You are currently viewing Vivo  ने लॉन्च किया धांसू Vivo Y73t स्मार्टफोन, मिलेगा 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त कैमरा
source image : vivo.com

Vivo ने लॉन्च किया धांसू Vivo Y73t स्मार्टफोन, मिलेगा 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त कैमरा

Rate this post

vivo y73t review in hindi दोस्तों एक तरफ त्योहारों का सीजन है तो दूसरी तरफ स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा हुआ है. इस त्योहारों के सीजन में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किये जा रहे है. यूँ तो स्मार्टफोन की दुनिया में कई सारी कंपनियों ने सिक्का जमाए हुए है लेकिन वीवो का अपना एक अलग दबदबा है. एक बार फिर वीवो अपने ग्रहाकों के लिए जबरदस्त स्मार्टफोन लेकर आया है. इस स्मार्टफोन का नाम है Vivo Y73t .आपको इस स्मार्टफोन में 44W की   फास्ट चार्जिंग के साथ साथ Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है. इतना ही नहीं बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा की करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते है.

vivo y73t review in hindi
Source Image : vivo.com

Vivo Y73t की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे Vivo Y73t की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे आप वीवो के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर बुक कर सकते है . इस स्मार्टफोन में आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 और 256 जीबी स्टोरेज में मिलता है. इसकी कीमत लगभग 16 हज़ार रुपये है. Vivo Y73t के टॉप वेरियंट जिसमे  12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है उसकी कीमत 21,000 रुपये है.

अमेज़न पर पाए मोबाइल की सबसे अच्छी और सस्ती डील : मोबाइल और एक्सेसरीज में 40% तक की छूट

Vivo Y73t के जबरदस्त फीचर्स

बता दे  Vivo Y73t स्मार्टफोन  एंड्रॉयड 11 पर आधारित है और इसमें OriginOS Ocean मिलता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इतना ही नहीं वीवो के इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU, 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की जबरदस्त स्टोरेज मिलती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे Vivo Y73t में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. यानी अब आपको अपने फ़ोन के चार्ज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस फोन का वजन 201.5 ग्राम है. ये स्मार्टफोन डुअल 5G सिम को सपोर्ट करता है और इसमें डुअल 5G मोड भी है. इसमें बाकी के स्मार्टफोन की तरह ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

इसे भी जाने : प्रोसेसर क्या होता है इसके कार्य और प्रकार

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply