आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति एटीएम का नाम तो जानता है, उसके बारे में सुनता रहता है और उसका उपयोग भी दैनिक जीवन में बहुत करता है लेकिन क्या आप उसका पूरा नाम जानते है या ATM Full Form के बारे में जानते है अगर नहीं तो आइये आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते है जिसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े |
एटीएम क्या है ? ATM Full Form क्या है जाने यहाँ –
एटीएम एक ऐसा मशीन है जिससे हम पैसे का लेनदेन करते है और इस समय तो हम ATM से और बहुत सारे काम कर सकते है जैसे कि पैसे जमा करना, पैसा निकासी करना,
मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस का भी पता कर सकते है | हमारे देश में 22 राष्ट्रीयकृत बैंक और बहुत सारी निजी बैंक है और लगभग सारे बैंको के एटीएम भी हर क्षेत्र में लगे हुए है |
इस समय यह कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और बढ़ता ही जा रहा है ताकि हर इंसान के जीवन में बैंक से सम्बंधित सारे कार्य आसानी से किये जा सके और इसके लिए बैंक में बिना लाइन में खड़े होकर सब काम कर सके |

एटीएम का अविष्कार कब और किसने किया ?
सर्वप्रथम 1967 में John Shepherd-Barron ( जॉन शेफर्ड बेरॉन ) ने लंदन में इसकी खोज की लेकिन जब इसकी खोज हुई तो यह कुछ ही काम जैसे की नार्मल तरीके से ट्रांसैक्शन कर सकता था
फिर उसके बाद धीरे धीरे इसमें बदलाव किये गए और इसका नाम एटीएम रखा गया | इसके बाद 1987 में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसे भारत में स्थापित किया और यह अपने देश का पहला ATM था |
ATM Full Form – ATM फुल फॉर्म
अभी तक सबने ATM का इस्तेमाल किया होगा और कई सारे फंक्शन्स का यूज किया होगा लेकिन सब लोग ATM Full Form (एटीएम का सम्पूर्ण नाम) नहीं जानते तो ATM का फुल फॉर्म Automatic Teller Machine (आटोमेटिक टेलर मशीन) है |
इसके नाम से ही आप जान गए होंगे कि इससे सारे कार्य आटोमेटिक किये जा सकते है | यहाँ पर आटोमेटिक मतलब स्वतः, टेलर का मतलब लेनदेन और मशीन का मतलब आप जानते ही होगे और आजकल वैसे भी हम लोग मशीनो से घिरे हुए है उसी तरह ये भी एक मशीन जो हमारा बैंक का काम आसान कर देती है |
ATM के मुख्य कार्य
- ATM का सबसे पहला उपयोग धन निकासी के लिए होता है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है |
- एटीएम का प्रयोग कुछ दूसरी मशीन के द्वारा पैसा जमा करने के लिए भी किया जाता है |
- इस मशीन के माध्यम से हम अपना पिन अथवा पासवर्ड बदल सकते है और नया भी रेजिस्ट्रेड कर सकते है |
- एटीएम के माध्यम से आप अपना नया मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है और अपने मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन भी कर सकते है |
- एटीएम के द्वारा आप अपने खाते में शेष धनराशि और उसका स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते है जिसका प्रिंटआउट भी लेकर देख सकते है |
ATM का उपयोग कैसे करे ?
एटीएम की मशीन का प्रयोग लेनदेन के लिए किस तरह से करना चाहिए इसके बारे में नीचे स्टेप वाइज दिया गया जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से कर सकते है |
नोट – एटीएम का प्रयोग दो तरह से किया जाता है जिसके लिए हम क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से करते है | अधिकांशतः हम डेबिट कार्ड का ही प्रयोग करते है क्योकि क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने में काफी ज्यादा अतिरिक्त चार्ज लगता है |
अगर आपके पास जिस बैंक एक एटीएम है और उसी बैंक की मशीन का प्रयोग करते है तो आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अलग तरह से ऑप्शन्स आते है और अगर दूसरे बैंक का एटीएम उसे करते है तो अलग तरह से जिसके बारे में नीचे आपको विस्तृत जानकारी दे दी गयी है –
- सर्वप्रथम ATM मशीन में अपना कार्ड डालें और उसको लगा रहने दे |
- इसके बाद आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा और यहाँ पर किसी भी भाषा का चयन कर सकते है |
- इसके बाद अगर बैंक एटीएम और कार्ड एक ही बैंक का है तो यहाँ पर आप मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, पिन कार्ड चेंज, बैंकिंग और बहुत सारे ऑप्शन्स में से एक चुन सकते है – अगर कार्ड अलग बैंक का है तो डायरेक्ट लेनदेन में जा सकते है |
- यहाँ पर आप अपना चार अंको का पिन दर्ज करे (यह आपका सीक्रेट है इसलिए इसे किसी के साथ साझा ना करे)
- अब यहाँ आप अपनी धनराशि दर्ज करके आगे बढे और दिए गए विकल्पों को फॉलो करे|
- अब अपना पैसा प्राप्त करके उसके बताने के अनुसार अपना एटीएम बाहर निकले |
विशेष सूचना – जब आप एटीएम कक्ष में हो तो हमेशा ये याद रखे की आप अकेले ही जाये अगर कोई और हो तो उसे बहार इंतजार के लिए बोले क्योकि यह आपका निजी लेनदेन है |
ATM के प्रकार
एटीएम भी कई तरह का होता है और सबका प्रयोग अलग अलग तरीके से होता है इसलिए आपको सबके बारे में जान लेना चाइये ताकि भविष्य में आप एटीएम को पहचान कर बता सके कि किसका क्या उपयोग है –
डेबिट कार्ड
इसका प्रयोग हम अपने खाते की धनराशि निकलने के लिए करते और इससे हम उतनी ही धनराशि निकल सकते है जितनी हमारे खाते में होती है –
Rupee CARD
इस कार्ड के माध्यम से हम अपने देश में कही भी राशि का आहांतरण कर सकते है और इसकी सीमा निर्धारित होती है |
VISA CARD
यह कार्ड देश विदेश में कही भी प्रयोग किया जा सकता है इसकी निकालने की सीमा उससे ज्यादा होती है |
Master CARD –
यह भी केवल देश के अन्तर्गत उपयोग किया जा सकता है
Others CARD
इसी तरह से अलग अलग बैंक अपने कई कार्ड ग्राहक की सुविधा अनुसार बनती है और उसकी सीमा का निर्धारण करके उसको उपयोग में लाती है |
क्रेडिट कार्ड
यह एक ऐसा कार्ड जिसमे हम अपने खाते में मौजूद राशि तो निकल ही सकते है साथ साथ हम अतिरिक्त धनराशि निकाल सकते है जिसका बैंक अलग से चार्ज करता है |
ग्रीन कार्ड
यह कार्ड सिर्फ किसानो के लिए बनाया गया इसका उपयोग वो किसी भी मशीन में लेनदेन के लिए कर सकते है |
इसे भी देखे
विंडोज के WIFI पासवर्ड को कैसे पता करें
100 Linux questions and answers in Hindi
Types Of Software Details Guide With Example
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने आपके साथ ATM Full Form और उससे जुडी सारी जानकारी साझा की है अतः आप इसे ध्यान से पढ़े उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आएगी और हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये अगर कोई त्रुटि तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है | और ऐसी किसी जानकारी के लिए आप हमे कमेंट करे तो उसे हम आपतक जरूर पहुचायेगे | आपका कमेंट हमे बेहतर बनाएगा धन्यावाद |
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व
- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ
- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध