आज के समय में आप लगभग प्रत्येक व्यक्ति जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा व्यक्ति यूएसबी का उपयोग किसी न किसी कार्य के लिए करता हैं। जब हम यूएसबी की बात करते है तो आपको USB के अनेक प्रकार के पोर्टस, केबल्स तथा कनेक्टर्स देखने को मिलेंगे जिसे देख कर आपके मन में बहुत सारे डाउट डाउट आएंगे जैसे यूएसबी के कितने टाइप्स होते है (Types Of USB Ports In Hindi)और किस यूएसबी को कहा और कैसे उपयोग किया जाता है।
यूएसबी यानी कि यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus) एक ऐसा प्लग एंड प्ले इंटरफेस है जिसकी सहायता से एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से डाटा और इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किया जाता है। यूएसबी केबल की सहायता से आप एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट सकते हैं तथा कंप्यूटर स्केनर, माउस, मोबाइल फोन, प्रिंटर, प्रोजेक्टर तथा इसी तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और डिवाइस को उपयोग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप यूएसबी पोर्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल (What Is USB Ports In Hindi)को अंत तक जरूर पढ़ें क्योकि इस आर्टिकल (USB Ports In Hindi) में हमने बताया है की यूएसबी पोर्ट्स क्या है यूएसबी का इतिहास, यूएसबी पोर्ट के अलग-अलग पोर्ट और केबल के टाइप्स तथा यूएसबी पोर्ट्स के अलग-अलग वर्जन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
यूएसबी पोर्ट क्या है What Is USB Port In Hindi
यूएसबी आज के समय में हर डिवाइस के लिए कॉमन कंप्यूटर पोर्ट है जिसका पूरा नाम Universal Serial Bus होता है इसे 1990 के मध्य में विकसित किया गया था जो केबल , कनेक्टर , पोर्ट इत्यादि के रूप में दो डिवाइसो के बीच फ़ास्ट डाटा ट्रांसमिशन और पावर सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सम्बंधित आर्टिकल : कंप्यूटर पोर्ट किसे कहते है और इसके कितने प्रकार के होते है

यह एक प्रकार का प्लग एंड प्ले और हॉट स्वैपबल डिवाइस पोर्ट होता है मतलब की इस पोर्ट में डिवाइस को कभी भी कनेक्ट कर सकते है और कभी भी सिस्टम से कनेक्ट डिवाइस को निकाल सकते है जैसे की आप अक्सर USB पेन ड्राइव को कंप्यूटर या मोबाइल , टेबलेट्स में डाटा ट्रांसमिशन के लिए कंनेक्ट करते है और डाटा ट्रांसमिशन का कार्य कम्पलीट होने पर सिस्टम को बिना शटडाउन किये कंप्यूटर या मोबाइल , टेबलेट्स से USB पेन ड्राइव को निकाल लेते है।
USB को कनेक्ट करने के बाद सिस्टम को रीस्टार्ट करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती क्योकि USB पोर्ट डिवाइस को आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेता है। USB के आलावा आप अन्य डिवाइस जैसे PS/2 , सीरियल पोर्ट इत्यादि में डिवाइस को कंप्यूटर में कनेक्ट करने पर सिस्टम को एक बार स्टार्ट करने की जरुरत पड़ती है लेकिन USB में ऐसा नहीं होता क्योकि यह पोर्ट में डिवाइस कनेक्ट होते ही सिस्टम द्वारा आटोमेटिक डिटेक्ट कर लिया जाता है।
यूएसबी का इतिहास History Of USB
यूएसबी की आवश्यकता को देखते हुए वर्ष 1994 में माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, आईबीएम और डेक आदि कंपनियों ने यूएसबी पर काम करना शुरू किया।इन सभी ने मिलकर वर्ष 1996 में यूएसबी का पहला वर्जन 1.0 लॉन्च किया। वैसे यूनिवर्सल सीरियल बस का खोजकर्ता अजय भट्ट को माना जाता है जिन्होंने इंटेल कंपनी में रहकर यूएसबी स्टैंडर्ड पर काम किया था। अभी के समय में यूएसबी पोर्ट के बहुत सारे वर्जन देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग अलग अलग डिवाइस में विभिन्न प्रकार के डाटा ट्रांसफर स्पीड के लिए उपयोग किया जाता है।
यूएसबी पोर्ट्स के प्रकार Types OF USB Ports
वैसे तो मुख्य रूप से यूएसबी पोर्ट के तीन प्रकार का इस्तेमाल डाटा और पावर ट्रांसमिशन के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन पिछले कुछ सालो से USB के दो टाइप का उपयोग छोटे स्मार्ट गैजेट्स में अधिक उपयोग होने लगा है। USB के सभी प्रकार को आप नीचे के आर्टिकल में विस्तार से समझ सकते है।

Type-A
यह यूएसबी का सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला और सबसे सामान्य USB टाइप्स होता है। यह पोर्ट आपको कंप्यूटर , लैपटॉप , टेबलेट्स इत्यादि में इत्यादि डिवाइस में आसानी से देखने को मिल जायेगा । यूएसबी के इस प्रकार में टाइप A कनेक्टर एक सिरे पर होता है। लगभग सभी प्रकार के कीबोर्ड और माउस में टाइप A पोर्ट का उपयोग होता है। इसके अलावा मोबाइल चार्जर, पावर एडॉप्टर जैसी डिवाइस मे टाइप A पोर्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Type-B
इस प्रकार के पोर्ट का अधिकतर इस्तेमाल प्रिंटर, फैक्स , पुराने एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में किया जाता है । यूएसबी का टाइप बी पोर्ट आकार में छोटा तथा वर्गाकार होता है। यूएसबी का यह टाइप्स अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है । पुराने मोबाइल फोनों में इस तरह की कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता था। फिर भी अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप यूएसबी के इस टाइप को आसानी से देख सकते हैं।
सम्बंधित आर्टिकल : प्रिंटर क्या है प्रिंटर कितने प्रकार के होते है
Type-C
टाइप C एक रिवर्सिबल केवल होती है। यूएसबी के इस प्रकार के इस्तेमाल से आपको उच्चतम ट्रांसफर रेट तथा हाई पावर प्राप्त होती है। USB टाइप सी, बाकी अन्य यूएसबी के प्रकारों के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होती है। यूएसबी Type-C आकार में छोटे और शानदार परफॉर्मेंस और अच्छी ट्रांसफर रेट को देखते हुए वर्तमान समय में ज्यादातर लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन तथा टैबलेट में इसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Mini USB
जब माइक्रो यूएसबी टाइप का अविष्कार नहीं हुआ था तब मोबाइल जैसी डिवाइसों के लिए मिनी यूएसबी टाइप का इस्तेमाल किया जाता था। मिनी यूएसबी सामान्य यूएसबी की तुलना में बहुत छोटे आकार के होते थे। मिनी यूएसबी वर्तमान समय में भी कुछ ऐसे कैमरे में इस्तेमाल होते हैं जहां पर Non-Standard कनेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है।
Micro USB
आधुनिक मोबाइल फोन तथा इसी तरह के पोर्टेबल डिवाइसो में जो स्टैंडर्ड यूएसबी केबल प्रयोग की जाती है वह माइक्रो यूएसबी होती है। माइक्रो यूएसबी को एप्पल कंपनी के अलावा अन्य सभी निर्माणकर्ताओं के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
यूएसबी के वर्शन USB Versions
Standard | Year Introduced | Max. Data Transfer Speed |
---|---|---|
USB 1.1 | 1998 | 12 Mbps |
USB 2.0 | 2000 | 480 Mbps |
USB 3.2 Gen 1 | 2008 (USB 3.0) 2013 (USB 3.1) | 5 Gbps |
USB 3.2 Gen 2 | 2013 (USB 3.1) | 10 Gbps |
USB 3.2 Gen 2×2 | 2017 (USB 3.2) | 20 Gbps |
USB 4 | 2019 | 40 Gbps |
यूएसबी के अलग-अलग वर्जन यूएसबी की स्पीड को दर्शाते हैं। 1996 में यूएसबी का पहला वर्जन 1.0 लॉन्च हुआ था जिसकी अधिकतम स्पीड 2 एमबीपीएस थी। अभी के समय में यूएसबी के अलग-अलग वर्जन का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के स्पीड और मल्टीपर्पस उदेश्य के लिए उपयोग किया जाता है । USB के विभिन्न वर्शन के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए इस आर्टिकल (USB Ports In Hindi) में हमने USB के सभी पोर्ट के बारे में विस्तार से बताया है ।
USB 1.0
इसे 1996 में रिलीज किया गया था। यह यूएसबी का पहला वर्जन था।इस यूएसबी की डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड 1.5 एमबीपीएस थी।यह स्पीड वर्तमान समय के डिवाइस के लिए अनुकूल नहीं है लेकिन उस समय इंटरनेट का इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं था। तो उस समय के डिवाइस के लिए डाटा ट्रांसफर करने के लिए यह सबसे अच्छा और फ़ास्ट तरीका होता था।
USB 2.0
यूएसबी के इस वर्शन को वर्ष 2000 में रिलीज किया गया था। यूएसबी की यह स्पीड उस समय के डिवाइस के लिए सबसे फ़ास्ट स्पीड मानी जाती थी । यूएसबी 2.0 की अधिकतम स्पीड 480 एमबीपीएस रिकॉर्ड की गई थी।इसे यूएसबी का हाई स्पीड वर्जन भी कहते हैं। इसके बाद भी यूएसबी के कई सारे वर्जन रिलीज हुए हैं लेकिन यूएसबी 2.0 वर्शन उस समय का सबसे लोकप्रिय USB पोर्ट था ।यूएसबी वर्जन 2.0 अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला वर्जन है। यह विभिन्न क्षेत्रों में आज भी व्यापक रूप में इसे इस्तेमाल किया जाता है।
USB 3.0
यूएसबी का नया वर्जन यूएसबी 3.0 वर्ष 2008 में रिलीज किया गया था। वर्तमान समय में इसे यूएसबी 3.1 Gen1 तथा 3.2 Gen 1*1 के नाम से जाना जाता है। USB 3.0 की अधिकतम स्पीड 5 Gbps है, यह स्पीड बहुत ही ज्यादा फास्ट है। यूएसबी के इस वर्जन को सुपर स्पीड वर्जन के नाम से भी जाना जाता है।
USB 4
वर्ष 2019 में USB 4 रिलीज किया गया था इस USB की डाटा ट्रांसफर स्पीड 40 Gbps है इसलिए यह अब तक का सबसे लेटेस्ट और फ़ास्ट
वर्शन USB पोर्ट माना जाता है। यूएसबी के इस वर्जन में थंडरबोल्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसलिए USB के इस वर्जन को सुपर स्पीड+ तथा थंडरबोल्ट के नाम से भी जाना जाता है।
अंतिम शब्द
प्रिय दोस्तों हम आपसे उम्मीद करते है की इस आर्टिकल (Types OF USB Ports In Hindi) के माध्यम से आपने यूएसबी और यूएसबी पोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हुई होगी । इसके अलावा यूएसबी के बारे में अगर कोई भी संदेह और सवाल होगा तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से अपने सवाल शेयर कर सकते है हमारी टीम आपके द्वारा पूछ गए सवाल का जवाब देगी। इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Siyaservice.com पर जाये और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे।