You are currently viewing गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें – आसान तरीके से

गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें – आसान तरीके से

Rate this post

यदि आप गूगल पर सर्च किये जाने वाले प्रत्येक वर्ड को अपने कलीग , दोस्त , फैमिली , अन्य लोगो से छुपाना चाहते है या फिर आप गूगल पर क्या सर्च करते है , क्या देखते है इसका किसी को पता न चले तो इसके लिए आपको सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना होगा। लेकिन Google Search History Kaise Delete Kare तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गूगल अकाउंट में लॉगिन के बाद गूगल द्वारा रिकॉर्ड की गयी प्रत्येक एक्टिविटी को कैसे डिलीट करे। आपके द्वारा गूगल पर की जाने वाली प्रत्येक एक्टिविटी को छुपा कर रखने से हैकर से भी अपने आप को बचा सकते है।

Google Search History Kaise Delete Kare

कंप्यूटर से गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का सबसे आसान तरीका  यह है की आप ब्राउज़र की सेटिंग में जाये। नीचे हमने गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए Google Chrome Browser का उदाहरण लिया है। गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने की प्रक्रिया अधिकतर ब्राउज़र में एक सामान रहती है।

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और राइट में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करे।
Google Chrome Setting
  • ड्राप डाउन मेनू में माउस  कर्सर को हिस्ट्री पर ले जाकर History ऑप्शन पर क्लिक करें।
Google search History
  • ब्राउज़र के हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए लेफ्ट साइड के मेनू से Clear Browsing Data पर क्लिक करें।
Clear Browsing data

Time Range ड्राप डाउन मेनू से सर्च हिस्ट्री के टाइम को सेलेक्ट कर सकते  है जैसे  की  सभी सर्च  हिस्ट्री को डिलीट करना है तो All Time को सेलेक्ट करने के बाद   Browsing History पर क्लिक करने के बाद Clear Data पर क्लिक करें। (Cached और Cookie को डिलीट करने के लिए नीचे के ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते है )

Delete Browsing data

गूगल अकाउंट से सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

अभी तक आपने जाना की ब्राउज़र से गूगल सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे। यदि आप गूगल अकाउंट से लॉगिन है तो गूगल भी आपके सर्च हिस्ट्री को रिकॉर्ड करके रखता है जैसे की आपने गूगल पर क्या सर्च किया , किस वेबसाइट पर गए और उस पर क्या देखा , यदि आपका सर्च लोकेशन ऑन है तो गूगल आपके रियल टाइम एक्टिविटी को भी रिकॉर्ड करता है। गूगल अकाउंट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • यदि आप ब्राउज़र में गूगल अकाउंट से लॉगिन है तो सबसे पहले राइट टॉप में दिख रहे गूगल Account Profile पर क्लिक करने के बाद Manage Your Google account पर क्लिक करे।
manage your Google Account
  • लेफ्ट साइड के मेनू में जाकर Data & Privacy पर क्लिक करें
Data & Privacy in In Gooogle Account
  • माउस से थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद नीचे आकर My Activity पर क्लिक करें
My Activity in Google
  • “Search your activity” नीचे Delete ऑप्शन पर क्लिक करें सर्च डाटा को डिलीट करने के लिए टाइम पीरियड को सेलेक्ट करे , All Time को सेलेक्ट करने पर सभी हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
delete google activity

आप गूगल द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर सकते है , जिनमें सर्च किये गए प्रोडक्ट को डिलीट करना है चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Next पर क्लिक करे।

select google search product

डिलीट हिस्ट्री को कन्फर्म करने के बाद Delete ऑप्शन पर क्लिक करें।  डिलीट पर क्लिक करने के बाद आपको कन्फर्मेशन विंडोज  दिखाई देगा।  Got It पर क्लिक करें।

delete search history

एंड्राइड फ़ोन से गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।

अभी तक आपने जाना की ब्राउज़र  और गूगल अकाउंट से गूगल सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें। आज के समय में अधिकतर लोग एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है और एंड्राइड फ़ोन से ब्राउज़र और गूगल की मदद  भी सर्च करते है। अब सवाल आता है की एंड्राइड मोबाइल से गूगल सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे तो चिंता न करके  नीचे बताये गए स्टेप्स को समझे।

  • स्मार्टफोन से Google App को ओपन करे और राइट साइड के टॉप में Profile पर क्लिक करे।
google account profile
  •  Search history पर टैप करे
chrome search history
  • Delete पर टैप करे , यदि आप सभी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो ड्राप डाउन मेनू से Delete All Time पर टैप करें।
delete chrome search history

सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने से पहले कन्फर्मेशन के लिए Delete पर क्लिक करे , डिलीट पर क्लिक करने के बाद आपको कन्फर्मेशन विंडोज  दिखाई देगा।  Got It पर क्लिक करें।

एंड्राइड मोबाइल से ब्राउज़र सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

नीचे हमने एंड्राइड मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का प्रोसेस बताने वाले है।

  • सबसे पहले एंड्राइड स्मार्टफोन में इनस्टॉल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे और राइट साइड में बने तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद History को सेलेक्ट  करें।
delete android smartphone chrome seach history
  •  Clear browsing data पर टैप  करे , Time Range से डिलीट किया जाने वाले हिस्ट्री का टाइम सेलेक्ट कर सकते है , सभी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए All Time को सेलेक्ट करे और Clear Data पर टैप करें।
clear chrome browser search history

आप एंड्राइड मोबाइल पर इनस्टॉल किसी भी ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा। अधिकतर ब्राउज़र में हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सेटिंग में जाना पड़ता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply