You are currently viewing खो गया है आपका फ़ोन तो जानें कैसे Paytm, Google Pay और Phone Pe के खाते को करें ब्लॉक

खो गया है आपका फ़ोन तो जानें कैसे Paytm, Google Pay और Phone Pe के खाते को करें ब्लॉक

Rate this post

payment app block kaise kare – मान लीजिए अगर आपका फोन चोरी हो गया या कहीं गुम हो गया तो आपके फोन में मौजूद पेमेंट एप्स (PhonePe, Google Pay , Paytm या अन्य UPI )का गलत यूज़ हो सकता है. तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने वाले है कि ऐसी सिचुएशन में आप इन ऐप्स का गलत यूज़ होने से कैसे रोक सकते हैं. आपको तो पता ही है UPI के जरिए Paytm, Google Pay, Phone Pe और अन्य पेमेंट सर्विस आज जल्दी और ऑनलाइन पेमेंट एक आवश्यकता बन गई हैं.

आप में से कोई न कोई यूजर्स के पास इनमें से कोई न कोई ऐप उनके फोन में जरूर होगा जो UPI से लिंक होगा. वैसे तो UPI को बहुत सेफ माना जाता है लेकिन अगर किसी के पास आपका फोन चला जाये तो वो इसका गलत यूज़ कर सकता है. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना फोन खो जाने पर Paytm, Google Pay या PhonePe को कैसे ब्लॉक कर सकते है

फ़ोन पे  अकाउंट को कैसे ब्लॉक करे

यदि आप अपने स्मार्टफोन में UPI के लिए PhonePe ऐप का इस्तेमाल करते है और आपका फ़ोन चोरी या खो जाता है तो उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

  1. स्टेप आपको फ़ोन पे  के हेल्पलाइन नंबर पर 01204456456 कॉल करें.
  2. स्टेप इसके बाद आप कस्टमर एक्सेक्यूटिव को कुछ डिटेल्स दें जैसे की:
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • E-mail ID दें जो आपने फ़ोन पे पर रेजिस्टर्ड है
  • अपने लास्ट  पेमेंट की डिटेल्स 
  • अपने बैंक की डिटेल्स और
  • कोई दूसरा यानी अल्टरनेटिव नंबर

3. स्टेप इसके बाद ऑटोमेटिकली आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.

Google Pay अकाउंट को कैसे ब्लॉक करे

यदि आप अपने स्मार्टफोन में UPI के लिए Google Pay ऐप का इस्तेमाल करते है और आपका फ़ोन चोरी या खो जाता है तो उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

  • स्टेप 1  आप सबसे पहले Google Pay यूजर के हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करें.
  • स्टेप 2  इसके बाद आप किसी विशेषज्ञ से बात करने का ऑप्शन  चुनें, जो आपके Google Play खाते को ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा. 

Paytm  अकाउंट को कैसे ब्लॉक करे

यदि आप अपने स्मार्टफोन में UPI के लिए Paytm ऐप का इस्तेमाल करते है और आपका फ़ोन चोरी या खो जाता है तो उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

स्टेप 1  आप सबसे पहले Paytm हेल्पलाइन नंबर  08068727374 या 02268727374 पर कॉल करें.

स्टेप 2   इसके बाद लॉस का ऑप्शन चुने.

स्टेप 3  जैसे ही आप लॉस ऑप्शन चुनेगे वैसे ही आपको अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.

स्टेप 4   इसके बाद आप ब्लॉक paytm का ऑप्शन चूज करें.

सम्बंधित आर्टिकल : UPI ID क्या है कैसे बनाये और इसके इस्तेमाल के फ़ायदे और नुकसान

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply