You are currently viewing Computer Beep Codes In Hindi -कंप्यूटर बीप कोड को समझें

Computer Beep Codes In Hindi -कंप्यूटर बीप कोड को समझें

5/5 - (1 vote)

आपके साथ अक्सर ऐसा होता है की आप कंप्यूटर या लैपटॉप को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट बटन को प्रेस करते है और कुछ सेकण्ड्स बाद सिस्टम मॉनिटर में सिस्टम ब्रांड और OS का logo दिखाई देता है और आपका कंप्यूटर पूरी तरह से स्टार्ट हो जाता है।
लेकिन ऐसा न होकर स्टार्ट-अप के समय स्क्रीन में आने वाले Logo की बजाय, आपको ब्लैंक स्क्रीन दिखाई देती है और साथ में कंप्यूटर से एक अजीब बीपिंग साउंड सुनाई देता है। सिस्टम से अजीब beep साउंड आने से आप डर जाते है और आपको लगता है की आपके कंप्यूटर का कोई कॉम्पोनेन्ट ख़राब हो गया या कंप्यूटर में एक बड़ी समस्या आ गयी है , लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत है। ऐसा भी हो सकता है की आपके कंप्यूटर का कोई पार्ट जैसे की Keyboard , मेमोरी , पावर कॉर्ड , या System Fan आदि सही से फिट न हो , लूस हो गया हो जिसे आप आसानी से diagnose कर सकते है।

सिस्टम से आने वाली साउंड सिग्नल का एक विशेष अर्थ होता है जिसे टेक्निकल भाषा में beep code कहते है जिसे आज के इस आर्टिकल (computer beep codes in hindi ) में हम आपको विस्तार से बताने वाले है। जैसे की beep code क्या है , और beep code का मतलब कैसे समझे।

कंप्यूटर बीप कोड क्या है ? computer beep codes in hindi

कंप्यूटर बीप कोड जिसे BIOS beep Code के नाम से भी जाना जाता है। बीप कोड साउंड के फॉर्म में निकलने वाली एक सिग्नल होती है जो कंप्यूटर मदर बोर्ड के BIOS से निकलती है। कंप्यूटर post (Power-On Self-Test) के दौरान हार्डवेयर में आने वाली समस्याओ को कुछ अलग अलग बीप कोड के माध्यम से बताने का कार्य करता है। इन बीप कोड की मदद से यूजर और कंप्यूटर इंजीनियर सिस्टम में आने वाली प्रॉब्लम को आसानी से समझ कर उसका जल्दी से सोलुशन निकाल सकता है।
बीप की संख्या और उनका पैटर्न कंप्यूटर मनुफैक्टर और BIOS वर्शन के आधार पर अलग अलग हो सकती है। मदरबोर्ड और BIOS बनाने वाली कंपनी अलग-अलग समस्या अलग अलग बीप कोड का उपयोग करती हैं, इसलिए Beep Code का सही मतलब समझने के लिए सबसे पहले Motherboard बनाने वाली कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गए मैन्युअल नोट को अच्छे से समझना चाहिए है।

मदरबोर्ड बीप कोड का मतलब है? Meaning computer beep codes in hindi

जैसे की हमने बताया है की प्रत्येक बीप कोड का अपना एक अर्थ होता है जिसे समझ कर सिस्टम की प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है। नीचे हमने कुछ प्रमुख मदर बोर्ड बनाने वाली कंपनी के बीप कोड को बताया है

AMI BIOS Motherboards के लिए बीप कोड

Beep codeअर्थक्या ट्रबल शूट करे
1 short beepमेमोरी सर्किट फेलियरमेमोरी को रीसेट या बदलें
2 short beepsपैरिटी सर्किट फेलियरमेमोरी को रीसेट या बदलें
3 short beepsRAM फेलियरमेमोरी को रीसेट या बदलें
4 short beepsसिस्टम टाइमर फेलियरमदरबोर्ड को रिपेयर करे
5 short beepsप्रोसेस फेलियरमदरबोर्ड को रिपेयर करे
6 short beepsकीबोर्ड कंट्रोलर गेट A20 एररकीबॉर्ड रिपेयर या चेंज करें
7 short beepsCPU एररमदरबोर्ड को रिपेयर करे
8 short beepsवीडियो एडाप्टर मिसिंगवीडियो कार्ड चेंज करें
9 short beepsROM BIOS चेकसम फेलियरBIOS को reseat या बदले
1 long, 2 shortवीडियो कार्ड मेमोरी समस्यावीडियो कार्ड चेंज करें
1 long, 2 shortडिस्प्ले टेस्ट फ़ैलडिस्प्ले पोर्ट को reseat करे

Phoenix BIOS के लिए बीप कोड

Beep Codeइसका क्या मतलब है
1, long, 2 shortवीडियो एरर को इंडीकेट करता है और इसमें कोई इनफार्मेशन डिस्प्ले नहीं होगी।
1 long, 3 shortवीडियो कार्ड डिटेक्ट नहीं कर रहा है या फिर वीडियो कार्ड ख़राब है।
लगातार बीप करनाकंप्यूटर मैन मेमोरी (RAM ) इशू
पीसी स्टार्ट होने पर बार-बार बीप करनाओवरहीटिंग प्रोसेसर (सीपीयू)
बार-बार हाई और लो बीप देनाप्रोसेसर के लिए डायग्नोस्टिक एरर कोड

IBM Motherboards के लिए बीप कोड

Beep Codeइसका क्या मतलब है
1 shortसामान्य पोस्ट, मतलब की कंप्यूटर ठीक से कार्य कर रहा है.
2 shortPost एरर , एरर कोड के लिए रिव्यु स्क्रीन करना
लगातार बीप करनापावर की समस्या या पावर कार्ड का लूस होना
1 long, 1 short beepमदरबोर्ड की समस्या
1 long, 2 short beepsवीडियो डिस्प्ले समस्या
1 long, 3 short beepsवीडियो डिस्प्ले समस्या
3 long beepsकीबोर्ड या कीबोर्ड कार्ड की समस्या.

Lenovo Motherboard के लिए बीप कोड (Think Centre)

Beep codeइसका क्या मतलब है
3 short, 1 long beepMemory को डिटेक्ट नहीं कर रहा है।
2 long, 3 short beepsVideo कार्ड डिटेक्ट नहीं कर रहा है
4 long beeps and Error 8998/8999पर्याप्त रिसोर्स का ना होना
2 short beepsPOST की समस्या

Award BIOS के लिए बीप कोड

Beep Codeइसका क्या मतलब है
1 Short Beepसामान्य सिस्टम बूट
2 Short Beepsजनरल एरर
1 Long and 1 Short Beepरैम या मदरबोर्ड एरर
1 Long and 2 Short Beepsवीडियो कार्ड समस्या
1 Long and 3 Short Beepsकीबोर्ड नियंत्रक एरर
लगातार बीप करनापावर सप्लाई,CPU सही कनेक्ट न होना
बार-बार छोटी बीप देनापावर सप्लाई समस्या
किसी प्रकार का साउंड और डिस्प्ले न आनापावर सप्लाई समस्या

Dell Motherboard के लिए बीप कोड

Beep Codeइसका क्या मतलब है
1 BeepBIOS ROM फेलियर
2 Beepsसिस्टम ने मेमोरी (रैम) डिटेक्ट नहीं किया
3 Beepsचिपसेट एरर
4 BeepsMemory (RAM) फेलियर
5 BeepsCMOS बैटरी फेलियर
6 BeepsVideo Card फेलियर
7 BeepsCPU का सही से कार्य न करना

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के मॉर्डन कंप्यूटर में beep Code की जगह पर स्क्रीन पर एरर मैसेज या फिर डायग्नोसिस के लिए मदर बोर्ड पर LED Code का उपयोग किया जाता है। ये बीप कोड की तुलना में अधिक सरल और यूजर फ्रेंडली होते है।

यदि आपका कंप्यूटर कुछ बीप कर रहा है तो आपको मदर बोर्ड मैन्युअल या सिस्टम में उपयोग हो रहे मदर बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर उसके बीप कोड को समझ कर उसके प्रॉब्लम को diagnose और ट्रबलशूट करना चाहिये , लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की सिस्टम में कुछ ट्रबल शूटिंग करने से पहले कंप्यूटर रिपेयरिंग की सही जानकारी होनी चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply