यदि आप टेक्निकल या स्मार्टफोन यूजर है तो आपने QR Code शब्द बहुत बार सुना और देखा भी होगा होगा लेकिन अब सवाल यह आता है की QR Code Kya Hai , क्यूआर कोड कैसे कार्य करता है और इसमें किस तरह की जानकारी स्टोर रहती है और इसका रोचक भरा इतिहास कैसे बना है । इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
क्यूआर कोड क्या है QR Code Kya Hai
क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्विक रिस्पॉन्स कोड (Quick Response Code) होता है यह Square Shaped बॉक्स में रहता है जिसमे कुछ कुछ पैटर्न और डॉट्स बने रहते है जिसे मनुष्य द्वारा समझा नहीं सकता है। इस तरह के कोड आपको किसी प्रोडक्ट , पेमेंट गेटवे जैसे की गूगल पे , फ़ोन पे , Paytm आदि में देख सकते है। क्यूआर कोड एक प्रकार का बार कोड होता है जिसे स्मार्टफोन या अन्य डिजिटल डिवाइस द्वारा आसानी से पढ़ा जा सकता है। क्यूआर कोड में इनफार्मेशन को पिक्सेल के फॉर्मेट में सेव किया जाता है। क्यूआर कोड की मदद से किसी भी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन को जानने के लिए स्मार्टफोन में इनबिल्ड क्यूआर रीडर का इस्तेमाल किया जाता है
क्यूआर कोड का संक्षिप्त इतिहास
अभी तक आपने जाना की QR Code Kya Hai लेकिन क्या आपको पता है की इसको किस लिए डिज़ाइन किया गया था और इसका इतिहास क्या है . क्यूआर कोड को जापानी कॉपोरेशन डेंसो वेव द्वारा 1994 में विकसित किया गया था Denso Wave टोयोटा मोटर कारपोरेशन की एक सहायक कंपनी है।
इस कंपनी ने क्यूआर कोड को ऑटोमोबाइल पार्ट को Assemble के समय इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज के समय में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किसी भी तरह की जानकारी को अलग पैटर्न में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। क्यूआर कोड का इस्तेमाल टिकट , पेमेंट , वेबसाइट , सोशल मीडिया , टेक्स्ट आदि में किया जाने लगा है।
क्यूआर कोड कैसे स्कैन करें
क्यूआर कोड को इस्तेमाल करना बहुत आसान होता होता है इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह के टेक्निकल जानकारी का होना आवश्यक नहीं है। इस कोड को स्कैन करने के लिए Android और iOS स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। उदाहरण के लिए यदि आप किसी तरह का पेमेंट करना चाहते है है तो उसके लिए google Pay को अपने स्मार्टफोन में ओपन करे और Scan Any QR Code पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस का QR Code स्कैनर ओपन हो जायेगा जिसे आप क्यूआर कोड के सामने लाने पर क्यूआर कोड की सभी जानकारी स्कैन हो जाएगी।
क्यूआर कोड का इस्तेमाल
क्यूआर कोड का इस्तेमाल इनफार्मेशन को पैटर्न के रूप में दिखाने के लिए किया जाता है अगर हम इसके इस्तेमाल की बात करे तो इसके अनेको उपयोग है जिसे नीचे देख सकते है।
- स्मार्टफोन में ऐप को डाउन करने के लिए
- क्यूआर कोड को स्कैन करा के कस्टमर को अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर ले जाया जा सकता है।
- ऑनलाइन पेमेंट , शॉपिंग , ई -कॉमर्स के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- बुसिनेस कार्ड में डाटा को पैटर्न में शो करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है
- अपने घर या ऑफिस के wifi से डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है
- मैसेज और मेल को सिक्योर तरीके से भेजने के लिए
- रेस्टोरेंट और होटल में फ़ूड का आर्डर देने के लिए इस्तेमाल कर सकते है
- कस्टमर के कूपन कोड को रिडीम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है
क्या क्यूआर कोड सुरक्षित हैं?
आज के समय में ऑनलाइन क्राइम , फ्रॉड होना आम बात हो गयी है और QR कोड से फ्रॉड कोई बड़ी बात नहीं है यदि आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते है तो इसके लिए आपको सजग रहने की आवश्यकता है। QR Code में सही जानकारी स्टोर रहती है यदि इसमें स्टोर डाटा को किसी अन्य Unauthorised व्यक्ति द्वारा कस्टमाइज किया जाता है तो QR Code को स्कैन करते समय स्मार्टफोन एरर मैसेज देगा। जब भी आप QR Code का इस्तेमाल करते है तो कोड को स्कैन करते समय स्कैन की गयी जानकारी को सही से कन्फर्म करे।
इसमें आपको किसी तरह का डाउट लगता है तो इसे समझे तभी आगे बढ़े। यदि आप QR Code से किसी वेबसाइट को यूज़ करना चाहते है तो उस वेबसाइट के कोड को स्कैन करने से पहले उसकी सिक्योरिटी को चेक करने के लिए देखे की वेबसाइट HTTPS से ओपन होती है या HTTP से। यदि वेबसाइट HTTP से ओपन होती है तो इस्तेमाल से बचे।
क्यूआर कोड कैसे काम करते हैं?
एक क्यूआर कोड उसी तरह से कार्य करता है जैसे सुपरमार्केट में बारकोड जिसे आप अक्सर देखते होंगे। QR code एक प्रकार का पैटर्न होता है जिसे स्मार्टफोन के इनबिल्ड कैमरा से स्कैन किया जा सकता है। प्रत्येक QR code में ब्लैक स्क्वायर और डॉट्स बने होते है जो एक तरह की जानकारी को दर्शाता है जब आप अपने स्मार्टफोन से इस कोड को स्कैन करते है तो मोबाइल में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर इस जानकारी को मनुष्य के पढ़ने योग्य बना देता है।
अपना क्यूआर कोड कैसे जनरेट करें
क्यूआर कोड क्रिएट करने के अनेको ऐप और वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है जहा से आप किसी टेक्स्ट , वेबसाइट , सोशल मीडिया अकाउंट , WIFI आदि के लिए क्यूआर कोड को जनरेट कर सकते है। यहा पर हमने एक वेबसाइट के माध्यम से बनाया है यदि आप भी अपना QR कोड बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स से QR कोड सकते है।
- अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करे और qr-code-generator.com वेबसाइट पर जाए।
- यहा पर आप अपने किसी टेक्स्ट , वेबसाइट ,सोशल मीडिया , Wi-fi , इमेज आदि जिसका क्यूआर कोड बनाना चाहते है उसका नाम लिखे जैसे की हमने उदाहरण के लिए एक वेबसाइट का QR कोड बनाया है।
- वेबसाइट या टेक्स्ट का नाम लिखते है राइट साइड में उसका QR कोड क्रिएट हो जायेगा।
- आप चाहे तो QR कोड को किसी अन्य फ्रेम , आकार , और कलर में कस्टमाइज कर सकते है।
- क्रिएट किये गए QR कोड को डाउनलोड करने के लिए राइट साइड में बने Download ऑप्शन पर क्लीक करते ही आपके द्वारा बनाये गए QR कोड की इमेज डाउनलोड हो जाएगी , जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है।
क्यूआर कोड की के प्रकार
क्यूआर कोड को अलग अलग स्टाइल और आकार में डिज़ाइन किया जा सकता है / आज के समय में कुल 5 तरह के क्यूआर कोड पाए जाते है , जिनका कार्य एक जैसे होता है लेकिन देखने में अलग दिखते है
- QR Code यह क्यूआर कोड का ओरिजिनल वर्शन है जिसे Denso Wave द्वारा 1990 में डेवेलोप किया गया था . इस पैटर्न के क्यूआर कोड को नीचे-बाएं, ऊपर-बाएं, और टॉप -दाएं से रीड किया जा सकता था।
- Aztec Code : इस क्यूआर कोड पैटर्न को Welch Allyn द्वारा डेवेलोप किया गया था इसका डिज़ाइन क्यूआर कोड की तरह होता है जिसे सिर्फ एक तरह राइट से मिडिल में रीड किया जा सकता है।
- Maxi Code : इस तरह के क्यूआर कोड का इस्तेमाल यूनाइटेड स्टेट के पोस्टल सर्विस में किया जाता है इसका अकार Aztec code की तरह होता है इसमें फाइंडर पैटर्न को बीच में रखा जाता है और इसका आकार मधुमक्खी के छत्ते जैसा होता है।
- PDF417 : इस क्यूआर कोड को Ynjiun Wang dwara 1991 में डेवेलोप किया गया था . PDF417 एक क्यूआर कोड और एक बारकोड के बीच मिश्रण जैसा दिखता है और इसके रेक्टेंगुलर शेप होने से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है
- Semacode इस क्यूआर कोड को इसी नाम की कंपनी Semacode द्वारा डेवेलोप किया गया है। इसका क्यूआर कोड पैटर्न सामान्य क्यूआर कोड के जैसे दिखता है।
क्यूआर कोड और बार कोड में अंतर
QR Code | Bar Code |
---|---|
QR Code को 1994 में डेवेलोप किया गया था। | Bar Code को 1952 में डेवेलोप किया गया था। |
इसे Masahiro Hara द्वारा डेवेलोप किया गया था। | इसे Norman Joseph Woodland द्वारा डेवेलोप किया गया था। |
इसमें बार कोड की तुलना में अधिक डाटा स्टोर कर सकते है। | यह क्यूआर कोड की तुलना में कम जानकारी स्टोर करता है। |
इसे स्क्वायर और डॉट्स के रूप में दिखाया जाता है | इसे वर्टीकल लाइन में दिखाया जाता है |
स्मार्ट फोन, टैबलेट डिवाइस, कंप्यूटर आदि में उपयोग किया जाता है | सुपरमार्केट, अस्पताल, सिनेमा थिएटर, एक्सप्रेस मेल आदि में किया जाता है |
अभी हमने आपको बताया की Qr code kya hai , QR कोड का इतिहास , और इसका उपयोग कैसे करते है। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे शेयर करे और कमेंट के माध्यम से अपना फीडबैक शेयर करे