आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की बीएएमएस क्या होता है (BAMS Kya Hai), उसके पाठ्यक्रम, BAMS के लिए योग्यता, BAMS कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है , इसकी प्रवेश प्रक्रिया क्या है , BAMS कोर्स करने के बाद किस तरह से जॉब कर सकते हैं, भारत में टॉप BAMS के कॉलेज कौन से है आदि विन्दुओ पर नज़र डालने वाले है ।
BAMS क्या होता है। BAMS Kya Hai
बीएएमएस का पूरा नाम बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है। जिसे हिंदी में “आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी” में स्नातक कहते हैं।BAMS कोर्स को भारत सरकार की सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा मान्यता प्राप्त है। जिसमे एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन और एडवांस मेडिसिंस के बारे में सिखाया जाता है।
प्राचीन काल से ही आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति का एक अंश रहा है। कुछ दशकों पहले इसका इस्तेमाल कम होने लगा था लेकिन समय के साथ अब पुनः एक बार फिर से आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा हैऔर आज के समय में आयुर्वेद से बड़ी से बड़ी बीमारियों इलाज किया जाता है और इसके बेहतरीन परिणाम भी आ रहे है ।
BAMS के लिए योग्यता
- BAMS में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष का होना अनिवार्य है।
- बीएएमएस में दाखिला लेने वाले छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
- BAMS में वही विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं, जिन्होंने 11 वीं तथा 12 वीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेकर पढ़ाई की हो। उसके अलावा अन्य किसी संकाय से पढ़कर अगर कोई व्यक्ति BAMS करना चाहे तो यह संभव नहीं।
- बीएएमएस में एडमिशन के लिए 12 वीं कक्षा में छात्र को 50% के साथ उत्तीर्ण होना अत्यंत आवश्यक है।
- भारत सरकार या स्टेट गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति के अनुसार विद्यार्थी को बीएएमएस कोर्स में एडमिशन के दौरान आरक्षण का लाभ मिलता है।
BAMS में एडमिशन प्रक्रिया
यदि आप BAMS का कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से करना चाहते है तो इसके लिए आपको भारत में मेडिकल के लिए कराये जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम NEET को पास करना होगा है। इसके अलावा राज्य और यूनिवर्सिटी स्तर पर भी एंट्रेंस एग्जाम करायी जाती हैं।
BAMS COURSE करने के लिए टॉप कॉलेज
वैसे देश के प्रत्येक शहर में मेडिकल के एक से दो मेडिकल कॉलेज मिल जायेंगे लेकिन जब एक अच्छे कॉलेज की बात आती है तो हमारा ध्यान देश के टॉप कॉलेज की तरफ जाता है
वैसे तो भारत में BAMS का कोर्स सरकारी और प्राइवेट दो तरह के कॉलेज से भी किया जा सकता हैं। नीचे देश के कुछ चुनिंदा टॉप कॉलेज के नाम देख सकते हैं।
- पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, हरिद्वार |
- आयुर्वेद महाविद्यालय, वाराणसी |
- सुमतिभाई शाह आयुर्वेद महाविद्यालय मालवाड़ी, पुणे |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद, जयपुर |
- जूपिटर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, नागपुर |
- गवर्नमेंट अष्टांग आयुर्वैदिक कॉलेज, इंदौर |
- डॉ डी वाय पाटील यूनिवर्सिटी, नवी मुंबई |
- राजकीय अखंडानंद आर्युवेद कॉलेज, अहमदाबाद |
- CH ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, नई दिल्ली |
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद पुणे |
BAMS कोर्स की फीस
जैसे की हमने पहले ही बताया ही की BAMS का कोर्स सरकारी और प्राइवेट किसी भी तरह के कॉलेज से कर सकते है। यदि आप NEET का एंट्रेंस एग्जाम देते है उसमे अच्छा रैंक प्राप्त करते है तो आपको एक अच्छा कॉलेज मिल सकता है जहा कोर्स की फीस कम रहती है।
और यदि आप BAMS का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसकी फीस अधिक रहती है फिर भी BAMS की अनुमानित फीस लगभग 10000 से 2 लाख तक हो सकती है। आपके वार्षिक और मासिक फीस का भर इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कॉलेज से ऐकडेमिक फीस के आलावा अन्य कौन सी सेवाएं जैसे की लाइब्रेरी , फ़ूड , हॉस्टल , बस सुविधा लेते है।
BAMS कोर्स का पाठ्यक्रम क्या है ?
बीएएमएस का कोर्स 4 वर्ष का होता है, जिसमे एक वर्ष इंटर्नशिप करनी होती है। आगे हम जानेंगे की आखिरकार वह कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं जिन्हे BAMS कोर्स के दौरान पढ़ाया जाता है।
BAMS 1st Year Subjects
- पदार्थ विज्ञान और आर्युवेद इतिहास
- संस्तृत
- क्रिया शरीर
- मौलिक सिद्धांत और अष्टांग हृदय
- रचना शरीर
BAMS 2nd Year Subjects
- द्रव्यगुण विजनन
- चरक सहिंता ( पूर्वार्ध खंड 1)
- अगद तंत्र, व्यवहार आयुर्वेद और विधि वैद्यक
- रसशास्त्र और भैषज्य कल्पना
BAMS 3rd Year Subjects
- रोग निदान और विकृति विज्ञान
- स्वस्थ वृत एंव योग
- चरक सहिंता (पूर्वार्ध खंड 2)
- कौमारभृत्य
- बल रोग प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग
BAMS 4th Year Subjects
- कायाचिकित्सा ( मानस रोग, रसायन और वाजीकरण सहिंत)
- शल्य तंत्र
- पंचकर्म
- शल्य तंत्र
- अनुसंधान क्रियाविधि एवं चिकित्सा सांख्यिकी
- शालक्य तंत्र
- अनुसंधान क्रियाविधि एवं चिकित्सा सांख्यिकी
- शालक्य तंत्र
BAMS कोर्स उपरांत कौन कौन से जॉब कर सकते हैं ?
बीएएमएस कोर्स कंप्लीट होने के बाद आप प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में आयुर्वेदिक डॉक्टर के तौर पर सेवा दे सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का प्राइवेट क्लिनिक खोलकर स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस कर सकते हैं।
BAMS डॉक्टर की अनुमानित सैलरी
बीएएमएस का कोर्स करने के बाद आप अगर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करेंगे तो आपको शुरुवाती सैलरी तकरीबन 15 से 30 हजार तक मिल सकती हैं, वहीं सरकारी हॉस्पिटल में नियुक्ति होती है। तो आपको 30 से 80 हजार प्रतिमाह तक की तनख्वाह मिल सकती है।
एक बीएएमएस डॉक्टर की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है की आप जॉब देश के किस शहर में करना चाहते है और उस शहर में हॉस्पिटल की रैंकिंग और पहचान क्या है और आपको कोर्स का अनुभव और ज्ञान कितना है।
इसके अलावा जब आप स्वतंत्र रूप से क्लिनिक खोलकर प्रैक्टिस करते हैं, तो आप अपने अनुभव और नॉलेज से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
सम्बंधित आर्टिकल : AIIMS क्या है , इसके प्रमुख कॉलेज और फीस सम्बंधित जानकारी
BAMS और BHMS में अंतर
अभी तक हमने BAMS के बारे में जाना लेकिन इससे सम्बंधित एक अन्य मेडिकल क्षेत्र है जिसे BHMS कहते है। जहा BAMS में इलाज के लिए आयुर्वेदिक औषधियो जैसे की फूल , पत्ते , जड़ बीज का सहारा लिया जाता है तो वही BHMS में इलाज के लिए फूल और जड़ों के साथ बॉडी के कुछ पॉइंट को ट्रिगर किया जाता है BAMS और BHMS के अंतर को नीचे समझ सकते है
BAMS | BHMS |
---|---|
BAMS का पूरा नाम Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery होता है | BHMS का पूरा नाम Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery होता है |
BAMS में आयुर्वेदिक साइंस और आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बताया जाता है। | BHMS में होम्योपैथिक मेडिकल ट्रीटमेंट और होम्योपैथिक उपचार के बारे में बताया जाता है |
इस कोर्स में विद्यार्थी को आयुर्वेदिक मेडिकल सिस्टम के बारे में डिटेल में बताया जाता है। इसमें मेडिसीन के लिए पेड़ पौधों का इस्तेमाल किया जाता है | इस कोर्स में विद्यार्थी को मध्यकालीन में इस्तेमाल होने वाली दवाईओ द्वारा इलाज किया जाता है जिसका श्रेय यूनान को जाता है इसमें इलाज के लिए पेड़ पौधों के फूल और जड़ का इस्तेमाल किया जाता है |
BAMS मेडिकल साइंस का मानना है की हमारे बॉडी में होने वाले हर एक बीमारी का इलाज हमारे आस पास में उपलब्ध पेड़ पौधों से किया जा सकता है। | BHMS मेडिकल साइंस का मानना है की हमारे बॉडी में होने वाले हर एक बीमारी का इलाज बॉडी स्वयं कर सकती है इसके लिए बॉडी में कुछ पॉइंट को ट्रिगर करने की जरुरत है। |
आज के समय में देश और दुनिया में BAMS डॉक्टर की बहुत डिमांड रहती है। आयुर्वेद किसी भी गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए शर्तिया माना जाता है जिसका प्रमाण covid 19 में देखने को मिला | आज के समय में BHMS डॉक्टर की बहुत डिमांड भी रहती है जिसके इलाज में कम खर्च आता और शर्तिया इलाज हो पाता है |
एक BHMS डॉक्टर की सालाना अनुमानित सैलरी 5 लाख से 10 तक हो सकती है | एक BAMS डॉक्टर की सालाना अनुमानित सैलरी 5 लाख से 15 तक हो सकती है |
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से बीएएमएस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से जाना जैसे की BAMS Kya Hai , इसका फीस , कोर्स समय और जॉब कहा और कैसे करे । हम आशा करते हैं की उपलब्ध करवाई गई जानकारियां आपके लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी। हम आगे भी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा करने आपके समक्ष आर्टिकल के माध्यम से आते रहेंगे।