You are currently viewing Computer Hardware Specifications कैसे चेक करे

Computer Hardware Specifications कैसे चेक करे

Rate this post

computer specifications kaise check kare हम कंप्यूटर हार्डवेयर के विभिन्न कॉम्पोनेन्ट की स्पेसिफिकेशन या डिटेल्स को कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में जानने वाले है।

विंडोज सिस्टम के इनबिल्ड टूल्स की मदद से आप कंप्यूटर की स्पेसिफिकेशन जैसे की प्रोसेसर , RAM , GPU , Hard Disk , Network Adaptor आदि को आसानी से चेक कर सकते है। नीचे बताये गए स्टेप्स से आप कंप्यूटर या लैपटॉप की कॉन्फ़िगरेशन या स्पेसिफिकेशन को बहुत ही आसान तरीको से चेक कर सकते है।

Task Manager से कंप्यूटर स्पेसिफिकेशन चेक करें

Task Manager से कंप्यूटर या लैपटॉप के विभिन्न हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट के बारे में जानकारी चेक करने के लिए सबसे पहले task manager को लांच करे। कंप्यूटर में टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए आप taskbar (आपकी स्क्रीन के नीचे स्थित बार) पर राइट-क्लिक करे और फिर “Task Manager” सेलेक्ट कर सकते हैं। टास्क मैनेजर को shortcut तरीके से ओपन करने के लिए Ctrl+Shift+Esc प्रेस करे और task manager को सेलेक्ट करे।

windows Task manager

टास्क मैनेजर विंडोज ओपन हो ने के बाद टॉप में “Performance” टैब पर क्लिक करें। परफॉरमेंस टैब में आप कंप्यूटर हार्डवेयर के विभिन्न कॉम्पोनेन्ट की डिटेल्स को चेक कर पाएंगे। किसी कॉम्पोनेन्ट के बारे में डिटेल्स इनफार्मेशन के लिए कॉम्पोनेन्ट पर क्लिक करें।

Check windows computer details

आपकी जानकारी के लिए हमने CPU की डिटेल्स को चेक किया है जहा पर हमने GPU Model Number , Memory Usage , टेम्परेचर आदि जानकारी को विस्तृत रूप में जाना।

check computer CPU details in windows 10

Computer setting की मदद से specification चेक करें

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे की प्रोसेसर , मेमोरी आदि की जानकारी के लिए कंप्यूटर की settings ओपन करें , कंप्यूटर सेटिंग ओपन करने के लिए कीबॉर्ड से Windows+i का इस्तेमाल कर सकते है।

open setting in windiws 10

Setting विंडोज में आपको “System.” पर क्लिक करना है।

open windows settings

लेफ्ट Sidebar मेनू में नीचे जाकर About पर क्लिक करें जहा पर राइट साइड में “Device Specifications” के नीचे सिस्टम की स्पेसिफिकेशन को चेक कर सकते है।

check windows device specification

Command Prompt से सिस्टम डिटेल्स चेक करे

लैपटॉप या डेस्कटॉप की विभिन्न कॉन्फ़िगरेशन को चेक करने के लिए आप कमांड प्रांप्ट का इस्तेमाल भी कर सकते है। कमांड प्रांप्ट से कंप्यूटर स्पेसिफिकेशन चेक करना थोड़ा टेक्निकल हो सकता है यदि आप टेक्निकल फ्रेंडली नहीं नहीं होंगे।

कमांड प्रांप्ट से कंप्यूटर स्पेसिफिकेशन चेक करने के लिए सबसे पहले Command Prompt ओपन करे। कमांड प्रांप्ट ओपन करने के लिए लेफ्ट साइड में नीचे command prompt सर्च कर सकते है या फिर windows +R से run विंडोज ओपन करें और CMD टाइप करे।

open Run windows utility

कमांड प्रांप्ट ओपन होने के बाद Systeminfo टाइप करे और एंटर करें। रिजल्ट में आप कंप्यूटर की आवश्यक जानकारी देख पाएंगे।

check windows configuration from command prompt systeminfo
  • कम्प्यूटर स्पेसिफिकेशन चेक करने के लिए Run Windows यूटिलिटी में dxdiag टाइप करके एंटर करें।

computer specifications kaise check kare से आप सिस्टम की बेसिक जानकारी को चेक कर सकते है। यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी जानना चाहते है तो इसके लिए आप system information Utility का इस्तेमाल कर सकते है। इसके आलावा आप थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर जैसे की HWiNFO64 का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत और रियल टाइम मॉनिटरिंग को सुविधा देता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply