You are currently viewing CV, Resume, Biodata, Portfolio क्या होता है कहा उपयोग करते है
cv full form

CV, Resume, Biodata, Portfolio क्या होता है कहा उपयोग करते है

Rate this post

  आप सभी ने कभी न कभी नौकरी को पाने के लिए आवेदन या Interview जरूर दिया होगा जिसके लिए कंपनी के HR या नौकरी देने वाले अन्य लोग आपसे CV की मांग करते है आज हम आपको CV full Form आर्टिकल के माध्यम से CV और इससे जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताएंगे इसीलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक अच्छे से पढ़े क्योकि इसके द्वारा दी गयी जानकारी आपके आने वाले भविष्य में बहुत काम आने वाली है

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको नौकरी के लिए उपयोग होने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में बात करेंगे जिसकी जरुरत आपको हर एक नौकरी, Business, के समय जरुरत पड़ती है जिसे CV , Resume , बायोडाटा, Portfolio के नाम जाना जाता है , जब हम CV की बात करते है तो लोग CV , Resume , बायोडाटा को एक जैसे ही समझते है लेकिन Resume , CV ,बायोडाटा अलग अलग होते है हम आपको इस आर्टिकल में CV , Resume , बायोडाटा के बारे में डिटेल्स में अच्छे से उदाहरण के साथ समझायेंगे ,

सीवी का पूरा नाम क्या है CV Full Form

सीवी का पूरा नाम CV Full Form Curriculum Vitae होता है इसमें नौकरी पाने वाले के बारे संक्षिप्त में जानकारी रहती है नीचे इसके बारे में डिटेल्स में जानेगे इसको कैसे बनाया जाता है और क्या होता है।

CV = Curriculum Vitae

CV क्या होता है।

जैसा कि आप जान चुके है कि CV Full Form Curriculum Vitae होता है जिसका उपयोग किसी भी कम्पनी या संस्थान में नौकरी के आवेदन या इंटरव्यू के समय किया जाता है । जब आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो साक्षात्कार के समय HR आपके CV के आधार पर भी आपसे प्रश्न पूछ सकता है क्योंकि CV के अंदर आपकी व्यक्तिगत जानकारी से लेकर शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव का संक्षेप में वर्णन रहता है इसके अतिरिक्त CV में आपकी Hobbies ,योग्यता , Extra Curricular Activities जैसी जानकारी भी सम्मिलित रहती है ।

CV का मुख्य उद्देश्य

CV का मुख्य उदेश्य होता है अपने योग्यता को संक्षिप्त में किसी को बताना CV के माध्यम से आप अपनी योग्यता ,Hobbies ,EXTRA Curricular Activity, जैसे की स्पोर्ट , रीडिंग , कंप्यूटर या अन्य चीजों के बारे में बताते है। आपको अपने CV को professional तरीके से इतना Attractive बनाना पड़ता है की इंटरव्यू लेने वाला या अन्य कोई व्यक्ति आपके CV को पढ़ कर आपके छवि का अंदाजा लगा सके। किसी भी नौकरी को पाने का सर्वप्रथम कार्य आपका CV ही करता है क्यों किसी भी संस्थान के HR , Director या मैनेजर के सामने आप नहीं आपका CV सबसे पहले जाता है

कंपनी या संस्थान का व्यक्ति आपके CV ,Resume को देख कर आपके Personality,चरित्र , योग्यता का अंदाजा लगा लेता है और HR , Director या मैनेजर, या जो व्यक्ति आपका इंटरव्यू लेने वाला है उसके सामने आप उस नौकरी के लिए 50 प्रतिशत योग्य हो जाते है। व्यक्ति के इंटरव्यू के समय इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके CV , Resume में लिखी गयी बातो को कन्फर्म करता है की जो बाते आप CV में लिखे है उनका उत्तर बहुत ही स्मार्ट तरीके से दे पाते है या नहीं। इंटरव्यू में सिर्फ इस बात को जांचा और परखा जाता है। CV आपके जानकारी योग्यता के आधार पर बनायीं जाती है

बायोडाटा क्या होता है

Biodata दो शब्दों से मिलकर बना होता है Bio एंड Data जिसको Biographical Data भी कहा जाता है। Biodata में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातो का उल्लेख किया जाता है एवं आपके योग्यता, रूचि के साथ साथ शारीरिक बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला जाता । Biodata का उपयोग अधिकतर Matrimonial के लिए किया जाता है फिर चाहे इसका उपयोग ऑनलाइन करे या फिर ऑफलाइन , ऑनलाइन में लोग वर या वधु की तलाश के लिए अपना Biodata Matrimonial websites को देते है। Biodata में आपकी personal Details ,पारिवारिक डिटेल्स , Educational Qualification, Work Exp ,Salary , आपकी लंबाई ,Color Complexion, पसंद ना पसंद जैसी चीज़ों को डिटेल्स में लिखा जाता है , आज कल बहुत जगह Jobs के लिए बॉयोडाटा की मांग की जाती है ,Biodata 2 से 10 Pages तक हो सकता है।

Resume क्या होता है

Resume जब आप किसी Company या Organization में Job के लिए Apply करते है तो सबसे पहले आपसे Resume की मांग की जा सकती है ,अधिकतर Resume की मांग College Pass out एवं Freshers Candidates से की जाती है क्योंकि Resume में आपको अपनी Personal एवं Educational Details बहुत ही Summarized करनी होती है यही कारण है कि Resume अधिकतर 1 ही पेज का होता है , केवल Researchers ,Scientist का Resume एक से अधिक Page का होता है क्योंकि उन्हें अपने शोध एवं उपलब्धि के विषय मे विस्तार से बताना होता है।

Portfolio क्या होता है

Portfolio एक प्रकार की फ़ाइल या Documents का समूह होता है जिसमे किसी व्यक्ति विशेष या विद्यार्थी का कार्य एवं उपलब्धियों का विवरण Documents के रूप में होता है । Portfolio में व्यक्ति के Personal details ,Educational Details, Work Experience, Achievements का उल्लेख विस्तार से किया जाता है । उदाहरण के लिए आप जब किसी के साथ Business करना चाहोगे तो आपका पार्टनर आपसे Portfolio की मांग कर सकता है। या फिर आप कभी किसी बड़े प्रोजेक्ट को करने के लिए मांग करोगे तो भी आपसे portfolio की मांग की जा सकती है। वो जानना चाहता है की आपके पास कितना experience है और अपने कहा पर और कितने समय के लिए कार्य किया है इत्यादि को जानना चाहेगा

CV Format को कैसे बनाया जाता है

किसी भी CV का Format CV को बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि CV ही आपके HR को प्रथम दृष्टि में आकर्षित करता है इसीलिए कभी भी CV को बनाते हुए सदैव Professional CV Format का उपयोग करना चाहिए। CV में लिखे बातो के माध्यम से आपका HR आपके CV को बहुत आसानी से समझ सकता है इसलिए CV में आपको सदैव उन activity और योग्यता को लिखना चाहिए जिन्हे आप अच्छे से जानते है और उनके उत्तर आप अच्छे से दे सकते है क्योकि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके बारे में कुछ नहीं जनता वो CV के आधार पर ही आपसे प्रश्न पूछेगा। तो आइये जानते है की एक अच्छी और Professional CV कैसे बनाते है।

नाम एवं पता : किसी भी CV एवं RESUME की शुरुआत आपके नाम एवं बेसिक जानकारी से होती है जिसमे आपका पूरा नाम ,स्थायी एवं अस्थायी पता ,मोबाइल Number ,Email जैसी जरूरी जानकारी शामिल होती है।

Career Objectives :- किसी भी CV का शुरुवाती भाग बहुत महत्वपूर्ण होता है इसीलिए Career Objectives को लिखते हुए आपको विशेष सावधानी रखनी चाहिए। Career Objectives में आपको अपने Career एवं इसके Objectives के विषय मे संक्षेप में लिखना होता है ,कैरियर objective आपके Experience नॉलेज के आधार पर होना चाहिए , प्रत्येक व्यक्ति का कैरियर objective अलग होता है इसे आप कभी भी किसी की Resume और CV इत्यादि से कॉपी , पेस्ट न करे आप जिस जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है आपका कैरियर ऑब्जेक्टिव उसी के अनुरूप होना चाहिए इसलिए आप इसे अपने नॉलेज और अनुभव या जॉब के के अनुसार ही लिखे। कैरियर ऑब्जेक्टिव से इंटरव्यू लेने वाले को आप के कैरियर के बारे में पूरी और सही जानकारी प्राप्त होनी चाहिए ।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) :- इस सेक्शन में आपको अपनी शिक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है जैसे कि अगर आपने स्नातक किया है तो आपको हाई स्कूल से लेकर स्नातक तक सभी आवश्यक जानकारी अपने CV में देनी होगी जिसमें परीक्षा का नाम ,बोर्ड का नाम ,परीक्षा पास करने का वर्ष ,परीक्षा में प्राप्त अंको का प्रतिशत आदि सम्मिलित होते है । यदि आपने कोई कंप्यूटर कोर्स या अन्य डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी किया है तो उसका ब्यौरा भी यहाँ दे सकते है ।

Professional Qualification : – यदि आपने कोई Professional Course या Degree की है जिसके आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर रहे तो उसका ब्यौरा भी यहाँ पर दिया जा सकता है जिसमे Course का नाम ,संस्थान का नाम ,परीक्षा पास करने का वर्ष ,प्राप्त अंको का प्रतिशत आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है।

Skills :- इस section में आप अपनी skills के बारे में लिख सकते है जैसे कि Computer Skills ,Decision making Skills, Problem Solving Skills ,Sales Skills ,Team Work, काम के टारगेट को पूरा करने का स्किल आदि जोकि HR या इंटरव्यू लेने वाले के समाने आपका एक मजबूत पक्ष दिखाती है और आपको किसी भी जॉब को प्राप्त करने के लिए प्रबल दावेदार बनाती है।

Experience (कार्य अनुभव) :-  ये किसी भी CV का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है क्योंकि बहुत सारी नौकरी में आपके कार्य अनुभव के आधार पर आपका चयन किया जाता है इसलिए इस सेक्शन आपके कार्य अनुभव की सभी जानकारी सही प्रकार से और क्रमानुसार दी जानी चाहिए है सर्वप्रथम आपको अपनी पहली नौकरी एवं अनुभव के विषय मे विस्तार से बताना होता है जैसे आपकी जॉब प्रोफाइल ,कंपनी का नाम ,कार्य स्थान, कितने वर्ष कार्य किया , जॉइन करने की तिथि से कार्य छोड़ने की तिथि ,Company में आपकी position आदि इसी प्रकार अपने कितने कंपनी में कार्य करने का अनुभव है क्रम से लिखे। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है की इसको बढ़ते हुए क्रम लिखना है मतलब जिस कंपनी पहले कार्य किया उसे नीचे और जिस कंपनी , संस्थान में कभी कार्य कर रहे है या फिर कुछ दिनों पहले नौकरी छोड़ा है

Language (भाषा) :- Language (भाषा) :- इस सेक्शन में आप अपने भाषा के ज्ञान के बारे में बता सकते है क्योंकि कुछ विशेष प्रकार की Jobs में Multi Lingual आवेदक को अन्य की तुलना अधिक चयन किया जाता है इसीलिए आप जिन भाषा को अच्छे से जानते है जैसे पढ़ सकते , बोल सकते है , लिख सकते है , या फिर लिख, बोल और पढ़ सभी कार्य कर सकते है और जिन भाषा को जानते है उसमे beginner है , Intermediate है या फिर एक्सपर्ट है उनके बारे में डिटेल्स में बताये।

Hobbies (रुचि) CV के इस सेक्शन में आपको अपने हॉबीज के बारे में संक्षिप्त में बताना होता है की आपको या पसंद है आप खाली टाइम में क्या काम करते है जिअसे की किसी को टीवी देखना पसंद है किसी को बुक्स पढ़ना पसंद होता है , किसी को स्पोर्ट , कंप्यूटर में कुछ सीखना , इंटरनेट पर कुछ सर्च करना या गेम खेलना इत्यादि। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की आप जिस hobby के बारे में अपने CV में चर्चा करेंगे उसके बारे में अच्छे से जानकरी होना चाहिए क्योकि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे आपके हॉबी से सवाल पूछ सकता है ये एक जरुरी सवाल भी होता है क्योकि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति जानना चाहता है की आप फ्री समय में क्या करते हो इससे आपके personality को समझने में आसानी होती है

आपने क्या सीखा

आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपने CV और इससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जाना जैसे कि CV का फुल फॉर्म (CV Full Form ) क्या होता है कैसे बनाये ,CV एवं resume में अंतर ,CV का उद्देश्य आदि। आशा करते है कि आपको हमारा CV Full Form पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आपसे इस प्रकार के सपोर्ट और साथ की कामना करते है इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब और हमारे अन्य ब्लॉग को भी पढ़े Simiservice.com
इसे भी पढ़े कंप्यूटर क्या होता है इसके प्रकार और उपयोग

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply