You are currently viewing धमाकेदार Moto G72 स्मार्टफोन का लॉन्च डेट हुआ फिक्स्ड, मिलेगा 108MP वाला कैमरा  

धमाकेदार Moto G72 स्मार्टफोन का लॉन्च डेट हुआ फिक्स्ड, मिलेगा 108MP वाला कैमरा  

Rate this post

Moto G72 Kab Launch Hoga– दोस्तों मोटोरोला ने बहुत से लोगों को वेट कराया है. लेकिन अब आपका ये इंतज़ार खत्म हो गया है. जी हाँ अब स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G72 को भारत में लॉन्च करने की डेट आखिरकार फिक्स्ड कर ही ली है.

अब लोगो के मन में उठने वाले सवाल (India Me Moto G72 Kab Launch Hoga)का जवाब और फ़ोन जल्द मिलने वाला है आपकी जानकारी के लिए बता दे Moto G72 फोन 3 अक्टूबर 2022 को भारत में लॉन्च होगा. इस फ़ोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स और जबरदस्त कैमरा मिलता है. चलिए आपको इसके कीमत और फीचर्स के बारे में बताते है.

Moto G72 की कीमत

बात अगर इसके कीमत की करें तो कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया है. पर इसके फीचर्स को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत  15 से 17 हजार के बीच हो सकती है. Moto G72  स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आएगा. सबसे पहला है Meteorite ग्रे और दूसरा है पोलर ब्लू.

अमेज़न फ्लिपकार्ट पर मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 % तक छूट मिल सकती है !! जल्दी करें खरीददारी ।

Moto G72 के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे Moto G72 एंड्रॉयड 12 के साथ आने वाला है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 10 बिट pOLED डिस्प्ले मिलती है जो HDR 10 को सपोर्ट करता है और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. इस फोन में 6nm Mediatek Helio G99 का प्रोसेसर मिलता है. इसमें आपको 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलता है. इस फ़ोन की ख़ास बात ये है कि बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos स्पीकर्स लगाए गए है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि फोन वॉटर रेसिस्टेंट है जिसके लिए IP 52 रेटिंग भी दी गयी है. बात अगर फोन में सिक्योरिटी की करें तो इस में आपको डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Moto G72 का कैमरा

कंपनी हिसाब से इस फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है. इसके साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइट सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है. इतना ही नहीं इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Moto G72 की बैटरी

बात अगर इस Moto G72 स्मार्टफोन के बैटरी की करें तो आपको इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है जो 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply