You are currently viewing लैपटॉप और कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे

लैपटॉप और कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे

5/5 - (1 vote)

how to check laptop graphics card in hindi : प्रत्येक कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स कार्ड होता है जो डिस्प्ले करने और वीडियो को डिकोड करने से लेकर गेमिंग तक के कार्य को  हैंडल करता है। आज कल के अधिकतर कंप्यूटर में Intel, NVIDIA, या  AMD आदि के ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का इस्तेमाल किया जाता है।  जिस तरह किसी भी डेस्कटॉप या लैपटॉप को सही तरीके से कार्य करने के लिए RAM , CPU आवश्यक कॉम्पोनेन्ट है उसी प्रकार GPU भी आवश्यक कॉम्पोनेन्ट है जो वीडियो गेम या डिस्प्ले से सम्बंधित अनेको कार्य करता है। यदि आप लैपटॉप में  हाई रेसोलुशन वीडियो या गेम देखने के शौकीन है और आपके लैपटॉप में लेटेस्ट ग्राफ़िक्स कार्ड नहीं है तो आप HD गेम और वीडियो  के मजे नहीं ले सकते है  बेसिक कार्ड से आप सिर्फ नार्मल  ग्राफ़िक्स देख सकते है।

how to check laptop graphics card in hindi

कुछ कंप्यूटरों में लौ पावर  वाले “ऑनबोर्ड” या “इंटीग्रेटेड ” ग्राफिक्स होते हैं, जबकि कुछ लैपटॉप में  पावर फुल  या डेडिकेट ग्राफिक्स कार्ड फिक्स  होते हैं। अब इसका पता कैसे लगाए की लैपटॉप में किस तरह का ग्राफ़िक्स कार्ड लगा है तो इसको पता करने के लिए नीचे हमने कुछ आवश्यक स्टेप्स बताये है।

Task Manager से Graphics Card कैसे चेक करें

Windows 10 और Windows 11 में आप टास्क मैनेजर एक माध्यम से ग्राफ़िक्स कार्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। लैपटॉप  स्क्रीन के नीचे टास्कबार में  राइट-क्लिक करें और “Task Manager ” को सेलेक्ट करे  या टास्क मैनेजर ओपन करने के  लिए Ctrl+Shift+Esc प्रेस करे । यहाँ पर ओपन विंडो के टॉप में  “Performance”  पर क्लिक करें यदि ऑप्शन शिव नहीं हो रहा है तो “More Details.” पर क्लिक करें।

Windows Task Manger

“GPU 0” पर क्लिक करते ही GPU के मैन्यफैक्चरर और मॉडल का नाम विंडो के ऊपरी दाए साइड में डिस्प्ले हो जायेगा।  यहाँ पर आपको GPU के आलावा अन्य जानकारी भी डिस्प्ले हो जाएगी जैसे की GPU के लिए डेडिकेटेड मेमोरी आदि।

how to check laptop graphics card From Task manager

System Information से ग्राफ़िक कार्ड चेक करें

सिस्टम इनफार्मेशन विंडोज की मदद से आप कंप्यूटर के प्रत्येक हार्डवेयर के बारे में  पूर्ण इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है। System Information में जाने के लिए सर्च बॉक्स में  “msinfo,” टाइप करने के बाद  “System Information” पर क्लिक करें। 

Open System manager to Check system Graphic card

Components > Display पर नेविगेट करें , अब आप ग्राफ़िक कार्ड की इनफार्मेशन और कार्ड से जुडी सभी इनफार्मेशन को प्राप्त कर सकते है।

Open System manager to Check system Graphic card

DxDiag Tool से  ग्राफ़िक कार्ड चेक करें

DxDiag टूल  का पूरा नाम DirectX Diagnostic है और आप इस टूल की मदद से सिस्टम के GPU की जानकारी प्राप्त कर सकते है। DxDiag टूल का उपयोग विंडोज के पुराने वर्शन windows 7 या उससे पहले के वर्शन से किया जा रहा है और इस  टूल की मदद से लेटेस्ट  windows 10 और 11 में भी  उपयोग कर सकते है। DirectX Diagnostic टूल को कंप्यूटर में  रन करने के लिए Windows+R से रन ओपन करने के बाद  “dxdiag”  टाइप करके Ok  करें।

windows DirectX Diagnostic tool

DirectX Diagnostic tool विंडोज ओपन होने के बाद Display टैब में जाकर सिस्टम में  इनस्टॉल ग्राफ़िक कार्ड की इनफार्मेशन और ग्राफ़िक्स से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

DirectX Diagnostic tool in windows 10

PowerShell की मदद से ग्राफ़िक कार्ड को चेक करें

यदि आप Windows 10 या windows 11 में Powershell की मदद से GPU (Graphic Processing Unit ) के बारे में जानकारी  प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए Search Box में “PowerShell,” टाइप करके इसे सर्च करें और इसे ओपन करें। PowerShell को आप Run as Administrator भी ओपन कर सकते है या फिर Normal भी ओपन कर सकते है।

Open Powershell in windwos 10

पॉवरशेल में GPU इनफार्मेशन पाने के लिए नीचे दिए गए कमांड को Powershell में paste करें

Get-CimInstance win32_VideoController

 रिजल्ट में आप अपने कंप्यूटर के ग्राफ़िक कार्ड और उससे जुडी अन्य जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Get graphic card details from powershell

उम्मीद करते है की ऊपर बताये गए विकल्प से आप कंप्यूटर में  इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।  इसके आलावा आप ग्राफ़िक कार्ड की इनफार्मेशन को प्राप्त करने के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर और अन्य  तरीको को आजमा सकते है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply