You are currently viewing WordPress Writing Settings -वर्डप्रेस में राइटिंग सेटिंग कैसे करें

WordPress Writing Settings -वर्डप्रेस में राइटिंग सेटिंग कैसे करें

Rate this post

जब हम ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस पर कोई ब्लॉग या वेबसाइट को रेडी करते है तो हम वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के बाद तुरंत कंटेंट लिखना और पब्लिश करना शुरू कर देते है। जब की ब्लॉगिंग के लिए यह सही तरीका नहीं होता है एक सही ब्लॉग को स्टार्ट करने से पहले हमें वर्डप्रेस की बेसिक सेटिंग को सेट करने की जरुरत होती है जो आपके वेबसाइट और ब्लॉग को सही से कार्य करने के लिए उपयोगी होता है। इस आर्टिकल में हम WordPress Writing Settings के बारे में जानेंगे जिसमे आप जान पाएंगे की ब्लॉग में आर्टिकल और पोस्ट के लिए by Defaults केटेगरी क्या होना चाहिए , मेल सर्वर से सम्बंधित सेटिंग और वर्डप्रेस टेक्स्ट एडिटर से सम्बंधित सेटिंग्स के बारे में विस्तार से जान पाएंगे .

वर्डप्रेस में राइटिंग से सम्बंधित सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस में लॉगिन करने के लिए सिस्टम से वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में डोमेन नाम के आगे /wp-admin or /wp-login टाइप करना है फिर वर्डप्रेस का यूजर नाम और सही पासवर्ड डालकर लॉगिन करना।

वर्डप्रेस में सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद बाए साइड में आपको वर्डप्रेस से संबधित Menu दिखाई देंगे , WordPress Writing Settings में जाने के लिए सबसे पहले आपको Settings पर क्लीक करना होगा या माउस के कर्सर को Settings पर ले जाने से भी सेटिंग से सम्बंधित सभी ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करें Setting >> Writing Menu पर क्लिक करें।
WordPress Writing Settings

Default Post category:

जब आप वर्डप्रेस में कोई पोस्ट या आर्टिकल को बिना केटेगरी सेलेक्ट किये पब्लिश करते है तो पोस्ट बाय डिफॉल्ट्स ‘Uncategorized‘ Category को असाइन हो जाता है। या फिर आपको पोस्ट पब्लिश करते समय Manually केटेगरी सेलेक्ट करना पड़ता है आप इस ऑप्शन से वर्डप्रेस में किसी एक केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते है जिससे आपके आने वाले सभी पोस्ट इसी केटेगरी में पब्लिश होंगे।

Default Post category in WordPress Writing settings

Default Post format:

यदि आपकी वर्डप्रेस थीम Publish पोस्ट के लिए अलग post formats सेलेक्ट करने का ऑप्शन देती है तो आप इस ऑप्शन से पोस्ट के लिए अलग फॉर्मेट सेट कर सकते है। अधिकतर वर्डप्रेस थीम में ‘Standard ‘ ऑप्शन by defaults सेलेक्ट रहता है।

Default Post format  in WordPress Writing settings

Default editor for all users

वर्डप्रेस के इस रेडियो बटन से पोस्ट और आर्टिकल राइटिंग के लिए Defaults टेक्स्ट एडिटर का सिलेक्शन कर सकते है। यदि आपने वर्डप्रेस में एक से अधिक टेक्स्ट एडिटर उपलब्ध है और उनमे से किसी एक को डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट एडिटर बनाना चाहते है तो उसका सिलेक्शन आप यहाँ से कर सकते है।

Default Editor For All Users in WordPress Writing settings

Allow users to switch editors

इस ऑप्शन से वर्डप्रेस के यूजर को पोस्ट और आर्टिकल राइटिंग के समय टेक्स्ट एडिटर को चेंज करने का परमिशन देना चाहते है या नहीं उसकी परमिशन आप यहाँ से सेट कर सकते है।

Allow users to switch editors  in WordPress Writing settings

Post via email

इस ऑप्शन का उपयोग आप मेल के माध्यम से आर्टिकल पोस्ट करने के लिए किया जाता है। इसके लिए आपको एक ईमेल अकाउंट क्रिएट करने की जरुरत होगी और उसे POP3 (मेल इनकमिंग फीचर ) का एक्सेस देना होगा आप ईमेल क्रिएट करने के लिए जीमेल या फिर अपने होस्टिंग प्रोवाइडर से भी क्रिएट कर सकते है। ईमेल क्रिएट करते समय इस बात का ध्यान रखे की ईमेल एड्रेस बहुत ही गुप्त होना चाहिए नहीं तो कोई भी इस एड्रेस से मेल सेंड कर सकता है जिससे ईमेल द्वारा सेंड किया गया किसी तरह का पोस्ट आटोमेटिक पब्लिश हो जायेगा

Mail Server : इस ऑप्शन में आपको मेल सर्वर का नाम लिखना है यदि आप जीमेल मेल का इस्तेमाल कर रहे है तो इसके लिए मेल सर्वर के आगे pop.gmail.com और पोर्ट में 995 लिखना होगा और यदि आप होस्टिंग में क्रिएट किये गए ईमेल को यूज़ करना चाहते है तो ईमेल क्रिएट करते समय होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा आपको pop3 (इनकमिंग मेल ) और उसका पोर्ट नंबर मिल जायेगा।

Login Name : इस ऑप्शन में आपको उस मेल ID को लिखना है जिसे वर्डप्रेस में इनकमिंग मेल के लिए इस्तेमाल करना है।

Password : जीमेल या अन्य होस्टिंग में क्रिएट किये गए मेल अकाउंट का सीक्रेट पासवर्ड डालना है।

Default Mail Category : ईमेल से पब्लिश होने वाले सभी पोस्ट के लिए एक केटेगरी सेट कर सकते है यदि आप ईमेल से पब्लिश होने वाले पोस्ट के लिए अलग से केटेगरी रखना चाहते है तो उसके लिए आप एक नयी केटेगरी भी क्रिएट कर सकते है।

Note : post via mail वर्डप्रेस द्वारा दिया जाने वाले एक ऑप्टिनॉल फीचर है जिसे आप यूज़ कर सकते है लेकिन मेरी राय है इस फीचर को आप मत यूज़ करें। आप न्यू आर्टिकल को पब्लिश करने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीके का इस्तेमाल करे।

post via mail in WordPress writing settings

Update Services

वर्डप्रेस में इस सेटिंग का उपयोग सर्विस और कंटेंट को आटोमेटिक अपडेट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस ऑप्शन के द्वारा सर्च इंजन को अपडेट इनफार्मेशन मिल जाती है। आपके वेबसाइट या ब्लॉग द्वारा जब भी कोई नया पोस्ट या कंटेंट पब्लिश किया जाता है तो इस सर्विस के द्वारा सर्च इंजन को आटोमेटिक अपडेट इनफार्मेशन मिल जाती है। वर्डप्रेस में बाय डिफॉल्ट्स rpc.pingomatic.com. सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसे चेंज करने की जरुरत नहीं है जब तक आपके पास कोई अन्य सर्विस का नाम उपलब्ध न हो।

Save Changes

WordPress Writing Settings से सम्बंधित सफलता पूर्वक सेटिंग हो जाने के बाद अपडेट सेटिंग को वेबसाइट में अप्लाई करने के लिए और सेटिंग को परमानेंट सेव करने के लिए save changes पर क्लिक करे।

 update setting in WordPress general settings

लेखक के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने आपको WordPress Writing settings के बारे में विस्तार से बताया है और उमीद करते है की वर्डप्रेस के इस टुटोरिअल्स को सीखने में मजा आ रहा होगा। यदि इस टुटोरिअल में आपको वर्डप्रेस के अच्छी जानकारी मिल रही है तो हमारे मिशन “Sabhi Technical Bane ” को सफल बनाने के लिए हमारे पोस्ट और वेबसाइट लिंक्स को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के अपने सोशल मीडिया में शेयर करे। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीड बैक के लिए कमेंट करे। और टेक्निकल से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग simiservice.com पर जाये।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply