कंप्यूटर में सभी प्रोग्राम और calculation करने का कार्य CPU करता है CPU को कंप्यूटर का Brain यानी दिमाग भी कहा जाता है जिसके द्वारा लाखो और करोडो के कैलकुलेशन को सेकंडो में करने की क्षमता रखता है। अन्य मशीनो की तरह कंप्यूटर भी कार्य करते समय अत्यधिक Heat Generate करता है। यदि हम कंप्यूटर के CPU और इसके अन्य component को बिना ख़राब हुए और लम्बे समय तक चलाना चाहते है तो कंप्यूटर में सही cooling System का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो कंप्यूटर को cool करने के अनेको तरीके है जिसमे से हम सभी के बारे में नीचे विस्तार से बताने वाले है जैसे की कंप्यूटर फैन क्या है (What Is Computer Fan In Hindi) , हीट सिंक और थर्मल पेस्ट क्या है । कंप्यूटर को एक एवरेज temperature से अधिक हीट होने बचाने के लिए Computer Cooling Fan और Heat Sink , Thermal Paste का इस्तेमाल किया जाता है।
कंप्यूटर फैन क्या है What Is Computer Fan In Hindi
कंप्यूटर के Chassis या कंप्यूटर कैबिनेट के अंदर लगे हुए फैन को Computer Fan कहते है। Computer Chassis में लगा fan बहार की ठंड हवा को अंदर लाने और कंप्यूटर के अंदर उपस्थित गर्म हवा को बहार ले जाने का कार्य करता है जिससे कंप्यूटर में लगे सभी Component को गर्म और ख़राब होने से बचाया जा सके।
CPU और कैबिनेट में लगे अन्य फैन में 3-pin या 4-pins के कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हे rotate करने के लिए 12 Voltage के power supply की जरुरत पड़ती है Computer BIOS (basic input output system) सिस्टम Fan के स्पीड और temperature को कण्ट्रोल करने का कार्य करता है। यूजर BIOS में जाकर सिस्टम के fan speed और सिस्टम के temperature को देख सकता है और उसे मैनेज भी कर सकता है ।
कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले फैन के प्रकार
कंप्यूटर में Fan को इस्तेमाल करने और fans की संख्या को निश्चित करने के लिए कोई स्टैण्डर्ड या नियम नहीं बनाया गया है। लेकिन डेस्कटॉप कंप्यूटर में मुख्य रूप से चार ( case fan, CPU fan, power supply fan, और video card fan) का इस्तेमाल किया जाता है। डेस्कटॉप में इस्तेमाल होने वाले fan के बारे में नीचे विस्तार से जान सकते है।
पावर सप्लाई फैन Power Supply fan
यह fan कंप्यूटर को पावर सप्लाई देने वाले SMPS Component के अंदर फिट किया जाता है। पावर सप्लाई फैन का इस्तेमाल SMPS में उपन्न होने वाले हीट को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है। इस fan के कार्य करने की स्थित को आप कंप्यूटर Case /Chassis के पीछे ऊपर साइड में देख सकते है।
Case/Chassis Fan
इस Fan को कंप्यूटर case /Chassis में इस तरह फिट किया जाता है जिससे Chassis के अंदर लगे motherboard, RAM , हार्ड डिस्क और expansion cards से निकलने वाले गर्म हवा को बहार किया जा सके।

CPU Fan
CPU (central processing unit) फैन को कंप्यूटर के motherboard में फिट CPU Heat Sink के ऊपर फिट किया जाता है। इस फैन से CPU में अधिक load आने पर या अधिक समय तक कार्य करने से CPU को overheating से बचाया जा सकता है।

Graphics Card Fan
graphics card fan का इस्तेमाल graphics processing unit या ग्राफ़िक कार्ड के मेमोरी से उत्पन्न होने वाले हीट को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। ग्राफ़िक कार्ड से निकलने वाली गर्म हवा को बहार निकलने के लिए axial fan या centrifugal fan का इस्तेमाल किया जाता है जिसे blower, turbo या squirrel fan कहा जाता है।

हीट सिंक क्या है What Is Heat Sink
कंप्यूटर के Fan के साथ साथ हीट सिंक का उपयोग भी किया जाता है heat sink एक प्रकार का thermal conductive मटेरियल होता है जो प्रोसेसर या अन्य डिवाइस से निकलने वाली हीट को Observe कर लेता है। हीट सिंक को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है जिससे यह CPU में आसानी से फिट किया सके इसमें उभरी हुई अनेको “fins” होती है जिससे CPU में उत्पन्न होने वाली heat हो कम किया जा सके।

Heat Sink को CPU के ऊपरी सतह से चिपका कर फिट किया जाता है जिससे CPU से निकलने वाली हीट को हीट सिंक Observ करके अपने “Fins ” की तरफ भेजता है और हीट सिंक के ऊपर लगा CPU Fan इस heat Sink Fins हवा के द्वारा ठण्ड करने का कार्य करता है ।
थर्मल पेस्ट क्या है What Is Thermal Paste
थर्मल पेस्ट को अन्य नाम ( thermal grease, Heat Sink Paste या thermal compound) से भी जाना जाता है। यह प्रोसेसर और Heat Sink के बीच लगाया जाने वाला एक तरह का पेस्ट होता है जिसे आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकते है। यदि आप नया PC बना रहे है तो आप हीट सिंक फिट करने से पहले प्रोसेसर के surface में लगाए और यदि आप ब्रांडेड सिस्टम लेते है तो कंपनी पहले से ही इस पेस्ट को लगा कर देती है।

Thermal Paste कुछ समय के बाद सूख जाता है तो इसे आप चेक करके नया लगा सकते है। थर्मल पेस्ट का मुख्य कार्य होता है CPU से निकलने वाली गर्मी को सही तरीके से heat sink तक ट्रांसफर करना जिसके बाद Heat sink गर्म हवा को कूलिंग Fan के द्वारा बहार निकलना
कंप्यूटर में Fan नहीं होने या कार्य न करे से क्या होगा
कंप्यूटर को overheat से बचाने के लिए पहले भी अनेको प्रकार के कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है और आज भी किया जाता है । हम मानते है की आज के सिस्टम पहले उपयोग होने वाले कंप्यूटर की अपेक्षा अधिक हीट उत्पन्न नहीं करते है लेकिन कूलिंग सिस्टम की आवश्यकता आज के सिस्टम को भी पड़ती है ।
यदि आपके कंप्यूटर में fan को fit न किया जाये या पहले से इनस्टॉल fan सही से कार्य न करने पर कंप्यूटर के अंदर fixed सभी Component Overheat होने से physical Damage हो सकते है। Component को overheat से बचाने के लिए आज के समय में हार्डवेयर निर्माता कंपनी हार्डवेयर में एक एवरेज temperature सेट करती है और अगर Component का temperature एवरेज से अधिक हो जाता है तो Component आटोमेटिक turn Off , Beep Sound या restart होने लगता है
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में अपने जाना की कंप्यूटर फैन क्या होता है (What Is Computer Fan In Hindi) और कितने प्रकार के होते है कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले का मुख्य कार्य होता है सिस्टम से निकलने वाली गर्म हवा हो बहार किया जाये जिससे ठण्ड हवा अंदर आ सके। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉक पर जाये