You are currently viewing सेबी का फुल फॉर्म क्या होता है
Sebi Full Form

सेबी का फुल फॉर्म क्या होता है

Rate this post

इस आर्टिकल से हम जानेगे की सेबी क्या होता (What Is Sebi)है इसका फुल फॉर्म( Sebi Full Form) क्या होता है,इसका हिंदी में क्या अर्थ होता है और इस शब्द का कहा और कैसे इस्तेमाल किया जाता है इन सभी को बहुत ही डिटेल्स में जानेगे यदि आप सेबी के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे आपके सभी डाउट क्लियर हो जाये।

सेबी क्या होता है


सेबी एक संवैधानिक संस्थान है जो शेयर मार्किट को Regulator करता है मतलब सेबी के द्वारा ही शेयर मैकेट को संतुलित कर के रखता है। जिससे निवेशक बहुत ही आसानी और आराम से Share Market को समझ कर काम कर सकता है और उसमे इन्वेस्ट कर के मुनाफा कमा रहे है।

सेबी का फुल फॉर्म What Is Sebi Full Form

सेबी का पूरा नाम यानि की फुल फॉर्म Securities and Exchange Board of India होता है जिसे हिंदी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल 1988 में एक गैर संवैधानिक संस्थान के रूप में किया गया था।

बाद में इसे 30 जनवरी 1992 को इसे भारत सरकार के द्वारा संसद में एक आदेश (ordinance) के द्वारा इसे संवैधानिक दर्जा दिया गया है। जिसमें सेबी को म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds ) और स्टॉक मार्किट और अन्य देख रेख और नियंत्रण करने के अधिकार दिए गए थे।

Securities and Exchange Board of India

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड


सेबी हेड ऑफिस और कार्य क्षेत्र और सदस्य

सेबी का हेड ऑफिस मुंबई के कुर्ला में स्थित है। सेबी के कुछ क्षेत्रीय कार्यालय में भारत के विभिन्न राज्यों दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में बनाये गए है। इस तरह सेबी का एक मुख्यालय है और इसके 4 क्षेत्रीय कार्यालय है। सेबी में कुल 6 सदस्यों की टीम होती ही जिसे से एक अध्यक्ष (Chairmain) जो केन्द्र सरकार द्वारा चयन किया जाता है और अन्य सभी पांच Member होते है जिन सभी के कार्य अलग अलग होते है।

SEBI (सेबी) के कार्य

  • सेबी नए निवेशकों को शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करने का कार्य करती है
  • शेयर बाजार के बारे में निवेशकों को प्रशिक्षित करती है
  • निवेशकों के हितो के लिए कार्य करती है जैसे की उन्हें उनके एसेट्स को सुरक्षा देना, जोखिम और धोखाधड़ी को कम करना और निवेश करने का एक अच्छा विकल्प देना
  • सेबी भारत में शेयर बाजार और निवेशकों के विकाश के लिए कार्य करती है और उन्हें प्रशिक्षित भी करती है
  • सेबी के पास ब्रोकर्स को लाइसेंस देने का अधिकार है और जरुरत पड़ने पर वह जैसे की धोखाधड़ी में पकड़े जाने पर उसे रद्द भी कर सकती है
  • सेबी में दो सदस्य फाइनेंस मिनिस्ट्री से होते है जिनका कार्य पूरे समय के लिए होता है

SEBI की स्थापना

SEBI की स्थापना सन 1988 में हुई थी जिस वर्ष इस संस्थान की स्थापना हुए थी उस समय इसके पास लगभग 7. 5 करोड़ रुपये थे और यह राशि मुख्य तीन बड़ी कंपनियों नेमिलकर दिया था जिनके नाम है IDBI, ICICI और IRCI जो सेबी को अपना बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए दिया गया था।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल से हमने सेबी के बारे में जाना की इसका फुल फॉर्म क्या होता है और इसके कार्य और कार्यक्षेत्र के बारे में जाना उम्मीद करते है आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे जिससे आपको दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके और अपने सुझाव को कमेंट में दे सकते है
हमारे अन्य ब्लॉग में भी आपको टेक्निकल और नॉन टेक्निकल से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करे। simiservice.com simitech.in

हमारे अन्य ब्लॉग को भी पढ़े what is RTA Full Form

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply