You are currently viewing एंड्रॉयड स्मार्टफोन की स्पीड कैसे बढ़ाए? (5 आसान तरीके )

एंड्रॉयड स्मार्टफोन की स्पीड कैसे बढ़ाए? (5 आसान तरीके )

Rate this post

क्या आप भी अपने स्मार्टफोन की परफॉरमेंस और स्पीड से परेशान है और आप चाहते है की mobile ko fast kaise kare तो इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीकों को आजमाए। हम आपको वादा करते है की आपका फ़ोन पहले से कई गुना फ़ास्ट हो जायेगा।

स्मार्ट फोन की दुनिया में यूजर्स अपने फोन की परफॉर्मेंस को लेकर हमेशा परेशान रहते है। आपके मोबाइल का परफॉर्मेंस ही बताती है कि आपका स्मार्टफोन फोन कितना स्लो या फ़ास्ट है । यूजर्स के फोन की स्पीड समय के साथ-साथ स्लो होती जाती है जिसकी वजह से यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या कुछ समय बाद लगभग सभी के फोन में आने लगती है। आपकों बता दें कि फोन की स्पीड कम होना एक तकनीकी समस्या है जिसे आप कुछ ही मिनटों में दूर कर सकते है। नीचे बताये गए कुछ टिप्स को अपनाकर यूजर्स अपने स्मार्टफोन की स्पीड को रॉकेट की तरह तेज कर सकता है ।

एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर को करें अपडेट:

आज के समय में हर शख्स काफी व्यस्त रहता है जिसके चलते यूजर्स अपने स्मार्ट फोन पर ध्यान नहीं दे पाता। जिसकी वजह से फोन में कई तरह की समस्या पैदा होने लगती है। फोन के स्लो हो जाने का मुख्य कारण है सॉफ्टवेयर को समय पर अपडेट नहीं करना। यूजर्स फोन को अपडेट नहीं करते। स्मार्टफोन को समय समय पर अपडेट करने से स्मार्ट फोन की स्पीड दुगनी हो जाती है और आपकों कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलते है।

बेकार ऐप्स को डिसेबल या अनइंस्टाल करना

आज का स्मार्टफोन अनेको कार्य को करने में सक्षम है। यूजर अपने सारे काम स्मार्टफोन से कर सकते है। इसके लिए वह अलग अगल टाइप्स के ऐप्स को मोबाइल में इनस्टॉल करके रखते है। यूजर्स अपने स्मार्ट फोन में बिना जरुरत के और कई फालतू ऐप्स को इनस्टॉल करके रखते है जिसकी वजह से मोबाइल स्लो होने लगता है । अगर यूजर्स को फोन की स्पीड में सुधार लाना है तो सबसे पहले मोबाइल के फालतू ऐप को डिलिट करें। ऐसा करने से फोन पहले से कई गुना फ़ास्ट हो जायेगा ।

स्पेस को रखें फ्री:

यूजर्स जब अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है तो वह इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते है कि मोबाइल में स्टोरेज कितना भर गया है। यूजर इस चीज को अक्सर अनदेखा कर देता है। फोन की स्टोरेज में यूजर्स अनगिनत और बेकार की ऑडियों, वीडियों, जैसे कई फाइलों को इकट्ठा करके रखता है जिसका असर हमारे फोन की स्पीड पर पड़ता है जिसके कारण फोन स्लो होता चला जाता है। इसलिए यूजर्स को मोबाइल में बेकार की फाइलों का दूसरे एक्सटर्नल डिवाइस में बैकअप लेना चाहिए और बिना जरुरत के डाटा को डिलीट करना चाहिए । अपने समार्ट फोन में कुछ स्पेस हमेशा रखना चाहिए जिससे की मोबाइल आपके दिए कमांड को जल्दी परफॉर्म कर सके।

स्मार्टफोन की वॉलपेपर पर ध्यान दे।

हर यूजर्स यहीं चाहता है कि हमारा स्मार्ट फोन सबसे अच्छा दिखें । इसलिए वह अपने फोन में लाइव wallpaper को एक्टिव करके रखता है। ऐसे करने से आपका फोन अच्छा तो दिखने लगता है लेकिन इसका असर सीधा CPU और रैम पर पड़ता है औऱ वह इसे खोखला करता चला जाता है। जिसकी वजह से फोन की स्पीड स्लो होने लगती है। यूजर्स को लगने लगता है कि स्मार्ट फोन में किसी प्रकार की तकनीक समस्या पैदा हो गई है लेकिन ऐसा है नहीं। इसलिए यूजर को हमेशा लाइट वेट थीम और वॉलपेपर का इस्तेमाल करना चाहिए। लेटेस्ट मोबाइल और अन्य गैजेट से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

ऊपर बताये गए तरीकों को आजमाने के बाद हम उम्मीद करते है की आपके पूछे गए सवाल (mobile ko fast kaise kare) सा सही हल मिल गया होगा। मोबाइल , लैपटॉप , टेक्नोलॉजी से सम्बंधित किसी तरह के सवाल के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके सवाल का सही जवाब देगी।

सम्बंधित जानकारी

लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन्स

10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply