसमें आप सिंगल वेबसाइट को होस्ट कर सकते है जिसमे आपको 100 GB SSD स्टोरेज और फ्री माइग्रेशन और मनी बैक गॅरंटी मिलेगी।
Drive : इसमें आपको अनलिमिटेड वेबसाइट होस्टिंग , अनलिमिटेड SSD स्टोरेज , फ्री माइग्रेशन , फ्री ऑटोमैक बैकअप और मनी बैक गॅरंटी मिलेगी।
Turbo boost : इस होस्टिंग प्लान में आपको अनलिमिटेड वेबसाइट होस्टिंग , अनलिमिटेड NVMe स्टोरेज , फ्री माइग्रेशन के साथ साथ टर्बो बूस्ट का फीचर मिलेगा जो आपके वेबसाइट को 20 X टाइम फ़ास्ट कर देगा।

A2hosting

SiteGround

यदि आपका ब्लॉग नया  है या फिर उसमे अधिक ट्रैफिक नहीं आता है तो यह होस्टिंग  आपके लिए बेस्ट होने वाला है।  यदि आप सस्ती होस्टिंग को सर्च कर रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।  साइट ग्राउंड के पास बहुत सारे प्लान है  जैसे की वर्डप्रेस होस्टिंग , वेब होस्टिंग , शेयर होस्टिंग , वू कॉमर्स होस्टिंग , रेसेलेर  होस्टिंग लेकिन  यदि आपने अभी अभी ब्लॉगिंग शुरू  किया है तो आप GrowBig या  GoGeek प्लान के साथ जा सकते है।

साइट ग्राउंड शेयर होस्टिंग के साथ निम्न लिखित प्लान प्रोवाइड करता है जिसे आप डिस्काउंट के साथ ख़रीद सकते है।

Startup : SiteGround के इस प्लान में आपको एक वेबसाइट होस्ट करने के लिए 10 GB स्टोरेज , फ्री SSL सर्टिफिकेट , फ्री CDN , डेली बैकअप और 24 /7 टेक्निकल सपोर्ट और 30 दिन मनी बैक गॅरंटी देता है।

GrowBig: SiteGround के इस प्लान में आपको स्टार्टअप प्लान में मिलाने वाली सर्विस के आलावा आपको अनलिमिटेड वेबसाइट सेटअप, 20 GB डाटा स्टोरेज, डेली बैकअप इत्यादि सर्विस मिलेंगी।rowBigग्रोबिग: अनलिमिटेड  साइट होस्टिंग और सबसे लोकप्रियप्लान

GoGeek: SiteGround के इस प्लान में आपको फ्री प्राइवेट IP और प्राइवेट SSL की सर्विस मिलेगीं

siteground

Hostinger

Hostinger  वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए सबसे सस्ता प्लान ऑफर करता (Cheap WordPress hosting)  है बहुत सारे स्टार्टअप  यूजर अपने ब्लॉगिंग के लिए इस होस्टिंग कंपनी के प्लान को  इस्तेमाल करते है। इसका बेसिक एक वेबसाइट का  प्लान लगभग  149 हर महीने से स्टार्ट होता है  जिसकी सर्विस और परफॉरमेंस की बात करे तो  ब्लूहोस्ट के जैसे है।

Hostinger  अनेक प्रकार के प्लान  ऑफर करता है जैसे की सिंगला होस्टिंग , प्रीमियम वेब होस्टिंग , बिज़नेस वेब होस्टिंग यदि आप चार साल के लिए  सिंगल वेबहोस्टिंग लेना चाहेंगे तो इसके लिए आपको हर महीने  रु 69 / चार्ज करना पड़  सकता है। इसके डैश  बॉर्ड  में आपको cpanel  नहीं मिलेगा इसमें आपको hPanel  मिलेगा जो जिन लोगो ने  पहले इसे यूज़  नहीं किया उनके लिए इसे समझने में थोड़ा परेशानी हो सकती है। 

Hostinger  होस्टिंग प्रोवाइडर भी अन्य होस्टिंग के जैसे 30 दिन की मनी बैक की गॅरंटी देता है।यदि आप इसके होस्टिंग प्लान को खरीदते हैं तो यह आपको एक साल के लिए डोमेन फ्री देता है। यदि इसके डाटा सेण्टर की बात करे तो होस्टिंगर ने UK, US, Brazil, Netherlands, Singapore, Indonesia और  Lithuania में अपने डाटा सेण्टर बनाये है  लेकिन इंडिया में इसका कोई डाटा सेण्टर नहीं है  यदि आप इंडिया में रहते है तो सिंगापुर का डाटा आपके लिए अच्छा हो सकता है।

Load times av. of last 30 days

  • Germany: 0.39s
  • Seattle, USA: 1.23s
  • Toronto, Canada: 0.84s
  • Sydney, Australia: 3.25s

Customer Support यदि आपको होस्टिंग या सेटअप से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप मेल , चैट , और कॉल के माध्यम से हेल्प ले सकते है। मैंने होस्टिंगर के वेब होस्टिंग का प्लान को इस्तेमाल किया है और आपको अपने एक्सपीरियंस से बता सकता हु की इसका कस्टरमर सपोर्ट अन्य के मुकाबले फ़ास्ट है।

Single ($1.99 per month) इसमें आपको एक वेबसाइट 30 GB स्टोरेज और फ्री SSL सर्टिफिकेट और एक फ्री ईमेल अकाउंट और 30 दिन की मनी बैक गॅरंटी मिलेगी ।

Premium ($2.59 per month) यदि आप अपने होस्टिंग में एक से अधिक वेबसाइट को होस्ट करना चाहते है और आपके वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक नहीं आने वाला है मतलब की आप नयी वेबसाइट के साथ ब्लॉगिंग सुरु करने वाले है तो आपके लिए यह प्लान बेस्ट होने वाला है।

Business ($4.99 per month): यदि आप किसी नार्मल प्रोजेक्ट के लिए होस्टिंग लेना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इसमें आपको एक साल का फ्री डोमेन , SSL सर्टिफिकेट और डेली बैकअप जैसे अनेक फीचर मिलने वाले है।

Hostinger

GoDaddy

GoDaddy होस्टिंग की दुनिया में सबसे प्रचलित नाम है  इसमें आपको  एक अच्छा होस्टिंग और डोमेन दोनों मिल जायेंगे यदि आप वर्डप्रेस के लिए सिंगल प्लान लेना चाहेंगे तो इसका प्लान 99 हर महीने से स्टार्ट है लेकिन इसके लिए आपको 3 साल के लिए होस्टिंग खरीदना पड़ेगा। अगर इसके टेक्निकल सपोर्ट की बात करे तो यह 24/7/365 , हिंदी , इंग्लिश इत्यादि भाषा में मेल , चैट , व्हाट्सअप सुविधा उपलब्ध है।  इसके परफॉरमेंस की बात करे तो यह आपको 99 .99 % अपटाइम की गॅरंटी देता है। GoDaddy आपको स्टार्टर , इकॉनमी , डीलक्स , अल्टीमेट प्लान देता है जिसमे  सिर्फ  स्टार्टर पालन   में  SSL सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा।

Basic ($2.99 per month : यदि आप सिंगल वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो GoDaddy का यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

Deluxe ($9.99 per month): यदि आप सिंगल वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है और आपके वेबसाइट मेंमहीने के लगभग 100,000 विज़िटर आने वाले है तो GoDaddy का यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

Ultimate ($12.99 per month): यदि आप सिंगल वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है और आपके वेबसाइट मेंमहीने के लगभग 4 00,000 विज़िटर आने वाले है तो GoDaddy का यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

godaddy

निष्कर्ष

यदि आप एक सबसे सस्ती वेब होस्टिंग को खोज रहे है तो होस्टिंगर आपके लिए बेस्ट हो सकती है क्योकि इसका बेसिक प्लान $1.99 से स्टार्ट है। आप होस्टिंगर के साथ अपने ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकते है क्योकि इसका परफॉरमेंस अच्छा है। आपको इंटरनेट पर सस्ती वेब होस्टिंग मिल जाएगी लेकिन उसके लिए आपको एक से अधिक साल (कम से कम 3 साल ) के लिए होस्टिंग खरीदना पड़ेगा।
मैंने ब्लू होस्ट और A2hosting में अपनी कई वेबसाइट को होस्ट किया है यह अन्य के मुकाबले अच्छी है लेकिन प्राइस थोड़ा एवरेज है। मेरी 4 वेबसाइट वेबसाइट (dailytechreview ,simitech.in, simiservice, siyaservice) A2hosting में चल रही है इसलिए मै आपको इन दोनों होस्टिंग का अच्छा रिव्यु दे सकता हु।

इस आर्टिकल (Cheap WordPress hosting In Hindi )में हमने आपको कुछ सस्ती और अच्छी वेबसाइट के बारे में बताया और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और इस आर्टिकल (Cheap WordPress hosting) से सम्बंधित किसी तरह के सलाह और फीडबैक के लिए कमेंट करे हमारी टीम आपके सुझाव समझेगी और उसका उत्तर देगी।

इसे भी पढ़े : वेब होस्टिंग क्या है इसके बारे में डिटेल्स में जाने

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply