डिजिटल पेमेंट के ज़माने में कैश रखना लोग भूल चुके हैं। सब जगह स्मार्टफोन के यूपीआई ऐप के माध्यम से फ़ास्ट सुरक्षित और आसान तरीके से पेमेंट किया जाता है। लेकिन समस्या तब आती है जब आप किसी दुकान पर खड़े हों और आपके फोन में स्लो इंटरनेट की वजह से आपका पेमेंट न हो पा रहा हो। बहुत असमंजस की स्थिति बन जाती है कि bina internet ke uPI payment kaise kare ।
लेकिन आपको यह जान कर शायद हैरानी होगी कि अब आप बिना इंटरनेट के भी अपने यूपीआई ऐप से कभी भी और कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। हाँ, यह मुमकिन है। दरअसल, नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ने इस समस्या को सुलझाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके अनुसार फीचर फोन यूजर्स और स्मार्ट फोन यूज़र्स सभी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। बस आपको केवल 4 टेक्नोलॉजी ऑप्शन को चेक करना होगा। तो आइये हम आज इस पोस्ट में आपको बेहद आसान स्टेप्स में बताएंगे कि bina internet ke uPI payment kaise kare .
ऑफलाइन ट्रांज़ैक्शन के लिए फोन सेटअप करने के स्टेप्स
यूपीआई से ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए आपको पहले अपने फोन में कुछ सेटअप करने की ज़रूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको यह आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- अपने फोन में *99# नंबर डायल करें।
- Call जाने पर आपको अलग-अलग ऑप्शंस मिलेंगे, जिनमें सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करें।
- फिर अपने बैंक का नाम टाइप करें
- अब आपको फोन स्क्रीन पर सभी बैंक अकाउंट की सूची दिखेगी जो आपके फोन नंबर से लिंक होंगे।
- इस सूची में से उस बैंक अकाउंट को चुने जिससे आपको पेमेंट करनी है और जिस बैंक से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है
- इसके बाद आपको उस बैंक से जुड़ा डेबिट कार्ड की सभी डिटेल्स दर्ज करनी है, और इसके साथ ही यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें
- सबसे पहले अपने फोन में *99# नंबर डायल करें।
- कॉल जाने पर आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलेंग, जिनमें से यूपीआई पेमेंट के लिए आपको 1 टाइप कर सेंड करना है।
- इसके बाद जिस नंबर पर आपको पैसे भेजने हैं उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें या उसका यूपीआई आईडी या बैंक अकाउंट नंबर टाइप करें।
- इसके बाद जितनी धनराशि आपको भेजनी है वो दर्ज करें और सेंड पर टैप कर दें।
- अब भुगतान के बारे में जानकारी दें जैसे की आप पैमेंट किस वजह से देना चाहते है
- पेमेंट ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
आपको बता दें कि इस सर्विस का इस्तेमाल कर आप एक बार में केवल 5000 रुपए तक ही भेज सकते हैं। पहले इस सर्विस के लिए प्रति ट्रांज़ैक्शन पर आपके अकाउंट से 0.50 रूपए धनराशि काटी जाती थी लेकिन TRAI ने अब यह सेवा पूरी तरह से फ्री कर दी है अब आपको इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही इस बात का भी ख़ास ख़याल रखें कि जिस बैंक से आप पेमेंट करने की सोच रहे है आपका फोन नंबर उस बैंक से लिंक ज़रूर हो वरना ट्रांज़ैक्शन मुमकिन नहीं होगा।
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट सर्विस को कैसे बंद करें
- सबसे पहले अपने फोन में *99# नंबर डायल करें।
- इसके बाद आने वाले ऑप्शंस में से 4 को चुने और फिर 7 को टैप करें।
- इसके बाद UPI से ‘Send to De-Register’ पर टैप कर दें, और 1 नंबर क्लिक करें।
आशा करते हैं कि अब आपको इंटरनेट की वजह से पेमेंट करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और आपको यह समझ आ गया होगा कि आप कैसे आसानी से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। अब इस सर्विस का लाभ लेते हुए बेझिझक कहीं भी ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट करें।






