You are currently viewing NVMe Storage क्या है ?  कैसे काम करता है , इसका उपयोग क्यों महत्वपूर्ण है?

NVMe Storage क्या है ? कैसे काम करता है , इसका उपयोग क्यों महत्वपूर्ण है?

Rate this post

आज कल हाई और स्पेशल कंप्यूटर,  लैपटॉप , टेबलेट्स आदि में  डाटा स्टोरेज के लिए एक अलग टेक्नोलॉजी वाली SSD का उपयोग किया जा रहा है। ज़ी हाँ  हम  NVMe  स्टोरेज ड्राइव के बारे में बात कर रहे है लेकिन क्या आपको इस ड्राइव की सही जानकारी है जैसे की NVMe क्या है (What Is NVMe in Hindi ) , इसका उपयोग ,एनवीएमई कैसे काम करता है (How NVMe Works) और SATA स्टोरेज ड्राइव से यह किस तरह अलग है आदि ।

एनवीएमई स्टोरेज क्या है ? What Is NVMe Storage In Hindi

NVME का पूरा नाम  Non-Volatile Memory Express है। NVME  एक प्रकार की Solid State Drive है जो SATA-आधारित SSDs या हार्ड डिस्क ड्राइव (HDDs) जैसे ट्रेडिशनल  Storage Device  की तुलना में बहुत फ़ास्ट तरीके से  डेटा ट्रांसफर कर सकता है।   पुराने स्टोरेज तरीकों की तुलना में डाटा को  फ़ास्ट तरीक़े से  एक्सेस और ट्रांसफर करने के लिए इसमें  NVMe नाम विशेष Protocol का उपयोग किया जाता है। एनवीएमई एसएसडी  स्टोरेज को सर्वर या CPU से कनेक्ट करने के लिए पीसीआई एक्सप्रेस (PCIe ) बस का उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मतलब की इस सिस्टम के PCI स्लॉट में फिक्स किया जाता है।

What is NVMe in hindi
Source Image: Amazon.in

 स्टोरेज डिवाइस के फ़ास्ट तरीके से कार्य करने का मतलब है की  आप  कंप्यूटर फ़ाइलों को फ़ास्ट तरीके से ओपन और स्टोर कर सकते है  है, जिससे आपका परफॉर्मन्स बढ़ेगा। एनवीएमई स्टोरेज उपयोग आमतौर पर हाई-एंड लैपटॉप, गेमिंग कंप्यूटर और डाटा  सेंटरों में किया  जाता है जहा पर बड़े डाटा को हैंडल करने और यूजर की डिमांड को फ़ास्ट तरीक़े से किया जाता है।

एनवीएमई कैसे काम करता है? How NVMe Storage works

पहले के समय में डाटा स्टोरेज के लिए  SATA इंटरफ़ेस का उपयोग HDD स्टोरेज सिस्टम के साथ किया जाता  था। कंप्यूटर सिस्टम में जब  SSDs अधिक पॉपुलर  होने लगे, तो लोग  HDD से SSD का इस्तेमाल अधिक करने लगे ।

SATA इंटरफ़ेस को उपयोग करने के कई नुकसान हैं, जैसे लिमिटेड स्पीड  और लो  बैंडविड्थ जो बड़े डाटा को  ट्रांसफर करने में अधिक समय लेते   हैं। इसके आलावा SATA स्टोरेज ड्राइव को मदर बोर्ड में फिक्स किया जाता है जिससे इसमें स्टोरेज की एक सीमित संख्या हो जाती है।

SATA स्टोरेज ड्राइव की लिमिटेशन से निपटने के लिए NVMe को 2011 में लांच किया गया। NVMe एक स्टोरेज इंटरफ़ेस और प्रोटोकॉल के रूप में कार्य करता है जो  PCIe बस के साथ मिलकर बड़े डाटा को आसानी से रीड और राइट कर सकता है।

एनवीएमई एसएसडी को हाई-स्पीड लेन के माध्यम से डेटा स्थानांतरित करने के लिए PCIe  बस के माध्यम से होकर  सीधे CPU  से कनेक्ट करने की परमिसन  देता है। एक सिंगल जनरेशन  4 PCIe लेन 2,000 MB/s डेटा को ट्रांसफर  कर सकता  है,  जबकि  SATA से  केवल 600 MB/s तक डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।

स्टोरेज के लिए अन्य इंटरफ़ेस की आवश्यकता क्यों पड़ी।

What Is NVMe In Hindi को समझने के बाद आपको यह समझना बेहद जरूरी है की स्टोरेज के लिए अन्य इंटरफ़ेस की आवश्यकता क्यों पड़ी। पिछले कुछ वर्षो में DRAM और CPU की क्लॉक स्पीड को बढ़ाया गया लेकिन उनसे कनेक्ट किये जाने वाले इंटरफ़ेस और स्टोरेज ड्राइव में बढ़ोतरी नहीं किया गया। जिससे CPU और DRAM की स्पीड के बढ़ाने से सिस्टम में डाटा ट्रांसफर स्पीड और रीड राइट स्पीड सामान्य रही , इसलिए इस समस्या का समाधान पाने के लिए NVM Express Work Group ने DRAM और स्लो स्टोरेज के बढ़ते अंतर को कम करने के लिए NVMe SSD को डेवलप किया। NVMe को PCIe इंटरफ़ेस से कनेक्ट करके 3,500MB/s तक की स्पीड से डाटा ट्रांसमिट किया जा सकता है। 

NVMe SSDs क्यों महत्वपूर्ण है?

यूजर को NVMe SSD का उपयोग करना चाहिए क्योकि यह आपके कंप्यूटर स्पीड को अधिक फ़ास्ट और हाई परफॉरमेंस बनाता है। एनवीएमई एसएसडी विशेष रूप से उन कार्यों के लिए बहुत अच्छा माना जाता  हैं जहा पर  बड़ी फ़ाइलों के साथ काम करना  होता या  लार्ज डेटाबेस , और प्रोग्राम   को हैंडल करना होता  है, जैसे की  वीडियो एडिटिंग , गेमिंग और काम्प्लेक्स  सॉफ़्टवेयर को रन  , Test , Bugs करना होता है । यह आपके कार्य क्षमता को बढ़ाने और आपके महत्वपूर्ण समय को बचाने में मदद करता है। इसलिए, यदि आप एक अपने  प्रदर्शन को बढ़ावा और एक तेज़ कंप्यूटर चाहते हैं, तो NVMe SSD का उपयोग करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता  है।

NVMe एक Non Volatile Memory सेकंडरी स्टोरेज ड्राइव है जो फ़ास्ट स्पीड और हाई परफॉरमेंस के साथ वर्क करती  है लेकिन कीमत अधिक होने के कारण एक छोटे साइज की  NVMe ड्राइव को लैपटॉप , वर्क स्टेशन और सर्वर में ऑपरेटिंग सिस्टम  और अन्य हाई परफॉरमेंस सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम  को इनस्टॉल  करने के लिए उपयोग किया जाता है।

NVMe की कमियाँ क्या हैं?

अभी तक हमने  जाना की What Is NVMe In Hindi और NVMe स्टोरेज उपयोग करने के क्या फ़ायदे है। जहा इस स्टोरेज ड्राइव के फायदे है तो इसको उपयोग करने के कुछ नुकसान भी है जिसे नीचे समझ सकते है।

  • Cost : NVMe स्टोरेज अन्य ट्रेडिशनल हार्ड ड्राइव या SATA-आधारित SSDs की तुलना में अधिक महंगी  होती  है।NVMe एडवांस टेक्नोलॉजी स्टोरेज यूनिट है जिसमे यूजर को  फ़ास्ट स्पीड और हाई परफॉरमेंस मिलता है लेकिन बजट अधिक होने से यूजर इसका उपयोग कम करते है।
  • Compatibility: NVMe ड्राइव सभी कंप्यूटर या Motherboard को सपोर्ट नहीं करती है पुराने सिस्टम में NVMe का उपयोग करने पर BIOS इसे सपोर्ट नहीं पर पाता है। इसलिए, यदि आप एनवीएमई में अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका कंप्यूटर इसके साथ कम्पेटिबल है या नहीं ।
  • Limited storage  capacity : इस समय उपलब्ध NVMe ड्राइव  में लार्ज  SATA-आधारित SSDs या ट्रेडिशनल  हार्ड ड्राइव की तुलना में स्टोरेज क्षमता कम होती है। हालाँकि अब  धीरे-धीरे बड़े साइज के स्टोरेज ड्राइव का निर्माण होने लगा है लेकिन फिर भी SATA की  तुलना में इसकी क़ीमत अधिक होगी।
  • Overkill for casual users: वेब ब्राउज़िंग , ईमेल , और सामान्य कार्यो को करने के लिए NVMe ड्राइव की स्पीड यूजर को बेस्ट परफॉरमेंस का अनुभव नहीं दे सकती है।  यह स्टोरेज ड्राइव उन लोगो के लिए बेहतर है जो एक समय में  बड़े साइज के डाटा को ट्रांसमिट करते है जैसे वीडियो एडिटिंग , गेमिंग , प्रोग्रामिंग आदि।
  • Generating Heat: एनवीएमई ड्राइव ट्रेडिशनल  SSD  की तुलना में अधिक हीट उत्पन्न कर सकती है, खासकर जब इसे अधिक उपयोग किया जाता है। सिस्टम में इसको उपयोग करने के लिए  उचित वेंटिलेशन और कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया जाना चाहिए। यदि आप सिस्टम को NVMe  में  अपग्रेड करना चाहते है तो आपको इस बात को अवश्य समझना चाहिए।

इन कमियों के बावजूद, एनवीएमई स्टोरेज अपने फ़ास्ट स्पीड और हाई परफॉरमेंस के चलते इंजीनियर , डेवलपर , गेमर  के मध्य पहली पसंद बना हुआ है। लेकिन कंप्यूटर पर बेसिक और सामान्य कार्यो को करने के लिए SATA-आधारित SSDs अफोर्डेबल प्राइस के करना अभी भी अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

NVMe SSDs और SATA SSDs में अंतर

What Is NVMe in Hindi में अभी तक आपने NVMe SSD के बारे में विस्तार से जाना। लेकिन बेस्ट परफॉरमेंस के लिए सिस्टम में SATA और NVMe में से किसी एक का चुनाव करना पड़े तो किसे करें। सिस्टम में बेस्ट स्टोरेज ड्राइव का चुनाव करने के लिए नीचे के टेबल को अच्छे से समझे।

NVMe SSDs और SATA SSDs में अंतर
NVMe SSDsNVMe SSDs
डाटा ट्रांसफर स्पीड फ़ास्ट हैNMVE की तुलना में डाटा ट्रांसफर स्पीड स्लो  है
PCIe इंटरफ़ेस में कनेक्ट किया जाता है SATA  इंटरफ़ेस का इस्तेमाल  किया जाता है 
लोअर लेटेंसी के साथ  फ़ास्ट परफॉरमेंस और डाटा ट्रांसफर स्पीडपरफॉरमेंस  अच्छा है लेकिन NVMe की तुलना में स्पीड सही नहीं है 
आमतौर पर महँगी  होती है।अधिक इस्तेमाल की जाती है क्योकि सस्ती होती है।
इसका उपयोग वीडियो एडिटिंग , प्रोग्रामिंग , और हाई परफॉरमेंस के लिए उपयोग किया जाता हैइसका उपयोग ईमेल , ब्राउज़िंग और सामान्य कार्यो के लिए उपयोग किया जाता है।
इसको उपयोग करने के लिए लेटेस्ट motherboard और BIOS में NVMe का सपोर्ट होना चाहिए।  लगभग सभी सिस्टम में इसका सपोर्ट मिल जाता है।
M .2 और कुछ ऐड-इन कार्ड फॉर्म फैक्टर में  उपलब्ध है2.5-इंच और एम.2 फॉर्म फैक्टर में उपलब्ध है
अधिक उपयोग करने पर  हीट जल्दी हो जाती है इसके लिए  कूलिंग जरूरी है।NVMe  की तुलना में अधिक हीट नहीं होती है।
आमतौर पर बिजली की खपत अधिक  होती हैबिजली की खपत कम होती है
कुछ लिमिटेड क्षमता में उपलब्ध है।विभिन्न क्षमताओं में उपलब्ध है

Conclusion

संक्षिप्त में कहा जाये तो  NVMe SSDs  फ़ास्ट स्पीड और हाई परफॉरमेंस के लिए उपर्युक्त डिवाइस है। इसका उपयोग गेमर , कंटेंट क्रिएटर , प्रोफेशनल वर्कर जो बड़ी फाइल और बड़े डेटाबेस के साथ कार्य करते है। हालाँकि, ये  आम तौर पर अधिक महंगे होते हैं और इन्हे सिस्टम के साथ कार्य करने के लिए कम्पेटिबल की  आवश्यकता हो सकती है।

दूसरी ओर,  SATA SSDs  सस्ती , यूजर फ्रेंडली और रोजमर्रा के कार्यों को करने के  लिए उपयुक्त मानी जाती ,  यह विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करती है। उम्मीद करते है की What Is NVMe in Hindi आर्टिकल में बताई जाने वाली जानकारी आपको पसंद आयी होगी। किसी तरह के सवाल और फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे। चेक बेस्ट NVMe स्टोरेज डिवाइस इन ऑनलाइन स्टो

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply