You are currently viewing WhatsApp पर आपको किसने ब्लॉक किया है ऐसे पता करें

WhatsApp पर आपको किसने ब्लॉक किया है ऐसे पता करें

Rate this post

whatsapp par block kaise pata kare : यदि आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते है और आपको उसका कोई Status नहीं मिल रहा और आपके द्वारा Send किये गए मैसेज को कोई रिप्लाई नहीं आ रहा है। अब आपके मन में सवाल आ रहा है की कही उसने मुझे ब्लॉक तो नहीं कर दिया है तो आप इसे कैसे पता लगाएंगे की आपको किसी ने Block किया है या  नहीं तो  इसके लिए कुछ तरीके  आजमा सकते है।

  WhatsApp द्वारा ब्लॉक किये गए व्यक्ति को किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन और अलर्ट मैसेज नहीं देता है की किस  व्यक्ति ने आपको  ब्लॉक किया  है  WhatsApp  ऐसा अपने  यूजर्स की गोपनीयता बनाए रखने के लिए करता है। लेकिन कुछ संकेत और टेक्निक से आप इसका पता लगा  सकते है की आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं इसके लिए आपको इस आर्टिकल में बताये गए कुछ तरीको को समझना  होगा ।

whatsapp par block kaise pata kare

Facebook की  स्वामित्व वाली WhatsApp कंपनी ब्लॉक किये गए व्यक्ति को डायरेक्ट न बता कर कुछ संकेतो से बताने का प्रयास करती है किसी ने आपको मैसेजिंग ऐप पर ब्लॉक किया है या नहीं । इस आर्टिकल में बताये गए तरीके आपको  पूरी तरह से  साबित नहीं करते है की आपको ब्लॉक किया  गया है।

Checking Last Seen/ Online Status

 ब्लॉक करने की स्थित को चेक  करने का यह सबसे सरल और आसान तरीका है यदि किसी व्यक्ति का लास्ट सीन (Last Seen) और  ऑनलाइन स्टेटस दिखाई  नहीं देता है तो हो सकता है की उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया हो।  लास्ट सीन  आपको दिखाई न दे यह हो सकता है क्योकि बहुत सारे यूजर प्राइवेसी के लिए अपना लास्ट सीन ऑप्शन को सेटिंग से   डिसेबल करके भी रखते है।

Checking for profile photo

  यदि किसी व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है तो WhatsApp के नियम अनुसार आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर देख नहीं पाएंगे लेकिन कभी कभी ऐसा हो सकता है की आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर देख भी पा  रहे हो लेकिन उसकी अपडेटेड पिक्चर देख नहीं पाएंगे।

 Sending a message to the contact

 जिस व्यक्ति को आप  मैसेज भेजना चाहते है यदि   सामने वाले व्यक्ति के द्वारा ब्लॉक किये जाने पर आप सिर्फ एक टिक मार्क देख पाएंगे  , ब्लॉक किये जाने पर आपको डबल टिक और ब्लू टिकमार्क दिखाई नहीं देगा जो इस बात का सन्देश देता है की उसने आपका मैसेज पड़ लिया है।

Calling the contact

यदि आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आपके द्वारा WhatsApp कॉल करने पर आपका कॉल नहीं लगेगा और हो सकता है आपकी कॉल जाये लेकिन सामने वाला व्यक्ति रिसीव न करे लेकिन यह सामने वाले व्यक्ति के ऑफलाइन होने पर भी हो सकता है।

Creating a group on WhatsApp

यदि आप ब्लॉक किये गए कांटेक्ट के साथ  ग्रुप बनाना चाहेंगे तो जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है वह ग्रुप में ऐड नहीं होगा और ग्रुप में आप और अन्य सदस्य के नाम दिखायी देंगे

ऊपर हमने whatsapp par block kaise pata kare इस बारे में कुछ संकेत बताये है जिससे आप WhatsApp पर फ्रेंड्स , रिलेटिव के द्वारा ब्लॉक की स्थित को जान सकते है। ऊपर बातये गए सभी पॉइंट्स पूरी तरह सत्य नहीं हो सकते है ये सिर्फ अनुमान से बताया गया है।

सम्बंधित आर्टिकल

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply