You are currently viewing हैकिंग क्या है , हैकर कितने प्रकार की होती है और कैसे बने

हैकिंग क्या है , हैकर कितने प्रकार की होती है और कैसे बने

Rate this post

आज के समय में सभी संस्थान में डाटा की सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर के साथ साथ ethical Hacker की आवश्यकता होती है। बहुत सारे युवा एथिकल हैकर में अपना कैरियर बनाना चाहते है क्योकि इसमें अन्य के मुकबले अधिक पैसा शौहरत दोनों मिलती है लेकिन लोगो को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है की एथिकल हैकर कौन होते है , उनकी क्या जिम्मेदारियां होती है और एक अच्छा ethical hacker बनाने के लिए किस तरह के कोर्स और Skill होना चाहिए। इस आर्टिकल (Hacking In Hindi) में हम आपको बताएंगे की एथिकल हैकर क्या होते है (What Is Ethical Hacking In Hindi) , हैकर कितने प्रकार के होते है और एथिकल हैकर कैसे बने। हैकिंग और सिक्योरिटी से सम्बंधित अनेको सवालों के उत्तर पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

हैकिंग क्या है What Is Hacking in Hindi

बिना यूजर की अनुमति के  किसी कंप्यूटर ,कम्पनी , ऑफिस  और नेटवर्क  से डिजिटल डाटा को देखना , चुराना और  नष्ट करने की अनैतिक प्रक्रिया को हैकिंग कहा जाता है । किसी व्यक्ति या समूह द्वारा  सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ कर  क्राइम करने के उद्देश्य से किसी  नेटवर्क और कंप्यूटर को Unauthorised तरीके से कण्ट्रोल करना हैकिंग कहलाता है।

हैकिंग प्रोसेस में हैकर आपके सिक्योरिटी सिस्टम , कंप्यूटर और नेटवर्क के अंदर जाने के लिए कमजोर सिक्योरिटी सिस्टम में  एक टनल (होल )बना कर आपके पर्सनल और कॉर्पोरेट डाटा की इनफार्मेशन प्राप्त करने की कोशिश करता है। उदाहरण के लिए जब आप किसी Unauthorised वेबसाइट पर जाते है या अनआर्थोरिज़ ऐप  को सिस्टम में इनस्टॉल करते है , दिखाए गए popup पर क्लिक करने के लिए कहने पर  या फिर हैकर आपके महत्वपूर्ण डाटा का एक्सेस पाने  के लिए पासवर्ड क्रैकिंग तकनीक  का इस्तेमाल  करता  है।

अनैतिक तरीके से आपके कंप्यूटर  सिस्टम या  ऑफिस या नेटवर्क को एक्सेस करना हैकिंग कहलाता है। हैकिंग प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए एक हैकर हो सकता है या फिर हैकर्स का समूह भी  हो सकता है।

एथिकल हैकिंग  की परिभाषा definition of ethical hacking in Hindi

एथिकल हैकिंग  के द्वारा अनधिकृत कंप्यूटर ,सिस्टम ,डाटा और एप्लीकेशन इत्यादि को अधिकृत तरीके से एक्सेस और सुरक्षा सम्बंधित कार्य  शामिल होते  है। एथिकल हैकर में malicious एक्टिविटी  और हैकर द्वारा की जाने वाले स्ट्रेटेजी को नियंत्रित औरसुरक्षा सबंधित स्ट्रेटेजी को शामिल किया जाता है। एथिकल हैकर को वाइट हैट हैकर के अंतर्गत रखा जाता है यह एक प्रकार के सिक्योरिटी एक्सपर्ट होते है जो सुरक्षा एजेंसी , प्राइवेट और सरकरी  कंपनी के  डाटा और नेटवर्क इत्यादि सुरक्षा देने के लिए कार्य करते है और सुरक्षा को एडवांस करने के लिए नए नए पॉलिसी  और  एप्लीकेशन इत्यादि को इंप्लीमेंट और डेवेलोप करते है  । एथिकल हैकर का कार्य हैकर के बिल्कुल  विपरीत होता  है।

हैकिंग के प्रकार Types OF Hacking In Hindi

हैकिंग प्रक्रिया को विस्तृत तरीके से जानने और समझने के लिए साइबर क्राइम ने इसके कार्य के अनुसार के अनेको श्रेणी में वर्गीकृत किया है जिसे आप नीचे समझ सकते है।

Types OF Hacking

Black Hat Hackers

इस तरह के हैकर को क्रैकर के नाम से जाना जाता है क्योकि इनका मुख्य उद्देश्य किसी कंप्यूटर , नेटवर्क या वेबसाइट को एक्सेस करके अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देना होता है। 

इस तरह के हैकर आपके बैंक खाते  से पैसा चोरी करना , किसी संस्थान या कंपनी के महत्वपूर्ण और सीक्रेट डाटा को चोरी करना , आपके बैंक की इनफार्मेशन को प्राप्त करना। देश और राष्ट्र के लिए अनैतिक कार्य करना आदि गतिविधिया शामिल होती है । आज के समय में अधिकतर हैकर इसी केटेगरी में आते है और अपने कार्य को अंजाम देते है। ब्लैक हैट हैकर अपनी टेक्निकल जानकारी का उपयोग  हमेशा दूसरो का  शोषण और नुकसान करने के लिए करते है।

White Hat Hackers/Ethical Hackers

वाइट हैट हैकर जिसे Ethical Hackers के नाम से भी  जाना जाता है इनका कार्य ब्लैक हैकर के बिल्कुल  विपरीत होता है। जहा पर ब्लैक हैकर किसी कंपनी, एजेंसी या  संस्थान से  डाटा को चुराने के लिए अनैतिक कार्य करते है तो वही वाइट हैकर किसी कंपनी, एजेंसी या  संस्थान को  अधिक से अधिक सुरक्षा देने के लिए अपनी तकनीक का उपयोग करते है। इसे साधारण भाषा में समझा जाये तो ब्लैक हैट हैकर एक चोर के जैसे कार्य करते है वही वाइट हैकर एक तरह के रक्षक की तरह कार्य करते है।

White Hacker  हैकर अपने टेक्निकल नॉलेज से ,किसी संस्थान और नेटवर्क के सिक्योरिटी सिस्टम को Black Hacker  से बचाने  के लिए कार्य करते है।  वाइट हैकर को बिज़नेस कंपनी में डाटा और नेटवर्क सिक्योरिटी  , सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट ,सरकारी  एजेंसी में डाटा सिक्योरिटी, डाटा अनलिस्ट्स , रिसर्चर  आदि कार्यो के लिए नियुक्त किया जाता है। वाइट  हैट हैकर संस्थान  और एजेंसी की परमिशन के अनुसार ब्लैक हैट हैकर के अटैक से बचाने के लिए और जरुरत के अनुसार हमेशा नयी-नयी सिक्योरिटी नियम और पॉलिसी  को नेटवर्क और सर्वर में इम्प्लीमेंट करते है।

Gray Hat Hackers

इस तरह के हैकर्स वाइट और ब्लैक दोनों  तरह के हैकर के कार्यो को करने में सक्षम होते  है मतलब की जरुरत के अनुसार नैतिक और अनैतिक दोनों तरह के कार्य कर सकते  है लेकिन बिना सरकार या संस्थान के स्पेशल परमिशन के बिना Hacking कार्य नहीं करते है। इनका मुख्य उदेश्य किसी नेटवर्क, वेबसाइट और ऐप  की कमजोरियों को जानना और  ओनर को सुरक्षा से सम्बंधित  रिपोर्ट देना ।

उदाहरण के लिए ग्रे हैट हैकर किसी संस्थान  में हो रहे अनैतिक गतिविधियों को समझने के लिए उसके सुरक्षा नेटवर्क में घुस कर डाटा को रीड करते है  , इम्पोर्टेन्ट डाटा को कलेक्ट करते है , और सरकार  और देश की सुरक्षा एजेंसी को इसके बारे में सूचित करते है जिससे भविष्य में होने वाली घटनाओ को रोका जा सके।

एथिकल हैकर के पास किस तरह की स्किल होनी  चाहिए।

एथिकल हैकर के पास कंप्यूटर , नेटवर्किंग , प्रोग्रामिंग, सिक्योरिटी  इत्यादि की विस्तृत जानकारी होना चाहिए।  उसे  एथिकल हैकिंग के अंतर्गत  किसी विशेष विषय के अंतर्गत सब्जेक्ट  मैटर  में एक्सपर्ट होना चाहिए। एक एथिकल हैकर के पास नीचे दी गए जानकारी होना अतिआवश्यक है।

  • एथिकल हैकर को स्किप्टिंग लैंग्वेज में एक्सपर्ट होना चाहिए।
  • किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में एक्सपर्ट नॉलेज होना चाहिए।
  • कंप्यूटर नेटवर्किंग में विस्तृत जानकारी होना चाहिए।
  • इनफार्मेशन सिक्योरिटी के बारे में फंडामेंटल जानकारी होना चाहिए
  • एथिकल हैकर को सरकारी या प्राइवेट संस्थान  से सर्टिफिकेशन प्राप्त होने चाहिए।
  • एथिकल हैकर के पास डेटाबेस की अच्छी  जानकाररी होना चाहिए

एथिकल हैकर्स के लिए नौकरी के अवसर Job Opportunities For Ethical Hackers

आज के समय में  सभी के लिए डाटा बहुत इम्पोर्टेन्ट वस्तु बन गया है और हर कंपनी और संस्थान  अपने डाटा की सुरक्षा के लिए एक्सपीरियंस ,और सर्टिफाइड एथिकल हैकर के लिए जॉब ऑफर करती है।

यदि आपके पास हैकिंग से सम्बंधित एक्सपीरियंस और सटिफिकेट है तो आप किसी भी सरकरी  और प्राइवेट ,संस्थान  में फुल टाइम  या फिर सिक्योरिटी कंसलटेंट के  रूप में कार्य कर सकते है इसके आलावा आप  बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान  में भी कार्य कर सकते है। एक हैकर को ई – कॉमर्स , एंटरटेनमेंट ,डाटा सेण्टर , क्लाउड कंप्यूटिंग , मीडिया प्रोवाइडर में एक अच्छी सैलरी और रैंक दोनों मिल सकते है। एक एथिकल  हैकर निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल मिल सकते है।

  • Penetration Tester
  • Security Analyst
  • Ethical Hacker
  • Certified Ethical Hacker
  • Security Consultant
  • Security Engineer
  • Security Architect
  • Information Security Analyst
  • Information Security Manager

एथिकल हैकर के कार्य Work of Ethical Hacker In Hacking

एथिकल हैकर का कार्य बहुत ही चुनौतियों  से भरा होता है क्योकि किसी भी संस्थान  को बाहरी  अटैक  से बचाने , डाटा के चोरी और हैकिंग से बचाने की जिम्मेदारी इसी व्यक्ति की होती है। एक एथिकल हैकर को  समय समय पर डाटा की सुरक्षा और सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए नए नियम बनाने पड़ते है  और  पुराने सिक्योरिटी को समझना और जरुरत के अनुसार अपडेट करने  की जरुरत पड़ती है।

  • कंपनी के सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए क्लाइंट से मिलना और वर्तमान में होने वाले issue को समझना।
  • संस्थान  के सिस्टम , नेटवर्क  टोपोलॉजी ,और पब्लिक से प्राइवेट नेटवर्क में जाने वाले रस्ते की मॉनिटरिंग करना और उसे अच्छे से समझना।
  • संस्थान  के लिए बेस्ट सिक्योरिटी सिस्टम को इम्प्लीमेंट करना
  • संस्थान  के फ़ायरवॉल , एंटीवायरस , और प्रॉक्सी की रिपोर्ट को चेक करना और उसे अपडेट करना
  • सिक्योरिटी और अपडेट से सम्बंधित न्यूज़ से अपडेट होना।

एथिकल हैकर कैसे बने How To Become An Ethical Hacker in Hindi

एथिकल हैकर बनाने के लिए आपके पास हैकिंग से सम्बंधित सर्टिफिकेशन होना अति आवश्यक होता है जिसमे आपको हैकिंग से सम्बंधित कुछ नियम और टूल्स के बारे में विस्तार से बताया जाता है। यदि आप बिना किसी सर्टिफिकेट और उदेश्य से हैकिंग करते है तो यह एक अनधिकृत कार्य माना  जाता है और इसके लिए आपको सज़ा और पेनालिटी  हो सकती है।

हैकर बनाने से पहले आपको कंप्यूटर , नेटवर्किंग, डेटाबेस , प्रोगरामिंग ,सिक्योरिटी की अच्छी जानकारी होना चाहिए और हैकिंग से सम्बंधित कार्यो को करने में इंट्रेस्ट भी होना चाहिए।

यदि आप एथिकल हैकिंग और सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनना  चाहते है तो आपको Certified Ethical Hacker का सर्टिफिकेशन करना होना जिसे the EC-Council द्वारा एग्जाम को पास करने के बाद दिया जाता है। Certified Ethical Hacker का सर्टिफिकेट के एग्जाम को पास करने के लिए आपको किसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट  से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता होती  है।

एथिकल हैकिंग के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट

एथिकल हैकिंग के इस हिंदी (hacking in hindi) लेख में आपने जाना की हैकिंग क्या है , कितने प्रकार की होती है और एक प्रोफेशनल हैकर कैसे बने। यदि आप एक प्रोफेशनल हैकर बनना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए इंस्टिट्यूट से हैकिंग कोर्स करना चाहिए।

  • जेटकिंग इंफोट्रेन लिमिटेड
  • हैकर स्कूल, हैदराबाद
  • रेड टीम हैकर अकादमी, कोच्चि
  • भारतीय साइबर सुरक्षा समाधान, कोलकाता
  • इंडियन स्कूल ऑफ हैकिंग, दिल्ली
  • हमारा ब्लॉग शिक्षा, मुंबई
  • इंटरनेशनल कॉलेज फॉर सिक्योरिटी स्टडीज, नई दिल्ली
  • मिस्टर वेब सिक्योरिटी, मुंबई
  • जायबीक टेक्नोलॉजीज, चेन्नई
  • एसएसडीएन टेक्नोलॉजीज, गुरुग्राम
  • बेसेंट टेक्नोलॉजीज, बैंगलोर

एथिकल हैकिंग कोर्स के बाद करियर स्कोप

आज के समय में सभी कंपनी और संस्थान अपने डाटा की सुरक्षा के लिए एथिकल हैकर को रखती है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास एक अच्छी सैलरी के साथ एक अच्छी रैंक की जॉब मिलना बहुत आसान हो जाता है। नीचे आप हैकिंग कोर्स करने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल को देख सकते है।

  • Chief Information Security Officer
  • Chief Privacy Officer
  • Cryptographer
  • Security Administrator
  • Penetration Tester
  • Security Software Developer
  • Security Specialist
  • Security Code Auditor
  • Safety Engineer
  • Security Analyst
  • Security Advisor
  • Security Architect
  • Malware Analyst
  • Computer Forensics
  • Data Protection Officer
  • Cyber Crime Officer

एथिकल हैकिंग कोर्स के बाद जॉब के क्षेत्र

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की एथिकल हैकिंग कोर्स करने के बाद जॉब कहा और किस कंपनी में मिल सकती है तो इसके लिए आपको नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में एक अच्छी जॉब मिल सकती है। नीचे हमने कुछ कंपनी के नाम बताये है जहा पर आपको एक अच्छी जॉब मिलने की हमेशा सम्भावना रहती है।

  • Paladion Networks
  • Tata Consultancy Services Limited
  • Infosys Limited
  • Wipro Technologies Ltd

एथिकल हैकर की सैलरी

आज के डिजिटलीकरण में नौकरी के आपार सम्भावनाये है। अगर हम बात एथिकल हैकिंग के कोर्स को करने के बाद मिलने वाली सैलरी की करे तो इसमें सैलरी कोई फिक्स नहीं होती है यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस तरह का कोर्स किया है और किस कम्पनी में जॉब करते है। एक अनुमानित सैलरी की बात करे तो इसमें आपको औसत वेतन ₹5-8 लाख या उससे भी अधिक मिल सकता है

लेखक के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने आपको एथिकल हैकिंग (hacking in Hindi) के बारे में डिटेल्स में चर्चा किया और उम्मीद करते है की या आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे और हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.comपर जाये।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply