You are currently viewing LocalHost क्या है? उपयोग, फायदे और उदाहरण

LocalHost क्या है? उपयोग, फायदे और उदाहरण

5/5 - (2 votes)

आज के समय में कंप्यूटर, नेटवर्किंग और प्रोग्रामिंग को जानना और समझना बेहद ज़रूरी हो गया हैं। अगर आप वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग या कंप्यूटर नेटवर्किंग सीखना कहते हैं, तो आपको Localhost को समझना ज़रूरी हो जाता है । लेकिन बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता है की आख़िर में Localhost क्या होता है, इसका उपयोग क्यों किया जाता है और यह कैसे काम करता है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की Localhost क्या है (What is Localhost in Hindi), Localhost क्यों इस्तेमाल किया जाता है?, Localhost कैसे काम करता है? और Localhost के उदाहरण।

Localhost क्या है? (What is Localhost in Hindi)

Localhost का मतलब होता है आपके अपने कंप्यूटर का एड्रेस । जब हम कंप्यूटर या नेटवर्किंग में Localhost इस्तेमाल करते हैं, तो इसका मतलब होता है कि हम उसी कंप्यूटर की बात कर रहे हैं जिस पर हम काम कर रहे हैं। Localhost का उपयोग मुख्य रूप से वेबसाइट और सॉफ्टवेयर को टेस्ट करने के लिए किया जाता है।

इसकी मदद से हम बिना इंटरनेट के अपने कंप्यूटर पर ही वेबसाइट चला सकते हैं और देख सकते हैं कि वह सही तरह से काम कर रही है या नहीं। आसान शब्दों में कहें तो Localhost आपके कंप्यूटर को एक छोटे सर्वर की तरह बना देता है, ताकि आप वेबसाइट को इंटरनेट पर में ले जाने से पहले सही तरीके से चेक कर सकें।

Loopback Address क्या है?

Loopback Address एक खास तरह का IP address होता है, जिसका उपयोग कंप्यूटर अपने खुद से संपर्क करने के लिए करता है। इसका सबसे आम उदाहरण 127.0.0.1 है। जब कोई कंप्यूटर इस address का उपयोग करता है, तो भेजा गया डेटा बाहर के नेटवर्क में न जाकर उसी कंप्यूटर के अंदर वापस आ जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से टेस्टिंग और जांच के लिए किया जाता है, ताकि यह देखा जा सके कि कंप्यूटर का नेटवर्क सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। आसान शब्दों में कहें तो Loopback Address कंप्यूटर का अपना आईना होता है, जिसमें वह अपने आप को स्वयं चेक करता है।

IP address 127.0.0.1 क्या है?

आईपी एड्रेस 127.0.0.1 एक स्पेशल और सिक्योर एड्रेस होता है, जिसे Localhost या Loopback address कहा जाता है। इसका मतलब होता है कि लूपबैक एड्रेस की मदद से सिस्टम अपने आप से स्वयं से कम्युनिकेशन करता है । जब हम 127.0.0.1 का उपयोग करते हैं, तो कोई भी डेटा इंटरनेट पर नहीं जाता, बल्कि उसी कंप्यूटर के अंदर घूमकर वापस आ जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क की टेस्टिंग के लिए किया जाता है। आसान शब्दों में कहें तो 127.0.0.1 कंप्यूटर का अपना लोकल या होम एड्रेस होता है, जिससे वह खुद को
आइडेंटीफाइट और चेक करने का कार्य करता है ।

Localhost कैसे काम करता है?

लोकलहोस्ट एड्रेस की मदद से कंप्यूटर स्वयं से कम्यूनिकेट कर पाता है। जब हम ब्राउज़र में localhost या 127.0.0.1 टाइप करते हैं, तो कंप्यूटर समझ जाता है कि उसे इंटरनेट पर न जाकर उसी कंप्यूटर से डेटा लेना है। ऐसे में कंप्यूटर अपना ही डेटा ब्राउज़र को दिखाता है। अगर कंप्यूटर में कोई लोकल सर्वर चल रहा होता है, तो वही सर्वर वेबसाइट या प्रोग्राम को ओपन देता है। आसान शब्दों में कहें तो Localhost कंप्यूटर को एक छोटा सर्वर बना देता है, जिससे हम बिना इंटरनेट के वेबसाइट और सॉफ्टवेयर चला सकते हैं।

Localhost का IP Address क्या होता है?

Localhost का IP address 127.0.0.1 होता है। यह एक स्पेशल एड्रेस होता है, जिसका उपयोग कंप्यूटर स्वयं से कम्युनिकेशन करने के लिए करता है। जब हम ब्राउज़र में localhost लिखते हैं, तो कंप्यूटर इसे 127.0.0.1 के रूप में समझता है। इसमें भेजा गया डेटा इंटरनेट पर नहीं जाता, बल्कि उसी कंप्यूटर के अंदर ही रहता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क की जांच और टेस्टिंग के लिए किया जाता है।

Localhost किसके लिए उपयोगी है

Localhost का उपयोग वे लोग करते हैं जो कंप्यूटर पर वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम बनाते और चेक हैं। इसमें वेब डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और आईटी प्रोफेशनल शामिल होते हैं। इसके अलावा जो लोग HTML, CSS, JavaScript, PHP जैसी सीखते हैं, वे भी Localhost का इस्तेमाल करते हैं। Localhost की मदद से ये लोग बिना इंटरनेट के अपने कंप्यूटर पर ही काम को टेस्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में Localhost एक बहुत जरूरी और उपयोगी कॉन्सेप्ट है, खासकर उन लोगों के लिए जो कंप्यूटर, वेबसाइट और प्रोग्रामिंग के लिए कार्य करते है। यह आपके कंप्यूटर को एक छोटे सर्वर में बदल देता है, जिससे आप बिना इंटरनेट के वेबसाइट और एप्लिकेशन चला सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग आदि के लिए कार्य करना चाहते है तो लोकलोस्ट को समझना आपके लिए बेहद ज़रूरी हो सकता है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply