You are currently viewing Off Page SEO In Hindi ऑफ पेज एसईओ क्या है और कैसे करें
Off Page SEO In Hindi

Off Page SEO In Hindi ऑफ पेज एसईओ क्या है और कैसे करें

Rate this post

अगर आप ब्लॉगिंग के फील्ड में नए हैं और Off Page SEO के बारे में नहीं जानते तो हमारे इस आर्टिकल (Off Page SEO In Hindi)को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल (What Is Off Page SEO In Hindi) में हमने बताया है की Off Page SEO क्या होता है, इसकी क्यों जरूरत पड़ती है तथा वह कौन-कौन सी तकनीक है जिनकी सहायता से आप एक बेहतर Off Page SEO करके अपने आर्टिकल को सर्च इंजन के टॉप रिजल्ट में रैंक करा सकते हैं।

अगर आप ब्लॉगर हैं, एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं या फिर डिजिटल मार्केटिंग करते हैं तो आपने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के एक भाग है Off Page SEO के बारे में जरूर सुना होगा। इसकी हेल्प से आप अपने आर्टिकल्स को सर्च इंजन के टॉप पेज पर लेकर आते हैं।

सर्च इंजन में टॉप पर आने के लिए वैसे तो आपको पूरा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी अगर आपके टारगेटेड keyword पर कंपटीशन बहुत कम है तथा आप एक अच्छा हाई क्वालिटी कंटेंट लिख लेते हैं तो आप सिर्फ On Page SEO की सहायता से ही सर्च इंजन के टॉप रिजल्ट में रैंक कर जाते हैं। लेकिन अगर आप किसी ऐसे Keyword को टारगेट कर रहे हैं जिस पर कंपटीशन बहुत ज्यादा है तो आपको वहां पर रैंक करने के लिए Off Page SEO की जरूरत पड़ती है।

ऑफ पेज एसईओ क्या है What Is Off Page SEO In Hindi

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के मुख्य रूप से 2 भाग होते हैं जिनमें से एक भाग Off Page SEO होता है। साधारण शब्दों में अगर कहीं तो Off Page SEO वह टेक्निक होती है जो आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने में मदद करती है।

इसके लिए दूसरी वेबसाइट पर जाकर Backlinks बनानी पड़ती है। यह एक ऐसी तकनीक है जो दूसरी वेबसाइट पर की जाती है आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए। Off Page SEO का सबसे बड़ा फैक्टर होता है क्वालिटी  बैकलिंक्स की संख्या जो आपकी वेबसाइट को निर्देशित करती हैं।

Off Page SEO करने से गूगल के बोट को यह पता चलता है कि कौन सी वेबसाइट इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण और उस वेबसाइट की अथॉरिटी कितनी है जिसे SEO की भाषा में DA (domain authority ) और PA (Page Authority) कहा जाता है। इससे सर्च इंजन को किसी वेबसाइट के लोकप्रिय होने के बारे में जानकारी मिलती है जिससे वह जल्द से जल्द अच्छे रिजल्ट दिखा सके।

ऑफ पेज सीओ को अगर हम शार्ट में समझे तो यह हमारे वेबसाइट पर लिखे गए कंटेंट , वीडियो , इमेज इत्यादि को सोशल मीडिया , प्रमोशन या फिर अन्य टूल्स और प्लेटफार्म के द्वारा अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने की प्रक्रिया होती है जिससे यूजर आपके वेबसाइट में आने लिए अधिक से अधिक आकर्षित होते है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है।

ऑफ पेज एसईओ की जरूरत क्यों पड़ती है Why is off page SEO needed?

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंपटीशन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ब्लॉगिंग में हर एक ब्लॉगर अपने आर्टिकल को  गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक कराने की कोशिश करता है। अगर आप का कोई आर्टिकल सर्च इंजन के सेकंड पेज पर Rank कर रहा है तो आप को उसे सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर लाने के लिए Off Page SEO करना पड़ेगा।

Off Page SEO करने के लिए आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनानी होगी जिससे गूगल को यह पता लगेगा कि आपके आर्टिकल में कुछ स्पेशल डाटा है। इस तरह ऑफ पेज और ऑन पेज दोनों तरह के एसईओ करके धीरे-धीरे अपने आर्टिकल की रैंकिंग ऊपर टॉप पेज पर करा सकते है । ब्लॉगिंग के फील्ड में अपने प्रतिद्वंदी को हराने के लिए सभी को अपने वेबसाइट और आर्टिकल का Off Page SEO करना बहुत ही आवश्यक होता है।

ऑफ पेज एसईओ कैसे करें

उम्मीद करते है की यहां तक आप ऑफ पेज एसईओ क्या है (What Is Off Page SEO In Hindi) इसके के बारे अच्छे से जान चुके होने । अब हम आपको बताते हैं कि आप अपनी वेबसाइट के लिए Off Page SEO कैसे कर सकते हैं। यहा नीचे हमने ऑफ पेज एसईओ करने के कुछ तरीके बताए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग का Off Page SEO बड़े आसानी से कर सकते हैं।

Link Building

ऑफ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन मे लिंक बिल्डिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण फेक्टर होता है। यह एक ऐसी  टेक्निक होती है जिसके द्वारा आपकी वेबसाइट रैंकिंग अच्छी होने के साथ-साथ आपकी पूरी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढती है। अगर आप अपने किसी पेज के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाते हैं तो गूगल आपके उस पेज के कंटेंट को ज्यादा महत्व देता है।

जितनी ज्यादा  बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट को मिलेंगी उतनी ही ज्यादा विजिटर आपकी वेबसाइट में आएंगे। ध्यान रखें लिंक बिल्डिंग Strategy में आपको सिर्फ हाई क्वालिटी backlinks ही बनाने चाहिए और आपके वेबसाइट के कंटेंट के अनुसार ही बैकलिंक बनाने चाहिए उदाहरण के लिए यदि आपके वेबसाइट में टेक्निकल कंटेंट पोस्ट है तो आप बैकलिंक बनाने के लिए किसी टेक्निकल वेबसाइट और ब्लॉग में बैकलिंक बनाएंगे।

Social Media, Connections, Networking, Business, People

Social Media

आज के जमाने में सोशल मीडिया की पावर के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। सोशल मीडिया की सहायता से आप जानते हैं कि क्या चीजें ट्रेंडिंग में चल रही है। अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट के कंटेंट को डालते हैं तो वहां से आपको शुरुआती पाठक मिल जाते हैं।

जब यह पाठक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपकी वेबसाइट पर आते हैं तो गूगल को एक सिग्नल मिलता है कि इस कंटेंट में कुछ नया है। इस तरह गूगल आप की रैंकिंग को इंप्रूव कर देता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म off page seo में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Icon Set, Social Media, Contact, Web, News, Blog

Guest Posting

यह दूसरी वेबसाइटों पर लिंक बनाने का सबसे आसान और सबसे प्रभावी तरीका है। इस तरीके में आपको अपनी niche के अनुसार वेबसाइट तलाश करनी है। फिर उस वेबसाइट के मालिक से बैकलिंक के बारे में बात करनी है।

उस वेबसाइट का मालिक आपसे एक आर्टिकल मांगेगा। आर्टिकल में आप अपनी वेबसाइट की लिंक लगा सकते हैं। बैकलिंक बनाने के इसी तरीके को गेस्ट पोस्टिंग कहते हैं। गेस्ट पोस्टिंग में जो बैकलिंक आपको मिलती है वह बहुत ही ज्यादा पावरफुल बैकलिंक्स होती है। उस बैक लिंक पर क्लिक करके लोग आपकी वेबसाइट में आते हैं जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ने के साथ-साथ आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढती है।

guest post

Forum Website

Forum एक अच्छा तरीका है जहां पर आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते है। Forum वेबसाइट 1 तरीके से क्वेश्चन आंसर वेबसाइट होती हैं जैसे Quora। यहां पर आप अन्य लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दे सकते हैं तथा अपने जवाब के नीचे अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते हैं। इस तरह आपकी वेबसाइट का प्रमोशन हो जाता है तथा आपको एक बैकलिंक भी मिल जाती है।

Forum Website

Influencer Marketing

यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी दूसरी वेबसाइट की अथॉरिटी का उपयोग करके अपने कंटेंट का प्रमोशन कर सकते हैं। जैसे आप किसी ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से अपने कंटेंट का प्रमोशन करवा सकते हैं जिसके सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोअर्स हो। यह एक paid तरीका हो सकता है।

Profession, Work, Marketing, Research, Statistics

Comment Backlink

कमेंट बैकलिंक भी Off Page SEO का हिस्सा मानी जाती है। बैक लिंक बनाने के इस तरीके में आप किसी एक ऐसी वेबसाइट के कंटेंट पर जाकर कमेंट कर सकते हैं जो आपकी वेबसाइट के कंटेंट से मिलता जुलता हो।

ध्यान रहे आपको उस वेबसाइट के कंटेंट के संबंध में अच्छी कमेंट करनी है। तभी वह Approve होगी। जब उस वेबसाइट के रीडर आपकी कमेंट पर क्लिक करेंगे तो वह आपकी वेबसाइट में आएंगे। इस प्रकार आपकी वेबसाइट को रैफ़रल ट्रैफिक मिलता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इंप्रूव होती है।

इसे उदाहरण से समझते है यदि आप वेबसाइट में प्रोडक्ट रिव्यु करते है तो इसके लिए आप अन्य किसी हाई रैंकिंग वेबसाइट में जाये और उसके द्वारा प्रोडक्ट रिव्यु का अच्छा सा आंसर दे जिससे सामने वाला इंप्रेस होकर आपके कमेंट को Approve करेगा और आपको एक बैकलिंक मिल जायेगा।

Article Submission

अगर आप एक ब्लॉगर के साथ-साथ एक अच्छी कंटेंट राइटर हैं तथा अपनी वेबसाइट के लिए खुद ही आर्टिकल लिखते हैं तो आप उन आर्टिकल को आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट जैसे EzineArticles.com, go Article, Public Now में सबमिट कर सकते हैं। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। आर्टिकल सबमिशन से ज्यादा संभावना होती है कि आपको दूसरी वेबसाइटों से backlinks मिले।

Video Marketing

आप वीडियो मार्केटिंग के द्वारा भी अपनी वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल या इसी तरह शॉर्ट वीडियो बनाने वाली प्लेटफार्म का सहारा लेना है। फिर उन प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट की कैटेगरी के अनुसार वीडियो बनाएं और उन्हें पब्लिश करे । आप वीडियो के अंत में अपनी वेबसाइट के बारे में बता सकते हैं या फिर वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं।

धीरे धीरे आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक लगेगा और उसकी अथॉरिटी बढ़ने लगी। यह भी Off Page SEO करने का बहुत प्रभावी तरीका क्योकि आप इस तरीके से वीडियो बना कर पैसा कमा सकते है और साथ साथ अपने वेबसाइट में ट्रैफिक भी ला सकते है

Youtube, Earning, Subscription, Movie, Money

Search Engine Submission

जब कभी भी आप new website बनाते हैं तो उसे सर्च इंजन के द्वारा खोजने में समय लगता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बनाई गई यह नई वेबसाइट जल्द से जल्द सर्च इंजन में दिखाई दे तो इसके लिए आपको अलग-अलग सर्च इंजनों में अपनी वेबसाइट को सबमिट करना होगा। इसके लिए आप अपनी वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर याहू तथा बिंग आदि में सबमिट कर सकते हैं।

Directory Submission

बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो Off Page SEO करने के इस तरीके को नहीं मानते। लेकिन हम आपको बता दें कि Off Page SEO के इस तरीके से आपको उच्च ranking प्राप्त होती है। यह पूरी तरीके से इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने प्रभावशाली तरीके से  अपनी वेबसाइट की कैटेगरी के अनुसार डायरेक्टरी खोज रहे हैं तथा उसमें अपनी वेबसाइट को सबमिट कर रहे हैं।

इसके लिए आप चाहे तो जनरल कैटेगरी की डायरेक्टरी में अपनी वेबसाइट सबमिट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं की इन डायरेक्टरी की हेल्प से आपको हायर रैंकिंग मिले तो आपको अपनी वेबसाइट की niche के अनुसार डायरेक्टरी को सर्च करके उसमें अपनी वेबसाइट सबमिट करनी चाहिए।

ऑफ पेज एसईओ करने के फायदे

ऊपर बताये तरीके से आप ऑफ पेज एसईओ करने के तरीको के बारे में अच्छे से समझ गए होने। अब हम आपको इस आर्टिकल ( What Is Off Page SEO In Hindi) के माध्यम से वेबसाइट में ऑफ पेज एसईओ करने से होने वाले फायदे के बारे में चर्चा करेंगे ।

  1. अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए एक बेहतर Off Page SEO करते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी (DA) और  पेज अथॉरिटी (PA) बढ जाती है।
  2. Off Page SEO में अगर आप हाई क्वालिटी Backlinks बनाते हैं तो यह बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट के आर्टिकल को रैंक कराने में काफी हेल्पफुल साबित होती है।
  3. जब किसी कीवर्ड पर बहुत ज्यादा कंपटीशन होता है तो वहां पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने के लिए आपको Off Page SEO करना पड़ता है। अगर आपका ऑफ पेज एसईओ आपके competitors की तुलना में अच्छा है तो सर्च इंजन के द्वारा आपके आर्टिकल को अच्छी रैंकिंग मिलती है।
  4. ऑफ पेज एसईओ करने से सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार होता है।
  5. एक अच्छा ऑफ पेज एसईओ आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जल्दी कामयाबी दिलाता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको ऑफ पेज एसईओ क्या है (What Is Off Page SEO In Hindi) इसके बारे में बताया और साथ में इसके तरीको को आसान शब्दो में समझाने का प्रयास किया उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करे और इस आर्टिकल के सम्बन्ध में अपना मूलयवान फीडबैक दे जिससे आने वाले आर्टिकल को और बेहतर बनाया जा सके।

इसे भी पढ़े : ऑन पेज एसईओ क्या है और इसके तरीके
इसे भी पढ़े : एसईओ क्या होता हैं

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply