12th Ke Baad Kya Kare Science Student स्टूडेंट 12 वीं साइंस से पास करने के बाद अक्सर कन्फ्यूजन में रहते है की क्या करे किसी प्रकार का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करें या फॉर गोवेर्मेंट जॉब की तैयारी करे। वह इसी तरह के कन्फ्यूजन में यह कर सही फैसला नहीं ले पाते है और किसी गलत विभाग को चुन लेते है जहा पर पैसा और समय दोनों बर्बाद होते है , फिर आगे जाकर पछताते से कोई फ़ायदा नहीं होता है . आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे जो 12 वीं साइंस से पास हो गए है वह कौन सा कोर्स करे यदि वह आगे चल कर नौकरी करना चाहते है तो कैसी तैयारी करे
12वीं को पास करने के बाद स्टूडेंट के पास दो मुख्य ऑप्शन होते है चाहे तो वह आगे की पढ़ाई कर सकता है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकता है। या फिर किसी प्राइवेट विभाग में नौकरी और बिज़नेस कर सकता है। लेकिन जो स्टूडेंट आगे उच्च डिग्री को हासिल करके उच्च रैंक और सैलरी को पाना चाहते है वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है। 12 वीं पास करने के बाद ऐसा नहीं है की स्टूडेंट सिर्फ साइंस या मेडिकल की पढ़ाई कर सकता है इसके बाद स्टूडेंट आगे की पढ़ाई किसी भी वर्ग से कर सकता है
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
यदि स्टूडेंट आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज द्वारा अनेको कोर्स कराये जाते है लेकिन उसके लिए स्टूडेंट को यह निश्चित करना होगा की स्टूडेंट ने 12वीं PCM यानी की फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स से किया है या फिर PCB से किया है।
12वीं पास करने के लिए स्टूडेंट को दो (PCM या PCB)में से किसी एक स्ट्रीम का चुनाव करना पड़ता है , और दोनों में अलग अलग विषय होते है आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट ने जिस स्ट्रीम से 12वीं किया है उसी से आगे की पढ़ाई कर सकता है लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी होते है जिन्हे दोनों मैथ्स और बायोलॉजी दोनों से किया जाता है
आज के कॉम्पिटिशन के जमाने में स्टूडेंट को आगे के पढ़ाई के लिए 12वीं में अच्छे मार्क लाना अतिआवश्यक हो गया है और साइंस और बायोलॉजी दोनों ही स्ट्रीम में इतने कोर्स उपलब्ध है की समझ नहीं आता की कौन सा कोर्स करे।
स्टूडेंट को 12वीं पास करने के बाद डिग्री कोर्स का चुनाव करते समय बहुत परेशानी होती है तो इसके लिए आप उन कोर्स को करने की सलाह दे सकते है जिसकी भविष्य में बहुत डिमांड होने वाली है और नौकरी की अच्छी सम्भावनाये है , इन सभी बातो के साथ साथ यह जानना भी अतिआवश्यक है की स्टूडेंट उन विषयो में इंट्रेस्ट (रूचि ) लेता है या नहीं क्योकि स्टूडेंट अपने इंट्रेस्ट के अनुसार कोर्स का चुनाव करेगा तो उसे सब्जेक्ट अच्छे से समझ आएगा और आगे अच्छे मार्क से पास करना आसान हो जायेगा है।
12th Science (PCM) Ke Baad Best Course
स्टूडेंट 12 वी पास करने के बाद स्टूडेंट इंजीनियरिंग करना चाहते है वह B.Tech/ B.E कर सकते है क्योकि B.Tech/ B.E इंजीनियरिंग के लिए किया जाने वाला सबसे प्रसिद्द कोर्स है। यह 4 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसमे स्टूडेंट को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह की विस्तृत जानकारी दी जाती है।
B.Tech/ B.E में डिग्री कोर्स के लिए आप नीचे स्टूडेंट की रूचि के अनुसार और फ्यूचर के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभाग का चुनाव कर सकता है। BE के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे। यदि किसी स्टूडेंट ने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किया है तो वह नीचे बताये गए कुछ कोर्स को करके अपना अच्छा कैरियर बना सकता है
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स &कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डेयरी टेक्नोलॉजी
- बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
- आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग
- न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
- रोबोटिक्स
- प्रिंट एंड मीडिया टेक्नोलॉजी
- माइनिंग इंजीनियरिंग
यदि कोई स्टूडेंट 12 वी साइंस से पास करने के बाद बीएससी करना चाहता है तो उसके लिए नीचे कुछ विभाग को बताया गया है। बीएससी के 3 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसमे विषयो को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह से ज्ञान दिया जाता है। बीएससी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
- फिजिक्स
- केमेस्ट्री
- मैथमेटिक्स
- फोरेंसिक साइंस
- जियोलॉजी
- होम साइंस
- नॉटिकल साइंस
- स्टेटिस्टिक्स
- फूड न्यूट्रीशन
इसके अलावा, छात्र पीसीएम स्ट्रीम से अन्य प्रकार के कोर्स कर सकते हैं जो आप नीचे देख सकते हैं।
- BCA (Bachelor of Computer Application)
- B.Arch (Bachelor of Architecture)
- Bachelor of Pharmacy (B.Pharma)
- Bachelor of Legislative Law (LLB)
- commercial pilot course
- Merchant Navy Syllabus
- Bachelor of Hotel Management
- Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed)
- Defense courses
- fashion designing
12th PCB स्ट्रीम से स्टूडेंट क्या कर सकते है
जिन स्टूडेंट को 12 वी के बाद डॉक्टर बनने का सपना होता है वह 10 वी के बाद मुख्य विषय के रूप में बायोलॉजी को लेते है और 12 करते समय neet की प्रवेश परीक्षा देते है और NEET को अच्छे रैंक से पास करने के बाद MBBS करते है लेकिन जो स्टूडेंट को Neet में कम अंक मिलते है या MBBS में अधिक पैसा लगने के कारण वह यह कोर्स नहीं कर पाते है तो स्टूडेंट मेडिकल के क्षेत्र में अन्य कोर्स करते है जिसके बाद वह अच्छी सैलरी या स्वयं का बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमाते है।
मेडिकल के क्षेत्र में किये जाने वाले कोर्स
- BDS
- BAMS
- BHMS
बायोलॉजी (PCB) से किये जाने वाले अन्य कोर्स
- B.Sc Nursing
- BSc in Biotechnology
- BSc in Food Technology
- BSc in Psychology
- BSc Agriculture
- BSc Microbiology
- BSc Home Science
- BSc in Cardiology
- BSc Radiology
- BSc Healthcare Management
- BSc Physiology
- BSc Environmental Science
12th PCB स्ट्रीम से B.Tech के लिए किये जाने वाले कुछ कोर्स
- B.Tech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
- बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी
- बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी
- बीटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी
ऐसा नहीं है की स्टूडेंट ने अगर 12 वीं साइंस से किया है तो वह आर्ट या कॉमर्स से ग्रेजुएशन नहीं कर सकता है इसके लिए वह अपने रूचि के अनुसार BA और B.com भी कर सकता है। स्टूडेंट का मुख्य उद्देश्य आगे जाकर उच्च रैंक जैसे की आईएएस ,आईपीएस , आईएफएस ,चार्टर अकाउंटेंट (CA) बनाना चाहता है तो वह 12 वीं पास करने के बाद BA और B.com से ग्रेजुएशन करके प्रतिस्पर्था उच्च पद की परीक्षाओ की तैयारी कर सकता है
12 पास करने के बाद डिप्लोमा सटिफिकेशन कोर्स
यदि स्टूडेंट चाहता है तो 12 वीं पास करने के बाद टेक्निकल नॉन टेक्निकल डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के कोर्स कर सकता है। नीचे हमने आपको कुछ विषयो के बारे में बता रहे है जहा से स्टूडेंट डिप्लोमा कोर्स कर सकता है।
- Computer Courses
- इलेक्ट्रीशियन
- रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा
- एनिमेशन में डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- बायो टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- विज्ञापन में डिप्लोमा
- शिक्षा टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- Mass Communication
12वीं के बाद कैरियर कैसे बनाएं?
12वीं पास करने के बाद कुछ स्टूडेंट ऐसे होते है जो आर्थिक तंगी या रूचि न होने के कारण आगे की पढ़ाई न करके जॉब करना चाहते है या फिर किसी सरकरी नौकरी की तैयारी करना चाहते है। 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट जिन जॉब की तैयारी को कर सकता है उनकी लिस्ट नीचे देख सकते है
- रेलवे की अनेको जॉब
- SSC स्टेनोग्राफर
- सिक्युरिटी फोर्स (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल)
- इंडियन कोस्ट गार्ड
- दिल्ली पुलिस
- फॉरेस्ट गार्ड
- इंडियन नेवी
- आर्मी
- SSC CHSL
- SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
- NDA , आदि
इस आर्टिकल में हमने आपको 12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें (12th ke baad kya kare science student) उसके बारे में विस्तार से बताया है। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और हमारे सोशल मीडिया चैनल को फॉलो करे।