WordPress Discussion Settings से आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में आने वाले विज़िटर और अन्य यूजर को कण्ट्रोल करने के लिए उपयोग किया जाता है। वर्डप्रेस डिस्कशन सेटिंग ऑप्शन से यूजर और ब्लॉगर कर यूजर के मध्य होने वाले इंटरैक्शन सम्बंधित सेटिंग की जाती है । वर्डप्रेस में डिस्क्सशन सेटिंग को एडमिन द्वारा पोस्ट और पेज को मैनेज करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस सेटिंग में डिफॉल्ट्स पोस्ट सेटिंग , कमेंट सेटिंग , अवतार आदि से सम्बंधित सेटिंग की जाती है। discussion सेटिंग से आपके वेबसाइट या ब्लॉग में आने वाले यूजर को कमेंट सम्बंधित परमिशन देने के लिए उपयोग किया जाता है।
WordPress discussion settings में जाने के लिए सबसे पहले आपको एडमिन यूजर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा उसके बाद आपको बाये साइड में वर्डप्रेस के सभी मेनू दिखाई देंगे। माउस से नीचे की तरफ थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तो आपको setting ऑप्शन दिखाई देगा। सेटिंग पर क्लिक करेंगे या माउस का कर्सर लेकर जायेंगे तो आपको WordPress सेटिंग से सम्बंधित ऑप्शन दिखाई देंगे

सेटिंग में जाकर डिस्कशन पर क्लिक करते ही स्क्रीन में WordPress Discussion Setting ऑप्शन ओपन हो जायेगा जैसे की आप नीचे देखा सकते है।

डिस्कशन सेटिंग में आपको चेक मार्क और डाटा फिलिंग से सम्बंधित अनेको ऑप्शन मिलेंगे जिसे आप नीचे समझ सकते है।
Default post settings
वर्डप्रेस के डिस्कशन सेटिंग का यह सबसे पहला ऑप्शन होता है जिसमे आप पोस्ट और पेज के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग कर सकते है। इस ऑप्शन में आपको मुख्य 3 ऑप्शन मिलेंगे जिन्हे नीचे देख सकते है।
- यदि आप इस ब्लॉग से किसी अन्य ब्लॉग के आर्टिकल या अन्य तरीके से लिंक करेंगे तो पोस्ट या पेज के पब्लिश होने पर एक नोटिफिकेशन मैसेज सेंड होता है।
- इस ऑप्शन से अन्य ब्लॉगों से पिंग और ट्रैकबैक की अनुमति देने के लिए उपयोग किया जाता है ।
- ब्लॉग या वेबसाइट में पोस्ट किये गए आर्टिकल पर यूजर द्वारा कमेंट करने की अनुमति के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है यदि आप विज़िटर यूजर द्वारा अपने पब्लिश पोस्ट के लिए कमेंट नहीं चाहते है तो से Uncheck कर दे.

Other Comment Settings
- यदि आप इस ऑप्शन पर चेक मार्क लगा देते है तो आपके वेबसाइट पर आने वाला प्रत्येक यूजर कमेंट करने के लिए सही यूजर नाम और ईमेल एड्रेस डालना अनिवार्य हो जाता है।
- इस ऑप्शन में चेक मार्क लगाने पर सिर्फ वेबसाइट या ब्लॉग पर रजिस्टर यूजर ही कमेंट कर सकता है अन्य यूजर का कमेंट पोस्ट नहीं होगा।
- वर्डप्रेस में इस ऑप्शन को चेक मार्क करने एक बाद जब भी आपके वेबसाइट में कोई भी पोस्ट पब्लिश होगा तो आपके द्वारा दिए गए समय पीरियड तक ही कोई कमेंट कर सकता है। By Defaults 14 दिन समय पीरियड रहता है लेकिन जरुरत के अनुसार इसे बड़ा या घटा सकते है
इस ऑप्शन पर चेक मार्क लगाने से कमेंट में आपको ब्राउज़र की cookie को सेव करने की परमिशन मिल जाती है जिसमे ब्राउज़र आपका नाम , ईमेल ID और वेबसाइट को फ्यूचर उपयोग के लिए स्टोर कर लेता है। - यदि आप इस ऑप्शन को चेक मार्क लगाने से विज़िटर अन्य यूजर के कमेंट का रेस्पॉन्स दे सकते है यह ऑप्शन यूजर को आपस में डिस्कस करने का एक ऑप्शन हो सकता है।
- जब आपके वेबसाइट में कमेंट की संख्या अधिक हो जाये तो कमेंट पेज दो अलग अलग पेज में विभाजित हो जाये। कमेंट पेज को ब्रेक होने की संख्या और क्रम संख्या अपने अनुसार सेट कर सकते है।
- इस विकल्प से आप वेबसाइट के सभी कमेंट को आरोही या अवरोही (बढ़ते या घटते ) क्रम में व्यवस्थित कर सकते है । मतलब की आप वेबसाइट के कमेंट नए कँनेट को पहले या बाद में कर सकते है।

Email me whenever
इस ऑप्शन के द्वारा वेबसाइट में किये जाने वाले नई कमेंट से सम्बंधित नोटिफिकेशन सेंड करने के लिए किया जाता है इसमें मुख्य दो ऑप्शन होते है।
- इस ऑप्शन को चेक मार्क करने से कोई भी यूजर आपके वेबसाइट में कमेंट कर सकता है।
- यदि आप इस ऑप्शन पर चेक मार्क लगाते है तो यूजर द्वारा कमेंट करने पर एडमिन को एक नोटिफिकेशन मेल सेंड किया जता है जिसमे एडमिन विज़िटर यूजर के कमेंट को अप्रूव या डिसअप्रूव कर सकता है

Before a comment appears
वर्डप्रेस में इस सेटिंग से कमेंट को कैसे और कब पोस्ट किया जाना है, इस पर कण्ट्रोल और अनुमति देने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें मुख्य दो ऑप्शन होते है
- इस ऑप्शन पर चेक करने से वेबसाइट पोस्ट और पेज पर किये जाने वाले कमेंट को एडमिन द्वारा approve किये जाने पर दिखाई देंगे।
- इस ऑप्शन को चेक मार्क करने से वेबसाइट पर कमेंट किये जाने वाले विज़िटर यूजर को एक ईमेल नोटिफिकेशन सेंड होता है। कमेंट करने वाला यूजर ईमेल अकाउंट में लॉगिन करके कमेंट को Approve करेगा तभी कमेंट पोस्ट या पेज में दिखाई देगा। यह ऑप्शन वेबसाइट पर स्पैमिंग से बचाने का सही तरीका होता है।

Comment Moderation
यह ऑप्शन वर्डप्रेस में बने वेबसाइट और ब्लॉग को स्पैमिंग से बचाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस ऑप्शन में आप कमेंट के माध्यम से कितनी लिंक को Allow कर सकते है इसकी परमिशन दे सकते है।
नीचे के टेक्स्ट फील्ड कमेंट मॉडरेशन के जैसे कार्य करता है इस सेक्शन में अपने अनुसार कुछ स्पैमिंग कीवर्ड , ईमेल ,URL इत्यादि को लिख सकते है। इस टेक्स्ट फील्ड में लिखा गया वर्ड वेबसाइट में ब्लैक लिस्टेड माना जायेगा और जब भी यूजर कमेंट करने के लिए इन वर्ड्स का का इस्तेमाल करेगा तो कमेंट आटोमेटिक बिना किसी वार्निंग के डिलीट हो जायेगा।

Disallowed Comment Keys
विज़िटर यूजर द्वारा कमेंट किये जाने वाले कंटेंट में कुछ स्पैमिंग वर्ड्स इस्तेमाल करने से रोकने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर यूजर नीचे दिए गए वर्डस का इस्तेमाल कमेंट कंटेंट में करता है तो कंटेंट trash में चला जाता है।
- कोई विशेष वर्ड्स शब्द
- लेखक का नाम
- यूआरएल
- ईमेल
- आईपी एड्रेस
यह ऑप्शन वेबसाइट ओनर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जिससे आप अनैतिक कंटेंट , गाली , स्पैमिंग कंटेंट को वेबसाइट के कमेंट में पब्लिश होने से रोक सकते है।

Avatars
अवतार एक छोटी इमेज होती है जब आप वेबसाइट पर लॉगिन करते है तो डैशबोर्ड के टॉप राइट साइड में दिखयी देता है। यह एक तरह के प्रोफाइल पिक्चर की तरह होता है नीचे आप वेबसाइट के अवतार से सम्बंधित कुछ सेटिंग देख सकते है।
Avatar Display : इस ऑप्शन में चेक करने से अवतार इमेज आपके यूजरनाम के साइड में दिखाई देगी यदि इस ऑप्शन को uncheck कर देते है तो अवतार इमेज हाईड हो जायेगा।

Maximum Rating : इस ऑप्शन में आपको चार ऑप्शन G, PG, R, और X दिखाई देंगे। इसमें age के अनुसार post को डिस्प्ले करने के लिए ऑप्शन का चुनाव कर सकते है

Default Avatar : इस ऑप्शन में अवतार के लिए कुछ डिफॉल्ट्स इमेज दिए गए है जिसका उपयोग जेनेरिक लोगो के लिए इस्तेमाल कर सकते है या फिर अपने ईमेल के अनुसार क्रिएट कर सकते है।

Save Changes
वर्डप्रेस के डिस्कशन पेज में वेबसाइट के अनुसार सेटिंग हो जाने के बाद save Changes पर क्लिक करे जिससे ऊपर WordPress Discussion Setting में आपके द्वारा किया गया अपडेट डेटाबेस में सेव हो सके। save Change पर क्लिक करते ही आपके सामने एक कन्फर्मेशन विंडोज खुल का आएगी जो आपके सेटिंग को सफलतापूर्वक सेव होने का प्रमाण देगी।
लेखक के अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने WordPress Discussion Setting के बारे में डिटेल्स से जाना और उम्मीद करते है इस से आपको वर्डप्रेस के डिस्कशन सेटिंग करने में आसानी होगी। यदि आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित फीडबैक और सलाह के लिए कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।