इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेगे की वर्डप्रेस इमेज एडिट कैसे करे (wordpress image edit kaise kare) और वर्डप्रेस इमेज को डिलीट कैसे करे (delete WordPress image in Hindi)। मीडिया से सम्बंधित इनफार्मेशन को मैनेज कैसे करे इसके बारे में भी जानेंगे । नीचे बताये गए स्टेप्स से आप वर्डप्रेस में इस्तेमाल होने वाली इमेज को जरुरत के अनुसार एडिट और डिलीट कर सकते है
वर्डप्रेस की मीडिया फाइल को एडिट करने के लिए Media पर क्लिक करने के बाद Library पर क्लिक करे

जिसके बाद वर्डप्रेस में अपलोड सभी मीडिया शो होने लगेगी जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। अब आप जिस इमेज को एडिट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।

जिसे मीडिया को एडिट करना चाहते है उस पर क्लिक करते ही मीडिया एडिट का पेज ओपन हो जायेगा और उसके बाए साइड में इमेज से सम्बंधित इनफार्मेशन देख सकते है ।

- Alternative Text : मीडिया को डिस्क्राइब करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
- Title : वर्डप्रेस में इस्तेमाल होने वाले मीडिया को एक टाइटल देने के लिए उपयोग किया जाता है
- Caption : मीडिया के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने के लिए ।
- Description : मीडिया के बारे में शार्ट डिस्क्रिप्शन दे सकते है
- URL − यह मीडिया की एक रीड ऑनली लिंक होती है
- View attachment page : मीडिया को फुल स्क्रीन में देखने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करे
- Edit more details : मीडिया के बारे में अधिक जानकारी और सेटिंग करने जैसे की इमेज का लम्बाई ,चौड़ाई सेट करना , इमेज को फ्लिप (रोटेट ) करना , इमेज को क्रॉप करना आदि सेटिंग कर सकते है।
- Delete permanently मीडिया या इमेज को डिलीट कर सकते है।
मीडिया में एडिट से सम्बंधित कार्य हो कम्पलीट होने के बाद और सेटिंग को परमानेंट सेव करने के लिए Update पर क्लिक करें

मीडिया डिलीट कैसे करे
यदि आप किसी मीडिया फाइल को वर्डप्रेस साइट में इस्तेमाल नहीं कर रहे और भविष्य में इस्तेमाल भी नहीं करने वाले है और आपको लगता है की यह मीडिया वर्डप्रेस में अनावश्यक स्पेस का इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस तरह की फाइल डिलीट कर सकते है।

वर्डप्रेस में मीडिया को डिलीट करने के लिए Media → Libraryऑप्शन पर क्लिक करे और उसके बाद आप जिस मीडिया को डिलीट करना चाहते है उस पर क्लिक करने के बाद Delete Permanently ऑप्शन पर क्लिक करे।

delete permanently ऑप्शन पर क्लिक करते ही सिस्टम पॉप अप Message से मीडिया डिलीट करने के लिए कन्फर्मेशन लेगा जहा आपको OK पर क्लिक करते ही मीडिया वर्डप्रेस से डिलीटहो जाएगी।
ग्रुप मीडिया फाइल डिलीट कैसे करें।
वर्डप्रेस में एक साथ एक से अधिक मीडिया को डिलीट करने के लिए Media → Library ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Bulk Select पर क्लिक करने के बाद जिन फाइल्स को डिलीट करना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करने के बाद Delete Permanently ऑप्शन पर क्लिक करे
Delete Permanently ऑप्शन पर क्लिक करते ही सिस्टम पॉप अप Message से मीडिया डिलीट करने के लिए कन्फर्मेशन लेगा जब आप OK पर क्लिक करते है तो आपके द्वारा सेलेक्ट सभी मीडिया फाइल हो जाएगी।

इस आर्टिकल में हमने बताया की वर्डप्रेस की इमेज को डिलीट कैसे करे (delete WordPress image in Hindi) इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे और साथ में हमारे अन्य ब्लॉग पर जाये
सम्बंधित आर्टिकल : SEO क्या है और कैसे सीखे