आप आर्टिकल में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन कीवर्ड कितने प्रकार के होते है (types of keywords in SEO in hindi) इसके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा तो इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे की कीवर्ड क्या है और कीवर्ड कितने प्रकार के होते है।
गूगल या अन्य Search Engine में कुछ इनफार्मेशन या सर्विस को सर्च करने के लिए जिन वर्ड्स या phrase का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें कीवर्ड्स कहते है। आर्टिकल में इस्तेमाल होने वाले कुछ specific Words जो आपके ब्लॉग को रैंक कराने में मदद करते है कीवर्ड कहे जाते है। कीवर्ड के सही इस्तेमाल से आप वेबसाइट के पेज और आर्टिकल को आसानी से रैंक करा सकते है। SEO के लिए अनेको प्रकार के कीवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे से कुछ Long Tail Keywords होते है तो कुछ Short Tail Keyword और कुछ टेक्निकल keyword होते है जिनके बारे में नीचे डिटेल्स में जानने वाले है। .
आर्टिकल में सही कीवर्ड के बिना आप आर्गेनिक ट्रैफीक की कल्पना नहीं कर सकते है और सही कीवर्ड के लिए आपको कुछ स्ट्रेटेजी समझने की जरुरत है।
कीवर्ड एक सफल SEO की ओर पहला कदम होता हैं और जब आप SEO में एक्सपर्ट हो जाते है तो आपके वेबसाइट में आर्गेनिक ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाता है।
वेबसाइट में organic ट्रैफिक आने का मतलब आपके आर्टिकल पर अधिक view , अधिक पोटेंशियल कस्टमर , अधिक कन्वर्शन और अधिक प्रॉफिट। SEO टुटोरिअल्स में कीवर्ड के बारे में सभी चर्चा करते है और इंटरनेट पर कीवर्ड के से सम्बंधित अनेको ब्लॉग और रिव्यु मिल जायेंगे लेकिन हम यह कैसे जान सकते हैं कि जब हम आर्टिकल के लिए कीवर्ड रिसर्च कर रहे हैं तो किस प्रकार के कीवर्ड का चयन करना है? और कौन से कीवर्ड हमारे ब्लॉग के लिए सही है
एसईओ में कीवर्ड्स के प्रकार Types Of Keywords In SEO In Hindi
Short Tail Keywords
शार्ट टेल कीवर्ड को इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते है इस तरह के कीवर्ड्स में तीन या तीन से कम वर्ड्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के कीवर्ड को head keywords के नाम से भी जाना जाता है।
short tail keyword की सर्च वॉल्यूम अधिक होती है और इस तरह के keywords का keywords Difficulties भी अधिक होती है। इंटरनेट पर यूजर कुछ सर्च करने के लिए सबसे पहले शार्ट टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करता है। इस तरह के कीवर्ड को इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट का DA और PA अधिक होना चाहिए।
Short Tail Keyword के कुछ उदाहरण और उनका सर्च ग्राफ नीचे देख सकते है।
- Vacuum cleaner
- SEO Tutorials
- Linux Tutorials
- Computer Hardware Course

Long Tail Keywords
long tail keywords 3 वर्ड्स से अधिक के होते है यह short tail keywords की तुलना में अधिक specific होते है। कुछ लोगो का मानना है जिन कीवर्ड की लम्बाई 3 वर्ड्स से अधिक या phrase के जैसे होती है उन्हें लॉन्ग टेल कीवर्ड कहते है जब की लॉन्ग टेल कीवर्ड्स के लिए यह डेफिनेशन कुछ हद तक सही नहीं है।
long Tail Keyword में 3 वर्ड्स से अधिक और कम भी हो सकते है लेकिन इस तरह के कीवर्ड की सर्च volume और कीवर्ड Difficulty शार्ट टेल कीवर्ड की तुलना में कम होती है। Long Tail Keyword के कुछ उदाहरण और उनका सर्च ग्राफ नीचे देख सकते है।
- types of keywords in seo
- what is seo in hindi
- how to learn seo for free
- best camera phone under 20000

Short-term fresh keyword
short term keyword रीसेंट में होने वाली घटनाओ और न्यूज़ को बताने के लिए उपयोग किया जाता है। इस तरह के कीवर्ड्स का उपयोग शार्ट टर्म के लिए किया जाता है उदाहरण के लिए अभी थिएटर में Brahmastra “एक हिंदी मूवी ” लगी है लोग इसके स्टोरी , review , थिएटर नाम , शो टाइम आदि बारे में अधिक सर्च करेंगे जिससे इसका सर्च वॉल्यूम अधिक रहेगा लेकिन जैसे ही मूवी थिएटर से निकल जाएगी तो इसका सर्च वॉल्यूम डाउन हो जायेगा।
short टर्म कीवर्ड का दूसरा उदाहरण क्राइम न्यूज़ और देश दुनिया में होने वाली घटनाये ऑडियंस को अट्रेक्ट करती है लेकिन न्यूज़ पुरानी होने पर उस विषय पर सर्च वॉल्यूम कम हो जाती है।

Long-term evergreen keyword
इस तरह के कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम हमेशा हाई रहता है कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम कुछ समय के लिए थोड़ा डाउन हो सकता है लेकिन एक एवरेज सर्च हमेशा बना रहता है। यदि आप Long-term evergreen keyword के बारे में आर्टिकल पब्लिश करते है और कुछ साल बाद देखेंगे तो यूजर उस समय भी उस कीवर्ड्स के बारे में सर्च करेंगे । यदि आप एजुकेशन टॉपिक्स पर आर्टिकल पोस्ट करते है तो इस के पोस्ट हमेशा हाई सर्च वॉल्यूम में रहते है एवरग्रीन कीवर्ड्स के कुछ परफेक्ट उदाहरण नीचे देख सकते है
- How to Learn Linux
- Interviews Question Answer
- How to Learn Programming
- Social media Trends
- java Programming
- today viral post
- Product Reviews

Product defining keyword
इस तरह के कीवर्ड्स जो किसी प्रोडक्ट के बारे में बेस्ट explain करने के लिए उपयोग किया जाता हैं। गूगल पर प्रोडक्ट डिफाइन कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम न तो अधिक रहती है नहीं बहुत कम यह एक एवरेज स्केल पर कार्य करती है। यूजर किसी प्रोडक्ट को लेने से पहले उसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहता है और यदि आपको उस प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में सही और डिटेल्स जानकारी है तो आप आर्टिकल के लिए इस तरह के कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते है।
- Best Puma shoe
- Best Networking Books
- Learn computer networking
Customer defining keyword
कस्टमर डिफाइन कीवर्ड जिनका उपयोग कस्टमर द्वारा किसी specific आइटम को सर्च करने के लिए किया जाता है। इस तरह के कीवर्ड्स का उपयोग हर age और केटेगरी के लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते है। Customer defining keyword फ्रेज या वर्ड्स किसी भी टाइप्स में हो सकते है जिनका उपयोग यूजर अपने लिए कुछ प्रोडक्ट या सर्विस को सर्च करने के लिए करता है। आप अपने कस्टमर और उसकी नीड्स को समझ कर उसके लिए प्रोडक्ट या इन्फॉर्मेशन उपलब्ध करा सकते है।
- winter jacket
- best running shoe
- women jeans
- best sport watch
- baby care product
Geo-targeting keyword
यूजर जब किसी specific लोकेशन के प्रसिद्द और फेमस सर्विस, प्रोडक्ट , हिस्टोरिकल spot आदि के बारे में अपना इंट्रेस्टेड दिखाने google में इस तरह के keywords से सम्बंधित कुछ सर्च करने के लिए इस्तेमाल करता है। उदाहरण के लिए आप हैदराबाद गए और आप जानना चाहते है की यहा अच्छी बिरयानी और मोती कहा मिलते है तो आप सर्च करेंगे Best Biryani Restaurant in hyderabad और best pearl shop in hyderabad या फिर अपने आस पास के पिकनिक स्पॉट के बारे में जानना चाहते है तो आप “best picnic spot near me ” कीवर्ड का इस्तेमाल करेंगे। Geo-targeted Keywords के कुछ उदाहरण को नीचे देख सकते है .
- cinema hall near me
- best restaurant in delhi
- sunglasses shop in pune

Mid-Tail Keywords
इस तरह के कीवर्ड में words की संख्या short tail keyword से अधिक और long Tail Keyword से कम होती है लेकिन सर्च वॉल्यूम लॉन्ग टेल keywords की तुलना में अधिक होती है । Mid-Tail Keywords कीवर्ड के कुछ उदाहरण नीचे देख सकते है।
Informational Keywords
इन्फॉर्मेशनल कीवर्ड का उपयोग यूजर किसी Specific विषय के बारे में रिसर्च और enquiry करने के लिए गूगल में कीवर्ड का इस्तेमाल करता है। यूजर इस तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल किसी तरह के प्रॉब्लम का Solutions पाने के लिए इस्तेमाल करता है। इसके लिए यूजर सर्च कीवर्ड में what , How , Why , tell us वर्ड्स का इस्तेमाल करता है।
- How To Learn Linux
- What is Computer Networking
- Tell Us About Android latest Version
LSI keywords
LSI कीवर्ड का पूरा नाम (Latent Semantic Indexing) यह आपके आर्टिकल के Main Keyword से सम्बंधित कुछ अन्य कीवर्ड्स होती है जिन्हे आर्टिकल के sub keywords भी कहते है। जैसे की आपके आर्टिकल का Main Keyword computer है तो LSI कीवर्ड best Computer ,Types OF Computer , Computer ports , computer Function आदि हो सकते है। आर्टिकल में LSI कीवर्ड use करने के लिए, आपको सबसे पहले मुख्य कीवर्ड को निश्चित करना होगा। LSI कीवर्ड्स उस वक्त अधिक कारगर होता है जब आप किसी टॉपिक के बारे में डिटेल्स जानकारी पब्लिश करने वाले है।
Brand Keywords
ब्रांडेड कीवर्ड्स का इस्तेमाल यूजर किसी specific ब्रांड या सर्विस के बारें में जानने के लिए इस्तेमाल करता है। ब्रांडेड कीवर्ड का इस्तेमाल यूजर किसी specific ब्रांड के current Model , Price , और Product Review जानने के लिए Use करता है। Brand Keywords में वर्ड की संख्या बहुत कम रहती है लेकिन सर्च वॉल्यूम अधिक रहती है। Brand Keywords कीवर्ड का इस्तेमाल यूजर सर्च इंजन और ब्रांड के वेबसाइट में प्रोडक्ट और सर्विस को सर्च करने के लिए अधिक उपयोग करता है।
- Canon cameras
- dell laptop
- Samsung TV
- Apple Mobile
- Nike shoes
- Spykar jeans

Seasonal keywords
इस तरह के कीवर्ड किसी स्पेफिक period of time के लिए अधिक पॉपुलर रहते है उस वक्त इसकी Search Volume बहुत हाई रहती है लेकिन उस स्पेसिफिक दिन के बाद इसका सर्च वॉल्यूम एक दम से डाउन हो जाता है । उदाहरण के लिए आप नीचे रक्षा बंधन फेस्टिवल के ग्राफ को सकते है।

लेखक के अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने कीवर्ड क्या है और एसईओ के लिए कीवर्ड कितने प्रकार के होते है (types of keywords in seo in hindi) आदि के बारे में जाना। उम्मीद करते है की इस आर्टिकल में बताये गए कुल 12 प्रकार के कीवर्ड का इस्तेमाल करके SEO में एक्सपर्ट बन सकते है और वेबसाइट के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है। इस आर्टिकल से सबंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे आपके कमेंट हमारे आने वाले आर्टिकल को बेहतर बनाने में मदद करते है।