You are currently viewing दुनिया का सबसे अमीर आदमी , टॉप 10 अमीरों की लिस्ट …

दुनिया का सबसे अमीर आदमी , टॉप 10 अमीरों की लिस्ट …

5/5 - (1 vote)

यह प्रश्न अकसर इंटरनेट में सबसे अधिक सर्च किया जाता है की दुनिया का सबसे आमिर आदमी (duniya ka sabse amir aadmi) कौन है तो इसका कोई फिक्स नाम नहीं है। यानी की किसी एक को आमिर कहना सही नहीं होगा क्योकि दुनिया में सैकड़ों आमिर व्यक्ति है जो अपने बिज़नेस और कार्य से दुनिया भर में प्रसिद्द है। लेकिन जब सवाल दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों की आती है तो इसमें कुछ नाम आते है। इसलिए नीचे आप दुनिया के 10 सबसे आमिर व्यक्तियो नाम और उनके बारे में संक्षिप्त विवरण को देख सकते ।

दुनिया में सबसे अमीर आदमी 2023 ( duniya ka sabse amir aadmi )

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक उद्योगपति हैं जिनके बिजनेस केवल उनके देश में ही सीमित न रहकर पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है। जब हम भारत में सबसे अमीर आदमियों की बात करते हैं तो मुकेश अंबानी, अडानी , रतन टाटा जैसे बड़े-बड़े उद्योगपति के बारे में हमें मालूम रहता है। लेकिन जरूरी नहीं कि भारत में जो व्यक्ति सबसे अमीर है वह दुनिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति होंगे।

अब सवाल आता है की दुनिया का सबसे आमिर आदमी (duniya ka sabse amir aadmi) कौन है , तो विश्व प्रसिद्ध फोर्ब्स पत्रिका हर महीने विश्व के अमीर आदमी की लिस्ट तैयार करती है। इस पत्रिका के जरिए और इसके वेबसाइट पर भी जाकर अमीर व्यक्तियों की सूची जान सकते हैं। वैसे आगे इस लेख में हमने विश्व के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में बताया है। इसमें हम विश्व के 10 अमीर व्यक्तियों से संबंधित उनके उद्योग एवं उनके नेटवर्थ , जीवन परिचय आदि के बारे में बताया है

नामकुल संपत्तिCompanyकिसे देश से है
बर्नार्ड अर्नाल्ट166.8 अरब डॉलरLVMHUnited States
एलन मस्क269.7 अरब डॉलरटेस्ला, स्पेस एक्सUnited States
जेफ बेजोस170.2 अरब डॉलरअमेज़नUnited States
बिल गेट्स130.2 अरब डॉलरमाइक्रोसॉफ्ट United States
वॉरेन बफेट121.7 अरब डॉलरबर्कशायर हैथवेUnited States
लैरी एलिसन107.6 अरब डॉलरसॉफ्टवेयरUnited States
लैरी पेज102.4 अरब डॉलरगूगलUnited States
सर्गेई ब्रिन98.5 अरब डॉलरगूगलUnited States
गौतम अडाणी123.2 अरब डॉलरविविधINDIA
मुकेश अंबानी103.7 अरब डॉलरविविधINDIA

बर्नाड अर्नोल्ट (Bernard Arnault)

विश्व के दस सबसे अमीरों की सूची में Bernard Arnault आते हैं जो LVMH के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं। इस कंपनी के द्वारा लुई विटॉन (Louis Vuitton) ब्रांड के नाम से लग्जरी प्रोडक्ट बनाई जाती है जैसे ज्वेलरी, परफ्यूम, घड़ी, कपड़े आदि। यह हाक्ष प्रीमियम ब्रांड है। बात करें बर्नार्ड अरनॉल्ट के निजी जीवन की तो इनका जन्म 5 मार्च 1950 को फ्रांस के रूबैक्स में हुआ था ।

इनका परिवार भी इस कारोबार में लगे हुए थे। इन्होंने इकोलो पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के बाद अपने करियर की शुरुआत फेरेट-सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर के रूप में किया था। वर्त्तमान समय में बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 152.2 बिलियन डॉलर है। हालांकि बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने कंपनी के साथ अन्य कई बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया है जिसके कारण इनकी कमाई काफी ज्यादा बढी है।

एलन मस्क (Elon Musk)

दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के सूची में एलन मस्क का नाम भी आता हैं जो एलन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक और सीईओ है । इसके साथ ही यह टेस्ला कंपनी के भी सह संस्थापक और सीईओ है।

ओपनएआई के सह अध्यक्ष और न्यूरालिंक के भी संस्थापक और सीईओ है। इन्होंने द बोरिंग कंपनी की भी स्थापना की है। साल 2022 में इन्होंने ट्विटर कंपनी को भी खरीद लिया। बात करें एलन मस्क के व्यक्तिगत जीवन की तो इनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रिका के प्रिटोरिया में हुआ था। इनके पिता इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलट थे। वर्तमान में एलोन मस्क का कुल नेटवर्क 273.2 बिलीयन डॉलर है।

Elon Musk

जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos)

अमेजॉन कंपनी जो दुनिया की सबसे लोकप्रिय ई -कॉमर्स कंपनियों में से एक है। जेफ़ बेजोस इसी कंपनी के संस्थापक और सीईओ है। जैफ बेजोस ने इस कंपनी की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को किया था। शुरुआत में इनकी कंपनी ने सिर्फ किताबें बेची थी लेकिन आज लगभग सभी तरह की चीजें इस कंपनी के द्वारा बेची जाती हैं ।हालांकि कंपनी के अतिरिक्त जेब बेजोस ने अन्य तरह के टेक्नोलॉजी में भी इन्वेस्ट किया है जिस कारण यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आते हैं।

बात करें इनके निजी जीवन की तो इनका जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में हुआ था। जैफ बेजोस के पिता का नाम जॉर्ज गेनेस था और मां का नाम जैकलीन था। जैफ बेज़ोस ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से फिजिक्स विषय में बीएससी की डिग्री प्राप्त की थी। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत McDonalds में काम करके की थी। उसके बाद फिटेल नामक कंपनी , बैंकर्स ट्रस्ट के लिए भी काम किया।  वर्तमान में जैफ बेजोस का नेटवर्थ 146.9 बिलियन डॉलर है।

Jeff Bezos

बिल गेट्स (Bill Gates)

बिल गेट्स किसी पहचान के मोहताज नहीं है यह हमेशा से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में रहे हैं। बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष हैं। कंपनी के अतिरिक्त बिल गेट्स ने एनर्जी, रिटेल , साइंस ,इंजीनियरिंग जैसे अन्य कई क्षेत्रों में भी पैसे इन्वेस्ट किए हैं जहां से इनकी अच्छी खासी कमाई होती हैं।

बात करें इनके निजी जीवन की तो उनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हुआ था। इनके पिता का नाम विलियम एच गेटृस था जो पेशे से एक वकील थे। इनकी माता का नाम मेरी मैक्सवेल था जो इंटरेस्टेड बैंक सिस्टम और यूनाइटेड वे के निदेशक मंडल ग्रुप में कार्य कर चुकी थी। बिल गेट्स ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की किया और बाद में माइक्रो सॉफ्ट कंपनी की स्थापना किया। वर्तमान में बिल गेट्स का कुल नेटवर्थ 104.6 बिलियन डॉलर है।

Bill Gates

वारेन  बफेट (Warren Buffett)

वारेन बफेट भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं जो बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ है। वारेन बफेट को बचपन से ही व्यापार और निवेश का शौक था। आज इनका नाम दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टर में आता है। इनका जन्म 30 अगस्त 1930 को अमेरिका के ओमाहा शहर के नेबरस्का में हुआ था ।

इनके पिता का नाम होवार्ड बुफे था जो खुद भी शेयर बाजार में कारोबारी थे। इनकी माता का नाम लिया था। 1942 में जब इनके पिता यूनाइटेड स्टेट कांग्रेस के लिए चुने गए तब पूरा परिवार वाशिंगटन आ गया। वारेन बफेट ने यही के वुडरो विल्सन हाई स्कूल से अपनी स्नातक पूरी की थी। वर्तमान में वारेन बुफेट का कुल नेटवर्थ 95.9 बिलियन डॉलर है।

Warren Buffett

लैरी एलीसन (Larry Ellison)

लैरी एलिसन का नाम भी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आता है। यह एक बिजनेस मैग्नेट और अमेरिकी निवेशक हैं। यह ओरेकल कॉरपोरेशन (ORACLE CORPORATION) के सह-संस्थापक, कार्यकारी अध्यक्ष और CTO भी हैं।  संयुक्त राज्य अमेरिका में लैरी एलिसन अमेरिका के 41 सबसे बड़े आईलैंड जिसका नाम लानाई है के मालिक है ।

लैरी एलिसन का जन्म 17 अगस्त 1944 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। इनका पूरा नाम लॉरेंस जोसेफ एलिसन है। इनके पिता इटालियन थे जो अमेरिकन यूनाइटेड स्टेट के आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में पायलट थे। इनकी माता का नाम फ्लोरेंस स्पेलमैन था। इन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। वर्तमान में लैरी एलिसन का कुल नेटवर्थ 96.8 बिलियन डॉलर है।

Larry Ellison

लैरी पेज (Larry Page)

लैरी पेज प्रख्यात अमेरिकी कंप्युटर वैज्ञानिक और व्यवसायी है। यह लोकप्रिय सर्च इंजन Google के सह-संस्थापक है। हालांकि इसके अतिरिक्त लैरी पेज ने प्लेनेटरी रिसोर्स, प्रसिद्ध अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी में भी निवेश किया है। साल 2006 में इन्होंने अरबों की डील करके यूट्यूब को भी खरीद लिया।  लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन में हुआ था। 

लैरी का पूरा नाम लारेंस पेज है। इनके पिता का नाम कार्ल पेज था जो खुद भी प्रख्यात कंप्युटर वैज्ञानिक थे और मां कंप्युटर प्रोंग्रांमिंग की टीचर थी। लैरी पेज ने मिशीगन के ओकेमास मांटेसरी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद  इस्ट लेंसिंग हाई स्कूल से स्नातक किया। स्टेन फोर्ड युनिवर्सिटी से कंप्युटर में पोस्ट ग्रेजुएट भी हुए। यहीं से इन्होंने वल्र्ड वाइड वेब (WWW) की लिंक संरचना विषय पर भी पीएचडी किया। वर्तमान में लैरी पेज की कूल नेटवर्थ 75.3 बिलियन यूएस डॉलर है।

Larry Page

स्टीव बल्ल्मेर (Steve Ballmer)

स्टीव बाल्मर का नाम भी आता है जो एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट और निवेशक हैं।  यह नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के लॉस एंजिल्स क्लिपर्स मालिक हैं। 2000 से 2014 तक स्टीव बल्ल्मेरक्ष सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भी रह चुके हैं। हालांकि वर्तमान में भी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इनका निवेश है।

बात करें इनके व्यक्तिगत जीवन की तो स्टीव बल्ल्मेर का जन्म 24 मार्च 1956 को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के मिशिगन में हुआ था। इन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से बीए ऑनर में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। वर्तमान में इनकी कुल नेटवर्थ 90 बिलीयन डॉलर से भी ज्यादा है।

Steve Ballmer

सेर्गेय ब्रिन (Sergey Brin)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी (duniya ka sabse amir aadmi) में से एक सेर्गेय ब्रिन एक रूसी अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर डेवलपर और उद्यमी हैं। इन्होंने लैरी पेज के साथ लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल की स्थापना की थी जो आज विश्व की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी बन चुकी है। सेर्गेय ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को रूस के मास्को शहर में हुआ था। इनके जन्म के कुछ सालों के बाद इनका पूरा परिवार संयुक्त राज्य अमेरिका चला गया था।

 सर्गी ब्रिन के पिता का नाम माइकल ब्रिन और माता का नाम युजेनिया ब्रिन है। इनके पिता मैरीलैंड विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर हैं वहीं इनकी माता नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर पर एक अनुसंधान वैज्ञानिक हैं। इन्होंने मैरीलैंड विश्वविद्यालय से गणित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। कंप्यूटर विज्ञान में इन्होंने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। गूगल के को-फाउंडर सेर्गेय ब्रिन का वर्तमान में कुल नेटवर्थ 85.2 बिलियन डॉलर है।

Sergey Brin

गौतम अडानी (Gautam Adani)

गौतम अडानी एक भारत के उद्योगपति हैं जो अदानी ग्रुप के मालिक और सीईओ है। अडानी ग्रुप के अंतर्गत गुजरात का सबसे बड़ा मुंद्रा पोर्ट ,तेल और गैस वितरण , बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, रियल एस्टेट, कोयला व्यापार एवं खनन, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बिजनेस शामिल है। अडानी ग्रुप ने जयपुर , बेंगलुरु , लखनऊ , अहमदाबाद, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट को  एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से 50 सालों के लिए लीज पर लिया है।

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात राज्य की राजधानी अहमदाबाद में एक सामान्य परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम शांतिलाल अडानी और माता का नाम शांता बेन अडानी था। गौतम अडानी ने गुजरात विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। 16 सितम्बर 2022 तक गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ 154.6 बिलियन डॉलर थी जो अब घटकर 61.3 बिलियन डॉलर पर पहुँच गई है।

Gautam Adani

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी (duniya ka sabse amir aadmi) में से एक मुकेश अंबानी एक भारतीय अरबपति बिजनेसमैन है। यह रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष और सीईओ है।  कोविड-19 महामारी के दौरान मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस , जिओ की एक तिहाई हिस्सेदारी को गूगल और फेसबुक जैसे निवेशकों को बेच दी थी।

 मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को गुजरात राज्य के यमन में हुआ था इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था जिन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री की स्थापना की थी । इन्होंने मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग की थी। उसके बाद अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन किया था। लेकिन बीच में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ अपने पिता के साथ बिजनेस को ज्वाइन कर लिया था। वर्तमान में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 2.60 लाख करोड़ है।

Mukesh Ambani

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के सबसे आमिर आदमी (duniya ka sabse amir aadmi)के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया। दुनिया में सबसे आमिर आदमियों की लिस्ट से कोई भी आ सकता है , जिसमे से ऊपर बताये गए उद्योगपतियों के नाम भी हो सकते है या फिर अन्य और कोई आ सकता है। क्योकि यह सब कुछ उनके बिज़नेस और नेटवर्थ पर निर्भर करता है। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के सवाल और फीडबैक के लिए कमेंट करें।

10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply