You are currently viewing वर्डप्रेस में Post ,Categories और Tags क्या है  ,इसे कैसे Use करें
WordPress post in Hindi

वर्डप्रेस में Post ,Categories और Tags क्या है ,इसे कैसे Use करें

3/5 - (9 votes)

इस पोस्ट में हम वर्डप्रेस के पोस्ट ऑप्शन के बारे में जानेंगे की पोस्ट क्या है ( WordPress post in Hindi) और इसका उपयोग क्यों किया जाता है और हम आपको बताएंगे की ब्लॉग में पोस्ट किस तरह लिखा जाता है। पोस्ट को ही आर्टिकल या ब्लॉग के नाम से भी जाना जाता है जब आप अपने कंटेंट को लोगो तक पहुंचने का प्रयास करेंगे तो आपको पोस्ट वर्डप्रेस में पोस्ट लिख कर पब्लिश करना पड़ेगा

पोस्ट कैसे लिखे | How To Write WordPress post in Hindi

Step (1) वर्डप्रेस में पोस्ट को लिखने के लिए सबसे पहले आपको यूजर नाम और पास वर्ड से लॉगिन करना पड़ेगा उसके बाद आपको वर्डप्रेस का डैश बोर्ड दिखाई देगा ,

Step (2) डैश बोर्ड के बाये साइड में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे ऊपर आपको Post ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको उसमे क्लिक करना है पोस्ट पर क्लिक करते है आपको Add New ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको उसमे क्लिक करना है

what is post ne wordpress

यदि अपने वर्डप्रेस में Text Editor का Plugin Install किया है तो आपको उस प्लगइन से पोस्ट को ओपन करने के लिए पूछेगा नहीं तो पोस्ट वर्डप्रेस के by defaults टेक्स्ट एडिटर से ओपन हो जायेगा

Step (2) Add Title में आपको पोस्ट या आर्टिकल का टाइटल लिखना है और नीचे टेक्स्ट एरिया में पोस्ट का कंटेंट लिखना है जिसे आप इस ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश करना चाहते है। अदि आपने पहले से ही पोस्ट लिख कर रखा है तो इसे टेक्स्ट एरिया में पेस्ट कर सकते है

how to add post in wordpress

Post Title यहा पर पोस्ट का टाइटल लिखे जैसे की उदाहरण के लिए हमने New Post लिखा है
Post Content यह पर आपको पोस्ट का कंटेंट लिखना है जैसे की आप नीचे देखे सकते है

how to edit post in wordpress

Step (3) पोस्ट पूरा लिख जाने के बाद इसे पब्लिश करने के लिए Publish ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है

how to publish post in wordpress

पोस्ट से सम्बंधित कुछ ऑप्शन

वर्डप्रेस में आर्टिकल या पोस्ट को पब्लिश करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है।

  1. ALL : इसमें आपको इस ब्लॉग में लिखे गए सभी आर्टिकल की संख्या को बताएगा
  2. Mine : जिस यूजर के द्वारा आप लॉगिन है उस यूजर के द्वारा अभी तक कुल कितने आर्टिकल लिखे गए है उसकी संख्या को बताता है जैसे की उदहारण के लिए इस ब्लॉग मेरे द्वारा अभी तक कुल 97 आर्टिकल लिखे जा चुके गए है।
  3. Published : इस ऑप्शन के द्वारा यह पता लगाया जा सकता है की वेबसाइट में अभी तक कुल कितने पोस्ट पब्लिश जा चुके है। उनकी संख्या क्या है। जैसे की इस ब्लॉग में अभी तक 193 पोस्ट पब्लिश किये जा चुके है।
  4. draft : इस ऑप्शन से ये पता लगाया जा सकता है की अभी तक कुल कितने पोस्ट ड्राफ्ट में है।
  5. trash : ट्रैश ऑप्शन से ये पता लगाया जा सकता है की अभी तक कितने पोस्ट को डिलीट किया गया है यह एक तरह के डस्ट बिन के जैसे कार्य करता है डिलीट किये पोस्ट आपको इसी ऑप्शन में देखने को मिलेंगे ।
  6. cornerstone content : यह एक विशेष प्रकार के कंटेंट होते है जो ब्लॉग के सबसे अच्छे और लम्बे और अति महत्वपूर्ण पोस्ट होते है
post related option in wordpress

पहले से लिखे गए पोस्ट को Edit कैसे करें

जैसे की पहले हमने बताया की आप पोस्ट कैसे लिख सकते है यदि आपने पहले पोस्ट लिख कर पब्लिश कर दिया और अब आप चाहते है की उसमें कुछ बदलाव किया जाये या फिर और अधिक कंटेंट जोड़ना चाहते है तो आपको पब्लिश किये गए कंटेंट को Edit करने की जरुरत होगी तो इसके लिए पोस्ट को एडिट करना पड़ेगा इसके लिए आप जिस पोस्ट को एडिट करना चाहते है उस पोस्ट पर माउस का कर्सर लेकर जायेंगे तो आपको चार ऑप्शन (Edit | Quick Edit | Trash | Preview) दिखाई देंगे।

wordpress ke post ko edit kaise kare

पोस्ट को एडिट करने के लिए आपको Edit ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद पोस्ट को अपने अनुसार एडिट करे और update पर क्लिक करे जिससे आपका पोस्ट एडिट होकर पब्लिश हो जायेगा। इसे अच्छे से समझने के लिए स्क्रीन को देखे।

Quick Edit इस ऑप्शन से आप पोस्ट में कुछ miner चेंज के लिए उपयोग कर सकते है जैसे की टैग डालना , पोस्ट को schedule करना , टाइटल को चेंज करना इत्यादि कार्य।

Trash : यदि आप पोस्ट को डिलीट करना चाहते तो आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है

View : इस ऑप्शन की सहायता से आप लिखे गए पोस्ट के कंटेंट को देख सकते है लेकिन इस ऑप्शन सहायता आप पोस्ट में किसी तरह बदलाव नहीं कर पाएंगे। ऑप्शन से आप ये पता लगा सकते है की पोस्ट पब्लिश होने के बाद कैसा दिखेगा।

All Post ऑप्शन क्या होता है | What is All Post Option in hindi

यदि आप ये जानना चाहते है की आपके ब्लॉग में कुल कितने पोस्ट है और उन सभी पोस्ट की क्या स्थित है जैसे की पोस्ट का टाइटल क्या है , किस author ने कौन सा पोस्ट लिखा और पब्लिश किया है , पोस्ट में कितने और कौन से tags उपयोग किये गए है , Categories क्या है , किस पोस्ट में कौन सा कमेंट किया गया है और पोस्ट कब पब्लिश या Last Modified किया गया है इत्यादि की जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको All post ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा

इसे भी पढ़े :वर्डप्रेस के सबसे अच्छे प्लगइन की लिस्ट को देखे

Categories क्या है | What is category

किसी भी ब्लॉग में अलग अलग तरह के कंटेंट को पोस्ट किया जाता है इन सभी पोस्ट को अच्छे से व्यवस्थित करने के लिए वर्डप्रेस या फिर किसी भी वेबसाइट में Category बनायीं जाती है। इसे उदाहरण से अच्छे से समझते है मान लिए की आपकी एक टेक्निकल ब्लॉग है जिसमे आप कंप्यूटर , मोबाइल , नेटवर्किंग , सर्वर , न्यूज़ इत्यादि की जानकारी पब्लिश करते है तो आप इन सभी जानकारी को अलग अलग समूह में रखेंगे जिससे आपके वेबसाइट में आने वाले यूजर को अच्छी जानकारी मिल सके इसे ही Categories कहते है।

वर्डप्रेस में नयी Category कैसे बनाये | What Is Category in wordpress

वर्डप्रेस नयी केटेगरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको category पर क्लिक करना है जैसे आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है।

WordPress me category kya hai

अपने जरुरत के अनुसार Category Name , Slug Name लिखना है यदि आप इस केटेगरी को किसी अन्य केटेगरी के अंदर रखना चाहते है तो Parent Category के नीचे एरो पर क्लिक करे और जिस केटेगरी में रखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और यदि इसे Parent Category बनाना चाहते है इसे None रहने दे नीचे केटेगरी का डिस्क्रिप्शन लिखे और फिर Add new category पर क्लिक करके नयी केटेगरी बनाये

wordpress me category kaise add kare

नीचे आप बनायीं गयी केटेगरी को देख सकते है।

wordpress me category kaise check kare

इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे
इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस में डैशबोर्ड क्या है

वर्डप्रेस में टैग्स क्या होते है | What Is Tags In WordPress

वर्डप्रेस में टैग्स एक प्रकार का टूल्स होता है जो आपके पोस्ट को एक तरह की केटेगरी प्रदान करता है। एक पोस्ट के लिए एक या एक से अधिक टैग्स हो सकते हैं जिसे यूजर क्लीक करके आपके पोस्ट तक पहुंच सकता है और उस टैग्स से मिलते जुलते आर्टिकल को प्राप्त कर सकता है। वर्डप्रेस में किसी भी पोस्ट के लिए टैग्स एक optimal तरीका है जिसे आप पोस्ट या आर्टिकल के लिए इस्तेमाल कर सकते है या फिर नहीं ये आप पर निर्भर करता है मतलब की आप पोस्ट में बिना टैग्स के भी आर्टिकल को पब्लिश कर सकते है।

वर्डप्रेस में टैग को कैसे और एडिट करें| How To Add and Edit Tags In WordPress

वर्डप्रेस में टैग लगाना बहुत आसान है इसे आप पोस्ट में दो तरीके से लगा सकते है।
पहला तरीका ये है की आप जब किसी नए पोस्ट को लिखते है या फिर पहले से लिखे पोस्ट को एडिट करते है तो आपको स्क्रीन के दाहिने तरफ पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देता है जहा से आप पोस्ट के अनुसार टैग लगा सकते है जैसे की नीचे की स्कीन में बताया गया है।

wordpress me tags kta hai

दूसरा तरीका ये है की आप post > tag में जाकर में भी टैग को ऐड कर सकते है इस तरीके में आप एक नया टैग क्रिएट कर सकते है और पहले से बने टैग को Edit भी कर सकते है।

wordpress me tags kaise add kare

टैग के लिए पहले से दूसरा तरीका अच्छा है जहा पर आप एक नए टैग को ऐड के एडिट करने के आलावा उसके लिए एक नया स्लग भी बना सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (WordPress post in Hindi) में हमने आपको वर्डप्रेस के पोस्ट के बारे में जानकरी किया जैसे की पोस्ट क्या होता है वर्डप्रेस में एक नयी पोस्ट कैसे बनाये (How to Create new WordPress post in Hindi )इससे सम्बंधित अन्य उपयोगी ऑप्शन। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल (WordPress post in Hindi) आपको वर्डप्रेस से सम्बंधित अच्छी जानकारी मिली होगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के सुझाव के लिए कमेंट करें। इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े और अपना फीडबैक दे आपके फीडबैक हमारे आर्टिकल को और अधिक बेहतर बनाने में हेल्प करेगा।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply