आज के आधुनिक योग में सोशल मीडिया के दौर में यूज़ होने वाला कॉमन नाम है DP और आपने भी कभी ना कभी इस नाम का उपयोग जरूर किया होगा। आज कल हम देखते है की व्यक्ति प्रतिदिन अपनी DP को अपडेट करता रहता है ताकि ज्यादा से ज्यादा से यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें।आज हम इस आर्टीकल में जानेंगे की DP क्या होता है, DP Full Form क्या है , DP कितने प्रकार की होती है और WhatsApp DP और Facebook DP कैसे लगाये, DP से फायदे और DP के नुकसान क्या है। दोस्तों सोशल मीडिया के DP से सम्बंधित जानकरी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और हम आपको उम्मीद दिलाते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सोशल मीडिया में इस्तेमाल होने वाले Display Picture के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे।
DP क्या है? और इसका पूरा नाम क्या है What Is DP Full Form
सोशल मीडिया में DP का मतलब डिस्प्ले पिक्चर ( DP Full Form =Display Picture) होता है जिसे प्रोफाइल पिक्चर के नाम से भी जाना जाता है। काफी साल पहले सिर्फ फेसबुक प्रचलन में था और यूजर्स द्वारा इस समय प्रोफाइल पिक्चर शब्द का उपयोग होता था लेकिन धीरे इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प आये इसके साथ ही यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर को शार्ट रूप में DP कहना शुरू कर दिया और वर्तमान में DP लोकप्रिय शब्दो में माना जाता है।
DP Full Form =Display Picture
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के संदर्भ में DP का मतलब डिस्प्ले पिक्चर है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन मैसेजिंग के शुरुआती दिनों में किया जाता था। DP यानि प्रोफाइल पिक्चर फेसबुक द्वारा पेश किया गया नया शब्द है। प्रोफाइल पिक्चर वह छवि है जो एक प्लेटफॉर्म पर अपने सभी इंटरैक्शन में सोशल मीडिया अकाउंट का प्रतिनिधित्व करती है। प्रोफ़ाइल PIC सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए एक दृश्य जुड़ाव बनाते हैं, जिससे व्यवसायों के लिए सही छवि का चयन करना महत्वपूर्ण हो जाता है।
DP कितने प्रकार की होती है
यूजर किसी भी Platform पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में किसी भी तरह की इमेज लगाता है तो उसे हम सामान्य रूप से DP ही कहते है लेकिन सोशल मीडिया के प्रचलन के कारण DP को भी उन Platforms के नाम से जोड़ दिया है जो निम्न प्रकार है।
WhatsApp: – WhatsApp एक फ्री ऑनलाइन messaging App है जिसका उपयोग आप एक से अधिक प्लेटफार्म में मैसेज , वीडियो , डॉक्यूमेंट , फ्री नेशनल , international कॉल , वीडियो कॉल , मनी ट्रांसफर और लोकेशन शेयर करने जैसे इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते है। WhatsApp को 2009 में Jan Koum और Brian Acton द्वारा डेवेलोप किया गया है जिसे 2014 में फेसबुक ने अधिग्रहित कर लिया था।
Facebook DP: – इसी प्रकार सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो अपलोड करते है तो उसे पहले प्रोफाइल पिक्चर कहते थे और अब Facebook DP के नाम से जानते है। लेकिन अगर आप कोई Cover फोटो अपलोड करते है जो DP के पहले रहती है तो उसे आप DP नहीं कह सकते है।
Twitter DP: – Twitter एक ऑनलाइन न्यूज़ और नेटवर्क सोशल मीडिया साइट है जहा लोग छोटे मैसेज के माध्यम से एक दूसरे से बाते करते है जिसे tweets कहते है। Tweeting के द्वारा आप किसी को एक छोटा मैसेज भेज सकते है जो आपको follow करते है। अपने Follower की लिस्ट को बढ़ाने और impress करने के लिए आप इस प्लेटफार्म के प्रोफाइल में अपनी एक अच्छी इमेज सेट कर सकते है। इसमें set की गयी इमेज को Twitter DP कहते है।
इंस्टाग्राम DP : – इंस्टाग्राम एक प्रकार का फ्री ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे 2012 में फेसबुक ने अधिग्रहित कर लिया था। इंस्टाग्राम के द्वारा यूजर अपने मोबाइल से इमेज और शार्ट वीडियो को अपलोड कर सकता है। इस प्लेटफार्म में भी अपने प्रोफाइल को अच्छा और attractive दिखाने के लिए 110×110 pixels की पिक्चर अपलोड कर सकते है जिससे आपकी अपलोड पिक्चर इंस्टाग्राम DP के रूप में circle में दिखाई देगी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर के लिए उपयुक्त DP को यूजर द्वारा Insta DP के नाम से भी जाना जाता है।
Pinterest DP: – पिंटरेस्ट एक प्रकार का इमेज सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म है जहा पर आप अपने प्रोफाइल को attractive और अच्छा लुक देने के लिए एक अच्छी इमेज को सेट कर सकते है इस तरह से प्रोफाइल के लिए अपलोड इमेज को Pinterest DP कहते है। |
LinkedIn DP: – LinkedIn एक प्रकार का प्रोफेशनल सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म है जहा आप अपने प्रोफाइल को Attractive और Professional लुक देने के लिए एक अच्छी DP सेट कर सकते है। प्लेटफार्म पर सेट की गयी प्रोफाइल पिक्चर को LinkedIn DP कहते है ।
Snapshot DP: – Snapchat एक प्रकार का फ्री मोबाइल messaging चैट app है जिसमे द्वारा आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को photos, videos, text, और drawings इत्यादि शेयर कर सकते है। आप अपने मनपसंद इमेज को DP इसके प्रोफाइल में अपलोड कर सकते है इस तरह की DP को Snapchat DP कहते है।
WhatsApp DP कैसे लगाये
व्हाट्सप्प पर DP आप कुछ इस प्रकार लगा सकते है :-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp open करें
- आप देखेंगे दाएँ तरफ ऊपर में आपको तीन बिंदु (Dots )दिखाई देंगे उस Icon पर क्लिक करें
- आपके सामने कई विकल्प नजर आएँगे आपको सबसे नीचे नजर आ रहे Setting पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपको अपनी WhatsApp का DP, Username ,About और फ़ोन नंबर (जिस नंबर से आपका व्हाट्सप्प Activate है ) नजर आ रहा होगा
- अब आप देखेंगे की WhatsApp DP के नीचे दाये साइड में आपको एक कैमरे का Icon दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करने के पश्चात आप अपने मोबाइल कैमरा या गैलरी से कोई अच्छी फोटो को सेट कर सकते है।
- आपने जिस फोटो को WhatsApp की DP बनाना चाहते है उसे अपने आवश्यकता अनुसार क्रॉप करके सेव कर दे।
उसके बाद आपकी WhatsApp DP सेट हो जाएगी और आप इसी प्रकार से अपनी DP को आवश्यकता अनुसार अपडेट कर सकते है। और यदि आपके पास कोई मौजूदा प्रोफ़ाइल फ़ोटो है, तो आप फ़ोटो हटा सकते हैं।
Facebook DP कैसे लगाये
- सबसे पहले आप Facebook पेज टैप करें।
- फिर अपने पेज पर जाएँ और अपने प्रोफ़ाइल PIC के नीचे जाये ओर टैप करें।
- फोटो अपलोड पर टैप करें, फिर फोटो जोड़ें पर टैप करें
- फिर अपनी फोटो गैलरी में जा कर आपकी पिचर सलेक्ट करे <अपना चित्र चुनने के बाद, प्रोफ़ाइल चित्र के रूप में सेट करें पर टैप करें।
DP से फायदे
सोशल मीडिया पर DP का उपयोग करने के कई फायदे है किसी भी सोशल मीडिया एकाउंट को पूरा करने के लिए तीन चीजों की मुख्य रूप से आवश्यकता है इसके बिना आपकी पहचान अधूरी मानी जा सकती है। तीन आवश्यक फ़ैक्टर जिन्हें NIP के नाम से जानते है
N- Name: – दुनिया में हर व्यक्ति को अलग – अलग नाम से जाना जाता है और इसी से उसकी पहचान होती है। नाम सोशल मीडिया की बाहरी दुनिया के लिए भी काफी जरूरी है इसके बिना व्यक्ति की अलग पहचान नहीं बन सकती है , हालाँकि एक ही नाम के दुनिया में लाखों व्यक्ति मौजूद है इस कारण यह एक Common फैक्टर है और इसके माध्यम से सही यूजर तक पहुँचना काफी कठिन होता है।
I- ID (phone number, Email, username) एक नाम के दुनिया में कई व्यक्ति मौजूद है लेकिन एक ID सिर्फ एक व्यक्ति की हो सकती है। जैसे हम कभी इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट बनाते है तो कई Username उपलब्ध नहीं होता क्यूँकि किसी अन्य यूजर ने पहले से ही उस नाम से ID बना रखी है। दोस्तों अगर आपको ID पता है लेकिन नाम नहीं तो भी यूजर्स को पहचानने में दिक्क्त हो सकती है। यह एक Address की तरह होता है जिसमें यूजर की Email, मोबाइल नंबर और Username शामिल होता है।
P-Profile पिक्चर / डिस्प्ले पिक्चर (DP):- दोस्तों आपका चेहरा ही आपकी पहली पहचान होती है क्यूँकि दुनिया में एक ही नाम के कई व्यक्ति मिल जाएँगे लेकिन एक समान चेहरे के व्यक्ति मिलना मुश्किल है। इसी तरह अगर हम किसी अलग ID और नाम से अपने दोस्त को मैसेज भेजते है तो वे DP देखकर आसानी से हमें पहचान सकता है। किसी भी यूजर की प्रोफाइल पर DP सबसे यूनिक होती है।
इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों की पहचान के लिए उस सोशल मीडिया द्वारा Blue Tick दिया जाता है क्यूँकि उनकी DP और नाम से कई एकाउंट बने होते है और इससे यूजर को अपने पसंदीदा हीरो या हस्ती की पहचान करने में आसानी होती है।
DP के नुकसान
DP के वैसे तो ज्यादा नुकसान नहीं है परन्तु कुछ फेक लोग किसी की प्रोफाइल पिचर का गलत उपयोग कर सकते है जैसे बिना अकाउंट होल्डर की अनुमति के उनकी DP की सोशल साइड पर अपलोड कर देना यह एडिटिंग का गलत उपयोग कर किसी की DP का मिसयूज करना। इससे अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने व्हाट्सप्प अथवा जहाँ भी आपकी DP लगी है आप उस अकाउंट की प्राइवेसी सेट कर सकते है और अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है जिसे सिर्फ आपको जानने वाले लोग ही आपको देख सके।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने सोशल मीडिया में उपयोग होने वाले शब्द DP के बारे में जानकरी दी। जैसे की DP क्या है , इसका फुल फॉर्म (DP Full Form) क्या होता है , DP कितने प्रकार की होती है और इसे अपने आवश्यकता अनुसार कैसे सेट और बदल सकते है। उम्मीद करते है की आज का हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करे जिससे उनको भी इसके बारे में जानकरी प्राप्त हो सके । अगर आपको इस आर्टिकल और ब्लॉग से सम्बंधित कोई डाउट या फीडबैक देना चाहते है तो कमेंट करे हमारी टीम आपके सवाल का जवाब देगी।
इसी तरह के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Simitech.in , Simiservice.com पर विजिट करे और टेक्निकल और टेक्निकल और प्रोडक्ट का रिव्यु देखे।