इस आर्टिकल में हम google account kaise delete kare इस बारे में विस्तार से स्क्रीनशॉट और उदाहरण के साथ जानेगे । यदि आप गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा की आप अकाउंट डिलीट करने के लिए किस डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते है आप मोबाइल डेस्कटॉप दोनों का इस्तेमाल करके google Acount डिलीट कर सकते है। लेकिन दोनों डिवाइस से अकाउंट डिलीट करने में कुछ स्टेप्स का फ़र्क रहता है इसलिए इस आर्टिकल में हम दोनों तरीको के बारे में विस्तार से जानेगे।
गूगल अकाउंट को डिलीट करने के अनेको कारण हो सकते है जैसे की आगे अकाउंट का इस्तेमाल न होना , अकाउंट का सही नाम न होना , स्पैमिंग मेल्स और लिंक आने , अन्य कंपनी के मेल को इस्तेमाल करने आदि कारणों से लोगो गूगल अकाउंट को डिलीट करते है ।
कंप्यूटर से गूगल अकाउंट डिलीट करे
यदि आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करने का निश्चय कर चुके है और आप जानना चाहते है की Google account kaise delete kare तो आप सही जगह पर आये है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको विंडोज और MacOS दोनों सिस्टम से गूगल अकाउंट को डिलीट करने के बारे में बताने वाले है और साथ में मोबाइल से अकाउंट को डिलीट करने के बारे में भी बताने वाले है।
- यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से गूगल अकाउंट में लॉगिन करे जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।


- गूगल अकाउंट में सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद गूगल पेज के दाए साइड के ऊपर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद Email ID के नीचे Manage Your Google Account पर क्लिक करे।

- बाये साइड पर दिखाई दे रहे Data & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें

- Data & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे More options पर जाना है गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको Delete your Google Account पर क्लिक करना है।

- Delete your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करते ही गूगल अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए पासवर्ड एंटर करने के लिए कहेगा और सही पासवर्ड एंटर करने के बाद गूगल एक और वेरिफिकेशन करने के लिए Text या call के द्वारा कोड बताएगा और गूगल द्वारा दिए गए कोड को एंटर करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट डिलीट करे
- यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से गूगल अकाउंट में लॉगिन करे जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।


- गूगल अकाउंट में सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद गूगल पेज के दाए साइड के ऊपर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Email ID के नीचे Manage Your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

- बाये साइड पर दिखाई दे रहे Data & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें

- Data & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे Download or Delete Your Data ऑप्शन पर जाना है Gmail अकाउंट और गूगल की अन्य सर्विसेज को डिलीट करने के लिए Delete A Google Service पर क्लिक करे ।

- Delete your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करते ही गूगल अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ईमेल का पासवर्ड एंटर करने के लिए कहेगा और सही पासवर्ड एंटर करने के बाद गूगल द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विस का नाम आपके सामने आ जायेगा अब आप जिस सर्विस को डिलीट करना चाहते है उस के सामने Delete Icon पर क्लिक करे।


- इस आर्टिकल में हम Email Account को डिलीट करने वाले है तो ईमेल के सामने बने डिलीट आइकॉन को क्लिक करने के बाद एक विंडोज ओपन होगी जिससे आपको अन्य किसी Mail प्रोवाइडर का ईमेल ID एंटर करके Send Verification Mail ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अब आपको उस Non-Gmail से लॉगिन करके वेरिफिकेशन ईमेल को ओपन करके लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद गूगल द्वारा ईमेल डिलीट का इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद नीचे चेक बॉक्स में टिक करके DELETE GMAIL पर क्लिक करने से आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

एंड्राइड मोबाइल से जीमेल कैसे डिलीट करे
यदि आप जानना चाहते है की एंड्राइड मोबाइल से google account kaise delete kare तो इसको डिलीट करने की प्रक्रिया डेस्कटॉप कंप्यूटर से डिलीट करने जैसा है जिसे आप नीचे स्टेप्स से जानने।
- यदि आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग में जाये

- Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग से सम्बंधित बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जायेगा अब आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है जहा आपको Google का ऑप्शन दिखाई देगा आगे की प्रक्रिया को करने के लिए गूगल पर क्लिक करे

- गूगल पर क्लिक करते ही आपके सामने ईमेल ID के नाम दिखाई देंगे यदि आप मोबाइल में एक से अधिक ईमेल ID का इस्तेमाल करते है तो आपको उस ईमेल ID को सेलेक्ट करना है जिसकी ईमेल ID या अन्य सर्विस को डिलीट करना चाहते है ईमेल ID सेलेक्ट करने के बाद Manage Your Google Account पर क्लिक करें

- अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए डिलीट की जाने वाली ईमेल ID का पासवर्ड एंटर करे।

- Data & Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने के बाद Download Your Data ऑप्शन पर जाकर Delete a Google Service पर क्लिक करे

- Delete a Google Service पर क्लीक करने के बाद आपको डिलीट करने वाले अकाउंट का पासवर्ड एंटर करना है।

- ईमेल ID का पासवर्ड एंटर करने के बाद गूगल द्वारा दी जाने वाली सर्विस की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी अब आप जिस सर्विस को डिलीट करना चाहते है डिलीट Icon पर क्लिक कर सकते हैं।
- इस आर्टिकल में हम Email Account को डिलीट करने वाले है तो ईमेल के सामने बने डिलीट आइकॉन को क्लिक करने के बाद एक विंडोज ओपन होगी जिससे आपको अन्य किसी Mail प्रोवाइडर का ईमेल ID एंटर करके Send Verification Mail ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अब आपको उस Non-Gmail से लॉगिन करके वेरिफिकेशन ईमेल को ओपन करके लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद गूगल द्वारा ईमेल डिलीट का इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद नीचे चेक बॉक्स में टिक करके DELETE GMAIL पर क्लिक करने से आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

जीमेल अकाउंट को डिलीट करने से पहले जरूरी बातें
- जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप इसे पुनः प्राप्त नहीं कर सकते और आपके सभी मेल , Attachment डॉक्युमनेट , और यूजर सेटिंग ऑटोमॅटिक डिलीट हो जाएगी।
- यदि आप जीमेल अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर देते है तो आप जीमेल सर्विस के आलावा अन्य सर्विस जैसे की गूगल ड्राइव , गूगल मैप , यूट्यूब और अन्य सर्विस को इस्तेमाल कर सकते है
- डिलीट किया जाने वाले अकाउंट से लिंक अन्य अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकते है।
- जीमेल अकाउंट को डिलीट करने से पहले सभी ईमेल को डाउनलोड करके बैकअप लेना चाहिए या फिर आउटलुक Configure करके सभी मेल डाउनलोड कर ले क्योकि जीमेल ID डिलीट होने के बाद आप किसी भी हालत में मेल रिकवर नहीं कर सकते है।