You are currently viewing कुछ 15 टिप्स जो  ऑनलाइन बिज़नेस करने  के लिए जरूरी है
Online Business Kaise Kare

कुछ 15 टिप्स जो ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए जरूरी है

Rate this post

यदि आप अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है की आप घर से रह कर बिना किसी तरह का ऑफिस खोले बिज़नेस कैसे कर सकते है यदि आप जानना चाहते है की Online Business Kaise Kare और उसके लिए क्या स्किल होनी चाहिए तो आपको इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना  चाहिए क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको कम  खर्च में बिज़नेस करने के कुछ अद्भुत तरीको के बारे में बताएँगे। आज इंटरनेट के ज़माने में लोग अपने बिज़नेस  को देश और दुनिया के कोने कोने तक पंहुचा रहे है।  आज के आधुनिक युग में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बिज़नेस करने के बहुत सारे तरीके है बस ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए आपको अच्छा मार्गदर्शन और कुछ तरीको के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है | What Is Online Business

दुनिया में इंटरनेट के अविष्कार से आज बहुत सारे काम ऑनलाइन बहुत ही आसानी से हो जाते है।  आज के समय में छोटी से बड़ी सभी कंपनी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करना चाहती है ऑनलाइन बिज़नेस  का विचार सबसे पहले 1990 के दशक में आया था जिसे उस समय अनेक नमो  से जाना जाता था जैसे की  dot-coms, e-biz इत्यादि  । 

सभी प्रकार की सर्विस और प्रोडक्ट की खरीददारी और बेचने , विज्ञापन , पेमेंट इत्यादि की जो   प्रक्रिया इंटरनेट के द्वारा होती है उसे ऑनलाइन बिज़नेस कहते है। इसे दूसरे शब्दों में समझे तो जो बिज़नेस टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से होता है उसे ऑनलाइन बिज़नेस कहते है  यहा टेक्नोलॉजी और इलक्ट्रोनिक  का मतलब होता है सर्विस और प्रोडक्ट की सेल  और खरीददारी जिसके लिए पेमेंट के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है।

ऑनलाइन बिज़नेस का मतलब होता है वो सर्विस और सेवाएं जिन्हे ऑनलाइन प्राप्त किया जाता है और उसके लिए पेमेंट का ऑप्शन भी ऑनलाइन होता है। यदि आप अपने बिज़नेस को दुनिया वर्ल्ड वाइड तक पहुंचना चाहते है फिर आपकी  कंपनी छोटी हो , बड़ी हो , लोकल हो या फिर इंटरनेशनल  तो आपको ऑनलाइन बुसिनेस के माध्यम से इसे आसानी से कर सकते है। ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन बिज़नेस करना आसान होता है बस इसके लिए आपको कुछ टेक्नोलॉजी और टूल्स का इस्तेमाल करना आना चाहिए

ऑनलाइन बिज़नेस क्यों करना चाहिए?

यदि आपके मन में ऐसा सवाल आता है की हमें ऑनलाइन बिज़नेस क्यों करना चाहिए  तो इसका सबसे आसान उत्तर होता है की यदि आप अपने बिज़नेस को इंटरनेट के माध्यम सें दुनिया के कोने कोने में पहुंचना चाहते है मतलब दुनिया का हर कोई आपके सर्विस और प्रोडक्ट  के बारे में जाने जैसे की आज के समय में बड़ी कम्पनिया (Reliance , Tata , facebook , amazon इत्यादि ) करती है   और सर्विस और प्रोडक्ट से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड को किसी सुरक्षित स्थान पर रखना चाहते है जिसे  जरूरत पड़ने पर आप दुनिया के किसी भी स्थान से डाटा , रिकॉर्ड , बिज़नेस ग्रोथ , आपके बिज़नेस प्रतिद्वंदी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस की स्थित , अपने बिज़नेस का सही विज्ञापन , आपके बिज़नेस से सम्बंधित होने वाले नए  अविष्कार से  अपडेट रहना चाहते है  तो आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करना चाहिए।

ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए कुछ अवश्य बाते

बिज़नेस को ऑनलाइन करने के लिए किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए किस तरह की  टेक्नोलॉजी की आवश्यकता पड़ती है।  किसी भी बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए आपको वेबसाइट और   एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ती है।

बिज़नेस का प्लान तैयार करे

यदि आपको ऊपर दिए गए विवरण से  पता चल गया होगा की online business kaise kare और अब आप अपने बुसिनेस को ऑनलाइन करना चाहते है या नए बिज़नेस को ऑनलाइन स्टार्ट करना चाहते है तो  इसके लिए आपको सबसे पहले बिज़नेस का मॉडल तैयार करना हगा  मतलब की ऑनलाइन बिज़नेस करने का प्लान तैयार करना पड़ेगा यह किसी भी  बुसिनेस का सबसे अहम् मॉडल होता है फिर चाहे आपका बिसनेस ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन। ऑनलाइन बिज़नेस के लिए आपको बिज़नेस मॉडल अन्य प्रकार की तैयारियां और मार्किट रिसर्च करने की जरुरत होती है  जैसे की आप बिज़नेस को किस क्षेत्र तक करना चाहते है   , जिस बिज़नेस को आप  करने  वाले है उसकी वर्तमान और भविष्य में कितनी जरूरत होगी  , बिज़नेस में कॉम्पिटिशन कितना है अपने कॉम्पिटिटर के बिज़नेस मॉडल को अच्छे से समझे हो सके तो उससे ( बिज़नेस  कॉम्पिटिटर) सलाह ले , मार्किट और कस्टमर की डिमांड को जाने और समझे और उसी के अनुसार अपना बिज़नेस मॉडल तैयार करें। 

ऑनलाइन बिज़नेस के लिए डोमेन ख़रीदे।

यदि आप अपने बिज़नेस को वर्ल्ड वाइड करने के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बिज़नेस नाम के अनुरूप एक डोमेन खरीदने की जरुरत पड़ेगी। आपका  डोमेन नाम  ही ऑनलाइन आपके बिज़नेस को एक यूनिक  पहचान  दिलाता है यदि कोई कस्टमर आपके सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहेगा तो उसे इंटरनेट पर सर्च करने के लिए डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी।

डोमेन को उदाहरण से समझते है यदि आप सर्विस , प्रोडक्ट और अन्य किसी प्रकार की  जानकारी के लिए मोबाइल और कंप्यूटर के ब्राउज़र में जो नाम लिखते है जैसे की Facebook.com, Amazon.com , Google.com ये सब कंपनियों के डोमेन नाम है।  

डोमेन को खरीदने के लिए  आपको सालाना डोमेन चार्ज  देना होता है ।  एक डोमेन की कीमत 200 से लेकर 800 तक हो सकती है।  डोमेन खरीदने के लिए आपको  इंटरनेट में बहुत सारे डोमेन रजिस्ट्रार मिलेंगे जैसे की Godadyy , namecheap , buehost, Hostinger ,domain.com इत्यादि।  यदि आप एक अच्छा डोमेन खरीदना चाहते है और  डोमेन के बारे में डिटेल जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

डोमेन क्या है सबसे अच्छा और सस्ता डोमेन रजिस्ट्रार की लिस्ट 

बिज़नेस वेबसाइट के लिए अच्छी होस्टिंग ख़रीदे

होस्टिंग को अन्य बहुत नामो से जाना जाता है जैसे की वेब साइट होस्टिंग , वेब होस्टिंग , वेबहोस्टिंग।  होस्टिंग इंटरनेट पर ऑनलाइन एक प्रकार का स्पेस होता है जिसे आपको चार्ज देकर खरीदना होता है  जहा पर आप अपने वेबसाइट से सम्बंधित डाटा  जैसे की , फाइल , वीडियो , पिक्चर , वेबसाइट को बनाने के लिए उपयोग होने वाले प्रोग्रामिंग कोड  , सॉफ्टवेयर इत्यादि को स्टोर करके रखते है।  होस्टिंग को साधारण शब्दो  में समझे तो  यह एक खाली  प्लॉट  की तरह होता है जिसे आप अपने  अनुसार  डिज़ाइन और इंटीरियर की सहायता से एक अच्छा घर बनाते है ।

   होस्टिंग को भी आप  इंटरनेट पर एक खाली  प्लॉट  के जैसे समझे जिसमे आप अपने बिज़नेस के  अनुसार वेबसाइट की डिज़ाइन तैयार कर सकते है  या किसी और से डिज़ाइन करवा  सकते है। डोमेन के जैसे होस्टिंग भी आपको खरीदना पड़ता है जिसका चार्ज महीने का 100 से लेकर 1000 तक या उससे अधिक हो सकता  है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कंपनी का होस्टिंग ले रहे है।  दुनिया के कुछ सबसे अच्छे होस्टिंग प्रदाता के नाम को जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

डोमेन और होस्टिंग से वेबसाइट बनाये

डोमेन और होस्टिंग खरीदने के  बाद आपको उसमे अपने बिज़नेस के अनुसार एक अच्छा वेबसाइट बनाने की जरूरत होगी।  एक अच्छा  वेबसाइट बनाने के लिए आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप अन्य कोडिंग  लैंग्वेज जैसे की php, java, html , css ,python का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इसके लिए आप  किसी वेबसाइट डिज़ाइनर से  वेबसाइट बनवा सकते है  जो आपको एक अच्छी वेबसाइट डिज़ाइन कर के दे सकता है।

वेबसाइट पर बिज़नेस की विस्तृत जानकारी दें   

ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए कस्टमर को बिज़नेस  वेबसाइट के माध्यम से   प्रोडक्ट , सर्विस और कंपनी   इत्यादि के बारे में डिटेल्स में जानकारी देनी चाहिए जैसे की आप किस तरह की सर्विस देते है सर्विस और प्रोडक्ट का विवरण , पेमेंट का तरीका , वारंटी , गॅरंटी कितनी देते है और उसकी क्या शर्ते होती है।  आप Online Business Kaise Kare करते है और अभी तक कितने लोगो को सर्विस दे चुके है इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए।

इंटरनेट के माध्यम से  बिज़नेस को लोगो तक कैसे पहुचाये

इंटरनेट पर कंटेंट और सर्विस को सभी इंटरनेट यूजर तक  पहुंचाने के मुख्य दो तरीके होते है एक होता है विज्ञापन इस तरीके में आप बिज़नेस का विज्ञापन करके लोगो तक अपने सर्विस और प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते है।  इस तरीके में   विज्ञापन प्रदाता आपके विज्ञापन को अपने वेबसाइट और सर्च इंजन के माध्यम से  यूजर को आपके सर्विस और प्रोडक्ट की जानकारी को दिखाता  है और यूजर द्वारा आपके विज्ञापन पर क्लिक करने पर विज्ञापन प्रदाता आपसे  CPC (Cost  Per  Click ) के अनुसार चार्ज लेता है।

और दूसरा तरीका होता है SEO यदि आप अपने वेबसाइट के कंटेंट को अच्छे से SEO (Search Engine Optimization) करते है मतलब की आपके वेबसाइट में लिखे गए  कंटेंट , वीडियो , पिक्चर इत्यादि  एक यूनिक और जानकारी पूर्ण कंटेंट  है तो यूजर द्वारा  सर्च करने पर सर्च इंजन आपके सर्विस और कंटेंट को दिखता है जिससे आपका प्रोडक्ट और सर्विस फ्री में बिना किसी तरह का चार्ज  दिए लोगो तक पहुंच जाता है।

ऑनलाइन बिज़नेस को सफल कैसे बनाये

अभी तक हमने जाना की online business kaise kare और अब हम जानेगे की बिज़नेस को एक अच्छी उड़ान मतलब की सफल होने के लिए क्या जरूरी होता है। ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए जो सबसे अधिक जरूरी होता है वह है उसकी सफलता। बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत , नए आईडिया , और कुछ नियम और स्ट्रेटेजी का पालन करना पड़ेगा। नीचे हम आपको ऑनलाइन बिज़नेस को सफल बनाने के लुक तरीको के बारे में बात करेंगे।

यूनिक और अच्छा प्रोडक्ट बनाये : ऑनलाइन आपको बहुत सारे बिज़नेस आईडिया मिलेंगे  लेकिन यदि आपके प्रोडक्ट और सर्विस  में कुछ यूनिक फीचर  है तो कस्टमर आपके साथ रहना चाहेगा ।  समय समय पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस का रिव्यु करे और अपने प्रोडक्ट को  डुबलीकेट होने से बचाये 

डिजिटल मार्केटिंग : ऑनलाइन बिज़नेस  को सफल बनाने के लिए आपको  डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना चाहिए ।  आज के समय में बहुत से लोग सोशल मीडिया जैसे की facebook , youtube , intragram , linkedin , snapchat इत्यादि का उपयोग करते है।  इन सोशल मीडिया में  अपने बिज़नेस से सम्बंधित पोस्ट करें  जिससे लोगो आपके बिज़नेस के बारे में जानेगे और आपका ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग : ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बिज़नेस के लिए  यह सबसे अच्छा तरीका है   इस तरीके में आप बिज़नेस को  डिस्ट्रीब्यूटर और सब  डिस्ट्रीब्यूटर और सेल्स मैन  इत्यादि की केटेगरी में बाँट कर अपने बिज़नेस को बढ़ा  सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग  :  आज के समय में बड़ी से बड़ी कंपनी और संस्थान  अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेती है।  इसमें अपने बिज़नेस में एफिलिएट प्रोग्राम को चलाने के बाद आपका affiliater  द्वारा सर्विस और प्रोडक्ट को सेल  करने के बाद उसे प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत देना होता है।

पेमेंट और सर्विस पर ध्यान दें :  ऑनलाइन बिज़नेस एक विश्वास पर कार्य करता है और यदि आपके बिज़नेस में पेमेंट और रिफंड का सिस्टम अच्छा है  और अपने कंपनी और संस्थान  द्वारा अच्छी सर्विस दी जाती है तो कस्टमर आपकी सर्विस लेना चाहेगा।

इस आर्टिकल हमने आपको बताया की अपना Online Business Kaise Kare और ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए और एक साफा बिज़नेस के किस तरह की स्ट्रेटेजी होनी चाहिए। यदि आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य आर्टिकल और ब्लॉग Siyaservice.com पर जाये।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply