satellite kaise launch hota hai : क्या आप कुछ सेकण्ड्स में जानना चाहोगे की जब राकेट अंतरिक्ष जाता है तो नीचे का नजारा कैसा लगता है। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे आप कुछ सेकण्ड्स के लिए अंतरिक्ष की सैर कर सकते है जो हालिया मिशन लॉन्च से जुड़ा है। इस वीडियो को बनाने के लिए कंपनी ने अपने फाल्कन 9(Falcon 9) के पहले स्टेज पर एक कैमरा फिट कर दिया था उसके बाद क्या हुआ आईये जानते है।
स्पेसएक्स ने इस साल 3 जनवरी 2023 को पहला स्पेस लांच किया था। कंपनी ने फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से कुल 114 सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचाया है। कंपनी की स्थापना (2002 ) से अब तक स्पसेक्स में यह 200वां लांच है जिसमे 9 रॉकेट की मदद से अब तक कुल 15वीं बार मिशन को लांच किया गया है।
स्पेसएक्स में अपने 200वें लांच को ख़ास बनाने के लिए फाल्कन 9 रॉकेट पहले स्टेज में एक कैमरा फिट कर दिया था , रॉकेट के इस स्टेज की खूबी यह है की सैटेलाइट्स को तय दूरी पर लेकर पृथ्वी पर पुनः वापस आ जाता है। स्पेसएक्स कंपनी में फाल्कन 9 रॉकेट की फर्स्ट स्टेज की लैंडिंग को ट्विटर पर शेयर किया है।
90 सेकण्ड्स के वीडियो में आप राकेट के लांच और फर्स्ट स्टेज की लैंडिंग देख सकते है। राकेट लांच और लैंडिंग में करीब 8.5 मिनट का समय लगा लेकिन वीडियो में आप देख सकते है राकेट लांच के समय भी कैमरा कितनी क्लियर फुटेज कैप्चर करता है। इस वीडियो से आप जान सकते है कि राकेट स्पेस में कैसे लॉच होता है और नीचे का नज़ारा कैसे रहता है और राकेट से फर्स्ट स्टेज अलग कैसे होता है।
Onboard view from Falcon 9’s flight to space and back during smallsat rideshare mission pic.twitter.com/V5PyKxTlWD
— SpaceX (@SpaceX) January 5, 2023
आपकी जानकरी के लिए बता दे की एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ऐसी पहली प्राइवेट कंपनी है जो अमेरिका से अपने सैटेलाइट्स लांच करती है और अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में ले जाती है। साल 2022 में इस कंपनी ने 61 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च किए और 2021 में इस कंपनी ने 31 ऑर्बिटल मिशन लांच किये थे। यह इस साल का पहला सफल मिशन है और आने वाले समय में इसके अन्य लॉच भी प्रस्तावित हैं।
इस आर्टिकल इस आर्टिकल में आपने जाना की स्पेस में satellite kaise launch hota hai इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और अपना फीडबैक शेयर करे। आपका फीडबैक हमारे आने वाले आर्टिकल को बेहतर बनाने में मदद करते है।
सम्बंधित जानकारी
सेटेलाइट क्या है कितने प्रकार के होते है और कैसे कार्य करते है