इस आर्टिकल में हम आपको गूगल के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ फनी ट्रिक में बारे में जानेंगे (google tips and tricks in Hindi) आज के समय के ऐसा कोई नहीं होगा जिसे गूगल के बारे में जानकरी नहीं होगी वैसे तो दुनिया में बहुत सारे सर्च इंजन है जिससे आप अपने जरुरत के अनुसार डाटा जैसे की वीडियो , ऑडियो , इमेज , मूवी डाटा ,इत्यादि को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता है
लेकिन गूगल का सर्च इंजन सबसे अच्छा माना जाता है। यदि आप जिस डाटा को सर्च करना चाहते है वो किसी अन्य सच इंजन जैसे की yahoo, ask.com, DuckDuckGo , Microsoft Bing मिलेगा या नहीं इसकी कोई गॅरंटी नहीं होती है लेकिन यदि लेकिन हम इस बात का विश्वाश दिला सकते है की यदि आपके द्वारा सच किया जाने वाला डाटा इंटरनेट में उपलब्ध है तो गूगल आपको सर्च करके आपके स्क्रीन में दिखा देगा।
आज के समय में हर एक इंटरनेट यूजर के लिए गूगल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है इसलिए तो आज के समय में गूगल को टेक्नोलॉजी का फादर कहा जाता है ये बात बहुत हद तक सही भी है क्यों गूगल आपके मन में उठ रहे हर सवाल का सही उत्तर एक नहीं अनेक तरीको से देने का प्रयास करता है। गूगल हर दिन करोडो से अधिक संख्या में यूजर द्वारा पूछे जाने वाले सवालों को पलक झपकते ही उत्तर देने के लिए तैयार रहता है। लेकिन गूगल के डाटा बेस में कुछ मजेदार ट्रिक है जो आपके मनोरंजन , गेम के लिए बनाये गए है जिन्हे हर एक इंटरनेट और गूगल यूजर को जानना चाहिए।
जाने गूगल की कुछ मजेदार ट्रिक्स google tips and tricks in Hindi
Do a barrel roll
गूगल की सबसे फनी ट्रिक है इस टिक को करने के लिए आपको गूगल के सर्च बार में Do a barrel roll लिखना है जिससे आप देखेंगे की गूगल की स्क्रीन दो बार घूम कर फिर से वापस पहले वाली पोजीशन में आ जाएगी

Askew
इस ट्रिक में आपको बहुत बड़ा मैजिक तो नहीं देखने को मिलेगा लेकिन आप स्क्रीन में कुछ बदलाव देख सकते है। गूगल के इस ट्रिक से आप देखेंगे की गूगल की स्क्रीन थोड़ी सी झुक जाएगी। इस ट्रिक को करने के लिए आपको गूगल के सर्च बार में askew लिखा है

Google Gravity
गूगल के इस ट्रिक में आपको ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ) जैसा फील देखने को मिलगा। इस ट्रिक को करने के लिए आपको गूगल के सच बार में Google Gravity लिखना है और आप देखेंगे की गूगल के होम पेज के सभी ऑप्शन नीचे गिर जायेंगे जिन्हे आप माउस से ऊपर उठा कर छोड़ेंगे तो वो फिर नीचे आ जायेंगे।

Zerg Rush
इस ट्रिक में आप देखेंगे की कुछ बॉल कुछ के सर्च बार में लिखे सभी डाटा को नीचे की तरफ डिलीट करेंगे और बॉल्स धीरे धीरे वह पूरे पेज के कंटेंट को डिलीट कर देंगे और अंत में वही कलर फुल बॉल ऊपर इकठ्ठा होकर एक बड़ा सा G अक्षर बनाएंगे।

Google Sky
इस फनी ट्रिक के माध्यम से गूगल आपके स्क्रीन पर पूरा ब्रम्हांड जैसा लुक दिखाने का प्रयास करेगा जिसमे आप तारे , चन्द्रमा , नक्षत्र , गैलेक्सी , पृथ्वी इत्यादि देखने को मिलेगा। गूगल की इस ट्रिक के लिए आपको गूगल के सर्च बार मे Google Sky लिखना पड़ेगा।

Timelapse
Timelapse गूगल का न्य ट्रिक है जिसमे गूगल 1984 से 2020 तक पृथ्वी के कुछ निश्चित क्षेत्र में या जहा के बदलाव को देखना चाहते है देख सकते है । गूगल के इस ट्रिक में आपको वातावरण , जंगल और अंटार्कटिका में पिघल रहे बर्फ , वनोन्मूलन इत्यादि के दृश्य देखने को मिल सकते है। इस टिक के लिए आपको गूगल के सर्च बार में Timelapse लिखना है फिर आप उस टाइम पीरियड से जिस बदलाव को देखना चाहते है उस पर क्लिक करे जैसे की जंगल , पहाड़ , ऊर्जा के स्रोत इत्यादि।

Animal Sounds
गूगल के इस ट्रिक से आप विभिन्न प्रकार के जानवरो की आवाज को सुन सकते है। इस ट्रिक के लिए आपको गूगल में Animal Sounds लिखना है और फिर आप जिस एनिमल की आवाज सुनना चाहते है उसके साउंड आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको उसे जीव की आवाज सुनाई देगी।

Set a timer
सेट टाइमर का उपयोग शायद आपने घडी , और सेट टाइमर मशीन पर किया होगा लेकिन गूगल आपको ट्रिक देता है जिससे आप बिना किसी डिवाइस का उपयोग किये बिना अपने अनुसार टाइम सेट करके अपना टारगेट पूरा कर सकते है। गूगल इस ट्रिक में यूजर को Set a timer के साथ साथ stop watch का ऑप्शन भी देता है। गूगल स्क्रीन में सेट टाइमर को इस्तेमाल करने के लिए आपको set timer के बाद वो समय लिखना है जितने समय के लिए आप चाहते है जैसे की मैंने उदाहरण के लिए 20 मिनट्स और 20 सेकंड के लिए लगाया है आप समय को अपने अनुसार सेट कर सकते है।

Find your IP address
यह ट्रिक उनलोगो के लिए बहुत उपयोगी है जो लोगो कंप्यूटर नेटवर्किंग के लिए कार्य करते है और उन्हें नेटवर्क में आ रही समस्या को दूर करना पड़ता है। नेटवर्क इंजीनियर ये पता करना चाहेगा की मेरे सिस्टम (मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप इत्यादि ) का IP Address क्या है। इस ट्रिक को यूज़ करने के लिए आपको गूगल के सर्च बार में what is my ip लिखना है तो आप देखेंगे की आपके सिस्टम का IP दिखाई देगा।

इसे भी पढ़े : IP एड्रेस क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है।
sunset time And sunrise time
यदि आप पता करना चाहते है की आप जिस शहर में है उस जगह पर सुबह किस समय सूर्य उगता है और शाम को किस समय सूर्य ढलता है तो सुबह सूर्य के उगने के समय का पता लगाने के लिए गूगल के सर्च बार में sunrise time लिखे और शाम को सूर्य डूबने के समय का पता लगाने के लिए sunset time लिखे


Quick Convert
गूगल की इस ट्रिक की सहायता से आप यूनिट को अपने अनुसार कन्वर्ट कर सकते है।

Find the local time
यदि आपके पास घडी नहीं है और आप सही समय का पता लगाना चाहते है तो आप गूगल की इस ट्रिक का उपयोग कर सकते है। गूगल के द्वारा अभी का सही पता करने के लिए आपको गूगल के सर्च बार में local time लिखना होगा।

Written numbers
यदि आप लिखे हुए अंको की संख्या को इंग्लिश में लिखना चाहते है तो आपको गूगल की इस ट्रिक का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार में अंको की संख्या के आगे in English लिखना है

निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको काम को आसान करने के लिए गूगल के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स (google tips and tricks in Hindi)आपके साथ शेयर किया जो आपको आने वाले भविष्य में बहुत काम आने वाले है। यदि आपको आज का हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी प्रकार के फीड बैक के लिए नीचे कमेंट करे। इसी तरह की जानकरी के लिए हमे अन्य ब्लॉग के siyaservice.com आर्टिकल को पढ़े।