भारत में सरकारी नौकरी का महत्व हमेशा सी ही बहुत ज़्यादा रहा है, और अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं तो SSC आपके लिए एक अच्छा मौका है। SSC के माध्यम से आप एक परीक्षा पास कर के सरकारी नौकरी पाने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। लेकिन SSC परीक्षा देने से पहले बहुत सी बातें हैं जो आपको मालूम होनी चाहिए जैसे की एसएससी क्या है , एसएससी की तैयारी
कैसे करें (sSC ki taiyari kaise kare) आदि बाते। यदि आप इस परीक्षा को देने योग्य है और पूरी तरह से तैयार हों। तो आइये आपको बताते हैं कि SSC कैसे आपको अच्छी सरकारी नौकरी को पाने में सहायता कर सकता हैं और आप SSC परीक्षा के लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं।
SSC क्या है ?
ssc ki taiyari kaise kare कैसे करे इसे जानने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की एसएससी क्या है और यह किस तरह की एग्जाम कंडक्ट करता है , इस एग्जाम में आने वाले मुख्य विषय क्या है और इसके लिए अनिवार्य योग्यता क्या है
एसएससी का फुलफॉर्म है Staff Selection Commission जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग के नाम से भी जाना जाता है। SSC भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा आयोग है जो प्रति वर्ष देश भर के अलग-अलग सरकारी संस्थानों में उपलब्ध विभिन्न रिक्त पदों के लिए उपयुक्त कर्मचारीयों का चयन करता है जिसके लिए वह SSC की परीक्षा का आयोजन कराता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।
सभी स्नातकों के लिए उपयुक्त SSC CGL परीक्षा को चार चरणों में आयोजित करता है, टियर 1, टियर 2, टियर 3 और कौशल परीक्षण। पहले दो स्तरों को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाता है। परीक्षा के अगले दो स्तरों को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाता है।
इस परीक्षा में पदों की संख्या भले ही कुछ कम हो लेकिन आवेदकों की संख्या लाखों की तादाद में होती हैं। जिसका अर्थ है कि इस परीक्षा में एक पद पर चयनित होने के लिए कॉम्पीटीशन बहुत ज़्यादा है,जिसकी वजह से SSC परीक्षा पास करना बहुत मुश्किल होता है। इसे भी पढ़े : एसएससी क्या है इसमें किसी तरह के विषय और मिलने वाली पोस्ट कौन सी होती है।
SSC की ज़िम्मेदारियाँ क्या है ?
परीक्षा की सूचना से लेकर उम्मीदवार के चयन तक की सभी ज़िम्मेदारियाँ कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ही संभालता है। नीचे आप एसएससी की कुछ जिमेदारियो को देख सकते है।
- रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जारी करना,
- परीक्षा की नीतियां और नियम तय करना,
- परीक्षा केंद्रों का चुनाव करना,
- आवेदनों की उचित जांच करना,
- परीक्षा को बाधामुक्त रूप से संचालित कराना,
- विभिन्न पदों के अनुसार परीक्षा पत्र बनवाना,
- पदों के अनुसार सभी परीक्षा पत्रों की जाँच करना
- उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करना
SSC किन संस्थानों के लिए परीक्षा आयोजित कराता है ?
SSC एक सरकारी चयन बोर्ड है जो अनेक सरकारी संस्थानों के लिए परीक्षाएं आयोजित और संचालित कराता है, इन परीक्षाओं के नाम इस प्रकार हैं –
- SSC CGL (Combined graduate level)
- SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)
- SSC MTS (Multitasking Staff)
- SSC GD (जनरल ड्यूटी)
- SSC CPO (सेन्ट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन)
- SSC जूनियर इंजीनियर
- SSC स्टेनोग्राफर
SSC के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
हर पद के अनुसार SSC में योग्यता अलग होती है लेकिन किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट डिग्री होना प्राथमिकता है और कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की जाती है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाती है। तो हर बार SSC के लिए आवेदन करने से पहले SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना को ठीक से पढ़ कर समझ लें कि वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए आप उपयुक्त हैं या नहीं।
SSC की तैयारी कैसे करें? sSC ki taiyari kaise kare
अब आप सरकारी नौकरी करने का मन बना लिया है और एसएससी की की एग्जाम को पास करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह बात अच्छे से समझना चाहिए की sSC ki taiyari kaise kare क्योकि एसएससी एक कठिन परीक्षा है इसलिए इसकी तैयारी में सही स्ट्रेटेजी , समय और समझदारी दोनों बहुत अहम् भूमिका निभाते है। SSC परीक्षा की सही तैयारी के लिए इन बातों का ध्यान रखें :-
- सिलेबस को ध्यान से पढ़िए – जिस भी पद के लिए आपने आवेदन किया उसके अनुसार SSC की वेबसाइट पर सिलेबस के टॉपिक्स उपलब्ध होता है, आपको उस सिलेबस को पूरी तरह से समझ लेना है कि आपको कौन कौन से विषय पढ़ने हैं और उसी के अनुसार पढ़यक्रम की तैयारी आप कर सकते हैं।
- पिछले वर्ष के एग्जाम पेपर को सॉल्व करें –पिछले 10 वर्ष के एग्जाम पेपर आपको परीक्षा की स्ट्रेटेजी समझने में बहुत मदद करते हैं, जैसे किस चैप्टर से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए और किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए आदि, इसलिए पुराने एग्जाम पेपर ज़रूर सॉल्व जरूर करें।
- रोज़ाना अंग्रेजी अखबार और मैगज़ीन पढ़ें – सामान्य ज्ञान SSC का एक मुख्य विषय है जिसकी अच्छी तैयारी करने के लिए और देश दुनिया की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारियों को समझे और एसएससी के GS पेपर के लिए रोज़ाना 1-2 हिंदी और इंग्लिश न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ना चाहिए। साथ ही इससे आपकी अंग्रेजी भी बेहतर होगी।
- पढ़ने का टाईमटेबल सेट करें – एसएससी की परीक्षा कठिन परीक्षाओ में एक है इसलिए आपको SSC परीक्षा की तैयारी के लिए आपको एक सही टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसी टाईमटेबल के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए ताकि आप समय रहते पूरे सिलेबस को तैयार कर सकें और बाद में उसे दोहरा भी सकें।
- इंटरनेट की सहायता लें – इंटरनेट पर विषयों से जुड़े अच्छे नोट्स और जानकरी उपलब्ध है। अगर आप घर रहकर खुद से तैयार कर रहे हैं तो इंटरनेट से आपको बहुत मदद मिल सकती है। यूट्यूब और अन्य ब्लॉग और वेबसाइट पर एसएससी से लेकर UPSC के अच्छे स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहते है। एसएससी से सम्बंधित सही और डाउट को क्लियर करने के लिए फोरम या टुटोरिअल को ज्वाइन कर सकते है।।
- मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करें – इंटरनेट पर अनेको टुटोरिअल वेबसाइट है जो एसएससी Aspirant के लिए मॉक टेस्ट कंडक्ट कराते है। यदि आप सही की तैयारी सही तरीक़े से करना चाहते है तो आपको एक अच्छा मॉक टेस्ट जरूर जॉइंट करना चाहिए। मॉक टेस्ट देने से आपको परीक्षा की स्ट्रेटेजी और टाइम लिमिट का अंदाज़ा हो जाएगा जिससे आपको ये समझने में आसानी होगी कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है जिससे आप होने वाली गलती में सुधार कर सकते है
- एसएससी के लिए सही बुक का चयन करे – बाजार में भी SSC परीक्षा की तैयारी के लिए विषय अनुसार अनेक स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं जिसने आप नोट्स बना कर अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। रीज़निंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड, मैथ, हिंदी और अंग्रेजी आदि सभी के लिए अलग अलग बुक्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉप में उपलब्ध है जो आपको एग्जाम में बहुत मदद कर सकती है।
- नोट्स बनाकर पढ़ाई करें – स्वयं से नोट्स बनाकर पढ़ाई करने से आपको रिवीज़न करने में बहुत आसानी रहती है खासकर उस समय जब एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ घंटो का समय बचा हो। नोट्स से आपका समय भी बचता है और उत्तर को याद करना भी आसान हो जाता है।
- कोचिंग सेंटर की मदद लें – अगर किसी कारण से आप खुद से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं या किसी विषय में थोड़ा कमजोर है तो आपके शहर में या शहर के निकट अच्छे कॉचिंग सेंटर का सहारा ले सकते हैं। वहां मौजूद अध्यापक आपको एग्जाम पास करने की सही स्ट्रेटेजी को फॉलो करने के लिए मार्गदर्शन करेंगे और परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेंगे। वर्तमान समय में यह कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है।
SSC के लिए फीस और दस्तावेज़ों की जानकारी
सबसे ज़रूरी है कि फॉर्म को भरने से पहले सभी जानकारी (नोटिफिकेशन )आप सही से पढ़ लीजिये ताकि कोई भी गलती की वजह से आपका फॉर्म रिजेक्ट न हो वरना आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है और आपका एक साल बर्बाद हो सकता । SSC CGL के लिए सामान्य वर्ग का उम्मीदवार 100 रुपये फीस जमा करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। रिजवर्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी जाती है।
फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवशयकता होती है :-
- आधार कार्ड,
- वोटर कार्ड,
- पैन कार्ड,
- स्कूल पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट,
- ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट,
- पासपोर्ट साइज की फोटो
एसएससी के लिए बेस्ट कोचिंग सेण्टर
यदि आप इंटरनेट पर एसएससी प्रिपरेशन के लिए कोचिंग सेण्टर सर्च करेंगे तो आपको सैकड़ो रिजल्ट आएंगे लेकिन जब एसएससी के लिए अच्छे रेटिंग के साथ सही तैयारी करने वाले कोचिंग सेंटर की बात आती है तो उसमे से कुछ नाम ही आते है जहा से प्रति वर्ष हज़ारो स्टूडेंट अच्छी रैंक के साथ पास होते है नीचे हमने आपके लिए सबसे बेस्ट कोचिंग सेण्टर की लिस्ट आपके साथ शेयर किया है।
- KD Campus
- Vidya Guru
- Paramount Coaching center
- Chanakya Academy
- Mahendra Educational Private Limited
- Career power
- BSC Academy
- Success Mantra
- Pioneer Academy
एसएससी के लिए सबसे अच्छी बुक्स
एसएससी की तैयारी के लिए आपको कठिन पढ़ाई के साथ साथ आपके पास अच्छी किताबो का होना अतिआवश्यक है। स्टडी मटेरियल आपके मेहनत को कम करता है और जल्दी से सक्सेस दिलाने में मदद करता है। एसएससी में मुख्य 5 विषयो की तैयारी करना पड़ता है जिसके लिए हमने नीचे विषय के अनुसार सबसे अच्छे बुक्स की लिस्ट तैयार किया है जिसे अधिकतर एसएससी एस्पिरैंट प्रेफर करते है।
- Best Books For SSC Exam
- 7300+ Bilingual SSC Mathematics
- English for General Competitions
- SSC General Studies 6500 Chapter
- SSC Reasoning 7200 TCS MCQ Chapter
निष्कर्ष
SSC एक मुश्किल परीक्षा है जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करनी होगी। भारत की बढ़ती जनसँख्या के साथ सरकारी नौकरी को पाने का कॉम्पिटिशन बहुत अधिक बढ़ गया है इसलिए आपको अपनी पढाई और समय रहते पेपर को पूरा करने के लिए सही स्ट्रेटेजी को समझना होगा। उम्मीद करते हैं कि आपको आपके सवालों के जवाब यहाँ मिल गए होंगे और अब आप पूरे जोश के साथ अपनी SSC परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे और जल्द ही सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा करेंगे।