Cable in Hindi आर्टिकल में हमने आपको ये बताने का प्रयास करेंगे की computer cable क्या है यह कितने प्रकार की होती है और इनका उपयोग किस तरह के डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगेगा और कंप्यूटर और नेटवर्किंग में आपकी जानकरी बढ़ेगी।
बहुत सारे लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल तो करना जानते है लेकिन विशेष प्रकार से वो लोग जिन्हे टेक्निकल की जानकरी नहीं है या फिर कम होती है वो लोग कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले अलग अलग प्रकार के केबल को देख कर डर जाते है या फिर समझ नहीं पाते की कौन सा केबल किस तरह का कार्य करता है। तो यह आर्टिकल उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जिन्हे कंप्यूटर , नेटवर्किंग सीखना चाहते है और नई टेक्नोलॉजी से हमेशा अपडेट रहना चाहते है।
कंप्यूटर केबल क्या है |What IS Cable in Hindi
कंप्यूटर में अलग अलग प्रकार के इंटर्नल एक्सटर्नल डिवाइस और Component को आपस में कनेक्ट करने के लिए अनेक प्रकार के ports का इस्तेमाल किया जाता है इन पोर्ट्स को कम्युनिकेशन के इस्तेमाल के लिए अलग अलग टाइप्स की Cables का उपयोग किया जाता है जैसे की USB Cable , HDMI Cable, ethernet Cable, PS/2 cable, 3.5 mm audio cable इत्यादि जिसमे से कुछ केबल को कंप्यूटर के मदर बोर्ड से सीधे कनेक्ट किया जाता है तो कुछ केबल को कंप्यूटर में पोर्ट के माध्यम से कनेक्ट किया जाता है। कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रकार के केबल में डाटा को एक Device से दूसरे Device में Transfer करने का कार्य किया जाता है।
कंप्यूटर केबल्स के प्रकार | Types of Computer Cables in hindi
नीचे हम कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रसिद्द केबल को हिंदी ( Cable in Hindi ) में जानगे की वो कैसी दिखती है और उनका उपयोग कैसे और कहा किया जाता है।
HDMI CABLE
HDMI का पूरा नाम High definition Media Interface है इस केबल का इस्तेमाल हाई डिफिनिशन की वीडियो और ऑडियो को send करने के लिए किया जाता है। इस केबल की मदद से आप ऑडियो और वीडियो को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर के समय बिना ऑडियो और वीडियो की क्वालिटी को डाउन किये सफलता पूर्वक ट्रांसफर कर सकते है। इस केबल का इस्तेमाल आप केबल सेटअप बॉक्स (टीवी सेटअप बॉक्स ) , स्मार्ट टीवी , कंप्यूटर , प्रोजेक्टर ,मीडिया स्टीमिंग इत्यादि डिवाइस में कर सकते है। HDMI केबल की मदद से आप एक साथ वीडियो और ऑडियो को ट्रांसमिट कर सकते है।

VGA Cable
VGA का फुल फॉर्म Video Graphics Array होता है इस केबल का उपयोग वीडियो सिग्नल को कंप्यूटर से मॉनिटर , प्रोजेक्टर , लैपटॉप इत्यादि डिवाइस में ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। VGA cable का उपयोग HD टेलीविज़न में भी किया जाता है। कंप्यूटर स्क्रीन में आपको जो पिक्चर , वीडियो , डॉक्यूमेंट इत्यादि देखने को मिलता है उसके लिए VGA Cable का इस्तेमाल किया जाता है। इस केबल के male कनेक्टर पोर्ट में 15 पिंस होते है और कंप्यूटर के मदर बॉर्ड में 15 होल होते है जिन्हे 5 -5 के तीन row में डिवाइड किया गया है जिसे कंप्यूटर में आसानी से फिट किया जा सकता है। अधिकतर इसका कलर ब्लू या ब्लैक होता है लेकिन यह कोई कलर स्टैण्डर्ड नहीं है मार्किट में आपको यह अन्य कलर में भी देखने को मिल सकते है।

DVI cable
कंप्यूटर के इस केबल का फुल फॉर्म Digital Visual Interface होता है। इस केबल की मदद से एलसीडी मॉनिटर और वीडियो कार्ड को आपस में कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस केबल की मदद से आप हाई क्वालटी की वीडियो को बिना इमेज की क्वालिटी को डाउन किये मॉनिटर में देखने के लिए उपयोग कर सकते है।
DVI केबल का अधिकतर उपयोग CRT मॉनिटर में किया जाता है आप DVI केबल का उपयोग DVI TO VGA कनेक्टर की मदद से डिवाइस के VGA पोर्ट में भी उपयोग कर सकते है। इस केबल की मदद से आप डिजिटल और एनालॉग दोनों तरह के सिग्नल को ट्रांसमिट कर सकते है।

Ethernet Cable
Ethernet Cable एक तरह का नेटवर्किंग में उपयोग होने वाला केबल है जिसका उपयोग वायर कनेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है। इस केबल के माध्यम से नेटवर्किंग डिवाइस ऐसे की hub , स्विच , राऊटर और कंप्यूटर और लैपटॉप को कनेक्ट किया जाता है जिस के माध्यम से आप सभी प्रकार का डिजिटल डाटा जैसे की इमेज , पिक्चर , वीडियो , डॉक्युमेंट , ऑडियो , सॉफ्टवेयर इत्यादि को एक लोकेशन के दूर लोकेशन तक भेज सकते है।
इस केबल का इस्तेमाल बहुत दूर के सिस्टम को नेटवर्क के मध्यम से आपस में कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन अन्य केबल की तुलना में यह केबल नाजुक होती है और इसके द्वारा Send किये गए डाटा की क्वालटी अच्छी नहीं रहती है लेकिन डाटा की क्वालिटी को कुछ हद तक ठीक रखने के लिए अनेक टाइप की केबल केटेगरी का उपयोग किया जा सकता है ।
Ethernet Cable को ईथरनेट पोर्ट में आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। केबल को RJ 45 Connector के साथ मार्किट से ख़रीदा जा सकता है या फिर इसे नेटवर्क इंजीनियर द्वारा बनाया जाता है। इस केबल के अंदर कुल 8 अलग अलग रंग के केबलो का समूह होता है।

PS/2 Cable
PS/2 Cable का फुल Personal System/2. होता है यह दो अलग अलग तरह के केबल्स होते है जिनका उपयोग कंप्यूटर के कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है जिसमे ग्रीन (हरे ) कलर का कनेक्टर माउस के लिए होता है और पर्पल कलर का कनेक्टर कीबोर्ड के लिए होता है ।
इन दोनों केबल की लम्बाई पर्याप्त होती है जिससे इन्हे कंप्यूटर में कनेक्ट करके आसानी से उपयोग किया जा सकता है लेकिन यदि इन्हे दूर तक उपयोग करना है तो इसके लिए आपको adaptor और कन्वर्टर का उपयोग कर सकते है लेकिन अधिक दूरी बढ़ने से सिग्नल क्वालिटी में बदलाव आ सकता है।
PS/2 cables में कुल 6 पिंस होती है जिसके लिए राउंड कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। PS/2 cables का उपयोग आज कल बहुत कम उपयोग होता है इसी जगह USB केबल का इस्तेमाल किया जाता है जिसे कनेक्ट करना और डाटा ट्रांसमिट स्पीड फ़ास्ट होती है।


5mm Audio Cable
3.5mm ऑडियो केबल का उपयोग कंप्यूटर में हैडफ़ोन, माइस , एक्सटर्नल साउंड सिस्टम या अन्य ऑडियो डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस केबल का उपयोग करके कंप्यूटर में mini-stereo audio डिवाइस , पोर्टेबल CD /DVD प्लेयर, मल्टीमीडिया सिस्टम को कनेक्ट कर सकते है। इसमें कलर के अनुसार अलग अलग पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे ग्रीन पोर्ट हेडफोन और कंप्यूटर स्पीकर के लिए है, ब्लू पोर्ट डीवीडी प्लेयर के लिए है, MP 3 प्लेयर और पिंक पोर्ट माइक्रोफोन को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

USB cables
USB का फुल फॉर्म Universal Serial Bus होता है। USB (यूनिवर्सल सीरियल बस) केबल एक स्टैण्डर्ड केबल है जिसका उपयोग यूनिवर्सल डिवाइस या पर्सनल कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किया जाता है। इस केबल का मुख्य रूप से कम दूरी के डिजिटल कम्युनिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है। मार्किट में आपको USB के अनेक टाइप्स जैसे की USB-A · USB-B · USB-B Mini · USB-B Micro · USB-C इत्यादि देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग और डाटा ट्रांसफर स्पीड अलग अलग होती है।
USB केबल का उपयोग करके डिजिटल डेटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए किया जा सकता है। आजकल, यूएसबी केबल का उपयोग स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, ट्रिमर और कई अन्य उपकरणों को चार्ज करने के लिए किया जाता है।
USB केबल का उपयोग दो उपकरणों को डायरेक्ट जोड़ने के लिए किया जा सकता है जिसे कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद USB पोर्ट से कनेक्ट किया जाता है।आज कल माउस और कीबोर्ड भी USB पोर्ट से जुड़े होते हैं क्योंकि उनमें USB केबल होते हैं। इस केबल को सिंपल plug and play से उपयोग कर सकते है
लेकिन जब USB केबल डिवाइस में कनेक्ट होगा और डिवाइस स्टार्टिंग कंडीशन रहेगा तो यूएसबी केबल को अनप्लग करना डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए जब भी यूएसबी केबल को हटाने की आवश्यकता होती है, तो पहले इसे सिस्टम के सॉफ्टवेयर से safely इजेक्ट करना चाहिए और फिर बाद में इसे USB के पोर्ट से अलग करना चाहिए।

कंप्यूटर केबल्स का उपयोग अनेक प्रकार के डिवाइस को सिस्टम से कनेक्ट करने और अन्य कई ऑपरेशन करने के लिए किया जा सकता है। कंप्यूटर केबल के माध्यम से डिजिटल और एनालॉग सिग्नल को आसानी से ट्रांसमिट किया जा सकता है। कुछ कंप्यूटर केबल USB Cable की तरह इलेक्ट्रिक पावर को ट्रांसमिट करते है । कंप्यूटर केबल का उपयोग करके, कोई भी व्यक्ति Movie देख सकता है, Game खेल सकता है, अपना मन पसंद song सुन सकता है और अन्य बहुत कुछ कार्य कर सकता है । कंप्यूटर सिस्टम को इंटरनेट की दुनिया से जोड़ने के लिए ईथरनेट केबल का उपयोग किया जा सकता है।
निष्कर्ष
हर प्रकार के कंप्यूटर केबल के अपने फायदे हैं और इसे एक अलग उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। और सभी कंप्यूटर केबल स्टैण्डर्ड केबल होते हैं जिसका मतलब है कि इन्हें किसी भी सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। केबल का प्रदर्शन केबल के आकार और केबल के टिकाऊपन पर निर्भर करता है।
Cable in Hindi आर्टिकल में हमने आपको ये बताने का प्रयास किया की कंप्यूटर केबल क्या है यह कितने प्रकार की होती है और इनका उपयोग किस तरह के डिवाइस को कनेक्ट करने उपयोग किया जाता है।
उम्मीद करते है की यह ( Cable in Hindi )आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे और इस ( Cable in Hindi )आर्टिकल में हमसे कोई पॉइंट छूट गया होगा या फिर अपना फीडबैक देना चाहते है तो कमेंट करे हमारी टीम आपके कमेंट को समझेगी और आगे आने वाले आर्टिकल को अधिक बेहतर बनाने में हेल्प करेगी। इसी तरह जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Siyaservice.com के आर्टिकल को भी पढ़े और अपना फीडबैक दे