You are currently viewing What Is Digital Marketing In Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है और इसके प्रकार
What Is Digital Marketing In Hindi

What Is Digital Marketing In Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है और इसके प्रकार

Rate this post

इस आर्टिकल में हम डिटकल मार्केटिंग को हिंदी में आसान भाषा आपको समझाने का प्रयास करेंगे और जानेगे की डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है (What Is Digital Marketing In Hindi), इसका क्या महत्त्व है और इसके कितने प्रकार होते है और डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कैसे किया जाता है। यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कुछ भी जानकरी नहीं रखते है तो यह आर्टिकल ( What Is Digital Marketing In Hindi )आपके लिए बहुत जानकारी से भरपूर होने वाला है।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है

जैसा कि हम सभी जानते है कि आज के युग में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. आज इंटरनेट ने हमारे जीवन को पहले से बहुत बेहतर बनाने में एक बड़ा रोल निभाया है और आज इंटरनेट के माध्यम से हम कई सारी सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकते है. इतना ही नहीं आज हम फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से भी कई सारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है

चाहे बात करें मोबाइल रिचार्ज की, ऑनलाइन शॉपिंग की या फिर टिकट बुकिंग, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स और मेडिकल से संबंधित सुविधाओं जैसे कई काम हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते है….तो वहीं आज के समय में यूजर्स  इंटरनेट द्वारा दी जा रही सेवाओं से प्रभावित होकर डिजिटल मार्केटिंग को बहुत तेजी से अपना रहे है…

अब अगर हम मार्केट स्टेटस की तरफ देखें तो लगभग 75 प्रतिशत से ऊपर शोपर्स  किसी की प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन रिसर्च करके जानकारी लेना पंसंद करते है. तो आज के समय में प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता पड़ती है।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

यदि हम बात करें डिजिटल मार्केटिंग के फायदों के बारे में तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे आसानी से घर बैठकर भी कर सकते है. जिससे आपके समय की बचत तो होगी ही इसके अलावा आप डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अपने प्रडोक्टस को लोगों के घर तक पहुचां भी सकते है साथ ही प्रोडक्ट के बारे में लोगो को आसानी से समझा सकते है…

डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से हम अपने प्रोडक्ट या कंटेंट की Branding कर सकते है, साथ ही प्रोडक्ट को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर फ्री और पैड तरीके से प्रमोट कर सकते है. अगर सबसे प्रसिद्द सोशल मीडिया की बात की जाये तो – गूगल ,यूट्यूब ,फेसबुक, ट्विटर , लिंकेडीन , पिंटरेस्ट और इंस्टाग्राम आदि प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हम प्रोडक्ट की जानकारी टारगेट ऑडियंस तक जानकारी आसानी से पंहुचा सकते है। ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए हमें इंटरनेट पर फ्री और पैड दोनों प्रकार के टूल और सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसकी सहायता से हम मार्केटिंग के लिए टारगेट कस्टमर और लोकेशन , उम्र ,इंट्रेस्ट आदि का चुनाव कर सकते है मान लीजिये आपका प्रोडक्ट 45  साल से कम वालों के लिए है, तो आप अपने प्रोडक्ट को सिर्फ उन्ही लोगो को दिखा सकते है। जिनकी उम्र 45  साल हो या इससे कम है।

तो अगर आपको इंटरनेट और कंप्यूटर में इंटरेस्ट है और थोड़ा आपको मार्केटिंग में भी रूचि है तो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प है अपने बिजनेस को शुरु करने के लिए.

इसे भी पढ़े : कंप्यूटर क्या है और कितने प्रकार के होते है।

वर्तमान और भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग की मांग

वर्तमान युग में डिजिटल मार्केटिंग (commercial products) यानी कि व्यावसायिक उत्पादों या फिर सेवाओं को बाजार में लाने की सबसे अच्छा तरीका औऱ रणनीति है। तो वहीं आजकल के समय में डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सबसे उपयोगी माना जाता है आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग दुनिया का सबसे प्रभावशाली और आकर्षण वाला व्यापार होने वाला है।

आज के समय में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है और लोग शॉपिंग , सर्विस , बिज़नेस इत्यादि के लिए ऑफ लाइन की जगह ऑनलाइन होने की कोशिश कर रही है। और जैसे-जैसे दुनिया भर में लोग अब जिस स्तर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं। ऐसे में साफ है कि आने वाले समय में दुनिया भर में डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य उज्जवल होने की उम्मीद लगातार बढ़ रही है। और साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में रोजगार बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है

बात करें अगर वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की तो आज लोग TRADITIONAL SHOPPING से ज्यादा ONLINE SHOPPING को महत्व देते है क्योकिं ग्राहकों को ONLINE SHOPPING ज्यादा सुविधाजनक लगती है.आज के दौर में हर एक व्यक्ति डिजिटल होने के लिए अग्रसर है तो ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते है कि आने वाले समय में लोग औऱ ज्यादा डिजिटल होगें और डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा मिलेगा.

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

अभी हमने जाना की डिजिटल मार्केटिंग क्या होता (What Is Digital Marketing In Hindi) है और अब हम जानेगे की डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार होते है

सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन | SEO

सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन एक तकनीकी माध्यम है जो आपके कंटेट को या आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन टॉप में रैंक करने में मदद करता है जिससे आपके प्रोडक्ट , कंटेंट , सर्विस इत्यादि को अच्छा परिणाम दिलानें में मददगार साबित होता है. SEO की मदद से हम अपने कंटेंट को सर्च इंजन की मदद से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है जिससे दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। SEO आपके कंटेंट की रैंकिंग औऱ ट्रैफिक के लिए भी उपयोगी साबित होता है.कंटेंट को लिखते समय कीवर्ड और SEO को मुख्य रुप से ध्यान देना जरुरी होता है.

इसे भी पढ़े : SEO क्या होता है और इसे कैसे सीखें ।

सोशल मीडिया (Social Media)

जैसा कि हम सभी जानते है कि सोशल मीडिया हज़ारो और लाखो यूजर से मिलकर बना है जिसमें Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn इत्यादि शामिल है । सोशल मीडिया वेबसाइट यूजर को फ्री में यूजर अकाउंट बनाने की सुविधा देता है। सोशल मीडिया की मदद से हम या आप आसानी से अपने विचारों को हजारों लोगों के साथ साझा कर पाते है…सोशल मीडिया की उपयोगिता और प्रभाव से हर कोई भली भाती जागरुक है।सोशल मीडिया के इस्तेमाल के वक्त हम कुछ-कुछ विज्ञापन देखते हैं जो कि हमारे डिजिटल मार्केटिंग के लिए कारगार व असरदार जरिया है। हम सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सर्विस इत्यादि को एक साथ लाखो लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)

अपने उत्पादों और सर्विसेज को ईमेल द्वारा लोगों तक पहुंचाना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है जब हम किसी उत्पाद या सेवा के प्रचार के लिए ईमेल का रास्ता चुनते है तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है बता दें कि ईमेल मार्केटिंग कंपनी के लिये जरूरी मानी जाती है क्योकिं यूजर्स अक्सर अपने मेल को चेक करते है.. और डिजिटल मार्केटिंग में अपने प्रोडक्ट , सर्विस , बिज़नेस आईडिया इत्यादि को शेयर करने का यह एक अच्छा और आसान रास्ता माना जाता है…

 यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)

दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक देखा और सर्च किया जाने वाला प्लेटफार्म यूट्यूब है। सोशल मीडिया किसी भी प्रोडक्ट को ग्राहको तक पहुंचाने के लिए बेहद आवश्यक माना जाता है.. ऐसे में यदि हम किसी प्रोडक्ट को यूट्यूब के माध्यम से प्रचार प्रसार करते है तो वह काफी असरदार माना जाता है क्योकि आज के समय में लोग पढ़ने से अधिक वीडियो देखना अधिक पसन्द करते है और यूट्यूब के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट , सर्विस इत्यादि को वीडियो और ऑडियो के साथ डिटेल्स में समझा सकते है और लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर सकते है।.

अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

अफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा यह ऑनलाइन पैसे कमाने और कंपनी को अपने प्रोडक्ट और सर्विस ज्यादा से ज्यादा सेल करने और अधिक लोगो तक पहुंचाने का अच्छा तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए हम किसी वेबसाइट या ब्लोग से आसानी से पैसे कमा सकते है… इसमें कोई भी व्यक्ति किसी कंपनी के Affiliate Marketing Programs को Join करता है फिर उनके उत्पादों को अपनी Website या अन्य माध्यम के जरिये सेल करवाता है।  जिसमें कंपनी सेल करवाने वाले व्यक्ति को उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत Commission के रूप में देती है,बता दें कि कमीशन प्रोडक्ट के हिसाब से अलग अलग कमिशन करती है.

इसे भी पढ़े : एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और इसके प्रकार

PPC marketing 

अभी अपने ऊपर डिजिटल मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का नाम सुना जिसमे आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस इत्यादि को फ्री में लोगो के बीच शेयर कर सकते है लेकिन इसमें एक समस्या होती है की लोगो सोशल मीडिया में शेयर कंटेंट , सर्विस और प्रोडक्ट इत्यादि में इंट्रेस्ट नहीं लेते और दिए गए इनफार्मेशन पर क्लिक नहीं करते यह फिर सोशल मीडिया हमारे प्रोडक्ट और सर्विस को टारगेट ऑडियंस तक नहीं पहुँचता है तो इसके लिए हमें अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया और गूगल इत्यादि प्लेटफार्म पर पैड (Paid ) प्रमोशन करवाना पड़ता है ।

जिसमे प्रत्येक विज्ञापन पर प्रत्येक क्लिक के हिसाब से विज्ञापन प्रदाता को पैसे देने पड़ते है। PPC में हम अपने प्रोडक्ट को पैड प्रमोशन के माध्यम से वेबसाइट , यूट्यूब , सोशल मीडिया में टारगेट ऑडियंस में बीच पहुंचते है और जिस वेबसाइट और चॅनेल पर हमारा प्रोडक्ट दिखाया जाता है विज्ञापन प्रदाता उसे भी कुछ कमिशन देता है।

एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)

जब हम अपने उत्पादों को बेचने के लिए ऐप्स का विकल्प चुनते है तो वह ऐप्स मार्केटिंग कहलाता है…अक्सर हम देखते है कि लोग इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स बनाते है और उन ऐप्स के जरिए अपने प्रोडक्स को लोगों तक पहुंचाते है. जैसे कि बड़ी-बड़ी कंपनीयों ने अपने एप्स बनाए हैं और वो कंपनीया एप्स के जरिए ही लोगों तक अपने प्रडोक्टस का प्रचार करके लोगो तक पहुंचाती है।ऐप्स मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है…

Google Adwords

गूगल एडवर्ड गूगल की तरफ से शुरू की गई एक ऑनलाइन एडवरटाइजिंग सर्विस है। यह एक तरह का पैड प्रमोशन होता है जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है। Google Adwords की मदद से हम अपने प्रोडक्ट की जानकारी को गूगल में सर्च करने वाले टारगेट ऑडियंस तक पैड प्रमोशन के माध्यम से आसानी से पंहुचा सकते है।

Digital Marketing Course कैसे करें?

हम आपको बता रहे है कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखते है तो आप ये कोर्स कैसे करेगें और यह आपके लिए कितना उपयोगी है… तो सबसे पहले जान लिजिए कि आप Digital Marketing के कोर्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन , paid और फ्री दोनो तरीकों से कर सकते है .

यदि आप online माध्यम से ये कोर्स करते है तो आपको गूगल के फ्री सर्टिफाइड से ये कोर्स कर सकते है इसके आलावा इंटरनेट पर अन्य बहुत सारे वेबसाइट है जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कराने के साथ साथ सर्टिफिकेट भी देती है और यदि अगर आप ऑफलाइन माध्यम से ये कोर्स करना चाहते है तो आपको इसके लिए किसी बेस्ट इंस्टीट्यूट को तलाशने की जरूरत है.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ये आज के समय में कितना जरूरी है और ये आने वाले समय में ये कितना प्रभावशाली होगा ये सब तो हम जान चुके है लेकिन जब बात करेंगें इसके कोर्स के बारे में हमने आपको ये बताया कि ये online औऱ offline दोनो तरह से हो सकता है. बता दें कि आप Google Digital Unlocked या फिर Google Skill Shop नाम की वेबसाइटस से घर बैठकर आसानी से digital marketing सीख सकते है और अपना भविष्य बना सकते है.

गूगल की इन दोनों वेबसाइटस पर आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है. जब आप ये कोर्स पूरा कर लेते है तो आपको गूगल की तरफ से एक सर्टीफिकेट भी दिया जाता है जो कि किसी अन्य इंस्टीट्यूट के मुकाबले ज्यादा उपयोगी होता है.इसके अलावा आप अपने आसपास के किसी institute से भी ये कोर्स 3 महीने,6 महीने या एक साल में पूरा कर सकते है.

निष्कर्ष

What Is Digital Marketing In Hindi आर्टिकल में माध्यम से हमने आपको डिजिटल मार्केटिंग को हिंदी में बारे में विस्तार से समझाया उम्मीद करते है की इस आर्टिकल द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे जिससे अन्य लोगो को भी इस के बारे में जानकारी मिल सके। इस (What Is Digital Marketing In Hindi) आर्टिकल से सम्बंधित किसी प्रकार के सवाल और फीडबैक के लिए कमेंट करे हमारी टीम आपके सवाल का जवाब देगी। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को भी देखे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply