You are currently viewing दुनिया की किसी भी वेबसाइट को अपने अनुसार Edit कैसे करे -मज़ेदार ट्रिक

दुनिया की किसी भी वेबसाइट को अपने अनुसार Edit कैसे करे -मज़ेदार ट्रिक

Rate this post

इस छोटी ट्रिक की मदद से आप दुनिया की किसी भी  वेबसाइट के पेज कंटेंट को edit कर सकते है और स्क्रीनशॉट या प्रिंट लेकर फ्रेंड्स आदि को सरप्राइज कर सकते है । इस ट्रिक की मदद से किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट की follower , सब्सक्राइबर संख्या बढ़ा  सकते हो ,रिज़र्वेशन के लिए फ्लाइट , ट्रैन , बस आदि की स्टेटस बदल सकते है , आप नकली ट्वीट, नकली Adsence कमाई स्क्रीनशॉट ले सकते , प्रसिद्द न्यूज़  वेबसाइट पर नकली न्यूज़  और बहुत कुछ बना सकते हैं। लेकिन कैसे उसके लिए fake website screenshot in hindi आर्टिकल को पूरा पढ़े।

अब आप सोच रहे होंगे की इसके लिए तो एक्सपर्ट टेक्निकल नॉलेज चाहिए या फिर हैकिंग आना चाहिए लेकिन आपको ऐसा कुछ करने के लिए आपको किसी प्रकार के कोडिंग , टेक्निकल में एक्सपर्ट होने की आवश्यकता  नहीं है। यह एक फनी ट्रिक है जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट को टेम्पररी टाइम के लिए एडिट कर सकते है और एक बार refresh करने के बाद वेबसाइट अपने समान्य कडीशन में आ जाएगी। आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते है।इस ट्रिक को उपयोग करने के लिए आप किसी भी वेबसाइट का उपयोग कर सकते है लेकिन उदाहरण के लिए हम Twitter वेबसाइट  से समझते है। 

किसी भी वेबसाइट का fake स्क्रीनशॉट कैसे ले :

  • Step1 # सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे (इसके लिए आप किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है )।  उदाहरण के लिए यदि आप  twitter.com  को लेते है तो इसके लिए अपनी या अन्य  किसी भी पॉपुलर पर्सनालिटी की प्रोफाइल सेलेक्ट कर सकते है। वेबसाइट में Link , image , text को छोड़ कर किसी भी लोकेशन पर Right Click करें।
  • Step 2 # Element  पर क्लिक करते ही  आपके ब्राउज़र में डिफ़ॉल्ट रूप से Element  टैब के साथ एक और Sub Windows  खुलेगी। अब आपको Console Tab पर क्लिक करना है जैसे की आप नीचे की इमेज में देख सकते है।
  • Step 3 # नीचे दिए गए कोड को कॉपी करे और console टैब में पेस्ट करे और कोड पेस्ट होने के बाद एंटर करे
javascript:document.body.contentEditable='true'; document.designMode='on'; void 0

Step 4 # एंटर करने के बाद बिना Refresh किये  वेबसाइट के उस वेब पेज को आसानी से एडिट करके screenshot ले सकते है , प्रिंट कर सकते है और अपने फ्रेंड्स कलीग , रिश्तेदार आदि को सरप्राइज कर सकते है। 

Note : लिंक को एडिट  करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि जब आप link एडिट  करने के लिए उस पर  क्लिक करते हैं, तो पेज आपको लिंक किए गए पेज पर ले जाएगा। तो, बस बिना  लिंक किए गए टेक्स्ट पर क्लिक करें। लिंक को एडिट करने के लिए लिंक ले starting या end में क्लिक करें और फिर कीबोर्ड नेविगेशन keys की मदद से नेविगेट करके एडिट करे।

fake website screenshot in hindi ट्रिक बताने  मक़सद सिर्फ  टेक्निकल इनफार्मेशन को इम्प्रूव करना है। इसका गलत उपयोग आपको संकट में डाल सकता है। इसलिए लिए इसका उपयोग किसी ग़ैर क़ानूनी कार्यो के लिए न करें।  

सम्बंधित जानकारी 

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply