You are currently viewing एमबीए क्या है इसे कहा से करे और करने के क्या फ़ायदे  है

एमबीए क्या है इसे कहा से करे और करने के क्या फ़ायदे है

Rate this post

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की MBA full form in Hindi में क्या होता है MBA एक postgraduate की मास्टर डिग्री होती है और इसका फुल फॉर्म Master of business administration होता है यह डिग्री उन लोगो के लिए सबसे अच्छी होती है जो लोग आगे चल करना बिज़नेस करना चाहते है या फिर बिज़नेस से सम्बंधित नौकरी करना चाहते है

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसी के बारे में बतायेगे की MBA क्या होता है ,इसको करने के क्या फायदे होते है, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसको करने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौन से है इत्यादि के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जानकरी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

आज के समय में यदि आप किसी भी कंपनी में बड़ी पोस्ट जैसे की मैनेजर , बिज़नेस adviser इत्यादि के पोस्ट पर काम करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास MBA की डिग्री होना अति आवश्यक है। यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से MBA करना चाहते है तो आपको इसके लिए All India Level द्वारा करायी जाने वाली कुछ प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा जैसे की CAT, MAT, XAT इत्यादि।

MBA क्या है ?

MBA एक प्रकार का 1 या फिर 2 साल का Post Graduation Degree प्रोग्राम होता है जिसे आप ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष डिग्री के बाद कर सकते है। इसमें विद्यार्थी को डिटेल्स में लीडर, मैनेजर और व्यवसायी बनाने की थ्योरी और प्रैक्टिकल के रूप में शिक्षा दी जाती है जिससे विद्यार्थी आगे चलकर बिज़नेस से सम्बंधित सही और अच्छे निर्णय ले सकें। इसमें विद्यार्थी को बिज़नेस, Marketing, Sales से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है।

एमबीए का पूरा नाम क्या है MBA full form in Hindi

MBA का पूरा नाम Master of Business Administration होता है और इसे हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कहा जाता है इसे लोग BBA या फिर अन्य Graduate की देगी को complete करने के बाद करते है जो व्यवसाय के लिए देश और विदेश में सबसे अच्छी डिग्री मानी जाती है।

M – Master’s
B – Business
A – Administration

एमबीए के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती है?

MBA की डिग्री को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ कम से कम 50% से पास करना अनिवार्य है यदि छात्र ने ग्रेजुएशन में बी.कॉम लिया है तो उसे MBA के विषय को समझने में आसानी होती है लेकिन बी.कॉम का होना छात्र के लिए अनिवार्य नहीं है।

एमबीए की सैलरी कितनी है?

MBA या फिर किसी भी डिग्री को करने के बाद सैलरी फिक्स नहीं रहती है यह इस बात पर निर्भर करता है की अपने MBA किस कॉलेज से किया है और आपको इसके बारे में कितना नॉलेज और Experience है और सबसे बड़ी बात यह है की आप किसी तरह की कंपनी में जॉब करते है और आपका जॉब प्रोफाइल क्या है। फिर भी एक अंदाजे से एक MBA को साल का 7 लाख से 25 या फिर उससे भी अधिक की सैलरी मिलती है यदि आप बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते है तो आपको सैलरी और अन्य सेवाएँ भी मिलती है।

एमबीए के बाद नौकरी की सम्भावना

MBA की डिग्री एक पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है इसके बाद आप चाहे हो अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है या फिर आप किसी बड़ी नेशनल और इंटरनेशनल कंपनी में उच्च पद पर कार्य कर सकते है जैसे की HR , फाइनेंस मैनेजर ,मार्केटिंग मैनेजर , सेल्स मैनेजर इत्यादि जैसे बड़ी पोस्ट पर कार्य कर सकते है इसके लिए कंपनी आपको एक अच्छा सैलरी पैकेज दे सकती है। नीचे कुछ पोस्ट के नाम दिए गए है जिसे आप MBA करने के बाद प्राप्त कर सकते है

  • Management
  • Marketing
  • Human Resources
  • Finance
  • Accounting
  • Sales
  • Healthcare

एमबीए कोर्स की फीस ?

MBA की कोर्स फीस इस बात पर निर्भर करती की आप इस डिग्री को किस कॉलेज से करते है यदि आप इस कोर्स की किसी सरकारी कॉलेज से करेंगे तो इसकी फीस कम लगेगी यदि आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करेंगे तो फ़ीस अधिक लगेंगी अपने शहर के कॉलेज से MBA करना चाहते है तो भी इसकी फीस देश के प्रसिद्द कॉलेज की तुलना में कम रहेगी।फिर भी अंदाजे से छोटे कॉलेज की 2 साल की फीस लगभग 2-3 लाख रहेगी और यदि आप अच्छे और प्रसिद्द कॉलेज से करेंगे तो इसकी फीस 5-10 लाख रुपए या उससे भी अधिक हो सकती है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कॉलेज से क्या क्या सुविधाएं लेते है जैसे की फूड , हॉस्टल , लाइब्रेरी इत्यादि।

एमबीए के प्रकार

  • MBA (Full time)
  • MBA (Part time)
  • Accelerated MBA
  • PGDM (Post Graduate Diploma in Business Management)
  • Modular MBA
  • Executive MBA
  • Distance MBA

MBA को किस ब्राँच से करना चाहिए

MBA की बहुत सारी ब्रांचेज है जिसे आप नीचे उदाहरण के साथ देख सकते है ब्रांच का चुनाव आप अपने इंटरेस्ट और अपने लोकेशन और भविष्य की सम्भवना के आधार पर कर सकते है। वैसे सभी ब्राँच में स्कोप अच्छा है लेकिन आप अपने इंट्रेस्ट के आधार पर इसका चुनाव करें

  • MBA in Finance
  • MBA in Business Management
  • MBA in Health Care Management
  • MBA in Human Resource Management
  • MBA in Event Management
  • MBA in Logistics Management
  • MBA in Information Technology
  • MBA in Marketing Management
  • MBA in Rural Management
  • MBA in Airlines
  • MBA in Operations Management
  • MBA in Hotel Managenet
  • MBA in Business Analytics
  • MBA in Media Management
  • MBA in Brand Management
  • MBA in Hospital Management, etc.

भारत में सबसे अच्छे MBA Colleges

MBA का कोर्स हर एक शहर में उपलब्ध है जहा से आप MBA की डिग्री ले सकते है लेकिन जब शिक्षा के लिए सबसे अच्छे कॉलेज की बात आती है तो देश में कुछ अच्छे कॉलेज है जहा से आप MBA का कोर्स कर सकते है। Indian Institutes of Management के अंतर्गत कुछ सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट को नीचे देख सकते है।

  • Faculty of Management Studies – Delhi
  • Indian Institute of Management – Indore
  • Indian Institute of Management – Kozhikode
  • IMT: Institute of Management Technology – Ghaziabad
  • SPJIMR – Mumbai
  • XLRI: Xavier School of Management – Jamshedpur
  • Indian Institute of Management – Ahmadabad
  • Indian Institute of Management – Bangalore
  • Indian Institute of Management – Lucknow
  • Indian Institute of Management – Calcutta

विश्व के सबसे अच्छे MBA कॉलेज

अभी ऊपर आपने देश के अंदर कुछ प्रसिद्द MBA कॉलेज के बारे में जाना लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जिन्हे MBA की डिग्री इंटरनेशनल लेवल से प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको नीचे विश्व के प्रसिद्द MBA कॉलेज के बारे में बताएंगे। जहा से शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी को देश और विदेश में अच्छी और मल्टीनेशनल कंपनी , में अच्छे सैलरी पैकेज पर जॉब ऑफर करती है।

  • Stanford Business School, US
  • Harvard Graduate School of Business, US
  • The Wharton School at the University of Pennsylvania
  • London Business School, UK
  • MIT Sloan School of Management, US
  • INSEAD, Paris
  • HEC Paris
  • University of Chicago Booth School of Business, US
  • IE Business School, Spain
  • Columbia Business School, US

MBA के अन्य फुल फॉर्म

  • Mechanical Brake Assist
  • Maldives Basketball Association
  • Marine Biological Association
  • Montgomery Bell Academy
  • Monterey Bay Aquarium
  • Mombasa International Airport
  • Milwaukee Bar Association
  • Married But Available
  • Media Bloggers Association
  • Main Battle Area
  • Metropolitan Basketball Association
  • Migraine with Brainstem Aura
  • Mediocre But Arrogant
  • Mountain Bothies Association
  • Managed Boot Agent
  • Moronic But Aggrandizing
  • Mutually Beneficial Arrangement
  • Massive Bank Account
  • Mortgage Bankers Association

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट के माधयम से MBA full form in Hindi और उससे सम्बंधित जानकारी के बारे में जाना जैसे की MBA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , इसके लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौन सा है और इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद जॉब की क्या सम्भावना रहती है और कितनी सैलरी मिलती है

इन सब के बारे में डिटेल्स में जाना और उम्मीद करते है की MBA full form in Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा यदि हमसे MBA के ज्ञान के बारे में कुछ जानकारी छूट गयी होगी और आपके मन में कोई सवाल होगा तो उसे आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम आपके सवाल का ज़वाब देगी और यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हगा तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे की Facebook , Instagram , twitter इत्यादि में अधिक से अधिक शेयर करेजिससे आपके फ्रेंड , रिलेटिव को भी इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सकें


इसी तरह के जानकारी को इंग्लिश में पढ़ने के लिए Simitech.in वेबसाइट पर क्लिक करे।
इसे भी पढ़े और पाना Feedback दें LIC क्या है इसके क्या फायदे है सम्पूर्ण जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply