Folder Kya Hai ? कंप्यूटर में जब हम बहुत सारी फाइलें जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट या म्यूजिक रखते हैं, तो उन्हें सही तरीके से संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में फोल्डर (Folder) हमारी मदद करता है। फोल्डर एक ऐसी जगह होती है जहाँ हम अलग-अलग फाइलों को व्यवस्थित रूप से रख सकते हैं। यह ठीक वैसा ही है जैसे हम अपने घर में चीज़ों को रखने के लिए अलग-अलग अलमारियाँ या ड्रावर बनाते हैं। फोल्डर कंप्यूटर में डाटा को सुरक्षित, सही से मैनेज और आसानी से खोजने योग्य बनाता है।
कंप्यूटर फोल्डर की परिभाषा ( Folder Kya Hai )
कंप्यूटर में फोल्डर एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज यूनिट होता है जहाँ यूज़र्स अपनी फाइलों को एक साथ समूह में रख सकता हैं। यह कंप्यूटर की स्टोरेज में एक कंटेनर (Container) की तरह काम करता है जिसमें विभिन्न प्रकार की फाइलें जैसे कि टेक्स्ट, इमेज, वीडियो या अन्य फोल्डर रखे जा सकते हैं।
आप एक फोल्डर के अंदर कई सब फोल्डर भी क्रिएट कर सकते है जिससे आप अपने डाटा और फाइलों को और भी सही तरीक़े से व्यवस्थित कर सकते है। उदाहरण के लिए यदि आपके कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार का डाटा है तो इसे सही से मैनेज करने के लिए Picture, Video, Audio, Documents, Project आदि के लिए अलग – अलग फोल्डर बना सकते है।

Related Article : कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर का इतिहास, प्रकार, उपयोग और फायदे
कंप्यूटर फोल्डर का इतिहास (History of Folders in Computers)
कंप्यूटर में फोल्डर का इस्तेमाल लगभग 1970 के आस-पास से माना जाता है जब कंप्यूटर में ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) का इस्तेमाल हुआ। इसके पहले कंप्यूटर में सभी प्रकार के डाटा को टेक्स्ट के रूप में दिखाया जाता था। तब फाइलों को व्यवस्थित करने का कोई आसान तरीका नहीं था।
लेकिन जब GUI आधारित सिस्टम जैसे Apple Macintosh (1984) और Microsoft Windows (1985) के आने से कंप्यूटर में फोल्डर, फ़ाइल और आइकॉन दिखने लगे। कंप्यूटर में फोल्डर के इस्तेमाल से फ़ाइलों को व्यवस्थित करना और सर्च करना आसान हो गया है।
कंप्यूटर फोल्डरों के प्रकार (Types of Computer Folders)
अभी तक आपने जाना की Computer folder kya hai . कंप्यूटर में कई प्रकार के फोल्डर होते हैं, जिनका उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जाता है। मुख्य रूप से फोल्डरों को दो श्रेणियों में बाँटा जा सकता है।
- सिस्टम फोल्डर (System Folders): इस प्रकार के फोल्डर कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करते समय अपने आप बन जाते है। इनमें महत्वपूर्ण फाइलें जैसे Windows, Program Files, Users, Documents, Downloads आदि होती हैं जो कंप्यूटर को सही तरीके से चलने के लिए आवश्यक होती हैं।
- यूज़र फोल्डर (User Folders): कंप्यूटर में इस प्रकार के फोल्डर को यूज़र्स खुद अपने जरूरत के अनुसार बनाता है जिससे यूजर अपने पर्सनल डाटा जैसे की Music, Pictures, Videos, या Data को सही तरीक़े से व्यवस्थित कर सकें। कंप्यूटर में यूज़र्स द्वारा बनाये जाने वाले कुछ उपयोग फ़ोल्डर्स को नीचें देख सकते है।
कंप्यूटर फोल्डर का महत्व (Importance of Computer Folders)
फोल्डर आपके कंप्यूटर की सभी फाइल्स को सही तरीक़े व्यवस्थित करने में मदद करती है। यदि आपके कंप्यूटर में फोल्डर नहीं होगा तो आपके कंप्यूटर की सभी डॉक्यूमेंट , प्रोग्राम ,और ऑपरेटिंग सिस्टम की सभी फाइल्स एक साथ मिक्स हो जाएगी जिससे डाटा सर्च करने में परेशानी होगी।
- फ़ोल्डर होने पर समय की बचत होती है क्योंकि जरूरी फाइलें जल्दी मिल जाती हैं।
- फोल्डर कंप्यूटर इंटरफ़ेस को क्लीन बनाये रखने में मदद करता है।
- फ़ोल्डर डाटा को सुरक्षित (Secure) रखता है क्योंकि सब कुछ एक जगह होता है।
- फोल्डर की मदद से हम फाइलों का बैकअप (Backup) आसानी से ले सकते है।
- फोल्डर कंप्यूटर में एक नाम से कई फाइल्स को बनाने की अनुमति देता है
फोल्डर उपयोग के फायदे (Advantages of Using Folders)
- कंप्यूटर में फाइलें गड़बड़ नहीं होतीं और व्यवस्थित तरीके से रहती हैं।
- जरूरत की फाइलें जल्दी मिल जाती हैं।
- महत्वपूर्ण फाइलों को एक ही फोल्डर में रखा जा सकता है।
- काम के समय फाइल ढूंढने में समय नहीं लगता।
- कंप्यूटर की जगह का बेहतर उपयोग होता है।
सब-फोल्डर क्या है? What Is Sub-Folder
फोल्डर के अंदर बनाये गए फोल्डर को सब फोल्डर कहते है अर्थात जब एक फोल्डर के अंदर एक या एक से अधिक फोल्डर बनाये जाते है तो उसे Sub Folder कहा जाता है। सब फोल्डर को बनाने का मुख्य उदेश्य डाटा को सही तरीके से व्यवस्थित करना होता है। जैसे की आपको किसी ऑफिस में 2026 के सभी मंथ का डाटा रिकॉर्ड रखना है तो 2026 फोल्डर में अंदर महीनो के सब फोल्डर बना सकते है।
फाइल और फोल्डर में क्या अंतर है Difference between File and Folder
फोल्डर कंप्यूटर का एक विशेष डिजिटल कंटेनर होता है जिसमे टेक्स्ट, इमेज, वीडियो या अन्य फोल्डर रखे जा सकते हैं। फ़ाइलों को फोल्डर के अंदर रखा जाता है इसके आलावा ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम को भी रखा जा सकता है। फाइल्स एक प्रकार का डाटा होता है जिसका उपयोग डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है जैसे कि Resume.docx, photo.jpg आदि।
Related Article : कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाएं (How to Create a Folder on a Computer)
कंप्यूटर पर नया फोल्डर बनाना बहुत आसान है। Windows Computer में फोल्डर बनाने के लिए सबसे पहले उस स्थान पर जाएँ जहाँ आप नया फोल्डर बनाना चाहते हैं (जैसे Desktop या Documents)। अब खाली जगह पर राइट-क्लिक (Right-click) करें और फिर New > Folder पर क्लिक करें। अब फोल्डर का नाम लिखें और Enter करें। अब आपका नया फोल्डर बन जायेगा है अब आप इसमें फाइलें या अन्य डाटा रख सकते हैं।

फोल्डर ओपन कैसे करें (How to open a folder)
कंप्यूटर फोल्डर को ओपन करने के लिए फोल्डर पर Double Click करे , इसके आलावा आप फोल्डर पर Right Click क्लिक करके Open पर क्लिक करके भी फोल्डर को ओपन कर सकते है।

फ़ोल्डर में फ़ाइल ऐड कैसे करे (How To add File In a Folder)
- फोल्डर में फाइल को कई तरीके से ऐड कर सकते है पहला तरीका यह है की आप फाइल को फोल्डर में Drag And Drop कर सकते है इसके लिए आप जिस फाइल को फोल्डर में डालना चाहते है उस पर माउस का कर्सर लेकर जाये और लेफ्ट बटन को दबाते हुए फोल्डर में लेकर छोड़ दे।
- दूसरा तरीका यह है की सबसे पहले उस फोल्डर को ओपन करे जिसमे फाइल को डालना चाहते है और फिर फाइल को सेलेक्ट करके माउस के राइट बटन को क्लिक करके Copy ऑप्शन में मदद से फाइल को कॉपी करें और ओपन किये गए फोल्डर में जाकर Paste करें।

फोल्डर का नाम कैसे बदलते हैं? How To Rename Folder
फोल्डर का नाम बदलने के कई तरीके है। जिसमे से फोल्डर का नाम चेंज करने के लिए दो तरीक़े सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाते है।
- फोल्डर पर राइट-क्लिक करें और Rename सेलेक्ट करे । नया नाम टाइप करें और Enter दबाएँ।
- कीबोर्ड से F2 key बटन प्रेस करने के बाद फोल्डर का नाम हाई लाइट हो जायेगा आप फोल्डर का नाम बदल कर एंटर प्रेस करें ।

फोल्डर डिलीट कैसे करें? How To Delete Computer Folder
जिस फोल्डर को डिलीट करना चाहते है उस फोल्डर पर राइट-क्लिक करें और Delete सेलेक्ट करें। इससे आपका फ़ोल्डर यहाँ से डिलीट होकर Recycle Bin में चला जाएगा। यदि आप परमानेंट तरीक़े से फोल्डर डिलीट करना चाहते हैं तो Delete पर क्लिक करते समय Shift बटन दबाएँ।

निष्कर्ष (Conclusion)
कंप्यूटर फोल्डर हमारे डिजिटल जीवन का एक आवश्यक हिस्सा है। यह हमें हमारी फाइलों को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने में मदद करता है। फोल्डरों की मदद से हम कंप्यूटर में फाइल्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं, वर्गीकृत कर सकते हैं और उसका बैकअप बना सकते हैं। उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल (Folder Kya Hai) में बताई जाने वाली जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ऐसी हम आशा करते है। किसी तरह के सवाल और डाउट के लिए कमेंट करे।
सम्बंधित जानकारी
- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व
- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ
- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध
- कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर का इतिहास, प्रकार, उपयोग और फायदे
- लैपटॉप क्या हैं? परिभाषा, इतिहास और तथ्य
- लैपटॉप कंप्यूटर का इतिहास: 1970 से अभी तक का सफर
- लैपटॉप के प्रमुख प्रकार और उनके उपयोग ? पूरी जानकारी
- लैपटॉप के पार्ट्स उनके कार्य और उपयोग










