You are currently viewing CEO का फुल फॉर्म ( FULL FORM OF CEO)
ceo full from

CEO का फुल फॉर्म ( FULL FORM OF CEO)

Rate this post

दोस्तों हम इस आर्टिकल में आपको सीईओ का फुल फॉर्म (CEO Full Form), CEO का फुल फॉर्म इन हिंदी (CEO Full Form in Hindi), CEO क्या होता है, CEO का कार्य, CEO की सैलरी, कुछ महत्वपूर्ण CEO के नाम, CEO कैसे बनें इत्यादि के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे।

CEO एक जिम्मेदारी वाला पद है, आसान शब्दों में इसकी तुलना एक परिवार के मुखिया से की जा सकती है। CEO का फुल फॉर्म CHEIF EXECUTIVE OFFICER होता है। यह किसी कम्पनी का मुख्य अधिकारी होता है, अर्थात उस कंपनी का अधिकतम कार्यभार CEO पर ही होता है। आज की बदलती दुनिया में निजी कंपनियों का महत्व बढ़ा है। इन कम्पनियों का मुख्य पद सीईओ ही होता है तो हमारे लिए यह जानना बहुत जरुरी हो सकता है, ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी को अच्छे भविष्य के लिए प्रेरित कर हमारे देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें।

सीईओ को पूरा नाम (CEO full form)

वैसे सीईओ के बहुत सारे फुल फॉर्म होते है लेकिन इस आर्टिकल में हम CHEIF EXECUTIVE OFFICER के फुल फॉर्म के बारे में बात करेंगे।

CHEIF EXECUTIVE OFFICER

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

CEO किसे कहते हैं? (WHAT IS CEO?)

हिंदी में CEO का फुल फॉर्म मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है और इंग्लिश में इसे CHEIF EXECUTIVE OFFICER के नाम से जाना जाता है। , जिसका कार्य कंपनी के सफल भविष्य के लिए प्लान बनाना और उसे अपनी टीम का नेतृत्व करके प्लान का परिचालन करवाना होता है। कहीं कहीं तो कंपनी का मालिक ही CEO होता है।

CEO का पद कठिन परिश्रम, लगन और अच्छी जानकारी अर्थात अनुभव से हासिल किया जा सकता है, कंपनी का सारा कार्यभार अर्थात कंपनी में होने वाले सभी महत्वपूर्ण कार्य का निर्णय CEO द्वारा ही लिया जाता है। सीईओ का पद बहुत बड़ा पद होता है, जो बहुत सारे प्रमोशन और अनुभव के बाद ही प्राप्त किया जा सकता है।

किसी कंपनी में MD और सीईओ दोनों अलग अलग पोस्ट और सैलरी के लिए कार्य करते है और या फिर किसी छोटी कंपनी में MD का पद भी CEO को ही दिया जाता है। MD Ka full form MANAGING DIRECTOR होता है जिसे हिंदी में मुख्य अधिकारी भी कहते हैं।

CEO कैसे बनें (HOW TO BECOME CEO OR ELIGIBILITY FOR CEO)

किसी भी कंपनी या संस्थान की नींव रखने से लेकर उसकी छोटी छोटी सफलता और उस कंपनी को एक उच्च शिखर तक पहुंचाने में अच्छा खासा समय और मेहनत भी बहुत ही ज्यादा लगती है इसलिए किसी अच्छी Company का CEO होने के लिए कुछ गुणों और कुछ योग्यता का होना अनिवार्य हो जाता है। आइए जानते है एक सीईओ होने के लिए व्यक्ति में क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

CEO बनने के लिए योग्यता (QUALIFICATIONS OF CEO)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में Undergraduate degree
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA ( MASTER OF BUSINESS ADMINISTRATION) की डिग्री
  • Business Development या Management कंपनी में लंबा व अच्छा अनुभव तथा अच्छी जानकारी

गुण (SKILLS / QUALITIES)

नेतृत्व करने की कला (LEADERSHIP)

एक CEO की सबसे बढ़ी क्वालिटी होती है नेतृत्व करने की क्योंकि CEO के कंधे पर न सिर्फ कंपनी का कार्यभार होता हैै बल्कि अपने कर्मचारियों को भी संभालने का कार्य भी होता है। कर्मचारियों को कार्य देने से लेकर उसके गतिविधियों पर ध्यान रखने का कार्य भी CEO का ही होता है।

जोखिम लेने के लिए सदैव तैयार (A RISK TAKER )

किसी भी कम्पनी के CEO को कम्पनी की लाभ, हानि तथाा उसके परिणाम को ध्यान में रखते हुए सदैव जोखिम लेने के लिए तैयार रहना चाहिए, ताकि वह अपनी कंपनी को उसके प्रतिभागियों से आगे ले जा सके।

आशावादी स्वभाव (AN OPTIMISTIC NATURE)

एक CEO आशावादी स्वभाव का होना बहुत जरूरी है ताकि वह कितने भी अधिक जोखिम में अपनी कंपनी के लिए अच्छा अवसर या मौका ढूंढ निकाले, खुद की सकारात्मकता से अपने ऑफिस के माहोल को भी सकारात्मक रख सके और निरंतर कार्य करने के लिए अपने कर्मचारियों को भी उत्साहित करते रहे।

त्वरित निर्णय लेने की क्षमता (QUICK DECISION MAKER)

किसी CEO में तुरंत और जल्दी निर्णय लेने की क्षमता का होना अनिवार्य है इससे वह किसी भी विषम परिस्थिति में तुरंत निर्णय लेकर कंपनी को कम से कम हानि की स्थिती में ही परेेेेशानी से निकलने में सक्षम होगा ।

एक अच्छा सामूहिक कार्यकर्ता (A TEAM WORKER)

किसी भी CEO में सामूहिक कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए, क्योंकि किसी कंपनी या संस्था को उन्नति की ओर आगे बढ़ाने के लिए अपने टीम के साथ एक अच्छे रिश्ते और समन्वय तथा टीम में एकजुटता का होना भी बहुत जरूरी है। ताकि कंपनी के हित में लोग बिना झिझके सुझाव दे सकें।

इसके अलावा एक CEO में अपने रणनीतियों में स्पष्ट रहने की क्षमता, लोगों से जुड़ने की प्रभावी क्षमता, अपने कर्मचारियों पर विश्वास करने की क्षमता, दबाव में भी अच्छा काम करना, इमोशन को अपने वश में रखने, अत्यधिक सब्र इत्यादि गुणों का भी होना अनिवार्य है ताकि अपने कार्य कुशलता से वह अपने कंपनी की अच्छी छवि बना सके ।

CEO के कार्य (WORK OF CEO)-

  • अपने लक्ष्य के अनुरूप सही प्लानिंग और उचित नीतियों का निर्माण का कार्य सीईओ के द्वारा ही किया जाता है।
  • अपनी कंपनी को सही से चलने के लिए अच्छे से अच्छे कर्मचारियों की नियुक्ति करना तथा उनकी सैलेरी तय करना।
  • अपने बनाए गए प्लान को कर्मचारियों को समझाना और उसे व्यवस्थित रूप से पालन करवाना ।
  • कंपनी से संबंधित मुख्य निर्णय लेना तथा कितनी भी बड़ी जोखिम से कंपनी को बाहर निकालना।
  • कंपनी के प्रोडक्ट और क्वालिटी का विशेष ध्यान रखना ताकि मार्केट में कंपनी का अच्छा नाम बने रहे।
  • उस कंपनी को सफल मुकाम में पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास करना, जिससे उसे अधिक से अधिक लाभ हो सके।

CEO की सैलेरी (SALARY OF CEO)

CEO की सैलरी कंपनी पर आधारित होती है, अलग अलग कंपनियों के CEO की सैलरी अलग अलग होती है। बड़ी कंपनियों के CEO की सैलरी तो करोड़ों में होती है तो वहीं को स्टार्टअप होते हैं उनके CEO की सैलरी बहत कम होती है और थोड़ा जोखिम होता है किंतु स्टार्टअप के एक सफल कंपनी बनने के बाद उसकी सैलरी अत्यधिक गति से बढ़ती भी है। दोस्तों, आप GOOGLE के CEO Sundar pichai के बारे में तो सुना ही होगा। आज उनकी सालाना सैलेरी 1409.43 करोड़ INR है।

कुछ सफल CEO के नाम,कंपनी और उनकी सैलेरी

NAME OF COMPANY CEO Name SALARY PER ANNUM (लगभग)
APPLETIM COOK83 करोड़
FACEBOOKMARK ZUCKERBERG9.40 लाख करोड़
AMAZONJEFF BEZOS5.98 करोड़
MICROSOFTSATYA NARAYAN NADELLA3084 करोड़
TCSRAJESH GOPINATHAN20.36 करोड़

सीईओ से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म

Full-Form Category
CEOCategory
CEO Chief Electoral OfficerIndian Government
CEO Chief Engineering OfficerJob Title
CEO Chief Evangelist OfficerJob Title
CEO Chief Elf of OperationsJob Title
CEO Computer Energy OrganizerComputer Hardware
CEO Chief Engagement Officer Military and Defence
CEO Championship Event OrganizerSports
CEO Career-Ending OpportunityMilitary and Defence
CEO Ceremonial Events OfficerMilitary and Defence
CEO Chief Ethics Officer Job Title
CEO Covert Elite OperationsMilitary and Defence
CEO Chief Exercise Operator Job Title
CEO Chief Executing OfficerMilitary and Defence
CEO Central Elite OperationsMilitary and Defence
CEO Controlling Every ObjectiveMilitary and Defence

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने CEO के सभी पहलुओं जैसे- CEO का फुल फॉर्म (CEO Full Form), CEO के कार्य, CEO कैसे बनें, सीईओ बनने के लिए क्या योग्यता और गुण होने चाहिए इत्यादि को समझने की कोशिश की है तो दोस्तों आशा करती हूं की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आएगा, इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न अगर आपके मन ने हो तो कॉमेंट करें और अगर हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें।

हमारे अन्य दूसरे ब्लॉग को भी देखे और पढ़े Simiservice.com , Simitech.in
अन्य आर्टिकल को भी पढ़े RTO Full From in Hindi

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply