You are currently viewing जेईई  क्या है इसकी तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी

जेईई क्या है इसकी तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी

Rate this post

यदि आप का सपना भी एक अच्छा इंजीनियर बनने का है तो आपको इसके लिए सही मार्ग दर्शन की जरुरत होगी है क्योकि बहुत से स्टूडेंट है जिन्हे समय पर सही मार्ग दर्शक न मिलने से वह अपना अच्छा कैरियर बनाने से वंचित रह जाते है और उसके बाद उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है । इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंजीनियर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रवेश परीक्षा जेईई के बारे में बताने वाले है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे की जेईई क्या है (JEE Kya Hai) , इसकी तयारी कैसे करें और इसके लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए।

JEE क्या है ? JEE Kya Hai

JEE का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) कहते है। भारत में इंजीनियर बनने के लिए JEE एक बहुत ही प्रचलित परीक्षा मानी जाती है। 12 वीं की परीक्षा पास करने के बाद जो भी छात्र विभिन्न इंजीनियरिंग स्नातक कार्यक्रमों जैसे कि बैचलर इन इंजीनियरिंग (B.E.) और बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B. Tech.) की पढाई आगे करना चाहते हैं और भविष्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें प्रवेश देने के लिए और और देश के प्रसिद्द कॉलेज को काबिल छात्र चुनने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

  JEE की परीक्षा दो भाग में आयोजित की जाती है, पहला JEE Mains और दूसरा JEE Advance। ये परीक्षा साल में दो बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। यह परीक्षा कुल 24 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, 32 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी परिसरों, 18 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी परिसरों और 19 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) में चयन के लिए एक सामान्य प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य कराती है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही यह निश्चित किया जाता है कि छात्र को देश के किस इंजीनियरिंग कॉलज में एडमीशन मिलेगा।  

इसे भी पढ़े : BE क्या है इसे कैसे करें पूरी जानकारी

JEE के लिए क्या पात्रता आवश्यक है ?

छात्र के पास 12 वीं के पाठ्यक्रम में फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों का होना अनिवार्य है। 12 वीं की परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के बाद छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकता है। लेकिन आवेदन केवल 2 साल तक ही किया जा सकता है। साल में दो बार होने की वजह से छात्र को 6 बार आवेदन करने का मौका मिलता है। 

JEE Main का पेपर कैसे होता हैं ?

  • जेईई मैन की परीक्षा राष्ट्रिय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित की जाती है।
  • जेईई की इस ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम में कुल 90 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) के 30-30 प्रश्न दिए जाते हैं |
  • जेईई एग्जाम में कुल 360 अंको के प्रश्न पूंछे जाते है
  • एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते है मतलब की एक सवाल के चार विकल्प दिए जाते है और गलत उत्तर देने पर 1/4 नंबर काट लिया जाता है। यानी की परीक्षा में negative मार्किंग होती है।

JEE Mains कितनी बार दे सकते हैं ?

आप इस एग्जाम को कुल 6 बार दे सकते है और यह एग्जाम वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है इसलिए यदि आप अभी आप 12th में पढ़ रहे और आपने इसके लिए अच्छी तैयारी कर लिया है तो आप इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

JEE परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

वैसे तो ज़्यादातर छात्र 11 वीं से ही JEE परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं।  परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र किसी भी अच्छे कोचिंग की सहायता ले सकता है या फिर खुद से और ऑनलाइन क्लासेज और टुटोरिअल्स की सहायता से अच्छी तैयारी कर सकता है।

विद्यार्थी के लिए यह सबसे ज़रूरी है कि उसे JEE परीक्षा का सिलेबस अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए जिससे वह इस कठिन एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सके । 11 वीं  और 12 वीं के पाठ्यक्रम को ठीक से तैयार करने के साथ साथ खुद के ज्ञान को जांचने के लिए समय समय पर ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सहायता भी ले सकता है ।

पिछले 5 वर्षों के पेपर के सवालों का अच्छे से अभ्यास करें और समय सीमा का ध्यान रखते हुए सवालों को सही तरीके से हल करने का प्रयास करें।  इस परीक्षा में अच्छा कॉलेज पाने के लिए अच्छी रैंकिंग लाना बेहद ज़रूरी है जिसके लिए छात्रों को ज़्यादा से ज़्यादा सवालों का अभ्यास करके अपनी गति और सटीकता में सुधार करना चाहिए, ताकि JEE परीक्षा में अच्छे नंबर मिल सके ।

इसे भी पढ़े : बीएससी क्या है इसे कैसे करें पूरी जानकारी  

NEET और JEE परीक्षा में क्या अंतर है?

विषय JEE Mains JEE AdvanceNEET
उपलब्धि इंजीनियर इंजीनियर मेडिकल डॉक्टर 
परीक्षा का तरीका सीबीटी मोडकंप्यूटर आधारितऑफलाइन
शैक्षिक योग्यताकक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा / या समकक्षकक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा / या समकक्षकक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा पास 
आयु सीमाकोई आयु सीमा लागू नहीं है।कोई आयु सीमा लागू नहीं है।17 वर्ष होनी चाहिए
ज़रूरी विषयभौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ कक्षा 12 या समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणितभौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान
प्रयासों की संख्यावर्ष में चार बारवर्ष में चार बारकोई सीमा नहीं है 
परीक्षा की अवधि3 घंटे3 घंटे3 घंटे
अधिकतम अंक300 300 720 
भाषा विकल्प अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू (सभी केंद्र शहर)क्षेत्रीय भाषाएँअंग्रेजी / हिंदी11 भाषाएँ: अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, गुजराती और असमिया
प्रश्नों का प्रकार60MCQs में चार विकल्प होते हैं, प्रत्येक में एक सही विकल्प होता है+ 30 प्रश्न जिसके उत्तर के लिए एक न्यूमेरिकल वैल्यू हैMCQs और न्यूमेरिकल आधारित (पेपर 1 और 2)बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको जेईई के बारे में जानकारी दिया जैसे की जेईई क्या है (JEE Kya Hai) इसके लिए आवश्यक योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे आदि। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा इसी तरह की जानकारी के लिए अपने सवाल को कमेंट करें।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply