You are currently viewing Bluetooth क्या है ? ब्लूटूथ का इतिहास ,Version और कैसे कार्य करता है

Bluetooth क्या है ? ब्लूटूथ का इतिहास ,Version और कैसे कार्य करता है

Rate this post

Bluetooth के बारे में तो सभी जानते है क्योकि आज के समय यह फीचर सभी स्मार्ट Gadget में देखने को मिल जाता है। ब्लूटूथ का मुख्य कार्य डिवाइस से कनेक्टिविटी बनाने और डाटा ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। ब्लूटूथ का इस्तेमाल होम स्टीरियो, एमपी थ्री प्लेयर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट आदि डिवाइस में उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आपको ब्लूटूथ के बारे में पूरी जानकारी है जैसे की ब्लूटूथ क्या है ? ब्लूटूथ का इतिहास , ब्लूटूथ के वर्शन और इसके प्रमुख कार्य।

ब्लूटूथ क्या है?

ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी को 1994 में एरिक्सन ने विकसित किया गया था इस टेक्नोलॉजी का मुख्य उदेश्य केबल के स्थान पर वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डिवाइस से कनेक्टिविटी बनाना या फिर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर करना होता है।

ब्लूटूथ में 2.4GHz फ्रीक्वेंसी का उपयोग किया जाता है जैसे की अन्य वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल घर और ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले फ़ोन और वायरलेस राऊटर में किया जाता है। ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की सामान्य रेंज 10-मीटर (लगभग 33-फुट) के रेडियस तक होती है।

इस टेक्नोलॉजी को वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क (WPAN) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें दो से आठ डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और इसकी स्पीड 1 Mbps से 3 Mbps तक हो सकती है ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी में डाटा ट्रांसफर की स्पीड ब्लूटूथ के वर्शन पर निर्भर करता है। ब्लूटूथ नेटवर्क को पिकोनेट (Piconet)कहा जाता है और आपस में एक से अधिक पिकोनेट के समूह को स्कैटरनेट(Scatternet) कहा जाता है।

इसे भी पढ़े : कंप्यूटर क्या होता है और कंप्यूटर का इतिहास और इसके उपयोग

ब्लूटूथ के प्रमुख फीचर्स (Important Features of Bluetooth)

ब्लूटूथ के कुछ मुख्य फीचर्स है

  • ब्लूटूथ का उपयोग करना ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड नहीं है यह बिल्कुल आसान प्रक्रिया है।
  • ब्लूटूथ का प्रयोग न्यूनतम 10 मीटर से अधिकतम 15 मीटर के बीच किया जा सकता है।
  • ब्लूटूथ का उपयोग करने से बैटरी का ज्यादा उपयोग नहीं होता है।
  • ब्लूटूथ के जरिए बहुत ही तेजी से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है इसकी स्पीड काफी अधिक है।
  • ब्लूटूथ में फ्रिकवेंसी हॉपिंग स्प्रेड स्पेक्ट्रम टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है।

ब्लूटूथ कैसे कार्य करता है (How Bluetooth works)

ब्लूटूथ एक वायरलेस डाटा ट्रांसफर टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है जोकि एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर करने के लिए रेडियो सिगनल्स का इस्तेमाल किया जाता है। Bluetooth द्वारा लो पावर रेडियो वेव्स के द्वारा डाटा ट्रांसफर किया जाता है यह रेडियो वेव्स 2.45 गीगाहर्टज फ्रीक्वेंसी पर कम्युनिकेट करती है। या फ्रीक्वेंसी ब्रांड एक विशेष फ्रीक्वेंसी है जिसका सिर्फ यही उपयोग होता है।

ब्लूटूथ के प्रकार (Types of Bluetooth)

ब्लूटूथ के प्रथम (1.0) संस्करण जिसे 1999 में विकसित किया गया था तब से अतब तक लगभग दो दशक से अधिक के समय में ब्लूटूथ के अनेको वर्शन विकसित हो गए है । इस टेक्नोलॉजी का मुख्य उद्देश्य बाहरी उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले केबल के इस्तेमाल को कम करना था जिससे वायरलेस का इस्तेमाल करके high throughput डाटा को ट्रांसफर किया जा सके।

ब्लूटूथ एक डाटा ट्रांसफर करने की बहुत ही बेहतरीन टेक्नोलॉजी है जो कि समय के साथ विकसित होती चली आ रही है अब तक ब्लूटूथ में कई बार सुधार किए जा चुके हैं जिसके चलते ब्लूटूथ के कई सारे वर्जन सामने आ चुके हैं जिनमें से कुछ निम्नानुसार है

  • Bluetooth 1.0 (1999)

ब्लूटूथ का पहला संस्करण 1999 में आया था ब्लूटूथ के इस वर्शन की स्पीड 732.2 kb/s तक थी जिसमे दो डिवाइस को 10 मीटर की दूरी तक कनेक्ट करके डाटा ट्रांसफर किया जा सकता था। इस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने में अधिक पावर की जरुरत पड़ती थी और कम्युनिकेशन के समय डाटा की सिक्योर नहीं रहता था।

  • Bluetooth 2.0 (2005)

ब्लूटूथ के इस अपडेट वर्शन में स्पीड , सिक्योरिटी और रेंज में सुधार करके प्रोटोकॉल को यूजर के अनुरूप बनाया गया . ब्लूटूथ के वर्शन 2.0 में डाटा ट्रांसफर स्पीड 2.1 Mbps तक हो गयी और Bluetooth 2.1 वर्शन की डाटा ट्रांसफर स्पीड 3 Mbps तक हो गयी। ब्लूटूथ के इस अपडेट वर्शन में अधिकतम 100 मीटर तक डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।

  • Bluetooth 3.0 (2009)

ब्लूटूथ के इस वर्शन को 2009 में विकसित किया गया था। ब्लूटूथ के 4 वर्शन में डाटा ट्रांसफर स्पीड 24 Mbps तक थी और अधिकतम 30 मीटर तक डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है

  • Bluetooth 4.0 (2010)

ब्लूटूथ के पिछले सभी वर्शन में पावर का अधिक इस्तेमाल किया जाता था इसलिए ब्लूटूथ 4 में लो एनर्जी मोड को विकसित किया गया। उस समय ब्लूटूथ 4 .1 का इस्तेमाल LTE मोबाइल नेटवर्क में किया जाता था। इस वर्शन के ब्लूटूथ में डाटा ट्रांसफर की स्पीड 24 Mb/s ही थी जिसमे कोई सुधार नहीं किया लेकिन अधिकतम कवरेज एरिया को बढ़ा कर 60 meters तक कर दिया गया था।

  • Bluetooth 5.0 (2016)

ब्लूटूथ के इस वर्शन को 2016 में विकसित किया गया था और अभी तक का यह लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्शन है जिसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड 50 Mb/s और अधिकतम नेटवर्क कवरेज एरिया 240 मीटर तक है। ब्लूटूथ के इस वर्शन में डिवाइस को बहुत तेजी से कनेक्ट किया जा सकता है और डाटा भी तेजी से ट्रांसफर होता है. ब्लूटूथ के 5 वर्शन इस्तेमाल , अनेको प्रकार के गजट और स्पोर्ट और फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है

ब्लूटूथ इस्तेमाल के फायदे (Advantages of Bluetooth)

ब्लूटूथ उस समय का सबसे प्रसिद्द वायरलेस टेक्नोलॉजी थी. आज के समय में ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का उपयोग अनेक प्रकार के स्मार्ट और गैजेट में दिया जाता है। ब्लूटूथ के किस लिए इस्तेमाल करना चाहिए और इसके क्या फ़ायदे है इन सभी पॉइंट्स को नीचे समझ सकते है।

  • इसका उपयोग वॉइस और डाटा ट्रांसफर के लिए किया जा सकता है।
  • . ब्लूटूथ के जरिए डाटा ट्रांसफर करने में काफी आसानी होती है।
  • ब्लूटूथ काफी सस्ता होता है।
  • ब्लूटूथ का उपयोग बिल्कुल मुफ्त होता है इसके लिए किसी भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Bluetooth के जरिए आप कई सारे डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं इसका उपयोग आप अपने मोबाइल कार सिस्टम प्रिंटर जीपीएस कीबोर्ड माउस इत्यादि बहुत सारे उपकरणों से कर सकते हैं।

ब्लूटूथ इस्तेमाल करने के नुकसान (Disadvantages of Bluetooth)

अभी तक हमने जाना की ब्लूटूथ क्या है इस टेक्नोलॉजी से हमें क्या फ़ायदे हो सकते है जैसे की आपको पता है हर चीज के दो पहलु होते है। इस टेक्नोलॉजी के फायदे के साथ साथ इसके नुकसान को भी समझना अति आवश्यक है। Bluetooth उपयोग करने के कुछ नुकसान हैं जो कि निम्नानुसार बताया गया है

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की रेंज काफी कम होती है सामान्य तौर पर 10 मीटर (33 फुट ) तक ही ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी काम करता है यदि बीच में कोई ऑब्जेक्ट आ जाए तो यह सही से कार्य नहीं करेगा है।
  • ब्लूटूथ वायरलेस टेक्नोलॉजी सिक्योर नहीं है जिसे आसानी से हैक किया जा सकता है।
  • इसमें डाटा ट्रांसफर की स्पीड बहुत कम होती है इसमें लगभग 3 Mbps की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है

ब्लूटूथ का उपयोग कहा किया जा सकता है

ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्रारंभिक दौर में इस्तेमाल डाटा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था जिसको बाद अन्य फ़ास्ट , सिक्योर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाने लगा। ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के जरिए मुख्य रूप से निम्नलिखित डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है

  • Bluetooth Headset
  • Stereo Headset
  • Car Sound System
  • Printers
  • Webcam
  • Bluetooth Keyboard & Mouse
  • Bluetooth GPS Devices

इसे भी पढ़े : साइबर क्राइम क्या है , इससे कैसे बचा जाये

इस आर्टिकल में हमने आपको ब्लूटूथ क्या है से लेकर इसके इतिहास वर्शन और इसके फ़ायदे और नुक़सान के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया। उम्मीद करते है की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। किसी तरह के सवाल और डाउट के लिए नीचे कमेंट का इस्तेमाल कर सकते है।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply