आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे की UPS Full Form क्या होता है ये कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे है. UPS Full Form या फिर यूपीएस का पूरा नाम “Uninterruptible Power Supply” . इसे हिंदी मे अबाधित विद्युत आपूर्ति कहते है. ये एक प्रकार की device है जो बिजली चले जाने पर कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को Power Supply प्रदान करती है. इसके अंदर एक बैटरी होती है जो कंप्यूटर को 15 से 30 मिनट या उससे भी अधिक तक Power Backup दे सकता है

दरअसल इसका इस्तेमाल Power Supply के बंद होने पर Computer या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. John J. Hanley को Father Of UPS के नाम से जाना जाता है क्योकि इन्हीं ने इसे Invent किया था. जॉन हैनली ने साल 1934 में “विद्युत ऊर्जा की एक अचूक और निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए उपकरण” के रूप में इसे अपने नाम से patent भी कार्य था
यूपीएस क्या होता है

आसान भाषा में कहे तो UPS एक इलेक्ट्रिकल मशीन है जो इनपुट पावर सोर्स यानि की मेन पावर सप्लाई के बंद हो जाने पर लोड को इमरजेंसी पावर प्रदान करती है. ये एक पावर सप्लाई की तरह है जिसके अंदर एक इंटीग्रेटेड बैटरी (Integrated Batteries) होती है जिसका उपयोग बिजली स्रोत के लिए किया जाता है.
यूपीएस एक कंप्यूटर को कुछ मिनटों के लिए चालू रख सकता है, जिससे आपको इतना समय मिल जाता है की आप अपने कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर जो भी काम कर रहे हैं उसे आसानी से कर सकते है.
कुछ यूपीएस की क्षमता उसमे लगी या फिर उससे कनेक्ट की गयी Batteries पर निर्भर करता है की उसको कितने घंटो तक Power backup सकता है। यूपीएस का उपयोग छोटे मशीन , कंप्यूटर से लेकर बड़े बड़े सर्वर या मशीन को बैकअप देने के लिए उपयोग किया जाता है।
यूपीएस काम कैसे करता है
अब बात करते है यूपीएस काम कैसे करता है जब पावर सप्लाई बंद हो जाती है तो ये पावर बैकअप की तरह काम करता है. इसके मुख्य भाग है Rectifier, Battery, और Inverter. Rectifier यूपीएस के अंदर installed होता है इसका मुख्य काम AC यानि Alternating Current को Direct Current में convert करना होता है.
Battery भी यूपीएस के अंदर या बहार समूह में एक सीरीज में Connect रहती है जब Rectifier AC को DC में Convert करके बैटरी के पास Power Supply भेजता है तब Battery उस करंट को अपने charge करके रखता है और जब लाइट जाने पर उसका इस्तेमाल करती है. अब बारी आती है Inverter की जो की Battery की संचयित विद्युत ऊर्जा को DC से AC में परिवर्तित कर देता है, इसके बाद इस बिजली का उपयोग कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने के लिए किया जाता है.
यूपीएस के प्रकार
यूपीएस के Mainly तीन प्रकार है.
- Standby UPS
- Line Interactive UPS
- Online UPS
Standby UPS (स्टैंडबाई यूपीएस)

Standby UPS को Offline UPS के नाम से भी जाना जाता है ये यूपीएस PC यानि पर्सनल कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल किये जाते है. इसमें आमतौर पर Power के चले जाने पर सिस्टम(कंप्यूटर। एटीएम मशीन ,अन्य चिकित्सक उपकरण,बड़े बिल्डिंग में लगाने वाले फ्लैट की लिफ्ट इत्यादि) को पावर supply देने के लिए एक या एक से अधिक बैटरी लगी रहती है।, बैटरी वोल्टेज बनाए रखने के लिए एक रेक्टिफायर (Rectifier) या चार्जर, इसके साथ ही इनमें कंट्रोल सर्किट, सेंसर और मॉनिटर भी होते हैं. यूपीएस से प्राप्त पावर DC के रूप में होती है
Line Interactive UPS (लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस)

Line Interactive UPS कम या ज्यादा वोल्टेज की स्थिति होने पर Automatic वोल्टेज रेगुलेट करता है. इसके साथ ही ये बैटरी के जीवन को भी संरक्षित करता है. लाइन-इंटरएक्टिव यूपीएस Power Spikes & Surges को भी सुरक्षा प्रदान करता है. येRadio frequency interference (RFI) और Electromagnetic interference (EMI) फ़िल्टरिंग भी प्रदान करते है. ये यूपीएस उन अनुप्रयोगों के लिए बेहतर है जहां आप महत्वपूर्ण उपकरणों की सुरक्षा प्रदान करते है और उपयोगिता शक्ति काफी सही है. ये यूपीएस आमतौर पर एक छोटे ऑफिस के लिए भी सस्ते होते है.
Online UPS

Online UPS को Double Conversion UPS के नाम से भी जानते है ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूपीएस है. ये यूपीएस कई क्षेत्रों में स्टैंडबाय या लाइन इंटरएक्टिव यूपीएस से अलग है. इस प्रकार के यूपीएस पावर सप्लाई AC को DC में और फिर वापस DC को AC में आसानी से Convert करते है. ये यूपीएस पावर ब्लैकआउट, वोल्टेज सैग, वोल्टेज सर्ज, ओवर से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए डिज़ाइन किए गए है.
यूपीएस के इस्तेमाल से क्या लाभ होते है
यूपीएस के कई फ़ायदे है जैसे की –
- इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में बिजली की आपूर्ति के लिए किया जाता है.
- Voltage को रेगुलेट करता है यह कुछ मिनटों से लेकर कुछ दिनों तक हो सकता है ये गर्मियों के महीनों के दौरान ज्यादा होता है जब एयर कंडीशनर पावर ग्रिड पर दबाव डालते हैं.
- Over-voltage की समस्या को भी दूर करता है
- Unknown data loss के खिलाफ Shield की तरह काम करता है
- UPS Power Failure ( पावर फेलियर) से भी बचाता है
- ये हार्डवेयर को Spikes और Surges से होने वाले नुकसान को भी रोकता है
यूपीएस इस्तेमाल न होने से हानि
UPS का इस्तेमाल न करने पर आपको Power Failure का सामना करना पड़ सकता है जैसे की अचानक बिजली चले जाने पर आप अपने कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे हैं उसे आसानी से save नहीं कर सकेंगे जिसके कारण आपका Data Loss हो सकता है.
इसके साथ ही आपको Over-voltage की भी समस्या करना पड़ सकता है और आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को Spikes और Surges से होने वाले नुकसान भी हो सकते है यदि आप यूपीएस का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
इन्हे भी देखें
Which is the Best Antivirus for Indian Users
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको UPS Full Form समझने की कोशिश किया और इसे इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैऔर यह कितने प्रकार के होते है के बारे में दी गई जानकारी आपको समझ आ गई होगी. अगर UPS Full Form से सम्बंधित कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. और अगर आपको हमारा आर्टिकल पंसद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर शेयर करें।