You are currently viewing Video File Format क्या है ? वीडियो फ़ाइल के प्रकार और कार्य

Video File Format क्या है ? वीडियो फ़ाइल के प्रकार और कार्य

Rate this post

What Is Video File Format In Hindi ? वीडियो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण रोल अदा  करता है इसलिए वीडियो के प्रकार या वीडियो फॉर्मेट को  जानना आपके लिए  बेहद आवश्यक है। फिर चाहते आप मनोरंजन के लिए वीडियो देख रहे हो या फिर वीडियो एडिटिंग का प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हो। वीडियो कंटेंट बनाने  के कई  फ़ायदे है वीडियो से आप काम समय में  लोगो का अधिक से अधिक ध्यान आकर्षित कर सकते है , वीडियो में कई प्रकार की जानकारी को समलित  किया जा सकता है जिससे प्रोडक्ट और सर्विस में अधिक कन्वर्शन की सम्भावना बढ़  जाती  है।

  आज के समय में कई  तरह के वीडियो फॉर्मेट उपलब्ध है जहा पर प्रत्येक की अपनी विशेषता है। कुछ छोटे फॉर्मेट होते है जो प्लेयर में जल्दी से लोड हो जाते है जबकि कुछ बड़े होते है जो  हाई क्वालिटी वीडियो उपलब्ध कराते है। यूट्यूब , सोशल मीडिया , और मार्केटिंग सभी के लिए सही वीडियो फाइल को सेलेक्ट करना आवश्यक होता है।

अब सवाल आता है की आपको वीडियो फॉर्मेट के बारे में कैसे पता चलेगा तो Video File Format In Hindi आर्टिकल में हम विभिन्न वीडियो फॉर्मेट के प्रकार और फ़ायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले है। हम इस बारे में भी बात करेंगे कि किसी वीडियो का फॉर्मेट  कैसे निर्धारित किया जाए और वीडियो फ़ाइल  में क्या देखा जाए।

वीडियो फ़ाइल फॉर्मेट क्या है? What Is Video File Format In Hindi

वीडियो फाइल फॉर्मेट डिजिटल कंटेंट को डाटा स्टोर करने का एक एक्सटेंशन या टेक्नोलॉजी  होती है जिसे  वीडियो फाइल नाम के अंत में देखा जा सकता  है।   वीडियो फाइल फॉर्मेट के कुछ प्रमुख उदाहरण MP4, AVI, MKV, MOV और WMV है जिनमें से MP4 सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला वीडियो फॉर्मेट  है।  वीडियो फाइल फॉर्मेट (extension ) वीडियो के साइज , कम्प्रेशन , एनकोडिंग , कंपैटिबिलिटी के आधार पर अलग अलग हो सकते है। आप अपने कार्यो के लिए किसी भी  वीडियो फॉर्मेट  का सिलेक्शन कर सकते है लेकिन वीडियो रेजोल्यूशन और क्वालिटी सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए  किसी भी प्रोजेक्ट  के लिए वीडियो क्रिएट करते समय  आपको विभिन्न प्रकार के वीडियो फॉर्मेट के बारे में सही जानकारी होना अति आवश्यक है। 

वीडियो फ़ाइलों के प्रकार ? Types OF Video File Format In Hindi

आज के समय में विभिन्न प्रकार के वीडियो फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता  है  यदि आप वीडियो एडिटिंग या वीडियो सम्बंधित कोई अन्य कार्य करना चाहते है तो इसके लिए आपको  वीडियो के मुख्य 7 प्रकारो  को जानना आवश्यक है। डिजिटल मार्केटिंग , विज्ञापन और सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक, इन वीडियो प्रकार का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।

video file format in hindi

MP4 (MPEG-4 Part 14)

MPEG-4, जिसे MP4 भी कहा जाता है। वीडियो का सबसे समान्य और सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला प्रकार है। MP4 वेब वीडियो के लिए एक स्टैण्डर्ड वीडियो फॉर्मेट है क्योंकि  MP4 वीडियो अन्य वीडियो फॉर्मेट की तुलना में इसकी फाइल साइज छोटी और हाई रेसोलुशन वाली होती है।

MOV (QuickTime Movie):

Mov वीडियो फाइल फॉर्मेट  Apple द्वारा Quicktime प्लेयर के लिए डिजाइन किया गया है , और इसका उपयोग मुख्य रूप से वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है।  इस फाइल फॉर्मेट की लम्बी वीडियो होने के कारण लोगो इन्हे वेब वीडियो या ईमेल से सेंड करने के लिए इस्तेमाल नहीं करते है। वीडियो का साइज बड़ा होने से MOV का वीडियो  रेसोलुशन MP4 और अन्य वीडियो फॉर्मेट की तुलना में अच्छा होता है।

AVCHD (Advanced Video Coding High Definition)

AVCHD वीडियो फाइल फॉर्मेट का उपयोग हाई क्वालिटी वीडियो को प्ले करने और डिजिटल वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। इस वीडियो फाइल फॉर्मेट को Panasonic और  Sony ने प्रोफेशनल हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए किया था। AVCHD आपको लम्बी वीडियो रिकॉर्डिंग को छोटे साइज में रिकॉर्ड कर सकते है।

AVI (Audio Video Interleave):

AVI एक यूनिक फाइल फॉर्मेट होता है क्योकि इस फाइल वीडियो फॉर्मेट की ऑडियो बहुत हाई क्वालिटी ज शायद अन्य वीडियो फॉर्मेट में नहीं मिलती है। AVI वीडियो फाइल की वीडियो और ऑडियो हाई क्वालिटी की होती है इसलिए इनका फाइल साइज अन्य के मुक़ाबले  बड़ा होता है। AVI फ़ाइलों का उपयोग YouTube के साथ-साथ टीवी प्रोडक्शन  के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन इस तरह के  वीडियो फाइल का साइज बढ़ा  होने से इन्हे वेब में इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

WMV (Windows Media Video):

WMV, या Windows Media Video, एक वीडियो फॉर्मेट  है जिसे Microsoft द्वारा Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूज़ करने के लिए डेवलप  किया गया है । WMV विशेष रूप से विंडोज़ के लिए डिजाइन किया गया था इसलिए इस तरह के वीडियो फाइल को Linux और Apple डिवाइस पर प्ले नहीं किया जा सकता है। WMV वीडियो फाइल का साइज़ छोटा होने पर भी यह अच्छी क्वालिटी की वीडियो प्ले करता है इसलिए इन्हे कुछ हद तक  वेब के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि  कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पेटिबल नाह होने के कारण  इसे एक स्टैण्डर्ड वीडियो फॉर्मेट नहीं माना जाता है।

MKV (Matroska Video) File Format

 MKV एक ओपनसोर्स और फ्लेक्सिबल वीडियो फ़ाइल फॉर्मेट है जिसे हाई क्वालिटी के वीडियो और ऑडियो प्ले करने के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग अक्सर ब्लू-रे रिप्स सहित कर अन्य हाई क्वालिटी के वीडियो को प्ले करने के लिए किया जाता है।

WebM Video File Format

वेबएम एक ओपन सोर्स रॉयल्टी फ्री वीडियो फाइल फॉर्मेट है  जिसका उपयोग मुख्य रूप से वेब में किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर HTML5 वीडियो के लिए किया जाता है क्योकि इसकी क्षमता और कम्प्रेशन अन्य के मुकाबले बेहतर है।

FLV (Flash Video) File Format

एक समय था जब Flash Video (FLV) वीडियो फॉर्मेट का एक सामान्य प्रकार माना  जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि 2020 के अंत में फ़्लैश प्लेयर बंद कर दिया गया है । अब कोई FLV वीडियो फॉर्मेट को वेब ब्राउज़र पर प्ले करने की  कोशिश करता है तो उसको एरर मैसेज डिस्प्ले होता है। यदि आपके पास कोई FLV फाइल फॉर्मेट का वीडियो है  तो इसे प्ले करने के लिए आप किसी थर्ड पार्टी वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल कर सकते है , लेकिन आप इन्हे  वेब के लिए उपयोग नहीं कर सकते।

3GP/3G2 File Format

 इस प्रकार के वीडियो फाइल फॉर्मेट को विशेष रूप से पहले के 3 G  मोबाइल  में वीडियो कंटेंट प्ले करने  कर इंटरनेट से वीडियो प्ले करने के लिए डिजाइन किया गया था।  स्मार्टफोन में स्टोरेज को अधिक उपयोग न करने के लिए इस वीडियो फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है। 3GP का उपयोग आमतौर पर फोन से वीडियो कैप्चर करने और उसे ऑनलाइन अपलोड करने के लिए किया जाता है। विंडोज़ और मैक दोनों इस प्रारूप का समर्थन करते हैं। लेकिन आज के समय में एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त स्मार्टफोन MP4 और अन्य वीडियो फॉर्मेट का इस्तेमाल करते है।

सबसे अधिक उपयोग होने वाला  वीडियो फ़ाइल फॉर्मेट

आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले फाइल फॉर्मेट की बात करे तो MP4  सबसे सामान्य  और सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला फाइल फॉर्मेट है।  इस प्रकार के फाइल फॉर्मेट का उपयोग विज्ञापन ,वेबसाइट में वीडियो एम्बेड करने या यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया में वीडियो कंटेंट अपलोड  करने के लिए किया जाता है। इस वीडियो फॉर्मेट को सबसे अधिक उपयोग किये जाने का सबसे बड़ा कारण इसकी हाई रेजोल्यूशन वीडियो क्वालिटी और  फाइल का साइज छोटा होना।

वीडियो फाइल का Format (Extension ) कैसे चेक करे

यदि आप किसी वीडियो फाइल का वीडियो फॉर्मेट या Extension चेक करना चाहते है तो इसके अनेको तरीके है। वीडियो फाइल का फॉर्मेट चेक करने का तरीका डिवाइस और  ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है।

यदि आप विंडोज सिस्टम में किसी  वीडियो फाइल का फॉर्मेट या extension चेक करना चाहते है तो

  • इसके लिए उस वीडियो को माउस से  सेलेक्ट करे
  • सेलेक्ट वीडियो फाइल को राइट क्लिक करके Property पर जाने के बाद Details पर क्लिक करे।
  • यह आपको वीडियो और ऑडियो कोडेक, फ़ाइल फॉर्मेट और बहुत देखने को मिल जायेगा ।
Check Video File Format

निष्कर्ष

वीडियो फाइल फॉर्मेट का सिलेक्शन करते समय आपको विभिन्न फैक्टर को समझना होता है जैसे की  सिस्टम के साथ कंपैटिबिलिटी , वीडियो का साइज , वीडियो की क्वालिटी और आपके प्रोजेक्ट या एप्लीकेशन की विशेष आवश्यकता आदि पर निर्भर करता है। वीडियो के अलग अलग फॉर्मेट अलग अलग वीडियो  कोडेक का इस्तेमाल करके वीडियो को कंप्रेस और आर्काइव करते है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply