You are currently viewing एयर होस्टेस बनना चाहते है तो जाने पूरी डिटेल्स कोर्स , फीस , सैलरी और जॉब
Source Image : navbharattimes.indiatimes.com

एयर होस्टेस बनना चाहते है तो जाने पूरी डिटेल्स कोर्स , फीस , सैलरी और जॉब

Rate this post

आपने फ्लाइट में सफर किया होगा तो रियल में और फ्लाइट में सफर नहीं किया होगा तो फिल्मो में एयरहोस्टेस को देखा जरूर होगा और इनको देख कर आपका मन भी इन्ही की तरह स्टाइलिश लुक में रहना , आराम की जॉब करने और देश ,विदेश की सफर करने का मन करता होगा। फ्लाइट में मौजूद स्टाइलिश और सुन्दर एयर होस्टेस को देखकर अगर आपका मन एयरहोस्टेस बनने या इनके बारे में जानने का मन करता है । लेकिन एयरहोस्टेस बनने से पहले आपके मन में कुछ सवाल जरूर आते होंगे जैसे की air hostess kaise bane , एयरहोस्टेस का क्या कार्य होता है और इसके लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए और एक एयरहोस्टेस को कितनी सैलरी मिलती है इस तरह के अनेको सवाल अपने मन में आये होंगे। यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि एयरहोस्टेस से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना एयरहोस्टेस बनने का सफर शुरू कर सकते हैं।

एयर होस्टेस क्या है ?

नेशनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स की बढ़ती संख्या के साथ एविएशन इंडस्ट्री भी लगातार तरक्की कर रही है।  प्लेन चलाने वाले पायलट्स के साथ-साथ, केबिन क्रू सर्विसेज में भी तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है। यहाँ पर बात हम कर रहे है कि एयरहोस्टेस की air hostess kaise bane और इसके जॉब प्रोफाइल की। कई लोगों को ठीक से मालूम नहीं होता है कि एयरहोस्टेस का मुख्य कार्य क्या होता है तो एयरहोस्टेस फ्लाइट में मौजूद यात्रियों की सहायता करने जैसे की उन्हें बैठने के लिए सही सीट बताना , सामान को सही से व्यवस्थित करना , किसी प्रकार की आपदा आने पर उन्हें अलर्ट करना और उनकी हेल्प करना , उन तक सभी सेवाओं को अच्छे पहुँचाने का कार्य करते हैं।

ताकि फ्लाइट के यात्रियों को किसी तरह की तकलीफ न हो और उनकी यात्रा सुखद और मंगलमय हो ।आपने एयर होस्टेस के पोस्ट में अधिकतर लड़को को देखा होगा लेकिन ऐसा नहीं है इस जॉब को लड़का और लड़की दोनों कर सकते हैं। एयरोप्लेन यात्रियों को बेहतर सर्विस देने के लिए गर्ल और बॉयस दोनों होते है , गर्ल्स को एयरोप्लेन एयर होस्टेस और बॉयस को केबिन क्रू कहा जाता है।

एयर होस्टेस कैसे बनें ?

 एयर होस्टेस बनने पर आपको कई बार विभिन्न देशों के लोगों से बात करनी होती है इसलिए आपकी अंग्रेजी भाषा बहुत अच्छी होनी चाहिए जिसके लिए अकादमी ट्रेनिंग के दौरान आपकी कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ख़ास ध्यान दिया जाता है। इसके आलावा आपका अविवाहित होना अनिवार्य है, और साथ ही आपके पास भारतीय पासपोर्ट होना भी आवश्यक है।  

एयर होस्टेस बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) हैं जिसे पूरा करने के बाद आप किसी भी एविएशन इंस्टिट्यूट में एयर होस्टेस बनने के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। 12 वीं में आप किसी भी स्ट्रीम से हो आप आवेदन के लिए योग्य हैं।   

एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी उम्र 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 27 से ज़्यादा है तो आप एयरहोस्टेस बनने के लिए अयोग्य होंगे। इसमें महिलाओं की हाइट कम से कम 155 से. मी. तथा पुरषों की हाइट कम से कम 165 से. मी. होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आँखों की रौशनी भी 6/6 स्तर की होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको शारीरिक रूप से फिट और अट्रैक्टिव लुक होना बेहद ज़रूरी है मतलब की आपके बॉडी में किसी तरह की कोई निशान , टैटू , कटे फटे का निशान आदि ख़ामिया नहीं होनी चाहिए

एयर होस्टेस कोर्स की फीस कितनी होती है ?

एयर होस्टेस बनने के लिए फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में से किस कोर्स को करना चाहते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की फीस लगभग 50000 तक हो सकती है और डिग्री कोर्स की फीस 1,50000 हो सकती है। कई बार अलग-अलग अकादमी की फीस में भी अंतर् होता है। यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस लोकेशन और इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को कर रहे है और कोर्स के साथ अन्य कौन सी सर्विस ले रहे है।   

एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है ?

एयरहोस्टेस बनने में कितना समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि अपने कौन का कोर्स चुना है। सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह से 12 महीने का हो सकता है, डिप्लोमा कोर्स 1 साल से 18 महीने का और डिग्री कोर्स में 3 साल का समय लगता है।

  • डिग्री कोर्स
  • डिप्लोमा कोर्स
  • सर्टिफिकेट कोर्स

    एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है ?

एयर होस्टेस की स्टार्टिंग औसत सैलरी लगभग 5 लाख रुपए सालाना या उससे ज़्यादा भी हो सकती है।  यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस एविएशन कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। सैलरी के साथ साथ आपको और भी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं इस लिहाज से यह एक अच्छा कैरियर माना जा सकता है।   

एयर होस्टेस की जॉब कैसे मिलती है ?

एयर होस्टेस का कोर्स को पूरा करने के बाद एक सवाल आता है की जॉब के लिए कैसे और कहा अप्लाई करे तो आज के समय में एयरलाइन इंडस्ट्री के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए आज इस फील्ड में एयर होस्टेस की डिमांड दिनो दिन बढ़ती जा रही है। आज के समय में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनों तरह के एयरलाइन में जॉब के बेहतरीन अवसर उपलब्ध होते है। सवाल आता है की जॉब के लिए अप्लाई कहा करे तो एयर होस्टेस अकादमी से एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप किसी भी एविएशन कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय एयरलाइन इंडस्ट्री की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी वैकेन्सी को देख और जॉब के लिए अप्लाई करे। कई बार अकादमी खुद ही जॉब प्लेसमेंट का कार्य करती हैं। हालाँकि, इस फील्ड में जॉब केवल 8 से 10 साल की ही होती है।  

नीचे आप कुछ एयरलाइन कंपनी के नाम देख सकते है।

  • Indian Airline
  • Jet Airways
  • Go Air
  • Spice jet Airline
  • Indigo Airlines
  • Vistara Airline
  • Air India
  • British Airways
  • Quatar Airways

भारत में टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

देश में एयर होस्टेस का कोर्स अनेको संस्थान कराती है लेकिन जब बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की बात आती है कुछ नाम ही आते है। नीचे आप देश के प्रसिध्द एयर होस्टेस ट्रैनिग इंस्टिट्यूट एक नाम देख सकते है।

  • एयर होस्टेस अकेडमी , नई दिल्ली
  • फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस, दिल्ली
  • एयर होस्टेस अकेडमी, बैंगलोर
  • राजीव गाँधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स, जयपुर
  • एयर होस्टेस अकेडमी, चंडीगढ़
  • यूनिवर्सल एविएशन अकेडमी, चेन्नई
  • किंगफ़िशर ट्रेनिंग अकेडमी, मुंबई
  • एयर होस्टेस अकेडमी, मुंबई

इस आर्टिकल में हमने आपको air hostess kaise bane इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है और उम्मीद करते है की आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी , एयर होस्टेस के बारे में सभी को बताने के लिए आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करें।

सम्बंधित जानकारी

सरकारी टीचर कैसे बने , इसकी योग्यता , कार्य और मिलने वाली सैलरी … पूरी जानकरी

सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कैसे करें विस्तार से जाने

होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है इसमें कैरियर की सम्भावनाये , फ़ीस , सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी

बीकॉम  क्या होता है ? बीकॉम के मुख्य विषय ,फीस ,योग्यता और  फायदे हैं?

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply