You are currently viewing गूगल यूजर के लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रिक्स
google tricks in hindi

गूगल यूजर के लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रिक्स

Rate this post

आज के समय में सभी लोग अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए या फिर कुछ सीखने के लिए या फिर विभिन्न विषयों में जानकारी को सर्च करने के लिए हम इंटरनेट के द्वारा किसी न किसी वेबसाइट या फिर सर्च इंजन का उपयोग करते है। अगर हम सर्च इंजन की बात करे तो दुनिया में बहुत सारे सर्च इंजन है लेकिन दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले सर्च इंजन की बात करे तो गूगल का नाम सबसे पहले आता है। गूगल के पास हर प्रकार का डाटा है जो आप सर्च करना चाहते है लेकिन कभी कभी जिस जानकारी को हम गूगल में सर्च करते है लेकिन गूगल हमारे अनुसार रिजल्ट नहीं दे पाता है इसका यह मतलब नहीं है की गूगल के पास उसकी जानकारी नहीं है गूगल आपके सर्च किये जाने वाले कीवर्ड के अनुसार आपके स्क्रीन पर डाटा डिस्प्ले करता है यदि हमारे पास गूगल से सम्बंधित कुछ ट्रिक्स होगी ( A Few Google Tricks in Hindi) तो हम गूगल से अपने जरुरत के अनुसार सही रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।

गूगल का इस्तेमाल सभी लोग करते है लेकिन गूगल के ट्रिक्स को बहुत सारे लोग नहीं जानते जिसके वजह से वह कभी कभी अच्छा रिजल्ट प्राप्त नहीं कर पाते है गूगल ट्रिक्स में गूगल आपके द्वारा सर्च की जाने वाली जानकारी आपके स्क्रीन कम समय में डिस्प्ले करता है और आपको डाटा सर्च करने में भी कोई परेशानी नहीं होती है तो इस आर्टिकल ( What Is google tricks in Hindi) के माध्यम से हम आपको गूगल के कुछ ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे।

गूगल में सर्च के लिए कुछ बेसिक ट्रिक्स Smart google tricks in Hindi

Table of Contents

आवाज से डाटा सर्च करे

गूगल में आप अपने जरुरत के अनुसार डाटा को सर्च करने के लिए Google Voice का इस्तेमाल कर सकते है। आज के समय में अधिकतर स्मार्ट डिवाइस में यह फीचर दिया जा रहा है और लोग इसका इस्तेमाल भी करते है क्योकि इसमें आपको कुछ टाइप करने की जरूरत नहीं होती है आप जो सर्च करना चाहते है उसे गूगल के वॉइस ऑप्शन में जाकर बोलना होता है। गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल आप एंड्राइड , विंडोज , IOS इत्यादि ऑपरेटिंग सकते है।

google Voice search

गूगल से सिर्फ इमेज को सर्च करे

गूगल सिर्फ वर्ड्स सर्च करने के लिए नहीं बनाया गया है इसमें आप अपने जरुरत के अनुसार इमेज सर्च कर सकते है। यह गूगल में कुछ इमेज , डायग्राम , फोटो इत्यादि सर्च करने का सबसे अच्छा ट्रिक है लेकिन बहुत सारे इंटरनेट यूजर इस ट्रिक के बारे में नहीं जानते है।

यदि आपके पास कोई इमेज है लेकिन उसके बारे में आपको अधिक जानकारी नहीं है और आप गूगल सर्च इंजन के द्वारा उस इमेज से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल के इमेज पेजपर जाना पड़ेगा और देखेंगे की दाये साइड में आपको कैमरा दिखाई देगा , कैमरा पर क्लिक करते ही आपको दो Options दिखाई देंगे यदि आपके पास इमेज का URL है मतलब की जिस इमेज के बारे में जानना चाहते है वह किसी वेबसाइट में है तो आपको Paste Image URL पर इमेज यूआरएल को पेस्ट करना है और यदि आपके सिस्टम में है तो अपलोड करें।

Google Image Search

गूगल सर्च पेज को अपने अनुसार सेट करे

यदि आप गूगल की सर्च सेटिंग को अपने अनुसार कस्टमाइज करना चाहते है तो इसके लिए यह ट्रिक आपके लिए बेस्ट होने वाली है। गूगल की इस ट्रिक में आप Google Search Page में रिजल्ट की संख्या को बड़ा सकते है जैसे की by defaults गूगल पेज पर सिर्फ 10 रिजल्ट आते है तो आप इस रिजल्ट की संख्या को अपने अनुसार बड़ा सकते है , गूगल वॉइस ऑन ऑफ कर सकते है ,अपने क्षेत्र और Location को सेट कर सकते है।

गूगल सर्च पेज को अपने अनुसार सेट करे

कीवर्ड के अनुसार डाटा सर्च करे

यदि आप किसी भी सर्च इंजन को जितना बेहतर keyword देंगे सर्च इंजन आपको उसी के अनुसार बेहतर रिजल्ट देगा। कीवर्ड एक प्रकार का वर्ड और टॉपिक होता है जिसे के बारे में आप इंटरनेट के माध्यम से किसी भी सर्च इंजन से कुछ जानकारी हासिल करना चाहते है। इसे उदाहरण से समझते है मान लो की मुझे माउस खरीदना है तो गूगल में “सबसे अच्छा कंप्यूटर माउस ” इस कीवर्ड का इस्तेमाल करूंगा। गूगल में आप बेहतर रिजल्ट के लिए इस ट्रिक (Search By Key Word ) का इस्तेमाल कर सकते है।

कीवर्ड के अनुसार डाटा सर्च करे

गूगल में फ़्रेज़ के अनुसार डाटा सर्च करे

यदि आपके पास कोई फ्रेज है तो आप गूगल में इसके अनुसार भी डाटा सर्च करना चाहते है तो इसके लिए आपको डबल कोट के बीच फ्रेज को लिखना होगा जैसे की मैंने सर्च किया “Good Morning to everyone “ तो गूगल आपके फ्रेज के अनुसार रिजल्ट सो करेगा।

गूगल में फ़्रेज़ के अनुसार डाटा सर्च करे

गूगल से किसी भी स्थान का तापमान जाने

यदि आप गूगल सर्च इंजन के द्वारा किसी विशेष स्थान के बारे में जानना चाहते है तो आपको गूगल के इस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए। मान लो मुझे राजस्थान का के विशेष स्थान का तापमान जानना है तो मैं गूगल में temperature in rajasthan सर्च करूंगा या फिर किसी अन्य स्थान टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानना है या फिर किसी स्थान के खाने के बारे में जानना चाहता हु तो मुझे गूगल में इस (food joints in delhi) कीवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

गूगल से किसी भी स्थान का तापमान जाने

किसी दो रेंज के बीच डाटा सर्च करे

आपको दो नंबर के बीच कुछ सर्च करना चाहते है तो आपको गूगल के इस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप गूगल में प्रोडक्ट को अपने प्राइस की रेंज के अनुसार सर्च करना चाहते हैं जैसे की मुझे एक मोबाइल चाहिए जिसकी रेंज 10000 से 15000 के बीच हो तो मै गूगल में “best mobile 10000..15000 INR” सर्च कर्रूँगा जिससे गूगल मुझे इन दो रेंज के बीच के सभी मोबाइल दिखा देगा।

किसी दो रेंज के बीच डाटा सर्च करे

किसी वेबसाइट में कुछ सर्च करने के लिए

यदि आपको पता है की जिस डाटा को को हम सर्च करने वाले है वह इंटरनेट के किसी वेबसाइट में है तो इस तरह के सर्च के लिए आप गूगल के इस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे उदाहरण से समझते है मान लो की मुझे simitech.in में विंडोज 11 के इंस्टालेशन के बारे में जानना है तो मुझे site : के बाद वेबसाइट का नाम (simitech.in )और उसके बाद सर्च करने वाली कीवर्ड (windows 11 installation ) लिखना पड़ेगा।

किसी वेबसाइट में कुछ सर्च करने के लिए

किसी विशेष प्रकार की फाइल को सर्च करने के लिए

यदि आप गूगल में किसी विशेष प्रकार के फाइल को सर्च करना चाहते है तो आपको इस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे की आप किसी सर्च कीवर्ड का पीडीऍफ़ , प्रेजेंटेशन फाइल , ड्राइंग इत्यादि सर्च करना चाहते है तो आपको गूगल में filetype : के बाद जिस तरह का डाटा सर्च करना चाहते है उसका फाइल एक्सटेंशन लिख कर कीवर्ड लिखना पड़ेगा। यह ट्रिक विशेष रूप से स्टूडेंट और प्रोफेशनल के लिए सही है जो अपने प्रोजेक्ट के लिए किसी विशेष प्रकार के डाटा की आवश्यकता पड़ती है।

विशेष टाइटल के अनुसार डाटा सर्च करे।

यदि गूगल में डाटा को किसी विशेष टाइटल के अनुसार सर्च करना चाहते है तो इसके लिए आपको intitle: और allintitle: विशेष टाइटल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। गूगल डाटा सर्च करने के आलावा टाइटल के अनुसार भी डाटा सर्च करता है उदाहरण के लिए मुझे विशेष प्रकार का डाटा सर्च करना है जिसके टाइटल में इंडिया शब्द का इस्तेमाल हुआ है तो इसके लिए मुझे सबसे पहले intitle : के बाद उस विशेष वर्ड को लिखना होगा इससे गूगल इंटरनेट में उपलब्ध सभी वेबसाइट को दिखायेगा जिसके टाइटल में इंडिया वर्ड का इस्तेमाल हुआ होगा।

मुझे टाइटल के अनुसार डाटा सर्च करना है जैसे की India और उसके बाद सर्च कीवर्ड लिखना है जैसे के Indian Actor के बारे में सर्च किया। आप इंडिया के शब्द के स्थान पर कोई अन्य वर्ड इस्तेमाल कर सकते है।

वेबसाइट से मिलती जुलती अन्य वेबसाइट को सर्च करे

यदि आप जिस वेबसाइट में अपने विषय के अनुसार डाटा सर्च कर रहे है और आप चाहे है की इस तरह कोई अन्य वेबसाइट मिल जाये तो इसके लिए आपको गूगल की इस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे की मुझे dailytecheview.com में जिस तरह का कंटेंट है उसी से मिलती जुलती कोई अन्य वेबसाइट चाहिए तो इसके लिए आपको related : के बाद वेबसाइट का नाम लिखे जिससे रिलेटेड कोई अन्य वेबसाइट सर्च करना चाहते है।

वेबसाइट से मिलती जुलती अन्य वेबसाइट को सर्च करे

नंबर को वर्ड में बदले

बहुत बार ऐसा होता होता है की अंको में लिखे नंबर हम पढ़ने और समझने में तकलीफ होती है तो डिजिटल नंबर को शब्दो में बदलने के लिए आप गूगल के इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको डिजिट नंबर के आगे बराबर का चिन्ह लगा कर (=) English लिखना है इससे गूगल आपके लिखे डिजिटल नंबर को आँखों में बदल देगा

नंबर को वर्ड में बदले

कैलकुलेटर का इस्तेमाल करे

इस ट्रिक में आप गूगल के ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है और इसके लिए आपको सर्च बार में calculater लिखना है और आप देखेंगे की डिजिटल कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा। यदि आप डायरेक्ट एक्सप्रेशंस टाइप्स करके भी गूगल से सही रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।

कैलकुलेटर का इस्तेमाल करे

मौसम की जानकारी जाने

मौसन की जानकारी के लिए आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है आप जिस लोकेशन की कंडीशन जानना चाहते है उसक नाम लिखना पड़ेगा जैसे की मुझे नागपुर के मौसम की जानकारी चाहिए तो मैंने सिंपल Weather Nagpur लिखा।

मौसम की जानकारी जाने

अपने शहर के सिनेमा और शो टाइम जाने

गूगल की इस ट्रिक से आप अपने शहर या अन्य किसी शहर में लगी मूवी, उसके शो टाइम और शो बुक करने से सम्बंधित वेबसाइट इत्यादि की जानकारी दिखा देगा। इसके लिए आपको मूवी का नाम और लोकेशन या पिन कोड लिखना है।

अपने शहर के सिनेमा और शो टाइम जाने

किसी स्थान के टूरिस्ट स्थान के बारे में जाने

गूगल की इस ट्रिक के द्वारा आप किसी भी स्थान और शहर के टूरिस्ट प्लेस को जान सकते है। किसी स्थान के टूरिस्ट प्लेस को जानने के लिए आपको attractions वर्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा जैसे की मुझे रायपुर के सभी टूरिस्ट स्पॉट के बारे में जानना है तो मैंने Attractions in raipur लिखा इसी तरह आप अपने शहर या अन्य देश के टूरिस्ट स्थान को जान सकते है।

किसी स्थान के टूरिस्ट स्थान के बारे में जाने

अपने फ़ोन को खोजे

यदि आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो गूगल आपके मोबाइल को खोजने में हेल्प करेगा इसके लिए गूगल के सर्च पेज पर Find My Phone टाइप करना पड़ेगा जिससे गूगल आपके एंड्राइड डिवाइस का लोकेशन दिखा देगा और आप मोबाइल पर कॉल कर सकते है , अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है , लॉग आउट हो सकते है और यदि आपको लगता है की मेरा मोबाइल चोरी हो गया है तो आप अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर सकते है लेकिन Find My Phone ट्रिक को सही तरीके से कार्य करने के लिए आपको उसी ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे आप मोबाइल में लॉगिन हैं।

अपने फ़ोन को खोजे

गूगल की कुछ स्मार्ट ट्रिक्स भाग -2

निष्कर्ष

अगर हम गूगल के ट्रिक की बात करे तो इसकी ट्रिक लिस्ट बहुत बड़ी है जिसे एक आर्टिकल में कवर करना आसान नहीं है। इस वेबसाइट में हमने गूगल ट्रिक (google tricks in Hindi) के बारे में दो आर्टिकल लिखे है और आगे भी गूगल के नए और स्मार्ट ट्रिक से सम्बंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहेंगे।

इस आर्टिकल (smart google tricks in Hindi) में हमने आपको गूगल के कुछ स्मार्ट ट्रिक के बारे में बताया है और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसे शेयर करे और इस से आर्टिकल (What is google tricks in Hindi)से सम्बंधित फीडबैक के लिए कँनेट करें। इसी तरह की टेक्निकल और इंट्रेस्टिंग जानकारी केलिए हमारे अन्य वेबसाइट Siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े और अपना फीडबैक दे

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply