You are currently viewing कुछ सेकंड के लिए अंतरिक्ष घूमना चाहेंगे? रॉकेट पर लगाए कैमरे को देखे

कुछ सेकंड के लिए अंतरिक्ष घूमना चाहेंगे? रॉकेट पर लगाए कैमरे को देखे

Rate this post

satellite kaise launch hota hai : क्या आप कुछ सेकण्ड्स में जानना चाहोगे की जब राकेट अंतरिक्ष जाता है तो नीचे का नजारा कैसा लगता है। एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे आप कुछ सेकण्ड्स के लिए अंतरिक्ष की सैर कर सकते है जो हालिया मिशन लॉन्‍च से जुड़ा है। इस वीडियो को बनाने के लिए कंपनी ने अपने फाल्‍कन 9(Falcon 9) के पहले स्टेज पर एक कैमरा फिट कर दिया था उसके बाद क्या हुआ आईये जानते है।

स्‍पेसएक्‍स ने इस साल 3 जनवरी 2023 को पहला स्पेस लांच किया था। कंपनी ने फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से कुल 114 सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचाया है। कंपनी की स्थापना (2002 ) से अब तक स्पसेक्स में यह 200वां लांच है जिसमे 9 रॉकेट की मदद से अब तक कुल 15वीं बार मिशन को लांच किया गया है।

स्‍पेसएक्‍स में अपने 200वें लांच को ख़ास बनाने के लिए फाल्‍कन 9 रॉकेट पहले स्टेज में एक कैमरा फिट कर दिया था , रॉकेट के इस स्टेज की खूबी यह है की सैटेलाइट्स को तय दूरी पर लेकर पृथ्वी पर पुनः वापस आ जाता है। स्‍पेसएक्‍स कंपनी में फाल्‍कन 9 रॉकेट की फर्स्‍ट स्‍टेज की लैंडिंग को ट्विटर पर शेयर किया है।

90 सेकण्ड्स के वीडियो में आप राकेट के लांच और फर्स्ट स्टेज की लैंडिंग देख सकते है। राकेट लांच और लैंडिंग में करीब 8.5 मिनट का समय लगा लेकिन वीडियो में आप देख सकते है राकेट लांच के समय भी कैमरा कितनी क्लियर फुटेज कैप्‍चर करता है। इस वीडियो से आप जान सकते है कि राकेट स्पेस में कैसे लॉच होता है और नीचे का नज़ारा कैसे रहता है और राकेट से फर्स्‍ट स्‍टेज अलग कैसे होता है।

आपकी जानकरी के लिए बता दे की एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स ऐसी पहली प्राइवेट कंपनी है जो अमेरिका से अपने सैटेलाइट्स लांच करती है और अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में ले जाती है। साल 2022 में इस कंपनी ने 61 ऑर्बिटल मिशन लॉन्‍च किए और 2021 में इस कंपनी ने 31 ऑर्बिटल मिशन लांच किये थे। यह इस साल का पहला सफल मिशन है और आने वाले समय में इसके अन्य लॉच भी प्रस्‍तावित हैं।

इस आर्टिकल इस आर्टिकल में आपने जाना की स्पेस में satellite kaise launch hota hai इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और अपना फीडबैक शेयर करे। आपका फीडबैक हमारे आने वाले आर्टिकल को बेहतर बनाने में मदद करते है।

सम्बंधित जानकारी

सेटेलाइट क्या है कितने प्रकार के होते है और कैसे कार्य करते है

ओजोन परत क्या है इसके कारण , उपाय और दुष्परिणाम

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply