You are currently viewing साइबर क्राइम कैसे होता है और इसके उपाय

साइबर क्राइम कैसे होता है और इसके उपाय

Rate this post

नमस्‍कार दोस्‍तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको साइबर क्राइम के बारे में बताएँगे की साइबर क्राइम क्या होती है ( What is cyber crime in Hindi) , यह कितने प्रकार की होती है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।

आज के समय में इंटरनेट के इस्तेमाल से हम ऑनलाइन घर बैठे अपने हर काम को आसानी से कर सकते जैसे की ऑनलाइन ट्रांसक्शन , अपने सन्देश को दूर बैठे लोगो तक आसानी से बहुचा देना , दोस्तों से करना, अपने फीलिंग, इमोशन इत्यादि को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ साँझा करना , बिज़नेस करना इत्यादि लेकिन आपको इंटरनेट पर कुछ भी करने से पहले सिक्योरिटी का ध्यान रखना चाहिए क्योकि इंटरनेट हमें सुविधाओं देने के साथ साथ कभी कभी गंभीर समस्या में भी डाल देता है।

इंटरनेट पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही से आपके जीवन में बड़ी समस्या पैदा कर सकता है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Cyber Crime बारे में विस्तार से बताएँगे और आपको सजग रहने के लिए कुछ उपाय भी बताएंगे।

Cyber Crime से जुड़े अपराध पिछले कुछ सालों में एक गंभीर समस्‍या के तौर पर उभरकर हमारे सामने आएं हैं। आय दिन समाचारपत्रों में इस तरह की खबरें आती रहती हैं कि लोगों के साथ लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर क्राइम अपराध की खास बात ये है‍ कि इस तरह के अपराधों में पुलिस को भी अधिक जानकारी नहीं होती है इसलिए पुलिस भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाती। जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है़। आइए आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको बताते हैं कि आखिरकार साइबर क्राइम क्‍या होता है‍ और आप इससे किस तरह से बच सकते हैं।

साइबर क्राइम क्या है | What Is Cyber Crime in Hindi

cyber Crime एक ऐसा अपराध है जिसमें अपराधी आपको किसी तरह का शारीरिक नुकसान पहुंचाने की बजाय आपको आर्थिक या सामाजिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। इस तरह के अपराध में आप  अपराधी को देख तक नहीं पाते, बस आपको इसका पता तब लगता है जब अपराधी आपको नुकसान पहंचा चुका होता है।

साइबर क्राइम के इस तरह के अपराध में ज्‍यादातर अपराधी आपके फोन पर कोई लिंक भेजकर या किसी तरह का आपको कोई लालच देकर आपके एटीएम या बैंक से जुड़ी आपकी कोई अहम जानकारी मांग लेते हैं। साथ ही कई बार देखा ये भी गया है कि इस तरह के अपराध के लिए आपके फोन में किसी विशेष प्रकार की एप्‍लीकेशन भी डाउनलोड  करवाई जाती है। जिसके बाद या तो आपके बैंक खाते से पैसा निकाल लिया जाता हैं या आपकी गोपनीय जानकारी चुरा ली जाती है और वापिस देने के बदले आपसे पैसों की मांग की जाती है। जिससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़े : साइबर सिक्योरिटी क्या होती है और इसके प्रकार

साइबर अपराध के विभिन्‍न प्रकार Type OF Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम के कई प्रकार होते हैं। आइए यहां हम आपको साइबर क्राइम के प्रमुख प्रकारों के बारे में बताते हैं, जिन्‍हें हम आम तौर पर अपने आसपास होते हुए सुनते हैं।

  • Hacking यह एक ऐसा साइबर क्राइम से जुड़ा अपराध है जिसे हम आमतौर पर अपने आसपास होते हुए सुनते हैं। इसके अंदर कोई हैकर आपके फोन, कम्‍प्‍यूटर या लैपटॉप में आपकी बिना इजाजत के आपके डाटा के साथ किसी तरह की छेड़खानी करता है या उसे चुराने की कोशिश करता है। इसे हैकिंग कहा जाता है। 
  • Phishing- अपनी ईमेल, नेट बैकिंग पर आपने किसी तरह का पासवर्ड जरूर लगाया होगा, ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे। लेकिन यदि आपकी इसी जानकारी को कोई आपको बिना बताए कोई चुरा ले तो इसे साइबर अपराध की भाषा में फिशिंग कहेंगे।
  • Identify Theft- किसी व्‍यक्‍ति से जुड़ा कोई आईडी पासवर्ड या उसके फोन या लैपटॉप से जुड़ी कोई महत्‍वपूर्ण जानकारी चुराना Identify Theft’ कहलाता है।
  • Time bomb Virus- आपके फोन या लैपटॉप में आपकी बिना इजाजत के कोई ऐसा वायरस डाल देना जो कि किसी निश्चित समय पर सक्रिय होता हो और उसके बाद फिर से निष्क्रिय हो जाता हो। इसे साइबर अपराध में ‘टाइम बॉम्‍ब वायरस’ (Time Bomb Virus) कहा जाता है।
  • Scare Ware– ऑनलाइन की दुनिया में वायरस का बहुत जोर होता है। इससे बचने के लिए कई बार हम अपने सिस्‍टम में ‘एंटी वायरस’ (Anti Virus) डाउनलोड करते हैं। जिसका काम हमारे सिस्‍टम को तरह तरह के वायरसों से बचाना होता है। लेकिन कई बार हम फ्री या किसी अन्‍य लालच के चक्‍कर में आकर कोई ऐसा एंटी वायरस डाउनलोड कर लेते हैं, जो देखने में ओरिजनल की तरह ही दिखाई देता है। परन्‍तु जब हम उसे डाउनलोड कर लेते हैं तो हमारे सिस्‍टम में कोई ऐसा एंटी वायरस प्रवेश कर जाता है जो कि हमारे डाटा के साथ किसी तरह की छेड़खानी करने का काम करता है, इसे हम Scare ware’कहते हैं।

इसे भी पढ़े : सबसे अच्छा एंटीवायरस और इसके प्रकार

साइबर क्राइम से कैसे बचें

साइबर क्राइम से बचने का सबसे अच्‍छा और कारगर उपाय है कि आप हमेशा अपनी निजी चीजों पर पासवर्ड लगाकर रखें। साथ ही अपना पासवर्ड पूरी तरह से मजबूती के साथ बनाएं। इसमें आप अपना नाम और फोन नंबर बिल्‍कुल ना डालें। साथ ही आपकी सुरक्षा को जिन चीजों से खतरा हो सकता है, उन्हें किसी साइबर कैफे या किसी दूसरे के सिस्‍टम में लॉग इन (Log in) ना करें।

इससे आपका पासवर्ड चोरी हो सकता है। साथ ही अपनी जानकारियां अपने सिस्‍टम में आटो सेव (Auto save) ना करें। हर बार जब भी आप लॉग इन करें तो हमेशा अपना आईडी , पासवर्ड डालकर ही लॉग इन करें। इसके साथ ही आप कोशिश करें कि जो भी अपना फोन या लैपटॉप बेचने जा रहे हैं हमेशा उसमें अपने सभी आईडी पासवर्ड लॉग आऊट जरूर कर दें। इसके अलावा आप जब भी कोई नया डिवाइस खरीदें तो कोशिश करें कि वो किसी अच्‍छी कंपनी का हो। ताक‍ि आपकी सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता ना किया जा सके।

   इसी के साथ हमें कुछ साधारण बातें भी ध्‍यान रखनी चाहिए। इसमें आप किसी अनजान लिंक पर क्‍लिक ना करें और इंटरनेट पर हमेशा अधिकारिक वेबसाइट से ही कोई फोन नंबर या लिंक आदि लें। अक्‍सर फेक वेबसाइट पर आपको जालसाजों का नंबर दिया जा सकता है। साथ ही फोन पर किसी की बातों में आकर अपनी कोई जानकारी साझा ना करें।  

भारत में साइबर क्राइम की Report कैसे करें

राज्य के अनुसार साइबर क्राइम से सम्बंधित शिकायत के लिए नंबर और ईमेल एड्रेस

भारत सरकार ने लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए एक हेल्‍पलाइन नंबर 155260  जारी किया है। जिसके माध्‍यम से आप साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही इस तरह के अपराध की शिकायत आप पुलिस के 112 नंबर पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा कई राज्‍य सरकारों ने अलग से साइबर थाने भी खुलवाए हैं। जिसमें आप अपने साथ हुई किसी साइबर अपराध जैसी घटना की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिस पर पुलिस उचित कार्यवाई करती है और कई बार आपके हुए नुकसान की भरपाई भी संबधित अपराधी से करवाती है। ध्‍यान रखें कि साइबर अपराध की शिकायत पूरे में भारत में नि:शुल्‍क दर्ज की जाती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको साइबर क्राइम के बारे में बताने का प्रयास किया जैसे की साइबर क्राइम क्या होते है (cyber crime in Hindi) , यह कितने प्रकार के होते है कर इससे कैसे बचा जाये और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के माध्यम से साइबर से जुडी आपको अच्छी जानकरी मिली होगी। और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी प्रकार के डाउट के लिए हमें नीचे कमेंट के माधयम से अपने सवाल को शेयर कर सकते है हमारी टीम आपके सभी प्रकार के सवालों के उत्तर देने का प्रयास करेगी। इसी तरह ले जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को भी पढ़े और अपना फीडबैक दें।कल को भी पढ़े और अपना फीडबैक दें।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply