इस आर्टिकल के माध्यम से हम 10 सबसे अच्छे screen mirroring app या मोबाइल की स्क्रीन शेयर कैसे करें के बारे में बात करेंगे। हर एक इंसान वीडियो,फोटो, और गेम को बड़े से स्क्रीन में देखना चाहते है लेकिन सही जानकारी के आभाव में हम बदलती नयी टेक्नोलॉजी से अंजान रहते है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ नयी तकनीक के बारे में जानेंगे यदि आप मोबाइल में कोई मूवी या फिर गेम इत्यादि को कुछ मिनट तक ही मोबाइल की छोटी स्क्रीन में देख सकते है उसके बाद मोबाइल को हाथ में पकड़ने से हाथ दर्द करने लगता है और मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने से आंख भी जल्दी से दर्द करने लगाती है। लेकिन स्क्रीन शेयरिंग app की सहायता से आप इसे टीवी या लैपटॉप में कनेक्ट कर के छोटे स्क्रीन को बड़े स्क्रीन में बदल सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली स्क्रीन को TV या लैपटॉप में बड़े साइज में देख सकते है।
Screen Mirroring with TV.

सबसे अच्छा स्क्रीन शेयरिंग app जो आपके एंड्राइड मोबाइल स्क्रीन को app की सहायता से आपके TV को जोड़ सकता है। जिसका नाम है Screen Mirroring with TV. इस स्क्रीन App की सहायता से आप अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन को TV या लैपटॉप में जोड़ सकते है।
इस आप की सहायता से स्क्रीन शेयरिंग के साथ साथ अपने मोबाइल की ऑडियो को भी बिना किसी बाधा और रूकावट के अच्छी तरह से शेयर कर सकते है। इस app की सहायता से अपने मोबाइल की स्क्रीन को एक साथ मोबाइल के साथ साथ टीवी में भी देख सकते है।
इस आप को इस्तेमाल करने के लिए किसी विशेष प्रकर के जानकारी की जरूरत नहीं पड़ती है क्योकि इसका डैशबोर्ड बहुत ही आसान है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है। इसमें फ्री multimedia player की सुविधा है जिसकी सहायता से वीडियो और ऑडियो को आसानी से चालू किया जा सकता है.
इस app सहायता से वीडियो और ऑडियो को शेयर करने के लिए आपको WIFI नेटवर्क या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते है।
Screen Mirroring – Miracast for android to TV

Screen Mirroring एक बेस्ट स्क्रीन शेयरिंग app है जो आपको फ्री में उपलब्ध है। इस स्क्रीइंग एप्प में आपको बहुत सारे फीचर मिल जायेंगे जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल की छोटी स्क्रीन को अपने कंप्यूटर के बड़े स्क्रीन में बदल सकते है।
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की वायर और केबल की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस एप्प की सहायता से आप स्क्रीन के साथ साथ ऑडियो को भी बिना किसी डिस्ट्रबंस के शेयर कर सकते है।
Screen Mirroring के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के डाटा जैसे की वीडियो ऑडियो , फोटो इत्यादि को सुरक्षित कर सकते है। डिवाइस दूसरे से जोड़ने के लिए ब्लूटूथ तकनीक का प्रयोग किया जाता है। Screen Mirroring से tv या कंप्यूटर को जोड़ने के लिए आपके टीवी और मोबाइल में वायरलेस की सुविधा होनी चाहिए।
Screen Stream Mirroring

MOBZAPP आपको बेस्ट तरीके का स्ट्रीमिंग app की सुविधा दे रहा है जिसकी मदद से आप उच्च और हाई परफॉरमेंस वाले वीडियो को मोबाइल से बड़े स्क्रीन में शेयर कर सकते है।
यदि आपके एंड्राइड मोबाइल में उपलब्ध प्रेजेंटेशन को बड़े स्क्रीन में दिखना चाहते है तो आप इस अप्प की सहायता से बड़े आराम से कर सकते है। Screen Stream Mirroring को किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए आप ब्लूटूथ,wifi ,या फिर USB केबल का इस्तेमाल कर सकते है।
इस Screen Mirroring App की सहायता से आप YouTube , Facebook इत्यादि में डायरेक्ट स्ट्रीमिंग कर सकते है। Screen Stream Mirroring pro वर्शन में उपलध है लेकिन फ्री में आप इसके कुछ फीचर को इस्तेमाल कर सकते है यदि आपको इसके unlimited फीचर को इस्तेमाल करना है तो आपको इसका लाइसेंस वर्शन खरीदना पड़ेगा। इसमें लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए कैमरा भी इंटीग्रेट किया गया है।
Screen Mirroring Assistant

इस स्क्रीन App की सहायता से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को बड़े TV से जोड़ सकते है। इस app की सहायता से आप अपने मोबाइल के heavy गेम और मूवी को बड़े स्क्रीन में देख सकते है।
इस app की सहायता से आप अपने ऑफिस की मीटिंग,स्टूडेंट को पढ़ाना और presentation इत्यादि के काम को बहुत आसानी बड़े स्क्रीन में दिखा सकते है। Screen Mirroring Assistant की सहायता से आप बड़े स्क्रीन में मिलाने वाला वीडियो और ऑडियो का बैलेंस एक जैसे रहता है। वीडियो और ऑडियो में एक समानता रहती है ।
Screen Mirroring – Cast Phone to TV

Screen Mirroring – Cast Phone to TV की सहायता से मोबाइल के छोटे स्क्रीन को बड़ी आसानी से बड़े स्क्रीन में बदल सकते है। इस APP की सहायता से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को Tv, Laptop के बड़े स्क्रीन आसानी से बदल सकते है।
आप इस वीडियो की सहायता से यूट्यूब में डायरेक्ट लाइव कर सकते है। मोबाइल की छोटी स्क्रीन से अपने tv या लैपटॉप के बड़े स्क्रीन में ऑडियो , फोटो,PDFs, E-books इत्यादि को शेयर कर सकते है।
यदि आपके एंड्राइड मोबाइल में उपस्थित डाटा को ऑफिस में प्रेजेंटेशन के रूप में दिखाना चाहते है तो आप इस app का इस्तेमाल कर सकते है। Screen Mirroring app गूगल क्रोमकास्ट , roku TV , अमेज़न फायर TV , DLNA reciever इत्यादि को सपोर्ट करता है।
इस आर्टिकल की मदद से हमने एंड्राइड से स्क्रीन शेयर कैसे करे के बारे में app की मदद से एंड्राइड मोबाइल के वीडियो , ऑडियो,फोटो इत्यादि को बड़े स्क्रीन में कैसे देख सकते है उसके बारे में अच्छे से जाना। और उम्मीद करते ही की इस आर्टिकल की मदद से अब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को TV , Laptop इत्यादि आसानी से जोड़ सकते है। यदि इस आर्टिकल में दी गयी जानकरी आपके नॉलेज को बढ़ाने में मदद किया है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया और फ्रेंड में शेयर करें। आर्टिकल में यदि सुधार और सुझाव के लिए कमेंट के माध्यम से दे सकते है।
- एल्गोरिदम क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और उपयोग
- ब्लूटूथ क्या है? ब्लूटूथ का इतिहास, कार्य, उपयोग और फायदे
- LocalHost क्या है? उपयोग, फायदे और उदाहरण
- Joystick क्या है? इतिहास, प्रकार, उपयोग और विशेषताएँ
- Light Pen क्या है? इतिहास, प्रकार, उपयोग और विशेषताएँ
इन्हे भी देखे